शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

पुलिस पर हमले में आठ साल कैद व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । जानलेवा हमले में आरोपी आस मोहमद को 8 वर्ष की सज़ा व दस  हज़ार का जुर्माना लगाया गया है। 

गत 3 अक्टूबर 2018 को थाना मीरापुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान जानलेवा हमला पुलिस पर किये जाने के मामले में आरोपी आस मोहमद को आठ वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये  का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ए डी जे छोटेलाल यादव की कोर्ट  में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी किरणपाल कश्यप व रेणु शर्मा ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 3 अक्टूबर 2018 को थाना मीरानपुर के ककरौली मार्ग पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी थी। जिसकी शनाख्त आस मोहम्मद निवासी मदीना कॉलोनी थाना सिविल लाइन के रूप में हुई थी। इसके पास से अवैध हथियार व एक बिना नंबर की मोटर साईकल बरामद हुई।  धारा 307 में मामला दर्ज किया  था। 

सरकारी जिला प्रदर्शनी के पंडाल में भाजपा के प्रोग्राम सत्ता का खुला दुरुपयोग-प्रमोद त्यागी

 


मुजफ्फरनगर । सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने जिला कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी के जीआईसी मैदान में प्रशासन द्वारा सरकारी खर्चे पर बनाए गए पंडाल में भारतीय जनता पार्टी के निजी प्रोग्राम कराए जाने को सत्ता का खुला दुरुपयोग बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि धारा 144 व 25 दिसंबर से कोरोना को लेकर नाइट कर्फ्यू में जिला कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी (नुमाइश) चलने का औचित्य समझ से परे है।

प्रमोद त्यागी ने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाव में प्रशासन पूरी तरह से है इसके चलते ही भाजपा के निजी कार्यक्रम को सरकारी खर्चे से सजाए गए जीआईसी मैदान के पंडाल में आयोजित कराया गया है जो सत्ता का खुला दुरुपयोग दर्शाने के लिए काफी है। उन्होंने चुनावी समय में भी सत्ता के दबाव में नियम विरुद्ध प्रशासन द्वारा कार्य करने पर सवाल खड़े किए है।

पार्टी नेताओं के विरुद्ध वक्तव्य देने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई : मुकेश चौधरी

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी अनुशासन समिति की मीटिंग में पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियो से अनुशासन को सर्वोपरी रखने का निर्देश दिया गया।

सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा अनुशासन समिति अध्यक्ष पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी,संयोजक सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा व सदस्य पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चन्दन चौहान,जिला सचिव सपा सुशील त्यागी ने मीटिंग में निर्णय लिया कि सपा अनुशासन समिति की मीटिंग प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को आयोजित की जाएगी जिसमें पूरे माह में हुए कार्यक्रम के दौरान व सोशल मीडिया अथवा मीडिया में अनुशासन तोड़ने वाले कार्यक्रताओं की रिपोर्ट सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी दी गयी।

अनुशासन समिति अध्यक्ष मुकेश चौधरी,सपा नेता असद पाशा,चन्दन चौहान,सुशील त्यागी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से अपील,अनुरोध व निर्देश है कि सोशल मीडिया अथवा मीडिया के माध्यम से सपा के किसी भी नेता के विरुद्ध कोई वक्तव्य नही देगा इसे पार्टी विरोधी कदम मानते हुए घोर अनुशासनहीनता माना जायेगा तथा ऐसे कृत्यों की जवाबदेही तय की जाएगी।

चुनाव के दौरान भी कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करेंगे तथा चुनाव में जिम्मेदारी से बचने व भितरघात करने वाले कार्यकर्ताओ की भी रिपोर्ट पर अनुशासन समिति कड़ा निर्णय लेगी।

डेढ माह बाद रिहा हुए प्रवीण पीटर तो समर्थकों ने मनाया जश्न

 


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका की बोर्ड बैठक में तत्कालीन नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार के साथ मारपीट करने के मामले में सभासद प्रवीण पीटर को काफी दिनों बाद जमानत मिलने के बाद आज वह जेल से रिहा हुए तो समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। शिवचौक पर माथा टेकने के बाद वह करीब डेढ़ माह बाद अपने घर पहुंचे। पीटर ने कहा कि शहर के लोगों की समस्याओं को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा। 

गत एक नवंबर को बोर्ड बैठक में सफाई कर्मचारियों को रखने के मुद्दे को लेकर हंगामा हो गया था । इस दौरान सभासद प्रवीण पीटर की तत्कालीन नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार के साथ बहस हो गई। पीटर ने डा. अतुल कुमार के साथ मारपीट कर दी। बाद में सभासद प्रवीण पीटर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से माफी मांग ली। इसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर कोतवाली पहुंच कर सभासद प्रवीण पीटर और विपुल भटनागर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। जेल में बंद प्रवीण पीटर ने अपनी जमानत के लिए यहां कोर्ट में अर्जी लगाई, लेकिन उसकी जमानत अर्जी निरस्त हो गई। इसके बाद प्रवीण पीटर ने हाईकोर्ट में अपनी जमानत के लिए अपील की। पालिका सभासद प्रवीण पीटर के भतीजे ने बताया कि हाईकोर्ट से सभासद प्रवीण पीटर की जमानत का प्रार्थनापत्र स्वीकार हो गया था। आज उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।

छात्राओं के यौन शोषण के आरोपियों का नया साल जेल में मनेगा


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी इलाके में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपियों को नया  साल जेल में मनाना पडेगा। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 3 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी है। पुलिस ने इन दो स्कूल संचालकों योगेश चौहान व अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 

पुरकाजी इलाके में स्कूल छात्राओं के यौन शोषण के मामले में आरोपी स्कूल संचालक योगेश चौहान व अर्जुन सिंह के मामले में विशेष पोक्सो अदालत के जज संजीव तिवारी ने न्यायिक हिरासत 3 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी है। पुरकाजी पुलिस ने स्कूल संचालकों योगेश चौहान व अर्जुन सिंह के विरुद्ध स्कूल छात्राओं के साथ यौन शोषण के आरोप में कई संगीन धाराओं 328,354 ,506 आई पी सी व धारा 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया था। मामला हाई लाइट होने के बाद राजनैतिक दलों के नेताओं ने घटना की निंदा की थी और पीड़िताओं के गांव जाकर सहानुभूति प्रकट की थी। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मामला राज्यसभा में उठा कर मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की थी और  पीड़ित छात्राओं  के गांव का दौरा किया था।

डेढ सौ करोड़ : छापे मिली नकदी गिनने में छूट गए पसीने



कानपुर । पहले पान मसाला और फिर इत्र कारोबारी के ठिकानों पर चल रही छापेमारी में खरबों रुपये की अवैध रकम बरामद की गई है। अधिकारियों के अनुसार यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है। दूसरे छापे में डेढ सौ करोड़ रुपए की गिनती में 13 नोट गिनने वाली मशीनें सुबह से जुटी हैं। कारोबारी के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्‍यक्ष विवेक जौहरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि 'त्रिमूर्ति फ्रैगरेंस' में बिना बिल और कर चुकाए बगैर कारोबार किया जा रहा है। इस आधार पर तीन संस्‍थानों में छापामारी की गई जहां से 150 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए हैं। उन्‍होंने बताया कि सीबीआईसी के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है। जौहरी ने बताया कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां नोटों की गिनती अभी जारी है। डीजीजीआई और आयकर विभाग ने कानपुर और कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर कल सुबह छापा मारा था। वहां लॉकरों में इतना कैश भरा था जिसकी गिनती अभी भी जारी है। इस बारे में सीबीआईसी के चेयरमैन विवेक जौहरी ने बताया कि 150 करोड़ रुपये कैश अभी तक बरामद किए जा चुके हैं। नोटों की गिनती जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोट गिनने के लिए 13 मशीनें मंगाई गई हैं। जबकि कैश रखने के लिए 80 नए बक्‍से और कंटेनर मंगाया गया है।

चित्र कला प्रतियोगिता में दिखी प्रतिभा



मुजफ्फरनगर । जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के अन्तर्गत प्रयत्न संस्था द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एस. डी. इंटर कॉलेज निकट रोडवेज पर संपन हुआ ।

प्रतियोगिता चार वर्गों में क्रमश:  कक्षा ६-९ , कक्षा १०-१२, अंडर ग्रेजुएट एवं स्वतंत्र चित्रण में आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल उपस्थित रहीं और सभी प्रतिभागियों की सुंदर चित्रकला को सराहा। विशिष्ट अतिथि बीना शर्मा ने कहा   कि हर प्रतिभागी अपने आप में एक विजेता हैं और इनकी चित्रकलाओं की जितनी तारीफ करी जाए उतनी कम होगी।

वर्ग १- कक्षा ६-९ में प्रथम पुरस्कार नंदिनी वर्मा, द्वितीय पुरस्कार महीनूर एवं तृतीय स्थान विराट ने प्राप्त करा।

वर्ग २- कक्षा १०-१२ में प्रथम स्थान पर वंश, द्वितीय स्थान पर शिवानी एवं तृतीय स्थान शैली ने हासिल किया।

वर्ग ३- अंडर ग्रेजुएट में एस. डि. कॉलेज ऑफ मैनेजमंट कें बी°एफ°ए° तृतीय वर्ष के छात्र अनमोल सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और  अनाम एवं अनमोल त्यागी ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

श्रेणी चतुर्थ स्वतंत्र चित्रण में प्रथम पुरस्कार शगुफ्ता, द्वितीय आरुषि और तृतीय स्थान माहेनूर ने प्राप्त किया।

ज़िला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने सभी शिक्षक संस्थाओं के इस चित्रकला प्रतियोगिता में इतने व्यापक रूप में प्रतिभाग करने को सराहा एवं सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और साथ ही साथ एस°डी° इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सोहनलाल एवं उनकी पूरी टीम को बधाई का पात्र बताया। प्रयत्न संस्था के चेयरमैन समर्थ प्रकाश ने कहा कि कला एक ऐसा  माध्यम है जिससे व्यक्ति की स्वतंत्र विचारण शक्ति का निर्माण होता है और ऐसी व्यक्तिव समाज के उत्थान और चिंतन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

संस्था के अध्यक्ष मुकेश अरोरा ने सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि  भविष्य में इससे भी बड़े स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने का संस्था यथासंभव प्रयास करेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ चित्रकार प्रवीण सैनी, अमित कुमार, अनिल कुमार, राजबल आदि का सहयोग रहा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से असद साधना मेहता, अनुराधा वर्मा, गुंजन अरोरा, यशिका चौहान,डॉ शशि शर्मा, डॉ प्रभा सिंह, अरविंद गर्ग, डॉ विवेक कुमार, रुचि शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, ईशान अग्रवाल, मानसी सिंघल, अवन्या वर्मा, सीमा त्यागी आदि उपस्थित रहे।

जनविश्वास यात्रा ने दिखाया योगी में विश्वास


मुजफ्फरनगर । भाजपा कार्यालय आयोजित मोर्चा अध्यक्षो एवं प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष श्री नितिन मलिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा के स्वागत हेतु देर रात तक सडकों पर खडे हजारो लोग प्रदेश की योगी सरकार पर लोगो के विश्वास का प्रमाण है।

मोर्चा अभियान प्रमुख एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री नितिन मलिक ने बताया कि जनपद के अन्दर आगामी सप्ताह में विधानसभा वार अलग-अलग मोर्चा के 5 सम्मेलन होंगे। दिसंबर से 30 दिसंबर तक इन सम्मेलनो का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में अनुसूचित मोर्चा द्वारा शाहपुर में अनुसूचित सम्मेलन, बघरा में पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा पिछडा वर्ग सम्मेलन, पुरकाजी विधानसभा में युवा मोर्चा द्वारा युवा सम्मेलन, मुजफ्फरनगर में महिला मोर्चा द्वारा महिला सम्मेलन, खतौली में किसान मोर्चा द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सम्मेलन से संबंधित सभी मोर्चों को सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई।

बैठक में मुख्य रूप से अनुसूचित मोर्चा प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, महिला मोर्चा प्रभारी एवं जिला मंत्री सुधीर खटीक, किसान मोर्चा एवं जिला मंत्री राहुल वर्मा, पिछडा मोर्चा प्रभारी एवं जिला मंत्री रेणु गर्ग, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान, महामंत्री रजत त्यागी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता सैनी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित सिंह रावल एवं महामंत्री तरूण त्यागी एवं रहतू प्रधान, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ, पिछडा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुन्दरपाल एवं महामंत्री मनोज पांचाल उपस्थित रहे।

अगले माह प्रधानमंत्री मोदी मुजफ्फरनगर में, तैयारी जोरों पर

 


मुजफ्फरनगर ।खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के अवसर पर ग्राम रांगधान में हेलीपैड के निर्माण की व्यवस्था हेतु निरीक्षण किया गया। 

आगामी माह मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्राम सलावर क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसके दृष्टिगत आज जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह (प्रशासन), द्वारा सलावा क्षेत्र, सलावा झाल ग्राम खेड़ी, रागंढाण मे हैलीपैड के निर्माण हेतु व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें।

मदर्स प्राईड स्कूल में में मनाया गया खेल दिवस

 


मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राईड स्कूल में आज द्वितिय खेल दिवस का आयोजन हुआ और सभी के लिए उत्साह और प्रेरणा का केन्द्र रहा। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथियो के रूप में लेडीज क्लब की सेक्रेटरी सरिता, समाजसेवी बीना शर्मा, महिला सोशल वर्कर मृदुला गोयल,डॉक्टर शिल्पी जैन, संतोष शर्मा, डॉ.विवेक, मुकेश अरोरा इत्यिादी ने भी शामिल होकर स्पोर्टस डे की शोभा बढाई और बच्चो को हैल्थ इज वैल्थ पर अपने विचार साझा किए। 

  स्कूल की डायरेक्टर रिंकू एस.गोयल ने सभी बच्चों को आउटडोर खेल का महत्व बताते हुए कहा कि जितने से ज्यादा खेलो मे प्रतिभाग करना जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सुन्दर ढंग से स्कूल की कोर्ऑउिनेटर शिराज और सोनम कुकरेजा ने किया। जिन्होने बहुत ही सुन्दर ढंग से वैशाली के साथ प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की सफललता मे विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओ का सहयोग रहा। जिनमे मुख्य रूप से गरिमा, शिल्पी, शगुफ्ता, साक्षी,पलख, प्रज्ञा मिश्रा, मुस्कान, ज्योति अरोरा, राधा, प्रतिज्ञा, स्वाति, पिं्रसी, श्रुति शामिल रहे। 

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट बंाटे गए और जीतने वाले सभी छात्रो को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी बच्चों एवं अध्यापकगण ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान स्कूल मे पेरेन्टस रेसेज का भी आयोजन हुआ। जिसको लेकर अभिभावक काफी उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर बच्चो को क्रिसमस के गिफ्ट भी बंाटे गए।

Featured Post

मुजफ्फरनगर आदर्श रामलीला मंचन पटेल नगर के पचास स्वर्णिम वर्ष पूर्ण

हम सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। मुजफ्फरनगर। पटेल नगर जनपद मुजफ्फरनगर स्थित आदर्श रामलीला मैदान में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन क...