शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

डेढ सौ करोड़ : छापे मिली नकदी गिनने में छूट गए पसीने



कानपुर । पहले पान मसाला और फिर इत्र कारोबारी के ठिकानों पर चल रही छापेमारी में खरबों रुपये की अवैध रकम बरामद की गई है। अधिकारियों के अनुसार यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है। दूसरे छापे में डेढ सौ करोड़ रुपए की गिनती में 13 नोट गिनने वाली मशीनें सुबह से जुटी हैं। कारोबारी के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्‍यक्ष विवेक जौहरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि 'त्रिमूर्ति फ्रैगरेंस' में बिना बिल और कर चुकाए बगैर कारोबार किया जा रहा है। इस आधार पर तीन संस्‍थानों में छापामारी की गई जहां से 150 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए हैं। उन्‍होंने बताया कि सीबीआईसी के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है। जौहरी ने बताया कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां नोटों की गिनती अभी जारी है। डीजीजीआई और आयकर विभाग ने कानपुर और कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर कल सुबह छापा मारा था। वहां लॉकरों में इतना कैश भरा था जिसकी गिनती अभी भी जारी है। इस बारे में सीबीआईसी के चेयरमैन विवेक जौहरी ने बताया कि 150 करोड़ रुपये कैश अभी तक बरामद किए जा चुके हैं। नोटों की गिनती जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोट गिनने के लिए 13 मशीनें मंगाई गई हैं। जबकि कैश रखने के लिए 80 नए बक्‍से और कंटेनर मंगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर आदर्श रामलीला मंचन पटेल नगर के पचास स्वर्णिम वर्ष पूर्ण

हम सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। मुजफ्फरनगर। पटेल नगर जनपद मुजफ्फरनगर स्थित आदर्श रामलीला मैदान में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन क...