मुजफ्फरनगर । जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के अन्तर्गत प्रयत्न संस्था द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एस. डी. इंटर कॉलेज निकट रोडवेज पर संपन हुआ ।
प्रतियोगिता चार वर्गों में क्रमश: कक्षा ६-९ , कक्षा १०-१२, अंडर ग्रेजुएट एवं स्वतंत्र चित्रण में आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल उपस्थित रहीं और सभी प्रतिभागियों की सुंदर चित्रकला को सराहा। विशिष्ट अतिथि बीना शर्मा ने कहा कि हर प्रतिभागी अपने आप में एक विजेता हैं और इनकी चित्रकलाओं की जितनी तारीफ करी जाए उतनी कम होगी।
वर्ग १- कक्षा ६-९ में प्रथम पुरस्कार नंदिनी वर्मा, द्वितीय पुरस्कार महीनूर एवं तृतीय स्थान विराट ने प्राप्त करा।
वर्ग २- कक्षा १०-१२ में प्रथम स्थान पर वंश, द्वितीय स्थान पर शिवानी एवं तृतीय स्थान शैली ने हासिल किया।
वर्ग ३- अंडर ग्रेजुएट में एस. डि. कॉलेज ऑफ मैनेजमंट कें बी°एफ°ए° तृतीय वर्ष के छात्र अनमोल सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अनाम एवं अनमोल त्यागी ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
श्रेणी चतुर्थ स्वतंत्र चित्रण में प्रथम पुरस्कार शगुफ्ता, द्वितीय आरुषि और तृतीय स्थान माहेनूर ने प्राप्त किया।
ज़िला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने सभी शिक्षक संस्थाओं के इस चित्रकला प्रतियोगिता में इतने व्यापक रूप में प्रतिभाग करने को सराहा एवं सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और साथ ही साथ एस°डी° इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सोहनलाल एवं उनकी पूरी टीम को बधाई का पात्र बताया। प्रयत्न संस्था के चेयरमैन समर्थ प्रकाश ने कहा कि कला एक ऐसा माध्यम है जिससे व्यक्ति की स्वतंत्र विचारण शक्ति का निर्माण होता है और ऐसी व्यक्तिव समाज के उत्थान और चिंतन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
संस्था के अध्यक्ष मुकेश अरोरा ने सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में इससे भी बड़े स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने का संस्था यथासंभव प्रयास करेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ चित्रकार प्रवीण सैनी, अमित कुमार, अनिल कुमार, राजबल आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से असद साधना मेहता, अनुराधा वर्मा, गुंजन अरोरा, यशिका चौहान,डॉ शशि शर्मा, डॉ प्रभा सिंह, अरविंद गर्ग, डॉ विवेक कुमार, रुचि शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, ईशान अग्रवाल, मानसी सिंघल, अवन्या वर्मा, सीमा त्यागी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें