शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

पुलिस पर हमले में आठ साल कैद व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । जानलेवा हमले में आरोपी आस मोहमद को 8 वर्ष की सज़ा व दस  हज़ार का जुर्माना लगाया गया है। 

गत 3 अक्टूबर 2018 को थाना मीरापुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान जानलेवा हमला पुलिस पर किये जाने के मामले में आरोपी आस मोहमद को आठ वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये  का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ए डी जे छोटेलाल यादव की कोर्ट  में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी किरणपाल कश्यप व रेणु शर्मा ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 3 अक्टूबर 2018 को थाना मीरानपुर के ककरौली मार्ग पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी थी। जिसकी शनाख्त आस मोहम्मद निवासी मदीना कॉलोनी थाना सिविल लाइन के रूप में हुई थी। इसके पास से अवैध हथियार व एक बिना नंबर की मोटर साईकल बरामद हुई।  धारा 307 में मामला दर्ज किया  था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर आदर्श रामलीला मंचन पटेल नगर के पचास स्वर्णिम वर्ष पूर्ण

हम सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। मुजफ्फरनगर। पटेल नगर जनपद मुजफ्फरनगर स्थित आदर्श रामलीला मैदान में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन क...