शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

सरकारी जिला प्रदर्शनी के पंडाल में भाजपा के प्रोग्राम सत्ता का खुला दुरुपयोग-प्रमोद त्यागी

 


मुजफ्फरनगर । सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने जिला कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी के जीआईसी मैदान में प्रशासन द्वारा सरकारी खर्चे पर बनाए गए पंडाल में भारतीय जनता पार्टी के निजी प्रोग्राम कराए जाने को सत्ता का खुला दुरुपयोग बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि धारा 144 व 25 दिसंबर से कोरोना को लेकर नाइट कर्फ्यू में जिला कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी (नुमाइश) चलने का औचित्य समझ से परे है।

प्रमोद त्यागी ने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाव में प्रशासन पूरी तरह से है इसके चलते ही भाजपा के निजी कार्यक्रम को सरकारी खर्चे से सजाए गए जीआईसी मैदान के पंडाल में आयोजित कराया गया है जो सत्ता का खुला दुरुपयोग दर्शाने के लिए काफी है। उन्होंने चुनावी समय में भी सत्ता के दबाव में नियम विरुद्ध प्रशासन द्वारा कार्य करने पर सवाल खड़े किए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर आदर्श रामलीला मंचन पटेल नगर के पचास स्वर्णिम वर्ष पूर्ण

हम सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। मुजफ्फरनगर। पटेल नगर जनपद मुजफ्फरनगर स्थित आदर्श रामलीला मैदान में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन क...