सोमवार, 3 अगस्त 2020

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए

बेंगलुरु l कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने रविवार (2 अगस्त) को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। येदियुरप्पा ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी।


उन्होंने ट्वीट किया, “ मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, मेरी तबीयत ठीक है, परन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।” येदियुरप्पा ने बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी अपना ध्यान रखने और पृथक-वास में रहने का अनुरोध किया।


5 अगस्त को हिंसक प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए श्रीनगर में रहेगा कर्फ्यू

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली lअलगाववादियों की तरफ से 5 अगस्त को हिंसक प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए श्रीनगर प्रशासन ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से बुधवार तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा, कोविड-19 से संबंधित जो प्रतिबंध 31 अगस्त तक लगाए गए थे उसे बढ़ाकर 8 अगस्त तक कर दिया गया है।


अधिकारियों के मुताबिक, अलगाववादियों और पाकिस्तान समर्थक समूहों की तरफ से 5 अगस्त 2020 को ब्लैक डे मनाने की योजना बनाई जा रही है। ऐसे में हिंसा की आशंका बढ़ गई है।


श्रीनगर के एसएसपी के रिपोर्ट के हवाले से श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी ने आदेश जारी कर रहा, “हिंसक प्रदर्शन की खुफिया रिपोर्ट है, जिससे लोगों के जीवन और संपत्ति की को खतरा है।”


कल कचहरी में होगा नो वर्क, वकील माँगों को लेकर सोपेगे जिलाधिकारी को ज्ञापन

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष व प्रदीप कुमार मलिक महासचिव जिला बार एसोसिएशन ने बताया कि कल 04 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के आह्वान पर बुलन्दशहर में धर्मेन्द्र कुमार एडवोकेट की निर्मम हत्या के विरोध में मुजफ्फरनगर कचहरी पिछले दो सप्ताह से लगातार बन्द रहने के कारण बेल इंजेक्शन व नये दायरे छोड़कर कोई न्यायिक कार्य न्यायालयों फ़ोरम आदि में नहीं करेंगे। साथ ही 12-30 बजे श्याम सिंह द्वार पर इक_ा होकर प्रदर्शन कर अपनी मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को देंगे।


राम मंदिर निर्माण में धार्मिक स्थानों मिट्टी के साथ किसान के खेत की मिट्टी का भी प्रयोग हो - चौ राकेश टिकैत

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर lभारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की मिट्टी इकट्ठा कर उपयोग में लाई जाएगी, इस तरह का बयान मंदिर निर्माण के ट्रस्ट के सेक्रेटरी चंपत सिंह द्वारा दिया गया है लेकिन इस देश में हमेशा कृषि और ऋषि का संगम रहा है। जब तक किसान के खेत की मिट्टी मंदिर निर्माण में नहीं लगेगी तब तक मंदिर निर्माण अधूरा है ।भारत कृषि प्रधान देश है कृषि इसका देश में महत्वपूर्ण स्थान है अगर किसान के खेत की मिट्टी को ही नदारद कर दिया गया तो लाखों -करोड़ों किसानों की भावना को नजर अंदाज किया जा रहा है। कल भारतीय किसान यूनियन के फैजाबाद जनपद के कार्यकर्ता भी किसान के खेत की मिट्टी लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के पास जाएंगे आशा है कि मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट के पदाधिकारी इसे स्वीकार करेंगे।


101 मन्दिरों व घर परिवारों में कुल इक्कीस हजार दीप जलाये जायेगें

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर | भारत रक्षा मंच लक्ष्मीनगर इकाई की सोमवार को महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन सिंघल व संचालन जिला युवा अध्यक्ष कार्तिक जौहरी ने किया। बैठक में प्रान्त द्वारा निर्धारित कार्यकर्मों की अन्तिम रूपरेखा तैयार की गयी। बैठक में कार्यकताओं को क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गयी। सभी को श्रीरामभक्त का सुन्दर सम्मान पत्र भी दिया जायेगा। जिला अध्यक्ष पवन सिंघल ने बताया कि पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम के मन्दिर निर्माण भूमि पूजन के उपलक्ष्य में भारत रक्षा मंच द्वारा नगर में 101 मन्दिरों व घर परिवारों में कुल इक्कीस हजार दीप जलाये जायेगें। राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूर्यकांत केलकर के नेतृत्व में मेरठ प्रान्त के साथ-साथ प्रत्येक प्रान्त में आयोजन किये जा रहे हैं । जिला युवा अध्यक्ष कार्तिक जौहरी ने बताया कि नगर के इस आयोजन में जनपद की अनेक समाजसेवी संस्थायें भारत रक्षा मंच के तत्वावधान में पूजा अर्चना का कार्यक्रम करेगें। पांच अगस्त को सायं एक विशेष आरती का सामूहिक कार्यकम भी वरिष्ठ कार्यकताओं द्वारा किया जायेगा । इस दौरान राजेश शर्मा, विरेन्द्र शास्त्री, राहुल शर्मा, अक्षय कुमार, नीशू कालियान, हर्ष गोयल, रोशन लाल छत्रालिया, रजनीश अग्रवाल, शुभम कुटबा, विशाल लोधी, नमन तेजीयान, अक्षय वर्मा, तरूण भटनागर, मनीष वाल्मिकी, विराट चौधरी, कपिल कुमार, उज्ज्वल कुमार व अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे। --अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा करेगी सामूहिक हनुमान चालिसा पाठमुजफ्फरनगर। अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा के जिलाध्यख अक्षय शर्मा ने बताया कि 5 अगस्त को अयोध्या में मार्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम पर संगठन की ओर से प्रात: दस बजे से हनुमान चालिसा का सामूहिक पाठ सरस्वती शिशु मंदिर साकेत कालोनी में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को दिन में 12:15 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। उसी शुभ मूर्हुत को साक्षी मानकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पुरोहित राममिलन दूबे मंत्रोच्चार से कार्यक्रम संपन्न कराएंगे। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप शर्मा, नीरज शर्मा, विनोद शर्मा, सभासद कुलदीप वशिष्ठ, नामित सभासद सुरेश चंद शर्मा, ब्राहमण महासभा की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा मुख्यरूप से उपस्थित रहेंगे। व्यवस्था में युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरूण राज शर्मा, मनीषदेव वत्स, पुरोहित कमल दूबे, विकास मुद्गल, राकेश वत्स, सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, दुर्गेश कौशिक, नरेंद्र पांचाल, राकेश शर्मा व प्रमोद शर्मा व्यवस्था में रहेंगे। जिलाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने कहा कि पूरा कार्यक्रम कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस से संपन्न होगा।


वाहन पार्किंग ठेकेदार को दबगों ने धमकाया, एसएसपी को देंगे तहरीर

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l नई मंडी के जानसठ पुल के नीचे नगर पालिका के वाहन पार्किंग के ठेके को कुछ दबंग लोग बंद कराने का प्रयास कर रहे है। मामला पालिकाध्यक्ष के संज्ञान में आया तो उन्होंने टैक्स विभाग के अधिकारियों को ठेकेदार की सहायता करने के निर्देश दिए है। वहीं इस मामले में दंबग लोगों के खिलाफ एसएसपी को तहरीर देने के भी निर्देश दिए है। नगर पालिका ने सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए शहर में कुछ वाहन पार्किंग के ठेकों की नीलामी की है। जिसमें से जानसठ पुल के नीचे भी वाहन पार्किंग का ठेका छोडा गया है। स्थानीय कुछ दबंग लोग इस ठेकों को बंद कराने का प्रयास कर रहे है। जिस कारण उक्त लोग ठेकेदार को परेशान कर रहे है। पार्किंग में गाडी खडी करने के बाद शुल्क नहीं दे रहे है। वहीं अन्य लोगों को भी पैसे देने से रोक रहे है। ठेकेदार ने इन लोगों से परेशान होकर मामले की जानकारी पालिकाध्यक्ष को दी है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने टैक्स विभाग के अधिकारियों को ठेकेदार की सहायता करने के निर्देश दिए है। वहीं उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी को तहरीर देने के निर्देश दिए है।


बालाजी मंदिर का ताला तोड़कर हजारो की नगदी सहित कीमती सामान चोरी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर | चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम बलवाखेड़ी में रविवार की रात्रि बदमाशो ने बालाजी मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर दानपेटी से हजारों रुपये की नकदी पीतल का घण्टाल बैटरी व अन्य सामान चोरी कर लिया प्रातः जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर गए तो चोरी का पता चला चोरी की घटना से पूरे गांव में रोष फैल गया मौके पर पहुंची पी आर वी ने घटना की जांच की पुलिस ने तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।


चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बलवाखेड़ी में बदमाशो ने बालाजी मंदिर में वहा खड़े हेण्डपम्प की हत्थी निकालकर उससे मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र का कुंडा फाड़ा और उसमें रखी हजारो की नकदी चोरी कर ली वही मंदिर में लटका पीतल का घण्टाल भी चोरी कर लिया और मंदिर में रखी बैटरी व अन्य कीमती सामान भी चोर चोरी कर ले गए


जिले में आज 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद फैली सनसनी

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 12 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 94 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इन 12 मरीजों में 10 लोग रैपिड टेस्ट के जरिए, जबकि दो लोग ट्रूनेट के जरिए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें खतौली क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी एक, खतौली कस्बे के मोहल्ला दयालपुरम निवासी एक व्यक्ति, कस्बा शाहपुर निवासी एक व्यक्ति, शहर की सिद्धार्थ कॉलोनी निवासी दो व्यक्ति तथा शहर की अंबा विहार कॉलोनी से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल में बनाई गई अस्थाई जेल के 6 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जनपद में आज स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से 25 ओर कोरोना मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 188 रह गई है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक टोटल कुल 665 कोरोना मरीजों का उपचार किया जा चुका है।


जिले भर में चला चेकिंग अभियान, कटे जमकर चालान

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l रक्षाबंधन के मद्देनजर जिले के पुलिस कप्तान  अभिषेक यादव के आदेश पर पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में आज चेकिंग अभियान सघनता के साथ चला गया l शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की चुंगी शामली बस स्टैंड पुलिस चौकी, शिव चौक, मीनाक्षी चौक वाला चौक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बच्चन सिंह चौराहा महावीर चौक, प्रकाश चौक वहेलना चौक इसी के साथ नई मंडी थाना क्षेत्र में अलमासपुर चौक, विश्वकर्मा चौक, द्वारिका पुरी, गांधी कॉलोनी सहित पूरे जिले में सघनता के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया बिना मास्क व बिना हैलमेट के लोगों के चालान काटे गए lएसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सीओ सिटी हरीश भदोरिया समेत सभी पुलिस अधिकारी सड़क पर उतर गए।


एसएसपी ने भीड़भाड़ वाले इलाके अहिल्याबाई चौक पर कुछ देर पुलिस के साथ मिलकर यातायात को नियंत्रित कराया तथा पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए कि लोगों से सही व्यवहार करें। इसके अलावा उन्होंने मीनाक्षी चौक शिव चौक व नगर के अन्य प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान शहर से बाहर की ओर जाने वाले तथा शहर में बाहर से अंदर की ओर आने वाले वाहनों की चेकिंग भी कराई गई। संदिग्ध सामान की बम डिस्पोजल स्क्वायड द्वारा गहनता से एंटी सबोटाज चेकिंग की गई। एसएसपी अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बाजारों में तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर डियूटी पर तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वह लोगों से लगातार सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की अपील करते रहे। 


पांच अगस्त से खुलेंगे जिम और योग केंद्र गाइड लाइन जारी

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 5 अगस्त से अनलॉक-3 के तहत खोले जा रहे जिम और योग केंद्रों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर दी है. जिम, योग केंद्र संचालकों और जिम/ योग करने वालों को इन सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण करीब चार महीने बंद रहने के बाद दोबारा जिम खोले जाने को लेकर संचालनकर्ता भी उत्साहित हैं और संक्रमण से बचाव के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं. ये 25 मार्च से लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से ही बंद थे.


स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत कंटेंनमेंट जोन में जिम और योग केंद्र नहीं खुलेंगे. 65 साल से ऊपर के व्यक्ति, पहले से बीमार लोग, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को बंद स्पेस में जिम/योग करने की मनाही है. जिम और योग केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का भली भांति पालन करना होगा. इसके तहत एक दूसरे से कम से कम 6 फ़ीट की दूरी बनाकर रखना जरूरी है. जिम और योग केंद्रों के परिसर में फेस कवर और मास्क पहनना अनिवार्य है. लेकिन एक्सरसाइज के समय चेहरे और आंख को बचाने के लिए वाइजर का इस्तेमाल करना होगा.


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...