सोमवार, 3 अगस्त 2020

5 अगस्त को हिंसक प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए श्रीनगर में रहेगा कर्फ्यू

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली lअलगाववादियों की तरफ से 5 अगस्त को हिंसक प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए श्रीनगर प्रशासन ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से बुधवार तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा, कोविड-19 से संबंधित जो प्रतिबंध 31 अगस्त तक लगाए गए थे उसे बढ़ाकर 8 अगस्त तक कर दिया गया है।


अधिकारियों के मुताबिक, अलगाववादियों और पाकिस्तान समर्थक समूहों की तरफ से 5 अगस्त 2020 को ब्लैक डे मनाने की योजना बनाई जा रही है। ऐसे में हिंसा की आशंका बढ़ गई है।


श्रीनगर के एसएसपी के रिपोर्ट के हवाले से श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी ने आदेश जारी कर रहा, “हिंसक प्रदर्शन की खुफिया रिपोर्ट है, जिससे लोगों के जीवन और संपत्ति की को खतरा है।”


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...