टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर। नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष व प्रदीप कुमार मलिक महासचिव जिला बार एसोसिएशन ने बताया कि कल 04 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के आह्वान पर बुलन्दशहर में धर्मेन्द्र कुमार एडवोकेट की निर्मम हत्या के विरोध में मुजफ्फरनगर कचहरी पिछले दो सप्ताह से लगातार बन्द रहने के कारण बेल इंजेक्शन व नये दायरे छोड़कर कोई न्यायिक कार्य न्यायालयों फ़ोरम आदि में नहीं करेंगे। साथ ही 12-30 बजे श्याम सिंह द्वार पर इक_ा होकर प्रदर्शन कर अपनी मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें