सोमवार, 30 नवंबर 2020

दिनेश गोयल और श्रीचंद शर्मा की जीत से पार्टी होगी मजबूत :अचिंत मित्तल


 मुजफ्फरनगर । विधान परिषद चुनाव की तैयारियां पूरी होने के साथ-साथ जहां कल मतदान होना है वहीं एक ओर प्रशासन ने जहां पूरी तैयारी कर ली, वहीं तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के जिला  अध्यक्ष विजय शुक्ला और मीडिया प्रभारी  अचिंत मित्तल ने स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल तथा शिक्षक स्नातक शिक्षक सीट से भाजपा के प्रत्याशी  श्रीचंद शर्मा को विजयी बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी बीजेपी विधान परिषद में पार्टी की ताकत मजबूत होगी और उसे जनहित के अपने कार्यों को आगे बढ़ाने में सुविधा मिलेगी।

जिले में आज 40 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज 40 नए कोरोना पॉजिटिव मिले l जिसमें 37 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया

किसानों के समर्थन में रालोद ने हाईवे जाम किया

 


मुज़फ्फरनगर। दिल्ली में काले किसान कानून के विरोध में चल रहे किसान_आंदोलन के समर्थन में पानीपत खटीमा राजमार्ग पर जिलाध्यक्ष अजीत राठी के नेतृत्व में जाम लगाया, जाम के समर्थन में बड़ी संख्या में किसान सड़क पर आगए और सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

आगामी 2 दिसंबर में भी रालोद किसान आंदोलन के समर्थन में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा।

यूपी सरकार की नयी गाइडलाइन्स :डीएम ले सकेंगे नाइट कर्फ्यू का फैसला

 लखनऊ | सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए चिह्नित किए जाने वाले कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। जोन में आने वाले प्रत्येक मकान की सर्विलांस टीम के माध्यम से सघन निगरानी कराने को कहा गया है। नाइट कर्फ्यू का निर्णय डीएम पर छोड़ दिया गया है। 

मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सोमवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। ये दिशा-निर्देश एक दिसंबर से अगले आदेशों तक लागू रहेंगे। सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिए जरूरत पड़ने पर वे सीआरपीसी की धारा 114 का इस्तेमाल करें। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार का लॉकडाउन लगाने नहीं लगाया जाएगा। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए परिस्थितियों का आलकन करते हुए स्थानीय प्रतिबंध के तौर पर केवल रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है।


ऐसे शहरों में जहां कोरोना पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक है, वहां कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए  एक ही समय पर उपस्थित कर्मचारियों की संख्या को कम रखने के लिए उद्देश्य से कर्मचारियों के कार्यालय आने के अलग-अलग समय का निर्धारण किया जा सकता है। 

मुख्य सचिव ने कहा है कि कोरोना के लिए संवेदनशील एवं उच्च संभावना वाले क्षेत्रों में वायरस की श्रृंखला को समाप्त करने एवं इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कंटेनमेंट जोन का प्रभावी ढंग से चिह्नांकन किया जाना सबसे महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन द्वारा माइक्रो लेबल पर कंटेनमेंट जोन का सावधानीपूर्वक निर्धारण किया जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि कंटेनमेंट जोन की सूची राज्य की वेबसाइट पर प्रसारित की जाए अैर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भी उपलब्ध कराई जाए। कंटेनमेंट जोन में केवल अति आवश्यक गतिविधियां को ही अनुमति दी जाएंगी।

इस जोन में चिकित्सकीय आपातकालीन सुविधाओं एवं आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए सख्त मानक अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड-19 की टेस्टिंग कराने और कोविड-19 के मरीजों को तत्काल आइसोलेट करते हुए चिकित्सकीय उपचार शुरू कराने को कहा गया है।

गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सजाया दीवान


 लखनऊ | सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए चिह्नित किए जाने वाले कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। जोन में आने वाले प्रत्येक मकान की सर्विलांस टीम के माध्यम से सघन निगरानी कराने को कहा गया है। 

मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सोमवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। ये दिशा-निर्देश एक दिसंबर से अगले आदेशों तक लागू रहेंगे। सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिए जरूरत पड़ने पर वे सीआरपीसी की धारा 114 का इस्तेमाल करें। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार का लॉकडाउन लगाने नहीं लगाया जाएगा। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए परिस्थितियों का आलकन करते हुए स्थानीय प्रतिबंध के तौर पर केवल रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है।


ऐसे शहरों में जहां कोरोना पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक है, वहां कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए  एक ही समय पर उपस्थित कर्मचारियों की संख्या को कम रखने के लिए उद्देश्य से कर्मचारियों के कार्यालय आने के अलग-अलग समय का निर्धारण किया जा सकता है। 

मुख्य सचिव ने कहा है कि कोरोना के लिए संवेदनशील एवं उच्च संभावना वाले क्षेत्रों में वायरस की श्रृंखला को समाप्त करने एवं इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कंटेनमेंट जोन का प्रभावी ढंग से चिह्नांकन किया जाना सबसे महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन द्वारा माइक्रो लेबल पर कंटेनमेंट जोन का सावधानीपूर्वक निर्धारण किया जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि कंटेनमेंट जोन की सूची राज्य की वेबसाइट पर प्रसारित की जाए अैर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भी उपलब्ध कराई जाए। कंटेनमेंट जोन में केवल अति आवश्यक गतिविधियां को ही अनुमति दी जाएंगी।

इस जोन में चिकित्सकीय आपातकालीन सुविधाओं एवं आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए सख्त मानक अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड-19 की टेस्टिंग कराने और कोविड-19 के मरीजों को तत्काल आइसोलेट करते हुए चिकित्सकीय उपचार शुरू कराने को कहा गया है।

मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता के युवा पुत्र का कोरोना के चलते दुखद निधन


 मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना से सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के  वरिष्ठ नेता के युवा पुत्र की दुखद मौत हो गई। 

शहर के मौहल्ला द्वारकापुरी निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद गोयल के युवा पुत्र विभोर गोयल की आज कोरोना से दुखद मौत हो गई। उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज विभोर गोयल कोरोना से निधन हो गया  सोमवार दोपहर नई मंडी स्थित शमशान घाट पर गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। विभोर गोयल 36 वर्ष के थे और अपने पीछे एक 7 वर्षीय पुत्र को छोड़कर गए है

चचेरा भाई ने संपत्ति हथियाने के लिए सुपारी देकर कराई राधेश्याम मित्तल की हत्या

 मुजफ्फरनगर l विगत दिवस 26 नवंबर को मोरना से बस में आते हुए राधेश्याम मित्तल को दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया था वहीं एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने तुरंत तीन टीमें बनाकर हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए काम पर लगा दिया इन तीनों टीमो को जाबांज एसपी सिटी सतपाल अंतिल लीड कर रहे थे जिन्होंने दिन रात मेहनत करके करोड़पति राधेश्याम मित्तल की हत्या का खुलासा किया,खुलासे में सबसे बड़ा चौंकाने वाला तथ्य निकला राधेश्याम मित्तल के ही चाचा धनप्रकाश मित्तल के बेटे राजीव मित्तल उर्फ राजू लाला ने जमीनी विवाद को लेकर राधेश्याम मित्तल की हत्या की थी राधेश्याम मित्तल कई करोड की प्रॉपर्टी के मालिक थे जिसे गलत तरीके से राधेश्याम मित्तल के चचेरे भाई धनप्रकाश मित्तल निवासी मोरना के बेटे राजीव मित्तल उर्फ राजू लाला हथियाना चाहता था राजीव मित्तल ने ककराला व भोपा थाना के ही तीन साथियों को सुपारी देकर राधेश्याम मित्तल की हत्या की साजिश रची इन तीन सुपारी किलर से ₹300000 में सौदा हुआ था जो हत्या के बाद देना निश्चित हुआ था वही पुलिस ने इन चारो हत्यारो में से तीन हत्यारे राजीव मित्तल ,आरिफ पुत्र महबूब ,मनोज उर्फ धुममन पुत्र महेंद्र कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है हत्यारो से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ,2 तमंचे व कारतूस बरामद किए गए है मास्टरमाइंड नीरज कश्यप निवासी ककराला थाना भोपा अभी पुलिस पकड़ से दूर है इस हत्या के खुलासे को नई मंडी थाना इंचार्ज योगेश कुमार सीओ नई मंडी धनंजय कुमार ,सीओ सिटी राजेश द्विवेदी ,थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी,भोपा थाना इंचार्ज सूबे सिंह व क्राइम ब्रांच व एसओजी की टीम ने जबरदस्त कड़ी मेहनत करके इस हत्या का खुलासा किया है हत्या के खुलासा पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने किया और पत्रकारों को सारी जानकारी उपलब्ध कराई l


4 दिन पूर्व राधेश्याम मित्तल की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर l 4 दिन पूर्व अर्धनारीश्वर ट्रस्ट के संस्थापक राधेश्याम मित्तल की हत्या का क्लाइमेंट पुलिस ने कर दिया है इसमें तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया गया l

मिली जानकारी के अनुसार 4 दिन पूर्व मोरना निवासी अर्धनारीश्वर ट्रस्ट के संस्थापक राधेश्याम मित्तल की हत्या का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने तीन अभियुक्त मनोज कुमार, राजीव मित्तल आरिफ को प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के समक्ष पेश किया l


कोरोना से भाजपा विधायक का निधन

 नई दिल्ली। राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी  की विधायक किरण माहेश्वरी का रविवार को कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। किरण माहेश्वरी ने अपनी अंतिम सांस हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली। राजस्थान से किरण माहेश्वरी दूसरी विधायक हैं, जिनका निधन कोविड-19 की वजह से हुआ है। पूर्व मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ विधायक किरण माहेश्वरी राजस्थान के राजसमंद से विधायक हैं।


साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज


 मुजफ्फरनगर ।  2020 का अंतिम 'चंद्र ग्रहण' आज दोपहर लगने वाला है। यह एक 'उपच्छाया चंद्र ग्रहण' है, जो कि भारत, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, प्रशांत महासागर क्षेत्र और एशिया के हिस्सों दिखाई देगा। ज्योतिषियों के मुताबिक ये 'उपच्छाया चंद्र ग्रहण' है इसलिए इस बार सूतक नहीं लगेगा, आम तौर पर ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक लग जाता है। मालूम हो कि सूतक काल में पूजा-पाठ, खाना-पीना और शुभ काम वर्जित होते हैं, इस ग्रहण को आप नग्न आखों से देख सकते हैं।

ग्रहण शुरू- 30 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 04 मिनट पर

चंद्र ग्रहण चरम पर- दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर

चंद्र ग्रहण खत्म- शाम 5 बजकर 22 मिनट पर।

कुल मिलाकर ग्रहण की अवधि-04 घंटे 21 मिनट की होगी

इस बार ग्रहण वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र में लगेगा जिसके कारण वृष राशिवालों को थोड़ा ख्याल रखने की जरूरत है, हालांकि इस ग्रहण का असर सभी राशियों पर पड़ेगा इसलिए सभी को सजग रहने की जरूरत है।

इलम सिंह गुर्जर की धर्मपत्नी का निधन

 मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के पूर्व में रहे जिलाध्यक्ष व वर्तमान में शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ईलम सिंह गुर्जर की धर्मपत्नी का निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ थीं। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 30 नवम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 30 नवम्बर 2020


*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा दोपहर 02:59 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - शिव सुबह 10:47 तक तत्पश्चात सिद्ध*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:21 से सुबह 09:43 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

(हर जिले के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - कार्तिक पूर्णिमा, देव दिवाली, कार्तिक स्नान समाप्त, तुलसी विवाह समाप्त, गुरु नानकजी जयंती*

 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 

🌷 *मार्गशीर्ष मास* 🌷

🙏🏻 *मार्गशीर्ष हिन्दू धर्म का नौवाँ महिना है। मार्गशीर्ष को( अग्रहायण) नाम भी दिया गया है। अग्रहायण शब्द 'आग्रहायणी' नक्षत्र से संबंधित है जो मृगशीर्ष या मृगशिरा का ही दूसरा नाम है । अग्रहायण का तद्भव रूप 'अगहन' है । इस वर्ष 01 दिसम्बर 2020 मंगलवार (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से मार्गशीर्ष का आरम्भ हो रहा है। वैदिक काल से मार्गशीर्ष माह का विशेष महत्व रहा है। प्राचीन समय में मार्गशीर्ष से ही नववर्ष का प्रारम्भ माना जाता था। मार्गशीर्ष माह में सनातन संस्कृति के दो प्रमुख विवाह संपन्न हुए थे। शिव विवाह तथा राम विवाह। मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को राम विवाह तो सर्वविदित है ही साथ ही शिवपुराण, रुद्रसंहिता, पार्वतीखण्ड के अनुसार सप्तर्षियों के समझाने से हिमवान ने शिव के साथ अपनी पुत्री का विवाह मार्गशीर्ष माह में निश्चित किया था ।*

👉🏻 *श्रीमद्भागवतगीता में श्रीकृष्ण स्वयं कहते हैं “मासानां मार्गशीर्षोऽहं नक्षत्राणां तथाभिजित्” अर्थात मैं महीनों में मार्गशीर्ष और नक्षत्रों में अभिजित् हूँ।*

👉🏻 *स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्ड के अनुसार “मार्गशीर्षोऽधिकस्तस्मात्सर्वदा च मम प्रियः ।। उषस्युत्थाय यो मर्त्यः स्नानं विधिवदाचरेत् ।। तुष्टोऽहं तस्य यच्छामि स्वात्मानमपि पुत्रक ।।” श्रीभगवान कहते हैं की मार्गशीर्ष मास मुझे सदैव प्रिय है। जो मनुष्य प्रातःकाल उठकर मार्गशीर्ष में विधिपूर्वक स्नान करता है, उस पर संतुष्ट होकर मैं अपने आपको भी उसे समर्पित कर देता हूँ।*

💥 *मार्गशीर्ष में सप्तमी, अष्टमी मासशून्य तिथियाँ हैं। मासशून्य तिथियों में मंगलकार्य करने से वंश तथा धन का नाश होता है।*

👉🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “मार्गशीर्षं तु वै मासमेकभक्तेन यः क्षिपेत्। भोजयेच्च द्विजाञ्शक्त्या स मुच्येद्व्याधिकिल्बिषैः।। सर्वकल्याणसम्पूर्णः सर्वौषधिसमन्वितः। कृषिभागी बहुधनो बहुधान्यश्च जायते।।” जो मार्गशीर्ष मास को एक समय भोजन करके बिताता है और अपनी शक्ति के अनुसार ब्राह्माण को भोजन कराता है, वह रोग और पापों से मुक्त हो जाता है । वह सब प्रकार के कल्याणमय साधनों से सम्पन्न तथा सब तरह की औषधियों (अन्न-फल आदि) से भरा-पूरा होता है। मार्गशीर्ष मास में उपवास करने से मनुष्य दूसरे जन्म में रोग रहित और बलवान होता है। उसके पास खेती-बारी की सुविधा रहती है तथा वह बहुत धन-धान्य से सम्पन्न होता है ।*

👉🏻 *स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्ड के अनुसार “मार्गशीर्षं समग्रं तु एकभक्तेन यः क्षिपेत् ।। भोजयेद्यो द्विजान्भक्त्या स मुच्येद्व्याधिकिल्विषैः।।” जो प्रतिदिन एक बार भोजन करके समूचे मार्गशीर्ष को व्यतीत करता है और भक्तिपूर्वक ब्राह्मणों को भोजन कराता है, वह रोगों और पातकों से मुक्त हो जाता है।*

👉🏻 *शिवपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष में चाँदी का दान करने से वीर्य की वृद्धि होती है। शिवपुराण विश्वेश्वर संहिता के अनुसार मार्गशीर्ष में अन्नदान का सर्वाधिक महत्व है “मार्गशीर्षे ऽन्नदस्यैव सर्वमिष्टफलं भवेत् ॥ पापक्षयं चेष्टसिद्धिं चारोग्यं धर्ममेव च॥” अर्थात मार्गशीर्ष मास में केवल अन्नका दान करने वाले मनुष्यों को ही सम्पूर्ण अभीष्ट फलों की प्राप्ति हो जाती है | मार्गशीर्षमास में अन्न का दान करने वाले मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं |*

🙏🏻 *मार्गशीर्ष माह में मथुरापुरी निवास करने का बहुत महत्व है। स्कन्दपुराण में स्वयं श्रीभगवान, ब्रह्मा से कहते हैं -*

🌷 *“पूर्णे वर्षसहस्रे तु तीर्थराजे तु यत्फलम् । तत्फलं लभते पुत्र सहोमासे मधोः पुरे ।।” अर्थात तीर्थराज प्रयाग में एक हजार वर्ष तक निवास करने से जो फल प्राप्त होता है, वह मथुरापुरी में केवल अगहन (मार्गशीर्ष) में निवास करने से मिल जाता है।*

🙏🏻 *मार्गशीर्ष मास में विश्वदेवताओं का पूजन किया जाता है कि जो गुजर गये उनकी आत्मा की शांति हेतु ताकि उनको शांति मिले | जीवनकाल में तो बिचारे शांति न लें पाये और चीजों में उनकी शांति दिखती रही पर मिली नहीं | तो मार्गशीर्ष मास में विश्व देवताओं के पूजन करते है भटकते जीवों के सद्गति हेतु |*

🙏

साफ़्ताहिक राशिफल


मेष 

मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ और उन्नति प्रदान करने वाला साबित होगा। ऐसे में आप अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करें। यदि किसी के पास लंबे समय से आपका धन अटका पड़ा था उसकी अप्रत्याशित रूप से वापसी के योग बनेंगे। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से लाभ होगा। किसी मित्र की मदद से अटके कार्य पूरे होंगे। सप्ताह की शुरुआत परिजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताते हुए होगी। मांगलिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा। किसी प्रिय से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। सप्ताह के मध्य में किसी दूसरे व्यक्ति के बहकावे में आने से बचें, अन्यथा परिजनों या मित्रों से संबंध बिगड़ सकते हैं। अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें। मौसमी और पुरानी बीमारी दोनों के चपेट में आ सकते हैं। यह समय छात्रों के लिए भी चुनौती भरा साबित होगी। कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलेगी।


शुभ अंक- 7

शुभ दिन- शुक्रवार

शुभ रंग- सफेद

सफलता का सूत्र- धैर्यपूर्वक कार्य करें।

उपाय- शुक्रवार के दिन सफेद कपड़ा, चावल, मिश्री और सफेद बर्फी किसी धार्मिक स्थान पर चढ़ाएं।

वृष 

वृष राषि के जातक इस सप्ताह किसी से भी कोई वादा करने से पहले खूब सोच-विचार कर लें, अन्यथा पूरे नहीं कर पाने की स्थिति में अपमान झेलना पड़ सकता है। ग्रह गोचर इस सप्ताह के प्रारंभ में आनी वाली कुछ परेशानियों की तरफ संकेत कर रहे हैं। कार्यक्षेत्र में कामकाज का भारी दबाव रहेगा। टारेगट ओरिएंटेड जॉब वालों को मेहनत के अनुसार फल नहीं मिलने पर मन खिन्न रहेगा। व्यापार या किसी भी बड़ी योजना में निवेश करने से पहले खूब सोच-विचार लें। घरेलू संबंधों में समस्याओं को सुलझाते समय विवेक का पूरा इस्तेमाल करें। अत्यधिक भावुकता से बचें। सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर परिजनों से मतभेद हो सकता है। इस दौरान अपनी वाणी पर पूरा संयम रखें। यदि आप जमीन या मकान के क्रय-विक्रय का विचार बना रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाना बेहतर रहेगा। कठिन पलों में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम सबंधों में मीठी नोक-झोंक हो सकती है, लेकिन किसी भी सूरत में अपने साथी की उपेक्षा करने से बचें, अन्यथा बात ज्यादा बिगड़ सकती है।


शुभ अंक- 4

शुभ दिन- सोमवार

शुभ रंग- गुलाबी

सफलता का सूत्र- चुनौतियों का सामना करें।

उपाय- गुरुवार के दिन पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करें और केले के वृक्ष की पूजा करें।

मिथुन 

नवंबर माह का आखिरी सप्ताह आपकी जिंदगी में नये अवसर लेकर आ रहा है। यदि आप लंबे समय से रोजगार की तलाश में थे आपका इंतजार खत्म होगा। नौकरीपेशा लोगों का मनचाहे स्थान पर तबादला या प्रमोशन होगा। शासन-सत्ता से जुड़े लोगों और कमीशन का काम करने वाले लोगों को अप्रत्याशित लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। सप्ताह के अंत में कामकाजी महिलाओं को योजनाबद्ध तरीके से काम करने की आवश्यकता रहेगी। माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन मां की सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा। घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता आयेगी और लव पार्टनर के बेहतर समय व्यतीत होगा।


शुभ अंक-1

शुभ दिन-बुधवार

शुभ रंग-हरा

सफलता का सूत्र-समय का सदुपयोग करें।

उपाय-गाय को हरा चारा खिलाएं अथवा उसके निमित्त दान करें। ॐ गं गणपतये नम: 'मंत्र का जाप करें। सभी विघ्न बाधाएं दूर होंगी और कार्य शुभ होंगे


कर्क 

कर्क राशि के जातकों का मन इस सप्ताह अपने लक्ष्य से भटक सकता है। भावुकता या जल्दबाजी में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें और किसी कागज पर सोच-समझकर ही साइन करें। किसी भी सूरत में अपनी कमजोरियों को न तो किसी को बताएं और न ही शत्रुपक्ष को पता लगने दें। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की अनदेखी न करें, अन्यथा बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। सप्ताह के अंत में अनावश्यक कार्यों में अत्यधिक खर्च होने से मन खिन्न रहेगा। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह क्रय-विक्रय के लिए सकारात्मक नहीं रहेगा। सप्ताह के अंत में कार्य की व्यस्तता के चलते परिवार के साथ कम समय बिता पाएंगे। वैवाहिक जीवन मे जीवनसाथी को लेकर कुछेक सेहत संबंधी समस्या से आने से मन में तनाव बना रहेगा। छात्रों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।


शुभ अंक -5

शुभ दिन- मंगलवार

शुभ रंग- क्रीम

सफलता का सूत्र- विवेक का इस्तेमाल करें।

उपाय- मंगलवार को हनुमान जी को गुलाब की माला चढ़ाएं और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सिंह 

सिंह राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में किसी मित्र या सगे-संबंधी की मदद से अपेक्षा से अधिक धन लाभ होगा। लंबे अरसे से अटके काम बनेंगे। दवा, होजरी और कमीशन पर काम करने वालों को लाभ होगा। किसी बड़ी वस्तु या वाहन आदि की खरीद पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को मान-सम्मान के साथ बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। कुल मिलाकर करिअर और कारोबार के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होने जा रहा है। सप्ताह के मध्य में प्रेम-प्रसंग में किसी बात को लेकर मन दुविधा में रहेगा। अपने लव पार्टनर की भावनाओं की उपेक्षा न करें अन्यथा बात ज्यादा बिगड़ सकती है। दांपत्य जीवन में किसी तीसरे के प्रवेश से परिवार में कलह पैदा हो सकती है।


शुभ अंक- 6

शुभ दिन- गुरुवार

शुभ रंग- पीला

सफलता का सूत्र- लक्ष्य से न भटकें।

उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें और प्रसाद स्वरूप हल्दी या पीले चंदन का टीका लगाएं।

कन्या 

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य लाभ एवं उन्नतिकारक साबित होगा। आलस्य की अधिकता रहेगी और कामकाज में मन नहीं लगेगा। युवा वर्ग का अधिकांश समय मित्रों संग मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। मनोरंजन के साधनों में अभिरुचि बढ़ेगी। लेकिन ध्यान रहे कि सितारे भले ही आपके पक्ष में हों, लेकिन आज का काम कल पर टालने पर सुनहरा अवसर आपके हाथ से निकल भी सकता है। लंबी दूरी की यात्रा करते समय सेहत और सामान की विशेष रूप से सावधानी रखें। सप्ताह के अंत में छात्रों को आशाजनक परिणाम दिखाई देंगे। संतान पक्ष की तरुफ से सुखद समाचार प्राप्त होगा। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। लव पार्टनर के साथ सामंजस्य बढ़ेगा।


शुभ अंक- 6

शुभ दिन- बुधवार

शुभ रंग- हरा

सफलता का सूत्र- आलस्य न करें।

उपाय- गणपति को दूर्वा चढ़ाएं और ‘ॐ गं गणपतये नम:’मंत्र का जाप करें।

तुला 

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह तमाम तरह के सुखों और लाभ को प्रदान करने वाला होगा। कार्यक्षेत्र और व्यापार के क्षेत्र में मनचाही सफलता प्राप्त होगी। लंबे समय से चली आ रही कोई बड़ी योजना पूरी होगी। इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी। जिसकी मदद से बड़े लाभ की संभावनाएं बनेंगी। सेहत की दृष्टि से भी यह उत्तम साबित होगा। यदि भूमि, भवन या वाहन खरीदने या बेचने की सोच रहे थे तो यह समय उत्तम है। सही दिशा में प्रयास करने पर अवश्य लाभ होगा। आपकी कार्ययोजना को पूरा करने में माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध विवाह में बदल सकते हैं।


शुभ अंक-1

शुभ दिन-शुक्रवार

शुभ रंग-सफेद

सफलता का सूत्र-लक्ष्य से न भटकें।

उपाय-किसी मंदिर के बार गरीबों को खीर का प्रसाद बांटे।

वृश्चिक 

यदि आप लंबे समय से किसी शुभ समाचार या कार्य के होने का इंतजार कर रहे तो थे, सप्ताह की शुरुआत में ही आपको उससे जुड़ी अच्छी खबर सुनने को मिल जायेगी। इसी दौरान करिअर या कारोबार से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं। साझेदारी में कार्य करने को लेकर योजना बन सकती है। फुटकर विक्रेताओं को लाभ कमाने के कई मौके मिलेंगे। सप्ताह के मध्य किसी परिजन या प्रिय की तबीयत खराब होने से मन परेशान रहेगा। सेहत की दृष्टि से आपको स्वयं भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत में छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें और हाथ दबाकर खर्च करें अन्यथा पैसों की दिक्कत झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान परिवार के सदस्यों का कम सहयोग मिलने से मन खिन्न रह सकता है। प्रेम संबंधों कुछेक गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं।


शुभ अंक- 4

शुभ दिन- मंगलवार

शुभ रंग- लाल

सफलता का सूत्र- सतर्क रहें और विवेक का इस्तेमाल करें।

उपाय- मंगलवार को लाल कपड़े में आटा और मसूर की दाल रखकर दक्षिणा सहित दान करें।

धनु 

धनु राशि के जातकों का सौभाग्य आपका दरवाजा खटखटा रहा है, ऐसे में किसी भी सूरत में अवसर को हाथ से न जानें दें। घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। आप अपनी सूझ-बूझ से अपने करिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही या किसी पर जरूरत से ज्यादा विश्वास करने पर अपेक्षाकृत लाभ कम हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए समय शुभ है। परिश्रम करने पर सफलता अवश्य मिलेगी। सप्ताह की शुरुआत में छोटी यात्राएं हो सकती हैं। किसी महिला मित्र की मदद से प्रेम-प्रसंग में अड़चनें दूर होंगी। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।


शुभ अंक- 7

शुभ दिन-सोमवार

शुभ रंग-पीला

सफलता का सूत्र-मनोयोग से काम करें।

उपाय - भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें। गुरुवार के दिन हल्दी और चने की दाल दक्षिणा सहित दान करें।

मकर

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य को करते समय उतावलेपन से बचना होगा, नहीं तो हंसी का पात्र बनना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत होगी। परिवार में भाई-बहनों से किसी बात को लेकर मतभेद पैदा हो सकते हैं। किसी भी सूरत में आपा न खोएं और आपस में सामंजस्य बनाए रखें। अन्यथा आपकी कमजोरियों का कोई दूसरा फायदा उठा सकता है। जीवनसाथी के प्रति ईमानदार रहें अन्यथा सामाजिक कलंक या अपमान झेलना पड़ सकता है। सप्ताह के अंत में कोर्ट कचहरी के मामलों को कोर्ट के बाहर निबटने के कारण राहत की सांस लेंगे। किसी महिला मित्र की मदद से प्रेम सबंधों में उपजी गलतफहमियां दूर होंगी। माता-पिता का स्नेह और सहयोग दोनों ही प्राप्त होगा। किसी धार्मिक स्थान की यात्रा के योग बनेंगे।


शुभ अंक- 4

शुभ दिन- शुक्रवार

शुभ रंग- सफेद

सफलता का सूत्र- मन को शांत रखें।

उपाय- शनिवार की शाम को एक पानी वाला नारियल लेकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।

कुंभ 

सप्ताह की शुरुआत में खर्च की अधिकता के चलते आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। किसी से धन उधार लेने की नौबत पड़ सकती है, लेकिन ध्यान रहे कि मंगलवार के दिन किसी से पैसे उधार न लें अन्यथा उसे चुकाने में आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बहुत आवश्यक होने पर ही किसी स्थान की यात्रा पर निकलें। अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। घर परिवार में सुख शांति को बनाए रखने के लिए छोटी मोटी बात को इग्नोर करें। युवाओं और छात्रों के जीवन में कुछ कठिनाईयां हो सकती हैं। सप्ताह के अंत में किसी वरिष्ठ की मदद से पारिवारिक गलतफहमियां दूर होंगी। परिजन आपके प्रेम को स्वीकार लेंगे। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।


शुभ अंक-9

शुभ दिन-शनिवार

शुभ रंग-नीला

सफलता का सूत्र-जल्दबाजी न करें।

उपाय-किसी सफाईकर्मी या मजदूर को शनिवार के दिन काली चाय की पत्ती दान करें।

मीन 

यदि आपको कोई इज्जत दे रहा है तो आप उसकी उसे कमजोरी समझने की भूल न करें। परिजन एवं शुभचिंतकों की भावनाओं की कद्र करें, अन्यथा वे आपको छोड़कर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों को साथ लेकर चलने पर ही सफलता मिलेगी। सप्ताह के प्रारंभ में खानपान का विशेष ख्याल रखें अन्यथा पेट सबंधी कोई परेशानी हो सकती है। छात्रों और युवाओं के लिए समय मध्यम है। किसी के फटे में टांग अड़ाने से बचें अन्यथा कोर्ट कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। सप्ताह के अंत में संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिलने से चिंताओं में कुछ कमी आयेगी। किसी कार्य योजना को लेकर ससुराल पक्ष का पूरा सहयोग मिलेगा।


शुभ अंक- 2

शुभ दिन- रविवार

शुभ रंग- लाल

सफलता का सूत्र- समय और संबंधों की कद्र करें।

उपाय-रविवार के दिन तांबे के लोटे में जल और रोली मिलाकर भगवान सूर्य को जल दें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।

रविवार, 29 नवंबर 2020

सिमरन की मुहब्बत को आमिर ने दी दर्दनाक मौत


 मेरठह । दिल्ली के मंडोली शाहदरा निवासी 22 वर्षीय सिमरन की उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर शव को जैनपुर गांव के जंगल में दबा दिया। शनिवार को विवाहिता की मां ने बेटी के लापता होने पर हत्या की आशंका जताते हुए सरूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रविवार को विवाहिता के पति को लखनऊ से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर खेत में दबे शव को बरामद किया। पुलिस ने मामले में पति के अलावा तीन आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया कि सिमरन पिछले पांच दिनों से गायब थी और इस संबंध में विवाहिता की मां ने दामाद के खिलाफ अपहरण कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के थाना हर्ष विहार मंडोली बुध विहार निवासी शाबरी बेगम पत्नी शरीफ ने सरूरपुर थाने पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी बेटी सिमरन ने दो साल पहले आमिर पुत्र शाहिद गली नंबर-9 मंडोली बुध विहार थाना हर्ष विहार से कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद से दोनों पति-पत्नी सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा हर्रा में एक मकान में किराए पर रह रहे थे। जबकि युवक के अन्य परिवार वाले पास के गांव जैनपुर में पनीर का काम करते थे। इस संबंध में मृतका सिमरन ने अपनी मां शाबरी से बताया था कि उसे परेशान किया जा रहा है और आमिर बार-बार दूसरी शादी करने का दबाव बनाकर उससे छुटकारा पाने की बात कहता है।

33 धान खरीद केंद्र प्रभारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


लखनऊ । धान खरीद में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ बीते एक सप्ताह में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर मुख्य सचिव आयुक्त एवं निबंधक एमवीएस रामी रेड्डी 33 धान क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्यों में उदासीनता और अनियमितता पर एफआईआर दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 24 केंद्र प्रभारियों व सचिव को निलंबित कर दिया गया है और चार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। कार्यों में लापरवाही और गड़बड़ी की शिकायतों पर औरैया के जिला प्रबंधक पीसीयू, जिला प्रबंधक यूपीएसएस, सोनभद्र के जिला प्रबंधक पीसीएफ और कानपुर मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ को निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रबंधक पीसीएफ फेतहपुर को स्थानांतरित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 71 केंद्र प्रभारियों सचिवों को चेतावनी दी गई है। एक केंद्र प्रभारी को पद से हटाया गया और 28 केंद्र प्रभारियों सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मणिलाल पाटीदार भगौडा घोषित, 25 हजार का ईनाम


महोबा। पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार पर महोबा के वर्तमान एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पाटीदार पर खनन व्यवसायी इंद्रमणि त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। मणिलाल पाटीदार बीते ढाई महीने से फरार हैं। उन्हें त्रिपाठी की मौत के बाद निलम्बित कर दिया गया था। मणिलाल के खिलाफ पहले हत्या का मुकदमा कायम किया गया था लेकिन जब एसआईटी की जांच में आत्म हत्या की पुष्टि हो गयी तो उसे आत्म हत्या के लिए उकसाने की धारा 306 में परिवर्तित कर दिया गया। त्रिपाठी ने मौत से पहले पाटीदार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।

कोरोना गाइडलाइन्स के साथ मनेगी भैरवाष्टमी


 मुजफ्फरनगर । कल्लरपुर कछौली में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा एवं शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर के महंत ठाकुर नकली सिंह ने बैठक करते हुए बताया कि कोविड-19 को देखते हुए इस बार महाकाल भैरव बाबा की शोभा यात्रा नई मंडी श्री बालाजी धाम से नहीं निकाली जाएगी। बाबा की शोभा यात्रा गांव कल्लरपुर कछौली में छह दिसम्बर को विधि विधान के साथ निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया सात दिसम्बर को श्री गणेश पूजन, वेदी पूजन, ध्वजारोहण का कार्यक्रम रहेगा। वहीं सुन्दरकांड का पाठ भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मंदिर में अधिक भीड नहीं होने जी जाएगी। वहीं मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। इस बार श्रद्धालु बाहर से ही श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा के दर्शन कर पाएगे। उन्होंने बताया कि आठ दिसम्बर को बाबा जन्मोत्सव बडे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा का पूजन विधि विधान के साथ किया जाएगा। रात्रि 12 बजे बाबा का रूद्राभिषेक और हवन किया जाएगा। इस बार जागरण के कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। मंदिर में किर्तन किया जाएगा। जिसमें पूरी रात बाबा और माता रानी का गुनगान होगा। नौ दिसम्बर को पूर्णाहुति और बाबा महाकाल की विशाल आरती होगी। वहीं भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में रामकुमार पुंडीर, ऋषिराज राही, अमित पुंडीर, राजकुमार पुंडीर, सोनू, भूमेश, लोकेन्द्र, मुकेश धीमान, अभिषेक वालिया, प्रेमपाल सिंह, संजू, शिवम, नीरज कुमार, पवन सैनी, मनोज कुमाार, तरूण गोयल, डब्बू चौधरी, तरूण गोयल, सुमित, अंकित, हरपाल सिंह, अमन कुमार, अभय प्रताप, कमल राणा आदि मौजूद रहे।

अमित शाह का फर्जी भांजा ऐसे फंसा पुलिस के चंगुल में


 आगरा। केंद्रीय गृहमंत्री के फर्जी भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विधायक के बेटे की सूझबूझ से नकली भांजे का राज खुल गया। इसके बाद कथित भांजे को थाना नाई की मंडी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। 

विधायक जी नमस्कार। अमित शाह का भांजा विराज शाह बोल रहा हूं। आगरा में कुछ होटल बिक रहे हैं। उन्हें देखने आगरा आना चाहता हूं। अपना कोई बंदा साथ लगा देना जो आगरा घुमा दे। तीन दिन पहले इस अंदाज का फोन भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय के पास आया था। विधायक ने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को अमित शाह का भांजा बताया। कहा कि आगरा में काम है। उन्होंने उससे कहा कि स्वागत है। आगरा आ जाएं। सुबह उसी युवक ने उन्हें दोबारा फोन किया। कहा कि वह आगरा आ गया है। उन्होंने कहा कि वह एक शादी समारोह में दिल्ली आए हुए हैं। शाम तक आगरा पहुंचेंगे। तभी मुलाकात होगी। करीब एक घंटे बाद युवक का फिर फोन आया। कहा कि वह किसी को अपनी पहचान बताना नहीं चाहता। कोई भरोसे वाला व्यक्ति हो तो उनके साथ लगा दें। उसे जहां जाना है, वह ले जाएगा। उसने आगरा नहीं देखा है। विधायक ने अपने बेटे वात्सल्य उपाध्याय को फोन कर दिया। कहा कि एक अंकल आए हैं। उन्हें कुछ जगह जाना है। गाड़ी में साथ ले जाएं। चाय नाश्ता भी करा देना। बेटे ने ऐसा ही किया। दोपहर को बेटे का फोन आया। बताया कि वह युवक एमजी रोड स्थित बच्चूमल के शोरूम पर आया था। 40 हजार रुपये की खरीदारी कर ली है। बिल के लिए उनकी तरफ देख रहा है। क्या करना है। यह सुनकर विधायक को शक हुआ। उन्होंने छोटे बेटे आलौकिक को फोन किया। विराज शाह के बारे में नेट पर सर्च करने को कहा। आलौकिक ने गूगल पर नाम सर्च किया। युवक के कारनामे खुलकर आ गए। विधायक ने बड़े बेटे को कहा कि बिल मत देना। अंकल को घर लेकर पहुंचो। दुकानदार से बोल दो कि सामान घर भिजवा देंगे। भुगतान वहां कर देंगे।

शाम को विधायक दिल्ली से लौट आए। युवक ड्राइंग रूम में चाय की चुस्कियां ले रहा था। विधायक ने उससे सवाल-जवाब शुरू कर दिए। कहा कि वह तो झूठ बोल रहा है। उज्जैन (मध्य प्रदेश) में भाजपा विधायक के पीए के साथ ठगी हुई थी। वह घटना भी उसने अंजाम दी थी। यह सुनते ही युवक सकपका गया। कहने लगा कि कोई उसका हमशक्ल है। उसे बदनाम कर रहा है। बाद में विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में थाना नाई की मंडी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दे दी थी।

इस पर विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने एसएसपी बबलू कुमार को फोन किया। युवक के बारे में जानकारी दी। सूचना पर नाई की मंडी पुलिस विधायक के नोर्थ ईदगाह कालोनी स्थित आवास पर पहुंच गई। आरोपित को हिरासत में ले लिया। आरोपित ने पुलिस को अपना नाम विराज शाह पिता का नाम अश्विन भाई शाह पता अहमदाबाद, गुजरात बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपित के बारे में छानबीन की जा रही है।

क्या आप जानते हैं वैदिक घड़ी के बारे में


 वैदिक घड़ी ⏱️


आइए आपको वैदिक घड़ी के माध्यम से हिंदुत्व की जड़ों से जोड़ते है।


◆ 12:00 बजने के स्थान पर आदित्या: लिखा हुआ है, जिसका अर्थ यह है कि सूर्य 12 प्रकार के होते हैं :


अंशुमान,अर्यमन, इंद्र, त्वष्टा, धातु, पर्जन्य, पूषा, भग, मित्र, वरुण, विवस्वान और विष्णु।


◆ 1:00 बजने के स्थान पर ब्रह्म लिखा हुआ है, इसका अर्थ यह है कि ब्रह्म एक ही प्रकार का होता है :


एको ब्रह्म द्वितीयो नास्ति।


◆ 2:00 बजने की स्थान पर अश्विनौ लिखा हुआ है जिसका तात्पर्य यह है कि अश्विनी कुमार दो हैं।


◆ 3:00 बजने के स्थान पर त्रिगुणा: लिखा हुआ है, जिसका तात्पर्य यह है कि गुण तीन प्रकार के हैं :


सतोगुण, रजोगुण और तमोगुण।


◆ 4:00 बजने के स्थान पर चतुर्वेदा: लिखा हुआ है, जिसका तात्पर्य यह है कि वेद चार प्रकार के होते हैं :


ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद।


◆ 5:00 बजने के स्थान पर पंचप्राणा: लिखा हुआ है, जिसका तात्पर्य है कि प्राण पांच प्रकार के होते हैं : 


अपान, समान, प्राण, उदान और व्यान।


◆ 6:00 बजने के स्थान पर षड्र्सा: लिखा हुआ है, इसका तात्पर्य है कि रस 6 प्रकार के होते हैं :


मधुर, अमल, लवण, कटु, तिक्त और कसाय।


◆ 7:00 बजे के स्थान पर सप्तर्षय: लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि सप्त ऋषि 7 हुए हैं :


कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि और वशिष्ठ।


◆ 8:00 बजने के स्थान पर अष्ट सिद्धिय: लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि सिद्धियां आठ प्रकार की होती है :


अणिमा, महिमा, लघिमा, गरिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, इशित्व और वशित्व।


◆ 9:00 बजने के स्थान पर नव द्रव्याणि लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि 9 प्रकार की निधियां होती हैं :


पद्म, महापद्म, नील, शंख, मुकुंद, नंद, मकर, कच्छप, खर्व।


◆ 10:00 बजने के स्थान पर दशदिशः लिखा हुआ है, इसका तात्पर्य है कि दिशाएं 10 होती है :


पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, ईशान, नैऋत्य, वायव्य, आग्नेय, आकाश, पाताल।


◆ 11:00 बजने के स्थान पर रुद्रा: लिखा हुआ है, इसका तात्पर्य है कि रुद्र 11 प्रकार के हुए हैं :


कपाली, पिंगल, भीम, विरुपाक्ष, विलोहित, शास्ता, अजपाद, अहिर्बुध्न्य, शम्भु, चण्ड और भव।


सनातन धर्म में प्रत्येक वस्तु कुछ न कुछ अवश्य सिखाती है। जय भारत 🙏

विक्रम सैनी की सदस्य्ता हो रद्द : प्रमोद त्यागी

 


मुजफ्फरनगर l सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने भाजपा विधायक विक्रम सैनी के सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा एम एल ए मानसिक रूप से विक्षिप्त है इसलिए ही वह कभी ब्राह्मण समाज व कभी दिग्गज राष्ट्रीय नेताओ के विरुद्ध आपत्तिजनक भड़काऊ बयान देकर अपने मानसिक दिवालियेपन का सबूत देते रहते है,प्रमोद त्यागी ने कहा कि जिसको विधायक पद की गरिमा का भी ख्याल न हो ऐसे व्यक्ति की मानसिक स्थिति की जांच होकर विधानसभा की सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जैसे लोकप्रिय नेता के विरुद्ध दिए गए बयान पर विक्रम सैनी को माफी मांगनी चाहिए वरना सपा कार्यकर्ता व सर्वसमाज के लोग विक्रम सैनी का सामाजिक बहिष्कार करेंगे।



मुजफ्फरनगर में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत

 मुजफ्फरनगर । कोरोना से आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई। 

बुढाना के पश्चिमी पछाला निवासी एक व्यक्ति की आज मृत्यु हो गई है। 28 तारीख को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका आज निधन हो गया।


शुकतीर्थ में दीपदान के लिए पहुंचे श्रद्धालु

 शुकतीर्थ/मुज़फ्फरनगर।कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व सँध्या पर शुकतीर्थ में देर शाम श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में दीपदान किया।निजी वाहनों से दीपदान करने श्रद्धालु पहुंचे। 

मेले पर रोक के कारण वहां पुलिस का भारी बंदोबस्त रहा।उपजिलाधिकारी जानसठ अजय अम्बष्ट ने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। क्षेत्राधिकारी भोपा सोमेन्द्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष भोपा यादव शुकतीर्थ चौकी प्रभारी अक्षय सिंह खारी मोरना चौकी प्रभारी ओमकार सिंह पुलिस बल के साथ व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। कोरोना कोविड -19 महामारी संक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा मेले के आयोजन को रद्द किया गया है, लेकिन दीपदान की अनुमति है, जिसके चलते शुकतीर्थ में श्रद्धालु मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिये दीपदान करने गंगा घाट पर पहुँचे।


लद्दाख में तैनात मुजफ्फरनगर के सैनिक का शव फांसी पर लटका मिला


 शामली। लद्दाख में तैनात सेना के जवान का शव शामली के मोहल्ला विकास नगर में पंखे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सूत्रों के मुताबिक मूल रूप से जिला मुजफ्फरनगर के कस्बा सिसौली निवासी कुलदीप (36 वर्ष) पुत्र मांगेराम करीब तीन साल से शामली में मोहल्ला विकास नगर झिंझाना रोड पर नत्थू शर्मा के मकान में किराए पर पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहा था। पत्नी व बच्चे रिश्तेदारी में गये थे। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह कमरे में छत के पंखे से फौजी का शव लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक जाट रेजिमेंट में लेह लद्दाख में तैनात था। वह 13 नवंबर को ही एक महीने की छुट्टी आया था। पुलिस फौजी द्वारा आत्महत्या करना बता रही है। अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

जिले में कोरोंना पॉजिटिवों की संख्या आज फिर 50 के पार, मिले 52 नए मरीज़

  मुजफ्फरनगर । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 52 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि 50 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

खतौली पर आज कोरोना का अधिक असर रहा। आज मिले कोरोना संक्रमित में कल्याणपुरी से एक, ब्रह्मपुरी से एक,सिविल लाइन से 3, नुमाइश कैंप से एक, गौशाला नदी रोड से एक, वकील रोड नई मंडी से एक, गांधी कॉलोनी से 5 पॉजिटिव मिले है । नई मंडी के मीका बिहार से एक, केशव पुरी से एक,मल्लूपुरा से 1, जवाहर कॉलोनी से एक ,नई मंडी से एक, लक्ष्मण विहार से एक, केशव पुरी से एक, नुमाइश कैंप से एक,बचन सिंह कॉलोनी से एक, कंबल वाला बाग से 1, भरतिया कॉलोनी से दो, द्वारकापुरी से एक, रामपुरी से एक, देव पुरम से एक और साकेत से 2 मरीज मिले हैं । इनके अलावा जड़ौदा से एक, अमित विहार से एक,बिलासपुर से दो संक्रमित मिले हैं । बघरा के गढ़ी देशराज से एक,पिन्ना से एक, सोहंजनी तगान से एक, जानसठ के सीएचसी से दो, जटवाड़ा से एक पॉजिटिव मिला है । खतौली में आज 11 पॉजिटिव मिले हैं जिनमें मोहल्ला काजियान से एक, केके जैन कॉलेज से एक, गीतापुरी से चार, जैन नगर से एक, अशोक मार्केट से एक, होली चौक से एक गंगधाडी वसे एक संक्रमित मिला है।



जानिए कार्तिक पूर्णिमा का महत्व

*कार्तिक पूर्णिमा* 

इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर्व 30 नवंबर को मनाया जाएगा और इसी दिन देव दीपावली भी मनाई जाएगी. कार्तिक मास की पूर्णिमा का हिंदू धर्म में खास महत्‍व होता है. शास्त्रों में सभी कार्तिक महीने को आध्यात्मिक एवं शारीरिक ऊर्जा संचय के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ माना गया है. हिन्‍दू कैलेंडर वर्ष के आठवें महीने को कार्तिक महीना कहते हैं और इस माह की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहते हैं. 

*कार्तिक पूर्णिमा* 30 नवंबर 2020

*पूर्णिमा आरंभ* 29 नवंबर 2020 को दोपहर 12:47 बजे से

*पूर्णिमा तिथि समाप्‍त* 30 नवंबर 2020 को दोपहर 02: 59 बजे

*कार्तिक पूर्णिमा का महत्व*

 माना जाता है कि भगवान शिव ने कार्तिक पूर्णिमा को ही त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था, जिससे देवताओं ने प्रसन्‍न होकर दिवाली मनाई थी. उसी को देव दिवाली कहते हैं. त्रिपुरासुर के वध के बाद देवता बहुत प्रसन्‍न हुए और भगवान विष्णु ने शिवजी को त्रिपुरारी नाम दिया. 

महाभारत की कथा के अनुसार, जब युद्ध खत्‍म हुआ तब पांडव बहुत दुखी थे कि युद्ध में उनके कई अपनों की मौत हो गई. उनकी आत्मा की शांति को लेकर भी पांडवों में चिंता थी. पांडवों की चिंता दूर करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने कार्तिक शुक्लपक्ष की अष्टमी से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक पितरों की आत्मा की तृप्ति के लिए तर्पण और दीपदान करने को कहा था. उसके बाद से कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान और पितरों को तर्पण का विधान शुरू हो गया. 

दूसरी ओर, पुराणों में कहा गया है कि कार्तिक पूर्णिमा को ही भगवान विष्‍णु ने मत्स्य अवतार धारण किया था. इसके अलावा कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु के जागने पर भगवान शालिग्राम स्वरूप का देवी तुलसी से विवाह हुआ था. भगवान विष्णु के बैकुंठधाम आगमन और तुलसी संग विवाह के बाद कार्तिक पूर्णिमा को पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए इस तिथि का खास महत्‍व है. 

कार्तिक पूर्णिमा को ही सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानकदेव का जन्म हुआ था. सिख धर्म के अनुयायी इस कारण कार्तिक पूर्णिमा को प्रकाशोत्‍सव मनाते हैं। 


राष्ट्रीय सुरक्षा व मानव कल्याण के लिए यज्ञ संपन्न



मुजफ्फरनगर। आर्य समाज  गांधी कालोनी में चल रहे सामवेद यज्ञ में राष्ट्रीय सुरक्षा, मानव कल्याण और समाजोत्थान के लिए आहुतियां दी गई। योगगुरु स्वामी कर्मवीर ने कहा कि योग से शरीर, मन और बुद्धि स्वस्थ रहती है।

गांधी कालोनी स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित सामवेद यज्ञ में मुख्य अतिथि स्वामी कर्मवीर ने कहा कि योग साधना से ईश्वर प्राप्ति होती है। चित्त की वृत्तियों पर नियंत्रण योग है। ध्यान, प्राणायाम और आसान के साथ व्यवहार, आहार तथा आचरण की शिष्टता से जीवन सुखद बनेगा। यम, अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य का पालन करें, जिससे आत्मा और अंतःकरण पवित्र हो।  वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि आर्य समाजों में वेद मंत्र गूंजे, नित्य वैदिक यज्ञ हो तथा संत-महात्माओं का सत्संग हो, तभी समाज में सँस्कृति एवं संस्कारो की चेतना जगेगी। ऋषि दयानन्द के सिद्धांतों और कार्यो को ये संस्था आगे बढ़ा रही है। इससे पूर्व हवन में यज्ञमान अजय एवं रचना कंसल, सतीश बालियान रहे। गजेंद्र राणा, इंद्रपाल सिंह ने विद्वानों का सत्कार किया। अधिवक्ता मनीष अग्रवाल, आंनद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, मंगत सिंह आर्य, योगेश्वर दयाल, राम सिंह धीमान, ब्रजपाल सिंह, राधेश्याम त्यागी, विजय पाल सिंह, राकेश ढिंगरा, संगीता आर्या, कुसुम, ओमवती, अंजू छाबड़ा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता आचार्य गुरुदत्त आर्य एवं संचालन गजेंद्र राणा ने किया।

---------------------------------

तीस नवंबर तक मेला क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित



हापुड़। गढ़ मेला स्थगित किए जाने के बाद दीपदान पर आधी रात से तीन दिन चलेगा। ऐसे में मेले को लेकर 30 नवंबर तक मेला क्षेत्र को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं दीपदान को लेकर अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्जन करने का प्लान भी तैयार कर लिया है।

अगर भीड़ बढ़ी तो ऐसे निकलेंगे वाहन:

-दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले वाहन : लालकुआं से बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदोसी, मुरादाबाद। 

-हापुड़ से मुरादाबाद : हापुड़ से गुलावठी, बुलंदशहर। 

-मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले वाहन : मवाना रोड से बैराज मीरापुर बिजनौर, नगीना धामपुर, मुरादाबाद। 

- मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाले वाहन : काठ, धामपुर, नगीना, कोतवाली देहात से बिजनौर। 

- मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन : ज्योतिबा फूलेनगर, जोया, अमरोहा, नोगांवा, नूरपुर, हल्दौर, बिजनौर। 

गजरौला से दिल्ली जाने वाले वाहन : गजरौला चौपला, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर, मेरठ, मोदीनगर से दिल्ली। 

स्याना से मेरठ को जाने वाले वाहन : स्याना से बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड़, खरखौदा।

कार्तिक पूर्णिमा पूर्णिमा पर जरूर करें ये काम


कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ आज 29 नवंबर के दोपहर 12 बजकर 47 मिनट से हो रहा है, जो 30 नवंबर दिन सोमवार को दोपहर 02 बजकर 59 मिनट तक रहेगा। ऐसे में देव दीपावली 29 नवंबर दिन रविवार यानि आज शाम को मनाई जाएगी। आज देव दीपावली की पूजा के लिए शाम का समय श्रेष्ठ है। आज शाम में 5 बजकर 13 मिनट से शाम 07 बजकर 54 मिनट के बीच देव दीपावली की पूजा संपन्न करना उत्तम रहेगा। पूर्णिमा तिथि 30 नवंबर दिन सोमवार की दोपहर 02 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। यही स्नान पर्व है। 

देव उठनी एकादशी के दिन देवता जागृत होते हैं और कार्तिक पूर्णिमा के दिन वे यमुना तट पर स्नान कर दीपावली मनाते हैं। इसीलिए इसे देव दीपावली कहते हैं। आओ जानते हैं कार्तिक पूर्णिमा अर्थात देव दिवाली पर किए जाने वाले 10 महत्वपूर्ण कार्य।


1.नदी स्नान : कार्तिक मास में श्री हरि जल में ही निवास करते हैं। पूर्णिमा के दिन स्नान करना अति उत्तम माना गया है। श्रद्धालु लोग जहां यमुना में स्नान करने पहुंचते हैं वहीं गढ़गंगा, हरिद्वार, कुरुक्षेत्र तथा पुष्कर आदि तीर्थों में स्नान करने के लिए भी जाते हैं। कोरोना वाइरस महामारी के चलते नदी में स्नान करना मुमकिन नहीं है तो घर में ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें।

 

2. छः तपस्विनी कृतिकाओं का पूजन : इस दिन चन्द्रोदय के समय शिवा, सम्भूति, प्रीति, संतति अनसूया और क्षमा इन छः तपस्विनी कृतिकाओं का पूजन करें क्योंकि ये स्वामी कार्तिक की माता हैं और कार्तिकेय, खड्गी, वरुण हुताशन और सशूक ये सायंकाल में द्वार के ऊपर शोभित करने योग्य है। अतः इनका धूप-दीप, नैवेद्य द्वारा विधिवत पूजन करने से शौर्य, बल, धैर्य आदि गुणों में वृद्धि होती है। साथ ही धन-धान्य में भी वृद्धि होती है।


3. तुलसी पूजा : इस दिन में शालिग्राम के साथ ही तुलसी की पूजा, सेवन और सेवा करने का बहुत ही ज्यादा महत्व है। इस कार्तिक माह में तुलसी पूजा का महत्व कई गुना माना गया है। इस दिन तीर्थ पूजा, गंगा पूजा, विष्णु पूजा, लक्ष्मी पूजा और यज्ञ एवं हवन का भी बहुत ही महत्व है। अतः इसमें किए हुए स्नान, दान, होम, यज्ञ और उपासना आदि का अनंत फल होता है। इस दिन तुलसी के सामने दीपक जरूर जलाएं।


4. दीपदान : मान्यताओं के अनुसार देव दीपावली के दिन सभी देवता गंगा नदी के घाट पर आकर दीप जलाकर अपनी प्रसन्नता को दर्शाते हैं। इसीलिए दीपदान का बहुत ही महत्व है। नदी, तालाब आदि जगहों पर दीपदान करने से सभी तरह के संकट समाप्त होते हैं और जातक कर्ज से भी मुक्ति पा जाता है। 


5. पूर्णिमा का व्रत : इस दिन व्रत का भी बहुत ही महत्व है। इस दिन उपवास करके भगवान का स्मरण, चिंतन करने से अग्निष्टोम यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है तथा सूर्यलोक की प्राप्ति होती है। कार्तिकी पूर्णिमा से प्रारम्भ करके प्रत्येक पूर्णिमा को रात्रि में व्रत और जागरण करने से सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं। इस दिन कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद कार्तिक व्रत पूर्ण होते हैं। साथ ही कार्तिक पूर्णिमा से एक वर्ष तक पूर्णिमा व्रत का संकल्प लेकर प्रत्येक पूर्णिमा को स्नान दान आदि पवित्र कर्मों के साथ श्री सत्यनारायण कथा का श्रवण करने का अनुष्ठान भी प्रारंभ होता है।

6. दान का फल : इस दिन दानादिका दस यज्ञों के समान फल होता है। इस दिन में दान का भी बहुत ही ज्यदा महत्व होता है। अपनी क्षमता अनुसार अन्न दान, वस्त्र दान और अन्य जो भी दान कर सकते हो वह करें। 

 

7. ब्रह्मचर्य का पालन : कार्तिक मास व पूर्णिमा के दिन में इंद्रिय संयम में खासकर ब्रह्मचर्य का पालन अति आवश्यक बताया गया है। इसका पालन नहीं करने पर अशुभ फल की प्राप्ति होती है। इंद्रिय संयम में अन्य बातें जैसे कम बोले, किसी की निंदा या विवाद न करें, मन पर संयम रखें, खाने के प्रति आसक्ति ना रखें, ना अधिक सोएं और ना जागें आदि।

8. इन देवों की करें आराधना : इस दिन भगवान विष्णु के रूप मत्स्य अवतार, शिव के त्रिपुरारी स्वरूप, श्रीकृष्ण, देवी लक्ष्मी और माता तुलसी की आराधना की जाती है। इस दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध, शहद व गंगाजल मिलकार चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। कार्तिकी को संध्या के समय त्रिपुरोत्सव करके- 'कीटाः पतंगा मशकाश्च वृक्षे जले स्थले ये विचरन्ति जीवाः, दृष्ट्वा प्रदीपं नहि जन्मभागिनस्ते मुक्तरूपा हि भवति तत्र' से दीपदान करें तो पुनर्जन्म का कष्ट नहीं होता।

9. सत्यनारायण की कथा : इस दिन खासकर देवी लक्ष्मी और विष्णु की संध्याकाल में पूजा की जाती है और सत्यनारायण भगवान की कथा पढ़ने और सुनने से लाभ मिलता है।

10. दीपों से सजाएं घर को : कार्तिक पूर्णिमा को घर के मुख्यद्वार पर आम के पत्तों से बनाया हुआ तोरण अवश्य बांधे और दीपावली की ही तरह चारों और दीपक जलाएं।

जिले में तीस सडक मार्गों का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

मुजफ्फरनगर । कचहरी प्रांगण स्थित एनआईसी ऑफिस में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से उद्घाटन किया। एनआईसी में उदघाटन में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान मौजूद रहे ।


जनपद मुजफ्फरनगर में 30 सड़क मार्ग का शिलान्यास आज किया गया है जिसकी लागत 797 करोड रुपए है और जो देहात क्षेत्र में बन रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिला पंचायत अपने क्षेत्र में आय के साधन  निर्मित करें  गांव देहात में पड़ी हुई जिला पंचायत की जगह को हट बनाएं। मार्केट बनाए जिससे जिला पंचायत की आय बढ़े और वह पैसा विकास कार्यों में लगे। उदघाटन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान जिला पंचायत अध्यक्ष सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।



बिना शर्त होगी बात, तब तक बार्डर रहेंगे जाम

नयी दिल्ली।


कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने केन्द्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। किसान नेता हरमीत सिंह कादियां ने कहा कि हमने फैसला लिया कि सभी बॉर्डर और रोड ऐसे ही ब्लॉक रहेंगे। गृह मंत्री ने शर्त रखी थी कि अगर हम मैदान में धरना देते हैं तो वो तुरंत मीटिंग के लिए बुला लेंगे। हमने शर्त खारिज़ कर दी है। अगर वो बिना शर्त के मीटिंग के लिए बुलाएंगे तो ही हम जाएंगे।

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अभी हमें दिल्ली जाने की कोई जल्दी नहीं है। 3 तारीख को वार्ता है सरकार से। उसके बाद ही तय होगा आगे क्या करेंगे। रविवार दोपहर यूपी बॉर्डर पर किसानों की भीड़ बढ़ने लगी। इस दौरान किसानों ने दिल्ली-पुलिस की बैरिकेटिंग गिराकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि किसानों के साथ बातचीत के लिए कोई शर्त नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार को तुरंत आयोजित की जानी चाहिए, वे हमारे देश के किसान हैं। उन्हें अपना विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए जहां वे चाहते हैं।

कहीं पुरकाजी से बहे युवकों का तो नहीं है खतौली गंग नहर में मिला शव

 मुजफ्फरनगर l खतौली गंग नहर में आज सुबह एक अज्ञात शव बरामद हुआ है l इसकी सूचना पुलिस को दी है l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है तथा शव की पहचान कराने की कार्रवाई की जा रही है l

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जो जो शव गंग नहर में बहकरकर आया है l वह पुरकाजी के कमहेड़ा में 5 दिन पूर्व गंग नहर में गिरी कार से गायब हुए दो व्यक्तियों में से एक के होने का अंदेशा लगाया जा रहा है बाकी की जानकारी शव की शिनाख्त के बाद ही दी जाएगी


हरिद्वार में आज से दो दिन नो एंट्री


 हरिद्वार । 30 नवंबर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर आज से दो दिन को सीमाएं सील कर दी गई हैं । 

अधिकारियों ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 29 व 30 नवंबर को हरिद्वार की सीमाएं सील रहेंगी। जबकि कर्मकांड, रोगी वाहन व सरकारी बसों को इसमें छूट रहेगी। इसके साथ ही हरकी पैड़ी समेत आसपास के गंगा घाटों पर स्नान को प्रतिबंध लगा रहेगा। कोरोना के केस को देखते हुए हरिद्वार में सख्ती बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने 30 नवंबर को होने वाले साल के आखिरी कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है। जबकि इससे पहले हुए गंगा स्नान में छूट दी गई थी। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णा राज एस ने बताया कि स्नान को स्थगित करने के बाद 29 और 30 नवंबर को हरिद्वार की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रहेगी। हरिद्वार आने वाले सभी यात्रियों को वापस लौटा दिया जाएगा। देहरादून जाने वालों को सीमा से डायवर्ट कर देहरादून भेजा जाएगा।

40 लाख की कार, 34 लाख का नंबर


 अहमदाबाद। ज्योतिष के प्रभाव के कारण कई बार लोगों को कुछ खास अंकों से इतना लगाव हो जाता है कि वे उसे पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। गुजरात के व्यापारी आशिक पटेल ने पहले 40 लाख रुपए की फॉर्चुनर कार खरीदी थी। इसके बाद उन्होंने अपने लिए लकी माने जाने वाले वीआईपी नंबर '007' की नंबर प्लेट लाने के लिए 34 लाख रुपए खर्च कर दिए। कार ब्लॉग इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पटेल को खास रूप से 007 अंक ही चाहिए था। पटेल का मानना है कि यह नंबर उनके लिए लकी है।

दिल्ली की घेराबंदी जारी, दस बजे बैठक में तय होगी आगे की रणनीति


 नई दिल्ली। नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनकारी किसान दिल्ली कूच के लिए राजधानी के बॉर्डरों पर डेरा जमाए बैठे हुए हैं। आज दस बजे सिघु बार्डर पर बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। गृह मंत्री ने कल किसानों से आग्रह किया था कि वे बुराड़ी मैदान आएं सरकार उनसे बात करने के लिए तैयार है। इस बीच भाकियू किसानों राकेश टिकैत ने कहा कि हम बात करने के लिए तैयार हैं पर बुराड़ी नहीं जाएंगे। 


 किसानों का दिल्ली सीमा पर जमावड़ा जारी है। एक तरफ जहां दिल्ली के सिंघु और टिकरी सीमा पर हरियाणा और पंजाब के किसान डटे हुए हैं तो वहीं, यूपी सीमा पर भी भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत के नेतृत्‍व में किसान हजारों की संख्या में डेरा डाल रखा है। ये सभी किसान आज यहां से आगं की रणनीति बनाएंगे। इससे पहले दिल्ली के बॉर्डरों पर डेरा जमाए बैठे आंदोलनकारी किसानों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपील की है कि वह आंदोलन खत्म करें, सरकार बातचीत के लिए तैयार है।

ट्रंप को और बुला लेती भाजपा : ओवैसी


 हैदराबाद। निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जहां नेताओं की पूरी फौज उतार दी है वहीं एआईएमआईएम चीफ असद्दुदीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने हैदराबाद के नगर निकाय चुनाव में इतने नेताओं को बुला लिया है कि अब केवल डोनाल्‍ड ट्रंप का आना बाकी है। 

भाजपा पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि चाहे ट्रंप भी क्‍यों न आ जाएं, कुछ भी नहीं होगा। पीएम मोदी ने ट्रंप का हाथ पकड़कर कहा था कि अबकी बार ट्रंप सरकार लेकिन ट्रंप भी गड्ढे में गिर गए। ओवैसी ने कहा कि यह हैदराबाद चुनाव जैसा नहीं है, ऐसा लगता है जैसे हम नरेंद्र मोदी की जगह पीएम का चुनाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं करवन में एक रैली में था और कहा कि सभी को यहां बुलाया गया है, एक बच्चे ने कहा कि उन्हें ट्रम्प भी बुलाना चाहिए था। वह सही कह रहा था, केवल ट्रम्प बचे हैं।  ओवैसी ने जिन्‍ना को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 29 नवम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 29 नवम्बर 2020


*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 12:47 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका 30 नवम्बर प्रातः 06:04 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - परिघ सुबह 10:10 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:34 से शाम 05:56 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - वैकुंठ चतुर्दशी, व्रत पूर्णिमा, त्रिपुरारी पूर्णिमा, भीष्मपंचक समाप्त*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी, रविवार और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *त्रिपुरारी पूर्णिमा व्रत पूर्णिमा 29 नवम्बर, रविवार को और 30 नवम्बर, सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा देव दिवाली*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मार्गशीर्ष मास विशेष* 🌷

👉🏻 *01 दिसम्बर 2020 मंगलवार से मार्गशीर्ष का आरम्भ हो रहा है।*

💥 *विशेष ~ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी कार्तिक मास)* 

➡ *१) मार्गशीर्ष मास में इन तीन के पाठ की बहुत ज्यादा महिमा है ..... विष्णुसहस्त्र नाम ....भगवत गीता.... और गजेन्द्रमोक्ष की खूब महिमा है...खूब पढ़ो .... दिन में २ बार -३ बार*

➡ *२) इस मास में 'श्रीमद भागवत' ग्रन्थ को देखने की भी महिमा है .... स्कन्द पुराण में लिखा है .... घर में अगर भागवत हो तो एक बार दिन में उसको प्रणाम करना*

➡ *३) इस मास में अपने गुरु को .... इष्ट को ...." ॐ दामोदराय नमः " कहते हुए प्रणाम करने की बड़ी भारी महिमा है |*

➡ *४) शंख में तीर्थ का पानी भरो और घर में जो पूजा का स्थान है उसमें भगवान - गुरु उनके ऊपर से शंख घुमाकर भगवान का नाम बोलते हुए वो जल घर की दीवारों पर छाटों ...... उससे घर में शुद्धि बढ़ती है...शांति बढ़ती है ....क्लेश झगड़े दूर होते है।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *आर्थिक कष्ट निवृति योग* 


➡ *01 दिसम्बर 2020 मंगलवार को मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा है ।*

🙏🏻 *अगर कोई आदमी गरीबी से बहुत पीड़ित हो ...पैसों की तंगी से बहुत पीड़ित हो और कर्जे का ब्याज भरते-भरते परेशान हो गया हो बहुत तकलीफ सहन करनी पड़ती हो तो मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा को रात के समय गुरुदेव का पूजन कर दिया ...* *मानसिक या दिया जलाकर ।*

*फिर भगवान विष्णु का स्मरन करके*

🌷 *“मंगलम भग्वान विष्णु, मंगलम गरुध ध्वज |*

*मंगलम पुण्डरीकाक्ष, मंगलाय तनो हरि ।"*

👉🏻 *फिर 6 मंत्र बोले भगवान का स्मरण करते हुए:-*

🌷 *ॐ वैश्‍वानराय नम:*

🌷 *ॐ अग्‍नयै नम:*

🌷 *ॐ हविर्भुजै नम:*

🌷 *ॐ द्रविणोदाय नम:*

🌷 *ॐ संवर्ताय नम:*

🌷 *ॐ ज्‍वलनाय नम:*

                 🌞 *~हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *मार्गशीर्ष मास* 🌷

🔥 *इस मास में कर्पूर का दीपक जलाकर भगवान को अर्पण करनेवाला अश्वमेघ यज्ञ का फल पाता है और कुल का उद्धार कर देता है ।*

🙏🏻 🙏

पंचक

21 नवंबर 

रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

नवंबर 2020

30 सोमवार कार्तिक पूर्णिमा व्रत

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा और पारिवारिक जीवन में खुशियां  रहेंगी। काम के सिलसिले में आपको आपकी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और प्रेम संबंधों के लिए भी दिन अच्छा रहने वाला है। आज भाग्य का साथ मिलेगा तथा आपके कार्यों में अड़चनें खत्म होंगी। तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। मन में धार्मिक विचार आएंगे और कुछ खर्चा करेंगे।

वृष 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। इससे हर काम में सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास रंग लाएंगे और आपकी साख बढ़ेगी। भाग्य का साथ पूरी तरह से आपको मिलेगा। स्वास्थ्य कमजोर रहने वाला है। दांपत्य जीवन में भी दिनमान बढ़िया रहेगा। प्रेम जीवन के लिहाज से दिन सामान्य है। आप अपने परिवार की जरूरतों पर ध्यान देंगे और घरेलू सामान खरीद कर लाएंगे

मिथुन 

आपके लिए आज का दिन नाजुक रहेगा और महत्वपूर्ण कामों में विलंब होने से परेशानी होगी। खर्चों में बढ़ोतरी होने से मन थोड़ा दुखी रहेगा, फिर भी आपकी इनकम बढ़ेगी, जिससे हल्के-फुल्के खर्चे कर पाएंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है। आज आप रोमांटिक मूड में रहेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में आज थोड़ा सा तनाव देखने को मिलेगा। काम के सिलसिले में आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी। यदि आप व्यापार करते हैं तो दिन लाभदायक रहेगा।

कर्क 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फल देगा। इनकम में वृद्धि होने से मन प्रसन्न होगा और कामों में अच्छा धन लाभ होगा। काम के सिलसिले में आपको अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि इधर उधर की बातों में समय व्यतीत करना आपके लिए ठीक नहीं होगा। दांपत्य जीवन में दिन सामान्य रहेगा और जीवन साथी समर्पण की भावना से काम करेगा। आपके प्रेम जीवन में आज का दिन काफी क्रिएटिव रहने वाला है। आज आप अपने प्रिय को खुश करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। परिवार का माहौल बढ़िया रहेगा जिससे आपको खुशी होगी। सेहत का ध्यान रखें और अपने विरोधियों से सतर्क रहें।

सिंह 

आज का दिन आपको चुनौतीपूर्ण लगेगा। काम के सिलसिले में आप पूरा ध्यान काम पर रखेंगे, जिससे आपके काम बनने लगेंगे परिवार का माहौल भी बढ़िया रहेगा लेकिन प्रेम जीवन में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपका प्रिय आपसे किसी बात पर झगड़ा कर सकता है। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन के लिए दिनमान बढ़िया रहेगा और आपके व्यापार में भी जीवन साथी का पूरा सहयोग आपको मिलेगा। परिवार के लोगों की मदद से आपको धन की प्राप्ति होगी। नौकरी में स्थानांतरण के प्रबल योग बनेंगे। आज किसी पुराने दोस्त से मिलना होगा।

कन्या 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा और आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, फिर भी सुखों को भोगने की इच्छा में आप अत्यधिक धन खर्च करेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। गुप्त तरीके से किए गए खर्चों से आपकी सामाजिक छवि को भी नुकसान हो सकता है। परिवार का माहौल थोड़ा अशांत रह सकता है। काम के सिलसिले में आपको अधिक ध्यान और अधिक मेहनत के साथ काम करना होगा। विरोधियों से सावधान और सतर्क रहें। प्रेम जीवन के लिए दिन थोड़ा कमजोर है और शादीशुदा जातकों के गृहस्थ जीवन में आज खुशी आएगी।

तुला 

आपके लिए आज का दिनमान थोड़ा नाजुक रहेगा। सेहत में कमजोरी होने से स्थितियां थोड़ी सी परेशानी जनक हो सकती हैं। काम के सिलसिले में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। भाग्य प्रबल नहीं होगा इसलिए सावधानी से काम लें। प्रेम जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं। परिवार से दूरी आपको समस्या दे सकती है। भाई बहनों से दिक्कतें कम होंगी।दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस के अवसर मिलेंगे। व्यापार में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं।

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन काफी अनुकूलता से भरा रहेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से भी दिन अच्छा है। जीवनसाथी के प्रति प्यार जताने का मौका मिलेगा। व्यापार में भी अच्छे नतीजे मिलेंगे। परिवार का माहौल आशा जनक रहेगा और घर परिवार के लोगों का साथ मिलेगा। कैरियर के मामले में दिन अच्छा है। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सार्थक होंगे। भाग्य के सहारे बैठने के बजाय मेहनत करना जरूरी है। प्रेम जीवन थोड़ा निराश हो सकता है क्योंकि आज प्रिय से मिलने की संभावना कम है।

धनु

आपके लिए आज का दिन थोड़ा नाजुक रहने वाला है, इसलिए हर काम में सावधानी बरतें। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है और आप बीमार पड़ सकते हैं। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। साथ काम करने वालों से अच्छा व्यवहार करना जरूरी होगा। परिवार में कुछ तनाव बढ़ेगा। प्रेमजीवन जी रहे लोगों को प्रेम और रोमांस का अवसर मिलेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन सामान्य रहेगा। जीवनसाथी का गुस्सा ना दिखाएं।

मकर 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। संतान के प्रति अपने कामों को निभाएंगे और संतान से सुख की प्राप्ति होगी। मन खुश रहेगा। इनकम में भी बढ़ोतरी होगी। परिवार का माहौल भी काफी खुशनुमा रहेगा और लोगों से मिलने जुलने का मौका मिलेगा। खर्चे थोड़े अधिक रहेंगे जिन पर ध्यान देना जरूरी है। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन के दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है। दूसरी नौकरी का अवसर मिल सकता है।

कुंभ 

आज का दिनमान आपके लिए शुभ रहेगा। आपका ध्यान आपके परिवार और पारिवारिक जरूरतों पर होगा। घरेलू खर्च पर ध्यान देंगे। इनकम बढ़ेगी। प्रॉपर्टी से लाभ होगा। चल अचल संपत्ति मिलने की संभावना होगी। काम के सिलसिले में प्रयास सार्थक होंगे। व्यापार में वृद्धि होगी। खर्च थोड़े से हो सकते हैं लेकिन इनकम बढ़िया होने से कोई चिंता की बात नहीं। स्वास्थ्य में सुधार होगा। दांपत्य जीवन बढ़िया रहेगा। अपने किसी पुराने दोस्त से मिलकर खुश होंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन कमजोर है। अपने प्रिय को खुश करने के लिए उनके मन की इच्छा पूरी करने की कोशिश करें। 

मीन 

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। किसी यात्रा पर जाने की संभावना बनेगी। यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहेगी। धन का लाभ होगा। परिवार में किसी बात को लेकर गरमा गरम बहस छिड़ सकती है लेकिन इससे दूर ही रहें तो बढ़िया होगा। दांपत्य जीवन के लिए दिन थोड़ा कमजोर है। प्रेम जीवन में भी आज आपकी परीक्षा हो सकती है इसलिए सतर्क रहें। काम के सिलसिले में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। आप का मनोबल बढ़ेगा जिससे काम सफल होंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं।


आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29 

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92 


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

शनिवार, 28 नवंबर 2020

भाजपा की चुनावी बैठक में दिग्गजों का जमावड़ा

 मुजफ्फरनगर । एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर आज भाजपा के दिग्गजों पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विजय कश्यप समेत तमाम नेताओं ने दावा किया कि चुनाव में भाजपा की जीत तय है। 

आज प्रचार के अंतिम दिन एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर आयोजित मतदाता सम्मेलन की अध्यक्षता बीजेपी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने की वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान , क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम में एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर चर्चा की और मुख्य अतिथियों ने कहा कि सभी लोग 1 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे से अपने-अपने मतदान केंद्र पर एमएलसी स्नातक प्रत्याशी डॉक्टर दिनेश गोयल के सामने मोहर लगाकर उन्हें विजय बनाएं। वही अपने आस-पड़ोस के क्षेत्र के गांव देहात के शिक्षकों को डॉक्टर दिनेश गोयल को वोट देने के लिए  प्रेरित करें ओर उनकी वोट दिनेश गोयल को डलवाए। हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह स्नातक चुनाव के लिए घर-घर से वोट निकलवा कर डॉक्टर दिनेश गोयल को भारी मतों से जितवाकर एमएलसी बनवाएं। सभी मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे और कैसे चुनाव संपन्न हो और  कार्यकर्ताओं से तैयारी पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। चुनाव के कार्यक्रम में भारी भीड़ मौजूद रही। स्नातक चुनाव को लेकर बैठक देर रात तक चलती रही। इस चुनावी कार्यक्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के बीजेपी की हस्तियां मौजूद रही। आपको बता दें पहली बार यूपी के अंदर एमएलसी स्नातक के चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने तेवर दिखाए हैं और बीजेपी यह चुनाव किसी भी हालत में जीतना चाहती है। और अपनी आमद एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर दर्ज कराना चाहती है।


हम तो सरकार कू ढुंढण जा रे दिल्ली :राकेश टिकैत


 गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने  कहा कि किसान दिल्ली घुम्मण जा रे अर वहां सरकार कू ढूढेंगे, आखिर सरकार है कहां? 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को लेकर दिल्ली जा रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गाजियाबाद में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर घेराव डाल दिया है। राकेश टिकैत का कहना है कि वह हरियाणा और पंजाब के किसानों को बुराड़ी में दिए निरंकारी मैदान में जाकर नहीं बैठेंगे। वह जंतर मंतर पर जाकर धरना देना चाहते हैं। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने उन्हें यह इजाजत नहीं दी है।  राकेश टिकैत ने कहा, "हम लोग दिल्ली घूमने जाना चाहते हैं और वहां जाकर सरकार को तलाश करेंगे। आखिर यह सरकार है कहां?"

राकेश टिकैत ने आज रात यूपी गेट पर ही बिताने का फैसला किया है। उनका कहना है कि जब तक दिल्ली जंतर मंतर पर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी वह यही डेरा डालकर पड़े रहेंगे। राकेश टिकैत ने कहा, "हम लोगों को बुराड़ी मैदान नहीं जाना है। हम दिल्ली में जंतर मंतर पर जाकर धरना देंगे। यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। इससे हमें कोई सरकार नहीं रोक सकती है। केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह तानाशाही कर रही है। दिल्ली देश की राजधानी है। वहां जाने और अपनी बात रखने का हर नागरिक को अधिकार है। दिल्ली जाने से कोई नहीं रोक सकता है।" राकेश टिकैत ने आगे कहा, "जब देश में चुनाव आते हैं तो कोरोना का संक्रमण खत्म हो जाता है। नरेंद्र मोदी और तमाम दूसरे नेता रैलिया करते हैं। लाखों लोगों की भीड़ जुटा लेते हैं। अब जब किसान अपनी बात लेकर दिल्ली जाना चाहता है तो यह लोग कोरोनावायरस का खतरा दिखाकर हमें रोकना चाहते हैं। चुनाव और इनके राजनीतिक दलों की गतिविधियों में कोरोनावायरस आड़े नहीं आता है। किसानों और आम आदमी के लोकतांत्रिक हकों को दबाने के लिए सरकार ने कोरोनावायरस के संक्रमण को अपनी ढाल बना रखा है।"



भारतीय किसान यूनियन हरियाणा और पंजाब के किसानों की तरह केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रही है। इस बारे में राकेश टिकैत का कहना है, "सरकार सबसे पहले यह साफ कर दे कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर देश के किसी भी कौने में कोई कृषि उत्पाद नहीं बिकेगा। अगर कोई व्यापारी या कारोबारी सरकार की ओर से निर्धारित एमएसपी से कम कीमत पर कृषि उत्पाद खरीदेगा तो उसके खिलाफ सरकार क्या कार्रवाई करेगी? जब सरकार खुले बाजार में कृषि उत्पाद की खरीद खरीद-फरोख्त को बढ़ावा देना चाहती है तो कारोबारी और उद्योगपति के उत्पादन की तरह कृषि उत्पादन का भी एमआरपी तय किया जाना चाहिए। नहीं तो सरकार किसानों को अपने कृषि उत्पादों का एमआरपी खुद तय करने का अधिकार दे दे।"

सरकार कह रही है कि आंदोलन करने वाले लोग किसान नहीं हैं, बल्कि राजनीतिक रूप से इस आंदोलन को खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। इस पर राकेश टिकैत ने कहा, "मैं और मेरे साथ आए लोग किसान हैं या नहीं, इस बात का सरकार पता लगा ले। हमारे पूर्वजों की 10 पीढ़ियां किसान थीं या नहीं, यह भी पता कर लिया जाए। पंजाब और हरियाणा से आ रहे हजारों-लाखों किसानों के बारे में सरकार पता कर सकती है। यह केंद्र और राज्य सरकारों के लिए पता करना कौन सी बड़ी बात है। सरकार किसान को बदनाम करना चाहती है। इस देश में किसान को भगवान कहा जाता है। सरकार किसान से यह दर्जा छीनना चाहती है। जिससे कि आम आदमी की सहानुभूति और संवेदनशीलता किसानों के प्रति समाप्त हो जाए। सरकार को अपनी मनमानी करने की पूरी छूट मिल जाए। इस सरकार का सामान्य तरीका है, लोगों को देशद्रोही और राजनीतिक साजिश करने वाला करार दे दिया जाए।"

आप लोगों की सरकार से आखिर मांग क्या है और यह आंदोलन कैसे समाप्ति की ओर बढ़ेगा? इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा, "केंद्र सरकार अपने कानूनों पर विचार करें। किसानों को संरक्षण और सुरक्षा का पूरा भरोसा दे। किसान के उत्पाद पर व्यापारी और कारोबारी डाका ना डाल पाएं। सरकार खुले दिल से किसानों के साथ बातचीत करे। सरकार को जो बातचीत यह कानून पास करने से पहले किसानों से करनी चाहिए थी, कम से कम अब कर ले। देश में लोकतंत्र है। सरकार को लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए। हम लोगों को दिल्ली आने से नहीं रोका जाए। दिल्ली किसी सरकार या राजनीतिक पार्टी की नहीं है। दिल्ली देश के हर नागरिक की है। किसान को अपनी और अपनी पीढ़ियों की सुरक्षा का भरोसा चाहिए। हमें और किसी से कुछ मांगने की जरूरत नहीं है।" 

उन्होंने आखिर में कहा, "यह सरकार तो किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती घूम रही थी। आज देखिए हमें बेघर करने पर उतारू है। हमारे हाथ से खेती-बाड़ी और हमारे पूर्वजों की दी हुई विरासत छीनने पर आमादा है। कोई तो यह काम चोरी-छिपे करता है, यह सरकार बाकायदा कानून बनाकर हमारे घरों में डाका डालना चाह रही है। सरकार अपनी इस मानसिकता को बदल ले तो किसान को कोई गिला शिकवा नहीं है। हम दिल्ली घूमने आए हैं। साथ ही इस सरकार को भी तलाश करेंगे। पता लगाएंगे कि आखिर सरकार बैठी कहां है।"

बैंड की धुन पर नाच रहे थे बाराती कि अचानक दूल्हे की मौत से टूटा गम का पहाड़


 मुरादाबाद। चढत के लिए बैंड बज रहा था और बाराती नाच रहे कि तभी दूल्हे के सीने में दर्द हुआ और उसने दम तोड़ दिया। इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। 

बताया गया है कि मोहल्ला नागफनी, दीवान का बाजार, मुरादाबाद (यूपी) निवासी मुकेश पुत्र चंद्रसेन की शादी काशीपुर के गंगेबाबा रोड स्थित एक कॉलोनी में तय हुयी थी। शुक्रवार की शाम बारात काशीपुर पहुंची थी। मोहल्ला किला, बिजली घर के पास बारात चढ़त की जानी थी। बताते हैं कि चढ़त के दौरान घोड़ा बग्घी में बैठने से पहले दूल्हे के सीने में अचानक तेज दर्द हुआ। आनन-फानन में दूल्हे को परिजन एक निजी अस्पताल ले गए। यहां दूल्हे को बचाने के कई प्रयास किए गए। बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन इससे संतुष्ट नहीं हुए। वे दूल्हे को मुरादाबाद स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। बताते हैं कि वहां भी कई प्रयास के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन शव को घर ले गए। इधर, दूल्हे की मौत की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में मातम छा गया। शादी की खुशी में शामिल होने आए बाराती भी दुखी मन से वापस लौट गए।

दाद, खाज या खुजली है तो ये घरेलू उपचार हैं रामबाण


दाद, खाज या खुजली बेहद परेशान करने वाली समस्या है। यह एक तरह का फंगल इंफेक्शन होता है। यह हाथ, पैर, गर्दन या शरीर के अंदरुनी अंगों में कहीं भी हो सकता है। दिखने में यह किसी जख्म की तरह होता है और लाल या ब्राउन रंग में हमारी त्वचा से उभरा हुआ दिखता है। यह समस्या किसी को भी हो सकती है। यह छोटा सा भी हो और खुजली कर दी जाए तो यह तेजी से फैलने लगता है। ज्यादा बढ़ जाने पर इसमें फुंसी हो जाती है, जिसमें पस भर जाता है। इसे नजरअंदाज किया तो यह बड़ा, जिद्दी और गंभीर हो सकता है। इसलिए जरूरत है कि इसे जल्दी खत्म किया जाए। इसके लिए कई तरह की लगाने वाली दवा आती है, लेकिन घर में भी इसका रामबाण उपचार हो सकता है।

टूथपेस्ट का इस्तेमाल

इसके लिए सबसे पहले टूथपेस्ट ले और टूथपेस्ट उतना ही ले जितनी आप ब्रश करते वक्त यूज करते हैं। साथ ही उसमें एक चम्मच नीम का तेल मिला लें और फिर उसमें विटामिन ई की दवा मिलाएं। जब आप पेस्ट बनाकर तैयार कर लें उसके बाद अपने दाद वाले जगह को डिटॉल से अच्छी तरह से साफ कर लें। जब आप ठीक से साफ कर लें उसके बाद कॉटन का बॉल बनाकर उसमें डिप करें और दाद वाले जगह पर अच्छे से लगाएं। अच्छे तरीके से गोलाकार में लगाएं। और अगली सुबह इसे अच्छे से धो ले लेकिन इस धोते वक्ते गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। साथ ही सप्ताह में 4 बार इसका प्रयोग करें।

तुलसी पत्ते का करें इस्तेमाल

तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह धोकर पानी में उबाल लें और फिर नहाने के पानी में इसे मिला लें। घमौरियां होने पर भी आप तुलसी की पत्तियों को पीस कर त्वचा पर लगा सकते हैं। गर्मी में त्वचा पर होने वाली खुजली से बचाव के लिए नींबू के रस से त्वचा की मसाज करनी चाहिए। नींबू के रस में ऐंटीबैक्टीरियल गुण होने की वजह से त्वचा के बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। नींबू का रस त्वचा का रंग भी निखारता है।

नारियल तेल का इस्तेमाल

बता दें कि तेज धूप में जाने पर अगर आपको चुनचुनाहट महसूस होती है तो नहाने के तुरंत बाद पूरे शरीर पर नारियल का तेल लगाने से आराम मिलेगा। खुजली होने पर पुदीने की पत्तियों को अच्छे से पीसकर लगा लें और दस मिनट बाद में नहा लें। बेकिंग सोडा भी धूप से होने वाली खुजली की समस्या को ठीक करता है। एक या दो चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में डाल कर त्वचा को अच्छे से साफ करें। बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर भी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने के पांच मिनट बाद गुनगुने पानी से त्वचा को साफ कर लें।

गेंदे का फूल

गेंदे के फूल में कई तरह के एंटी फंगल और एंटी एलर्जिक गुण होते हैं जो दाद, खाज या खुजली जैसी समस्याओं को जड़ से दूर कर देते हैं। अगर आपको लंबे समय से खाज-खुजली की समस्या है तो उसमें यह नुस्खा बड़ा कारगर है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...