रविवार, 29 नवंबर 2020

राष्ट्रीय सुरक्षा व मानव कल्याण के लिए यज्ञ संपन्न



मुजफ्फरनगर। आर्य समाज  गांधी कालोनी में चल रहे सामवेद यज्ञ में राष्ट्रीय सुरक्षा, मानव कल्याण और समाजोत्थान के लिए आहुतियां दी गई। योगगुरु स्वामी कर्मवीर ने कहा कि योग से शरीर, मन और बुद्धि स्वस्थ रहती है।

गांधी कालोनी स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित सामवेद यज्ञ में मुख्य अतिथि स्वामी कर्मवीर ने कहा कि योग साधना से ईश्वर प्राप्ति होती है। चित्त की वृत्तियों पर नियंत्रण योग है। ध्यान, प्राणायाम और आसान के साथ व्यवहार, आहार तथा आचरण की शिष्टता से जीवन सुखद बनेगा। यम, अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य का पालन करें, जिससे आत्मा और अंतःकरण पवित्र हो।  वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि आर्य समाजों में वेद मंत्र गूंजे, नित्य वैदिक यज्ञ हो तथा संत-महात्माओं का सत्संग हो, तभी समाज में सँस्कृति एवं संस्कारो की चेतना जगेगी। ऋषि दयानन्द के सिद्धांतों और कार्यो को ये संस्था आगे बढ़ा रही है। इससे पूर्व हवन में यज्ञमान अजय एवं रचना कंसल, सतीश बालियान रहे। गजेंद्र राणा, इंद्रपाल सिंह ने विद्वानों का सत्कार किया। अधिवक्ता मनीष अग्रवाल, आंनद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, मंगत सिंह आर्य, योगेश्वर दयाल, राम सिंह धीमान, ब्रजपाल सिंह, राधेश्याम त्यागी, विजय पाल सिंह, राकेश ढिंगरा, संगीता आर्या, कुसुम, ओमवती, अंजू छाबड़ा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता आचार्य गुरुदत्त आर्य एवं संचालन गजेंद्र राणा ने किया।

---------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...