रविवार, 29 नवंबर 2020

33 धान खरीद केंद्र प्रभारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


लखनऊ । धान खरीद में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ बीते एक सप्ताह में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर मुख्य सचिव आयुक्त एवं निबंधक एमवीएस रामी रेड्डी 33 धान क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्यों में उदासीनता और अनियमितता पर एफआईआर दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 24 केंद्र प्रभारियों व सचिव को निलंबित कर दिया गया है और चार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। कार्यों में लापरवाही और गड़बड़ी की शिकायतों पर औरैया के जिला प्रबंधक पीसीयू, जिला प्रबंधक यूपीएसएस, सोनभद्र के जिला प्रबंधक पीसीएफ और कानपुर मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ को निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रबंधक पीसीएफ फेतहपुर को स्थानांतरित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 71 केंद्र प्रभारियों सचिवों को चेतावनी दी गई है। एक केंद्र प्रभारी को पद से हटाया गया और 28 केंद्र प्रभारियों सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...