बुधवार, 15 सितंबर 2021

जानिए विघ्नहर्ता गणेश जी महाराज ने किसकी राशि में क्या लिखा है आज

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - नवमी सुबह 11:17 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढ़ा 16 सितम्बर प्रातः04:56 तक तत्पश्चात उत्तराषाढ़ा*

⛅ *योग - सौभाग्य रात्रि 12:53 तक तत्पश्चात शोभन*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:34 से दोपहर 02:06 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:26* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:40*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - अदु:ख नवमी, श्री रामदेव नवरात्रि समाप्त*

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भगवान श्रीगणेश* 🌷

🙏🏻 *10 सितम्बर से दस दिवसीय गणेशोत्सव प्रारंभ हो चुका है। इन दस दिनों में गणेशजी की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व होता है। श्रीगणेश अंक में भगवान गणेश के 12 नामों का वर्णन किया गया हैं, जिनको बोलकर श्रीगणेश की पूजा करने से मनुष्य के सभी दुखों का नाश हो जाता है और उसकी सभी इच्छा पूरी होती हैं।*

➡ *ये 12 नाम बोलकर करें श्रीगणेश की पूजा, हर काम में मिलेगा किस्मत का साथ*

 🌷 *श्लोक-*

*प्रथमं वक्रतुण्ड च एकदन्तं द्वितीयकम्, तृतीयं कृष्णपिड्गाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम्।।*

*लम्बोदरं पंचमं च षष्ठं विकटमेव च, सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्ण तथाष्टमम्।।*

*नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम्, एकादशं गणपतिं द्वादर्श तु गजाननम्।।*

*द्वादशैतानि नामानि त्रिसंध्यं यः पठेन्नरः, न च विध्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं परम्।।*

🙏🏻 *श्लोक का अर्थ-*

*पहला नाम है वक्रतुण्ड, दूसरा एकदन्त, तीसरा कृष्णपिड्गाक्ष, चौथा गजवक्त्र, पांचवां लम्बोदर, छठा विकट, सातवां विघ्नराजेन्द्र, आठवां धूमवर्ण, नौवां भालचन्द्र, दसवां विनायक, ग्यारहवां गणपति और बारहवां नाम गजाजन है। जो मनुष्य प्रतिदिन भगवान गणेश के इन बारह नामों का जप करता है, उसके सभी विघ्न (परेशानियां) खत्म हो जाती हैं।*

🌷 *इन 12 नामों का पाठ करने से मिलते हैं कौन-से लाभ-*

 🌷 *श्लोक-*

*विद्यार्थी लभते विद्यां, धनार्थी लभते धनम्।*

*पुत्रार्थी लभते पुत्रान्, मोक्षार्थी लभते गतिम्।।*

 🙏🏻 *अर्थात- भगवान गणेश के इन बारह नामों का पाठ करने से विद्या चाहने वाले को विद्या, धन चाहने वाले को धन, पुत्र चाहने वाले को पुत्र और मोक्ष की इच्छा रखने वाले को मोक्ष की प्राप्ति होती है।*

➡ 1. *विद्या की प्राप्ति*

*भगवान गणेश को बुद्धि का देवता माना जाता है। अच्छी बुद्धि और विद्या के लिए श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। श्रीगणेश-अंक के अनुसार, जिस भी मनुष्य को अच्छी विद्या पाने की इच्छा हो, उसे भगवान गणेश के इन 12 नामों का पाठ करना चाहिए। नियमित रूप से इनका जप करने से भगवान गणेश की कृपा हमेशा बनी रहती है और मनुष्य की हर मनोकामना पूरी होती है।*

➡ 2. *धन की प्राप्ति*

*भगवान गणेश को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। जिस भी मनुष्य को धन-संपत्ति पाने की इच्छा हो, उसे पूरी श्रद्धा के साथ भगवान गणेश के इन बारह नामों का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से घर से दरिद्रता कम होती है और धन-धान्य में वृद्धि होती है।*

➡ 3. *संतान की प्राप्ति*

*भगवान गणेश के इन बारह नामों को चमत्कारी माना जाता है। इनके जप से मनुष्य की हर मनोकामना जरूर ही पूरी होती है। संतान चाहने वाले दंपत्ति को रोज सुबह और शाम इनका पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से उनकी संतान पाने की इच्छा पूरी होती है।*

➡ 4. *मोक्ष की प्राप्ति*

*भगवान गणेश प्रथम पूज्य माने जाते है। किसी भी काम की शुरुवात में सबसे पहले उनका पूजन किया जाता है। भगवान गणेश की आराधना करने से मनुष्य को अपने पापों से मुक्ति मिलती हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान गणेश के इन बारह नामों का पाठ करने से मनुष्य को धरती पर ही स्वर्ग के समान सुख मिलते है।*


📖 )*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।


6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।



 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ मिश्रित लेकर आएगा। आज आप अपने व्यापार में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं, जिससे आपके सहयोगी परेशान हो सकते हैं, इसलिए यदि ऐसा हो, तो आपको उनकी बात सुननी व समझने चाहिए। यदि आपका कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो वह भी आज सुलझता नजर आ रहा है। नौकरी कर रहे जातकों को आज किसी भी अधिकारी से वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो वह उनका प्रमोशन रुकवा सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने व्यापार की अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उन्नति भरा रहेगा। आज व्यापार में आपके शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, लेकिन आज आपको उनके किसी भी वार से परेशान नहीं होना है व आत्मविश्वास से अपने कार्यों मे आगे बढ़ेंगे, लेकिन यदि आज कोई बात विवाद पनपता है, तो आपको उसमे अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। आज आपके घर कोई मेहमान आ सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन व्यस्तता के बीच आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवन साथी के साथ दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति की कुछ खरीदारी करने भी जा सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थियों को मनचाही शिक्षा के क्षेत्र में आज सफलता प्राप्त होगी, जिससे वह प्रसन्न चित्त हो उठेंगे। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। परिवार के किसी सदस्य से यदि आपकी कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी आज सुलझ जाएगी। विदेश में व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई सूचना प्राप्त होगी, जिससे उनको धन लाभ हो सकता है। राजनीतिक गतिविधियों में भी आज आप बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलता दिख रहा है। आज आप यदि किसी कार्य को करने का मन बनाएंगे, तो वह आपका अवश्य पूरा होगा, जिससे आप प्रसन्न होंगे, इसलिए आज आप वही कार्य करने की कोशिश करेंगे, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। आज आपके पिताजी से आपका कोई वाद विवाद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा व बड़ों की बात सुनना में कोई बुराई नहीं है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज कोई तनाव पनप सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने व्यापार में किसी टीम को फाइनल करते समय किसी की भी सुनी सुनाई बात पर भरोसा नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपकी डील को लटका सकते है, जिसके कारण आपको कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। परिवार में किसी सदस्य के अभद्र व्यवहार के कारण अशांति का माहौल हो सकता है, जिसमें आपको मानसिक तनाव भी होगा। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो आज आप उसका समाधान खोजने के लिए अपने माता-पिता से सलाह मशवरा कर सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज यदि आपकी किसी संपत्ति की प्राप्ति की डील लटकी हुई थी, तो आज वह पूरी हो सकती है और आपको किसी संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिसके बाद परिवार के सदस्य आपके लिए किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। समाज में आज आपकी पद व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी, जिससे आपका विश्वास बढ़ेगा। विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए अपने सीनियर्स के साथ की आवश्यकता होगी। नौकरी कर रहे जातकों को आज वेतन वृद्धि मिल सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि का दिन रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है, जिसके कारण आप अपने किसी रुकी हुई डील को भी फाइनल कर सकते हैं। यदि आप किसी व्यापार की आज किसी डील को फाइनल करें, तो अपने भाई से सलाह अवश्य लें। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आप परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे। आज आप सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। राजनितिक क्षेत्र मे आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी व आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। आज आपको अपने किसी प्रियजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजार भी करना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आज आप देव दर्शन की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों के कार्य क्षेत्र में आज कुछ परिवर्तन हो सकता है, जिसके कारण उनके साथियों का मूड खराब हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी जनक रह सकता है। आज यदि आपने अपने बिजनेस मे किसी डील को फाइनल करने का सोचा है, तो वह भी आज आप को उतना लाभ नहीं देगा, जितने की आपने उम्मीद की थी जिसके कारण थोड़ा निराश हो सकते हैं, लेकिन आप आपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी से आज आपका कुछ तनाव हो सकता हैं। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। नौकरी कर रहे जातको को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। अधिकारी आज आपके पक्ष में नजर आएंगे। 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप यदि किसी छोटी व लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका खर्च बढ सकता है। आज आपको अपने भाई की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है, जिसके कारण आपका कुछ धन भी व्यय होगा। विद्यार्थियों को आज अपनी योग्यता परखने का अवसर प्राप्त होगा। व्यापार में यदि आप किसी जोखिम को उठाने की सोच रहे है, तो बिल्कुल भी ना उठाएं क्योंकि उसके लिए दिन बिल्कुल उत्तम नहीं है।


Kumbhदैनिक राशिफल 

आज आपके हाथ अचानक से बड़ी मात्रा में धन लग सकता है, जिसके कारण आप अपने पुराने आ रही समस्याओं का समाधान खोजने मे कामयाब रहेंगे। घर में यदि कोई बाद विवाद चल रहा है, तो वह भी आज पिताजी के सहयोग से समाप्त होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ सैर सपाटे पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों की आज किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा। रोजगार ढूंढ रहे लोगों को आज कुछ अच्छे अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से सफलता दायक रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जो लोग अपने कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं, उनको भी आज कोई अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए चिंतित नजर आएंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई महत्वपूर्ण कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें आपको अपने सहयोगियो के साथ की आवश्यकता होगी। सामाजिक कार्य में भी आज आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सायंकालल के समय आज आप अपने किसी परिजन के लिए थोड़ा परेशान नजर आएंगे।

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

मुजफ्फरनगर के भट्टा मालिक करेंगे कोरोना वारियर्स का सम्मान





मुजफ्फरनगर।  ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष और आंदोलन जनकल्याण के संयोजक प्रमोद कुमार बालियान ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार और जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह से मिलकर एक सम्मान समारोह के लिए बात की।

उन्होंने डीएम साहब से कहा कि जिन लोगों ने कोविड-19 महामारी के दौरान जिले के आम लोगों की सेवा की या इस वर्ष में अपनी उत्कृष्ट सेवा से जिला वासियों की मदद की हम कम से कम उन 10 लोगों का सम्मान करना चाहते हैं। कप्तान साहब की तबीयत ठीक ना होने की वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो सकी लेकिन इस सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन उनसे खुद बात करेंगे। जिलाधिकारी ने खुशी-खुशी इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता के लिए हां कर दी। सुविधाजनक तारीख को ध्यान में रखकर जल्दी ही तारीख की घोषणा की जाएगी।

इस मौके पर समिति महामंत्री बलराम तायल, उपाध्यक्ष कृष्णपाल एवं करणवीर प्रधान, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी जियाउर रहमान, सह मंत्री कृष्ण त्यागी और अमरपाल पूनिया आदि मौजूद रहे। 

नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने किया युवा मोर्चा के अध्यक्ष कार्तिक का सम्मान

 


मुजफ्फरनगर ।युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता जी  स्वास्थ्य जानने के लिए नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष  राजेश पाराशर नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान, खतौली मण्डल अध्यक्ष श्याम रहेजा जी, मीरापुर मण्डल अध्यक्ष कोकिल काकरान जी उनके निवास पर पहुँचे।

 इस मौके पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष  राजेश पाराशर ने रुद्राक्ष की माला पहनाकर कार्तिक काकरान  का सम्मान किया और उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला मंत्री युवा मोर्चा अजय सागर, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री प्रशांत गौतम, मण्डल उपाध्यक्ष शुभम शर्मा, आयुष गोयल, मण्डल मंत्री अर्ष सिंघल, नमन राजवंश, हैप्पी शर्मा आदि उपस्थित रहे व नवनीत गुप्ता के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की।

भाजपा नेता के हत्यारोपी गिरफ्तार, बोले इसलिए कई हत्या



बागपत । बड़ौत में भाजपा नेता डॉ. आत्माराम तोमर की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने  दोनों हत्यारोपियों प्रवीण और बलराम को औद्योगिक पुलिस चौकी से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने हत्या का कारण भी पुलिस को बताया। उनकी निशानदेही पर डॉ. तोमर का मोबाइल और गाड़ी की चाबी भी बरामद की गई है। पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि डॉ. तोमर रिश्तेदार होते हुए भी उसके साथ नौकर की तरह व्यवहार करते थे। समय पर न तो सैलरी देते थे और न ही एडवांस। इसलिए दोस्त के साथ मिलकर हत्या की।

बड़ौत के बिजरोल रोड स्थित आवास पर डॉ. आत्माराम तोमर की 10 सितंबर को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उनके रिश्तेदार सोंटा गांव निवासी प्रवीण और उसके साथी सांकलपुट्ठी निवासी बलराम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दोनों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि भाजपा नेता की हत्या के दौरान एक आरोपी ने हाथ पकड़े, तो दूसरे ने उनकी छाती पर बैठकर तकिये से मुंह दबा दिया। उनका मुंह तब तक दबाए रखा गया, जब तक उनका दम नहीं निकल गया। डॉ. आत्माराम तोमर ने बचाव के लिए संघर्ष भी किया, लेकिन वह खुद को छुड़ा नहीं सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ था।

विधायक को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए कराए जा रहे अश्लील वीडियो कॉल


 जयपुर. राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट में चल रही सियासी लड़ाई अब एक दूसरे को बदनाम करने तक जा पहुंची है. पायलट गुट के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने आरोप लगाया कि उन्हें दबाने और बदनाम करने के लिए अश्लील विडियो कॉल करवाए जा रहे है. सोलंकी का कहना है कि पुलिस में वे केस भी दर्ज करवा चुके है. दूसरी तरफ गहलोत गुट पंचायत चुनाव  में जयपुर में हार के लिए सोंलकी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पार्टी हाईकमान को लिख चुका है. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के करीबी और चाकसू से कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोंलकी ने गहलोत गुट पर हमला बोला है.

बुधवार को भारी बारिश की आशंका को लेकर येलो अलर्ट


नयी दिल्ली। बुधवार को दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार के दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। इस दौरान हवा की गति भी 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं गुरुवार के दिन दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अच्छी बरसात होने से तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

नवरात्र और रामलीला के दौरान खून खराबा करने की आतंकी साजिश विफल


नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने रामलीला और नवरात्र के दौरान बडे पैमाने पर हिंसा की साजिश विफल करते हुए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर कुल 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों के आईएसआई और अंडरवर्ल्ड की डी कंपनी के मॉड्यूल से जुड़े होने का शक जताया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान प्रायोजित टेरर मॉड्यूल के दो आतंकियों की ट्रेनिंग पड़ोसी मुल्क में ही हुई थी. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं. पाकिस्तान ट्रेंड आंतिकयों के नाम ओसामा और जिशान बताए जा रहे हैं. शुरुआती जानकारी में निकलकर सामने आया है कि उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव से पहले वहां किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग थी.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आतंकी पूरे देश में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे. ये आतंकी विस्फोट करने की योजना बना रहे थे साथ ही टारगेट किलिंग के जरिए नामी लोगों को भी निशाना बना सकते थे. पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास से आईईडी और आरडीएक्स भी बरामद किया गया है और इनमें से दो आतंकियों का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से बताया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंगलवार सुबह एक साथ कई राज्यों में छापेमारी की गई थी. इसके बाद एक संदिग्ध समीर को महाराष्ट्र से जबकि दो आतंकियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि ये मस्कट के रास्ते पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने गए थे और इसके बाद भारत में स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे थे. इनको डी कंपनी की लगातार मदद दी जा रही थी और लॉजस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया जा रहा था.

पुलिस ने बताया कि त्योहारों के सीजन में ये आतंकी देश के अलग-अलग हिस्सों में आईईडी ब्लास्ट करने की प्लानिंग में थे. पुलिस ने बताया कि दहशरा और नवरात्र के दौरान ये देश में धमाके कर सकते थे साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में ही बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी. पुलिस के मुताबिक आतंकी दो गुट बनाकर ऑपरेट कर रहे थे जिसमें एक का काम फंडिंग जुटाना और दूसरे गुट का काम हथियार मुहैया कराना था.

इन गिरफ्तारियों पर उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि लखनऊ, प्रयागराज समेत चार जिलों में छापेमारी के बाद आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रयागराज में आईईडी को डिफ्यूज किया गया था और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी छापेमारी की जा रही है. साथ ही मामले की जांच हो रही है.

हाईवे पर गाडिय़ों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने हाईवे पर खडी गाडियों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 450 लीटर डीजल, चोरी के कैंटर व ट्रक सहित अन्य सामान बरामद किए हैं। 

थाना सिविल लाइन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चार अभियुक्तों को वहलना चौके के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण हाइवे पर खडी गाडियों व ट्रकों से डीजल चोरी कर अपने कैंटर व ट्रक में रखे ड्रमों में भरते थे तथा बाद में चोरी किये डीजल को बेच देते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बिलाल पुत्र युसूफ निवासी ढिलाई वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ, आजाद पुत्र अख्तर निवासी चंदोरा थाना जानी मेरठ, माजिद पुत्र रियासत निवासी चंदोरा थाना जानी मेरठ व जुबैर पुत्र सराफत निवासी कस्बा सिवाल खास थाना जानी मेरठ बताए गए हैं। 

उनके कब्जे से कैंटर व एक ट्रक- चोरी के, 450 लीटर डीजल- चोरी किया हुआ, 06 खाली ड्रम, हैंड पम्प-गाडियों/ट्रकों से तेल निकालने के लिए, 02 बडे फूल-तेल भरने के लिए, 01 पाइप, 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व दो चाकू बरामद किए गए। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

भाजपा सरकार में हर वर्ग का उत्पीड़न हुआ: प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर।  सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित मीटिंग में जनता से संवाद के दौरान कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं मजदूरों किसानों तथा व्यापारियों का उत्पीड़न किसी से छुपा हुआ नहीं है। सपा सरकार के दौरान किसानों को उनकी फसल का उचित दाम, किसानों को उचित सुविधाएं योजनाए तथा मजदूरों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित होती रही। 

 प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा सरकार के दौरान युवाओं को पढ़ाई नौकरी रोजगार देने में अखिलेश यादव अग्रणी रहे। व्यापारियों का उत्पीड़न भाजपा सरकार में किसी से छुपा हुआ नहीं है। भाजपा सरकार में केवल चंद उद्योगपतियों का बोलबाला व अन्य उधोगपतियों तथा व्यापारियों का उत्पीड़न होना लगातार जारी है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने ग्राम मंदवाड़ा में आयोजित मीटिंग में सपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से वोट बनवाने के अभियान के तहत शत प्रतिशत वोट बनवाने तथा सपा कार्यकर्ताओं से अपने बूथ क्षेत्र में लगातार समाजवादी पार्टी की नीतियों तथा सपा सरकार के दौरान कराए गए जनहित के कार्यों योजनाओं के प्रचार एवं भाजपा सरकार द्वारा किसान मजदूर नौजवान के उत्पीड़न के विरुद्ध 2022 में सपा सरकार के रूप में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।

सभा मे डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन सुबोध त्यागी सपा ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर राणा,नगर अध्यक्ष बुढाना राशिद फिरोज,मेहताब सैफी, सेम फारुख सैफी, अबरार कुरेशी, आतिफ अंसारी जिला सचिव सपा अफसर सलीम प्रधान, सलीम प्रधान, पहलवान इकराम जुल्फों सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

कुत्तों ने बारहसिंघा हिरन को किया घायल


मुजफ्फरनगर । चरथावल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम न्यामु में कुत्तों के झुंड से 12 सिंघा हिरण को हमला कर  घायल कर दिया। 

कुत्तों के झुंड से बारह सिंघा हिरन को  भाकियू किसान सेना के जिला प्रभारी अकलीम त्यागी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाया। इसके बाद बारह सिंघा हिरन को  कुत्तों के झुंड से बचाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। मामले की सूचना प्रशासन को दी गई है।

लुटेरे को चार साल की सजा और जुर्माना


मुजफ्फरनगर । महिलाओं से गले से चेन लूटने के 3 मामलों में आरोपी को दो वर्ष दस माह की  प्रतेक में सज़ा व 12 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। इसी आरोपी को एक व्यक्ति से 41 हज़ार रुपये लूटने पर दो वर्ष दस माह की सज़ा  4 हज़ार का जुर्माना किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में गत 2018 में थाना नईमंडी इलाके में नवीन मंडी के निकट ,भोपा रोड़ व बिंदल वाली गली में महिलाओं से गले की चेन लूटने  व एक व्यक्ति सतबीर सिंह से बैंक से निकाल कर ले जाते समय भोपा रोड पर 41 हज़ार रुपये लूटने की चार घटनाओं में आरोपी शाहनवाज़ को हर मामले में दो वर्ष दस माह की कठोर कारावास व  16 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। आरोपी घटना के बाद से जेल में है। मामले की सुनवाई एसीजेएम  प्रथम प्रशान्त कुमार सिंह की कोर्ट में चली। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी रामावतार सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार  थाना नई मंडी पुलिस ने 2018 को नवंबर दिसम्बर में महिलाओं से गले की चेन लूटने की घटनाएं हुई थीं। इसमें से एक वकील मनमोहन बत्रा की पत्नी से चेन लूट की घटना भी शामिल है। पुलिस ने अभियुक्त शहज़ाद को गिरफ्तार कर लूटा समान बरामद किया था। आरोपी को 392 /411 में 4 मामले दर्ज कर जेल भेज था। आरोपी तभी से जेल में है। महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामलों का एक साथ 4 का निस्तारण  महिला शक्तिकरण के अभियान के रूप में माना जा रहा है।

शहर में करोड़ों रुपये के अवैध निर्माण सील


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने  करोड़ों रुपये के अवैध निर्माण सील कर दिए। 

जफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र मुजफ्फरनगर के मौहल्ला-नई मण्डी श्री सुभाष जैन द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये जा रहे दो अवैध निर्माण व  अबरार, इसरार, इमरान ग्राम-मुस्तफाबाद में अवैध दुकान का निर्माण,  आशीष कुच्छल. हकलाक पुत्र सुलेमान बाईपास मुजफ्फरनगर पर दो दुकानों का निर्माण व अलीम सिद्दीकी पुत्र मौ0 सलीम द्वारा भोपा रोड पर किय गये अवैध दुकानों के निर्माण कार्यो को सक्षम अधिकारी  हरिशंकर गौतम व अवर अभियन्तागण योगेश शर्मा, अवनीश गर्ग, राजीव कोहली,  जयकरन सिंह व प्राधिकरण स्टाफ के साथ थाना नई मण्डी पुलिस बल की उपस्थिति मे सील किया गया है।

मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी में फिर बजा विरोध का बिगुल, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्षों को लेकर विरोध के स्वर हुए तेज

 

मंडल अध्यक्षो द्वारा भेजी गई लिस्ट 
जिलाध्यक्ष द्वारा फाइनल की गईं लिस्ट 


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर विवाद बढ़ गया है। युवा मोर्चा को लेकर उठे विवाद का अभी समाधान नहीं हो पाया था कि किसान मोर्चा को लेकर उठा विवाद पार्टी नेताओं के लिए सिरदर्द बन गया है। सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्षों की घोषणा अभी की गई थी। बताया जाता है कि इसमें जिन पदाधिकारियों की सूची पहले दी गई थी उनमें उलटफेर करके काफी लोगों को हटाकर दूसरे लोगों को नियुक्त कर दिया गया। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा जारी की गई सूची में काफी कुछ फेरबदल किया गया है। कूकडा मंडल में सुधीर चौधरी के स्थान पर अमित अहलावत को किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। इसे लेकर सभी मंडल अध्यक्षों द्वारा विरोध जताया गया है। भाजपा जिला कार्यालय पर आज प्रबुद्ध सम्मेलन को लेकर सभा का तमाम मंडल अध्यक्षों ने विरोध किया। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा में किए गए इस उलटफेर को लेकर विरोध व्यक्त किया गया। उनका कहना है कि जिस तरह से मनमानी की जा रही है उसके आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को भी नुकसान हो सकता है। मामले की शिकायत हाईकमान तक पहुंचाई जा रही है।

बुधवार को यहां होगा वैक्सीनेशन

मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 15 सितंबर,(दिन  बुधवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 36 स्थानों पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। 






शिकायत आने पर संबधित अधिकारी की गोपनीय जांच कराकर कडी कार्यवाही व जेल : जिलाधिकारी




मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में चकबन्दी कार्यो की प्रगति के संबंध में बैठक आहुत की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिस ग्राम में चकबन्दी चल रही है तथा वहां के किसान एंव ग्राम प्रधान गांव में चकबन्दी नही चाहतें है वो चकबन्दी कमेटी के माध्यम सें प्रस्ताव पास कराते हुए उस ग्राम को चकबन्दी से मुक्त करा दिया जायें और जिस ग्राम में चकबन्दी चल रही है उनकी शिकायतें सहायक चकबन्दी अधिकारी ग्राम में चौपाल लगाकर शिकायतों का तत्काल निस्तारण करायें यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही बरती गयी तों उसके विरुद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने यह भी कहा कि 80 प्रतिशत मूल जोत से छेडछाड की तो संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही सुनिश्चित है और उन्होने कहा कि विवादित ग्रामों को चिन्हित करतें हुए संबंधित अधिकारी उसी ग्राम में बैठक कर विवादों का निस्तारण करायें। इसी के साथ जिलाधिकारी ने उपसंचालक चकबन्दीए बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दीए चकबन्दी अधिकारी के न्यायालय में लंबित मुकदमों को यथाशीघ्र निस्तारण करायें साथ ही उक्त के स्तर से जिन ग्रामों में चकबन्दी का कार्य पूर्ण नही हुआ है या कार्य जारी है उन्हे भी ग्राम में चौपाल लगाकर निस्तारण करायें। शिकायत आने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करेंगें। मेरा उदद्ेश्य है कि किसान किसी भी प्रकार से पीडित नही होना चाहिए जब हम शिकायतें सुनते है तो क्यों न हम उसी ग्राम में चौपाल लगाकर अन्य शिकायतों का भी निस्तारण कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी भी अधिकारीध्कर्मचारी के संबंध में भ्रष्टाचार या अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त होती है तो वह मेरे कार्यालय में व्यक्तिगत रुप से मिल सकता है मै उसकी गोपनीय जांच कराकर संबंधित अधिकारी पर अभियोग दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी। इस लिये हम चाहते है कि चकबन्दी से संबधित अधिकारी अपनी कार्यशैली मे परिवर्तन लाये ओर हम आपसे यही उम्मीद करते है अब आप लोग कार्य को प्रगति से करेगें। बैठक में अपर जिलाधिकारी विण्ध्राण् अलोक कुमार  अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह  समस्त उपजिलाधिकारीए उपसंचालक चकबन्दीए बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दीए चकबन्दी अधिकारीध्सहायक चकबन्दी अधिकारी एवं ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...