मंगलवार, 14 सितंबर 2021

कुत्तों ने बारहसिंघा हिरन को किया घायल


मुजफ्फरनगर । चरथावल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम न्यामु में कुत्तों के झुंड से 12 सिंघा हिरण को हमला कर  घायल कर दिया। 

कुत्तों के झुंड से बारह सिंघा हिरन को  भाकियू किसान सेना के जिला प्रभारी अकलीम त्यागी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाया। इसके बाद बारह सिंघा हिरन को  कुत्तों के झुंड से बचाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। मामले की सूचना प्रशासन को दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...