बुधवार, 15 सितंबर 2021

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्षों की सूची जारी

 मुजफ्फरनगर । भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला और पिछडा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष सुंदर पाल ने मोर्चा के मंडल अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है ।


एतिहासिक होगा 19 का ब्राह्मण महासम्मेलन : राकेश शर्मा

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के नेता राकेश शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जी के सम्मान में एक विशाल ब्राहमण महासम्मेलन आगामी 19 सितम्बर को राजकीय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित होने जा रहा है जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा, मनोज पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, सनातन पाण्डेय और पवन पाण्डेय को आमंत्रित किया गया है। भोपा रोड पर एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में राकेश शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में भगवान परशुराम जी की 108 फुटी प्रतिमा स्थापित की है जिसके लिए एक कमैटी का गठन किया गया है। उसी संदर्भ में समाजवादी पार्टी का विशाल ब्राहमण सम्मेलन आयोजित किया गया है। उन्होंने सहारनपुर मंडल के समाजवादी पार्टी के ब्राहमणों से अपील की कि वे भारी संख्या में इस सम्मेलन में उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराये

ब्राहमण समाज के मुखिया ओमप्रकाश शर्मा ने इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इस सम्मेलन को वोट बैंक की राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। लेकिन यह हकीकत है कि जो भी राजनीतिक दल हमे कुछ देगा ब्राहमण समाज की वोट उसी को मिलेगी। पूर्व में पश्चिम के ब्राहमणों को कोई ऊंचा ओहदा नहीं दिया गया कि जबकि इसके विपरीत अन्य पार्टियों में भी पूर्वांचल को मौका मिला और पश्चिमांचल उपेक्षित रहा। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में अन्य पार्टियों से जुड़े ब्राहमण भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है लेकिन वस्तुतः यह समाजवादी पार्टी का अपना कार्यक्रम है क्योंकि समाजवादी पार्टी ने भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापित कर ब्राहमणों के इष्ट की पूजा करने की पहल की है। इस अवसर पर वरिष्ठ ब्राहमण नेता उमादत्त शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, पं सुबोध शर्मा टोप के अलावा अमलेश शर्मा, चन्द्रकुमार शर्मा शामली, गोपीचंद शर्मा लाख, ओमप्रकाश शर्मा नाईपुरा, पं. राजकिशोर शर्मा पीनना, सुभाष चंद गौतम किनौनी, इन्द्रदत्त शर्मा सिसौली, अशोक शर्मा बुढ़ीनाकला, हरीश गौतम, विनोद शर्मा, मास्टर रमेश चंद, उपेंद्र कौशिक, अजेेश शर्मा शामली, विभोर भारद्वाज, दीपक शर्मा, रामकुमार शर्मा, सन्नी शर्मा, कुंलदीप शर्मा, गोपीचंद, सुशील शर्मा, जय शर्मा, चन्द्रशेखर, रमानंद, विष्णु शर्मा, देवदत्त घटायन, डा. अशोक बुडीना, जितेंद्र शर्मा सुभाषनगर, सोहनवीर त्यागी कालोनी, विनोद शर्मा शेरनगर, सोमदत्त शर्मा गढी नौआबाद, शरण शर्मा, शिवकुमार, मंत्री रवि गंगेश, सहेंद्र शास्त्री, रामकिशोर शर्मा, सतीश शर्मा, राकेश शर्मा, मा. सुभाषचंद बाबा हरण, सन्नी शर्मा गठवाला खाप लिसाढ, राजदीप शर्मा सरवट, सुरेंद्र शर्मा तावली आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

कपिलदेव के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास में बिजली पानी के लिए डीएम ने दिए दो करोड़


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल के निर्देश पर जिलाधिकारी ने जल निगम एवं विद्युत विभाग को लगभग 02 करोड़ रूपये स्थानांतरित किये जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत मेरठ रोड पर बने आवासों का जल्द आबंटन कराया जा सकेगा।

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘सबके लिए आवास’ संकल्प को पूरा करने की दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत मेरठ रोड पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के ऑफिस के सामने 240 आवास पिछले 02 वर्षों से बनकर तैयार हैं। आवासों के आबंटन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है किंतु बिजली एवं पानी की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण लाभार्थियों को अभी तक इनकी चाबी नहीं सौंपी गई है।

इस संबंध में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर एवं व्यक्तिगत रूप से बैठक कर यह आग्रह किया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 02 वर्ष पूर्व आबंटन होने के बाद भी लाभार्थियों को इन मकानों की चाबी नहीं दी गई है जिस कारण उन्हें किराये के मकानों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मंत्री कपिल देव के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी सी.बी. सिंह ने लगभग 01 करोड़ रूपये जल निगम एवं लगभग 01 करोड़ रूपये विद्युत विभाग को स्थानांतरित कर इन आवासों में बिजली, पानी की सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

कपिल देव ने बताया कि बहुत जल्द इस आवासों का आबंटन करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का संकल्प है कि सब का अपना घर हो, इसी को पूरा करने के लिए देश भर में आवास निर्माण एवं आबंटन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार प्रत्येक गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

किसानों की आय दोगुनी ऐसे होगी

 


मुजफ्फरनगर । किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों के आय दुगनी करने हेतु कृषक उत्पाद संगठन ,जैविक खेती एवं मूल्य संवर्धन की तकनीकी जानकारी के साथ फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी दी गई।

 जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में जसवीर सिंह तेवतिया, जिला कृषि अधिकारी, ने जनपद के ग्राम बेलहना ब्लॉक सदर में किसानों आय दोगुनी करने हेतु जैविक खेती, प्राकृतिक खेती के साथ कृषक उत्पाद संगठन  बनाकर किसानों को मूल्य संवर्धन जैसे सफाई, छटाई , श्रेणी करण , प्रसंस्करण पैकेजिंग , एवं मार्केटिंग की जानकारी दी गई।  रबी मौसम में फसल अवशेष, गन्ने की पत्तियों को जलाये जाने से उत्पन्न हो रहे वायु प्रदूषण से बचाव को लेकर फसल अवशेष न जलाएं।

      फसल अवशेष जलाने से वायु प्रदूषण के साथ ही मृदा में लाभकारी सूक्ष्म जीव भी नष्ट हो जाते हैं, जिससे मृदा की उर्वरता भी नष्ट हो जाती है। जिसका सीधा प्रभाव फसल की उत्पादन एवं उत्पादकता पर पड़ता है।  किसान भाई गन्ने की पत्तियों एवं अन्य कृषि अपशिष्ट न जलाएं, जिससे मृदा में वृद्धि हो सके तथा फसल अवशेष प्रबंधन हेतु अवशेष भूमि में मिलाये, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति में वृद्धि के साथ-साथ भौतिक दशा में सुधार होता है तथा उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हो सके। साथ ही विभिन्न योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त कर फसल प्रबंधन में अपना सहयोग प्रदान करें।  मा0 राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अंतर्गत कृषि अपशिष्टों, गन्ने की पत्तियों को जलाने हेतु दोषी कृषकों के विरूद्ध निम्नानुसार विधिक कार्यवाही भी की जा सकती है। तथा विभिन्न योजना अंतर्गत किसानों को कृषि विभाग द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया ‌।

सिंचाई कर्मचारी और महिला का शव मिलने से सनसनी


मुज़फ्फरनगर। सिंचाई विभाग के कर्मचारी और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। 

बुधवार की प्रातः खतौली थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में सड़क किनारे खेत के पास बने एक नाले में सिंचाई विभाग के कर्मचारी के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान खतौली सैनी नगर निवासी करीब 40 वर्षीय युवक के रूप में हुई है जो मूल रूप से गांव जंधेडी थाना सिखेड़ा तहसील जानसठ का रहने वाला बताया गया है । मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी यशपाल सिंह व खतौली सीओ आर के सिंह ने परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। 

इसके अलावा आज एक अज्ञात महिला का शव ग्राम मीरापुर थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र के अंतर्गत मिला है। पुलिस ने जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण से अनुरोध किया है कि यदि आपके यहां किसी महिला की गुमशुदगी/अभियोग दर्ज हो तो थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर को अवगत कराते हुए शव से मिलान करने का कष्ट करें। महिला की उम्र लगभग 32-35 वर्ष, इकहरा बदन, लंबाई करीब 5 फुट 2 इंच, सांवला रंग है।

पंजाबी समाज ने किया कुशपुरी का स्वागत



मुजफ्फरनगर । पंजाबी  समाज ने उद्योगपति कुशपुरी को सम्मानित किया। 

सहारनपुर विधानसभा के पुंवरका रोड पर स्थित एक होटल में विधानसभा प्रभारी सहारनपुर देहात और प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ कुश पुरी  का सम्भाल परिवार द्वारा अभिनंदन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर पूर्व विधायक राजीव गुंबर सम्भाल सभा अध्यक्ष सुपनीत सिंह, दलीप अरोरा, पार्षद विराट कोहली आदि द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया है। कार्यक्रम में भारी संख्या में सम्भाल परिवार के वरिष्ठ लोग, सीनियर सिटीजन सोसाइटी के वरिष्ठ लोग, उद्योगपति और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सम्भाल परिवार की ओर से कुश पुरी जी को सहारनपुर के उद्योगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया।  कुश पुरी ने अपने संबोधन में सम्भाल परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी - भूरी प्रशंसा की और उन्होंने संभाल परिवार को अपनी शुभकामनाएं दी कि वह इसी प्रकार आगे भी समाज के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सम्भाल परिवार समाज को जोड़ने का काम कर रहा है और पंजाबियत के असली तत्वज्ञान पर काम कर रहा है और सभी समाजों को साथ लेकर चल रहा है।अभिनंदन समारोह में संभाल परिवार द्वारा उद्योगों की समस्याओं को जोड़कर इस कार्यक्रम को एक नई सार्थकता दे दी है।

कुश पुरी ने आगे कहा कि वह उनके द्वारा उद्योग से संबंधित जो विषय उनके समक्ष उठाए गए हैं उन्हें वह अपने स्तर से राज्य सरकार व संगठन के समक्ष रखेंगे जिससे कि सहारनपुर के उद्योगों को विकास की एक नई गति दी जा सके। होजरी उद्योग को ODOP में शामिल कराने के संबंध में उन्होंने बोलते हुए कहा कि वह इस विषय को राज्य सरकार के समक्ष रखेंगे और प्रयास करें कि होजरी उद्योग भी सहारनपुर के ODOP में शामिल हो जाए क्योंकि यह एक बड़ी संभावना का क्षेत्र है और इसमें निर्यात में भी काफी संभावनाएं हैं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के.एल.अरोरा का भी सम्मान व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहारनपुर के महापौर  संजीव वालिया बी.जे.पी महानगर के अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व विधायक लाजकृष्ण गांधी, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, महानगर के महामंत्री शीतल विश्नोई, उपाध्यक्ष अनिल गर्ग, महानगर के सभी सदस्य उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के अंत में सम्भाल सभा के अध्यक्ष  सुपनीत सिंह ने  कुशपुरी एवं के.एल. अरोरा का इस कार्यक्रम में आने के लिए और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए उनका आभार जताया और आशा व्यक्त की कि उन के माध्यम से सहारनपुर और समाज दोनों के विकास को गति मिलेगी कार्यक्रम का संचालन सम्भाल सभा के महामंत्री संजीव शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय उद्यमी, वरिष्ठ नागरिक व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की

आयुष्मान पखवाड़े में बनाए जाएंगे पात्रों के कार्ड: सीएमओ


मुजफ्फरनगर। जनपद में “आपके द्वार आयुष्मान 2.0” अभियान बृहस्पतिवार (16 सितम्बर)  से शुरू हो रहा है। यह अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा। पखवाड़े के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह ने बताया जनपद में सन् 2011 की जनगणना के आधार पर तैयार की सूची में शामिल आयुष्मान भारत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गये हैं।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह ने बताया-पखवाड़े के तहत लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड कैम्प तक लाने एवं अधिकतम पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के हरसंभव प्रयास किये जाएंगे। इस अभियान में ऐसे परिवारों को लक्षित किया जाएगा, जिन परिवारों के एक भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। इसके लिए ग्राम प्रधान व आशा कार्यकर्ताओं को 2011 की सर्वेक्षण सूची दे दी गई है जिनमें लाभार्थी नाम देखकर अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। लाभार्थी को राशन कार्ड, आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा तथा जनसेवा केंद्र व आयुष्मान मित्र द्वारा आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाये जायेंगे।

उन्होंने बताया-आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बृहस्पतिवार (16 सितम्बर) से 30 सितम्बर तक अभियान चलेगा। इस अभियान के लिये कैंप आयोजित किये जाएंगे। यह कैम्प सार्वजिनिक स्थल जैसे- पंचायत भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय आदि पर लगाए जाएंगे।  

लाभार्थी की ग्रामवार सूची संबधित ग्राम सभा के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। कैंप स्थल एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर बैनर लगाकर अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कैंप की निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित आशा व आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गांव के लाभार्थी परिवारों में आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। 

उन्होंने बताया - योजना के अंतर्गत अब तक जनपद में 1.44 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। सीएमओ ने बताया-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा अनुमन्य है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है।

कारोबारी रघुराज गर्ग के छोटे भाई की हत्या में 4 अभियुक्तों को गैंगेस्टर में भी 7 वर्ष की सजा व जुर्माना

 


मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में नई मंडी के प्रसिद्ध कारोबारी रघुराज गर्ग के छोटे भाई की एक महिला और उसे साथियों ने फिरौती के लालच में हत्या कर दी थी। अपराधियों ने उनसे काफी रकम भी वसूली थी। जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी और कई दिन बाद उनका शव मिला था। आज इस मामले में अभियुक्तों काजलमंजीत खोकरसलेमाननीरज मिश्रा उर्फ चोटी शर्मा को गैंगेस्टर अधिनियम में भी दोषी मानते हुए सात वर्ष की सज़ा व 20-20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गयाजबकि दो आरोपियों अखिल दत्ता व विजय शर्मा को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया है  इस मामले की सुनवाई गैंगेस्टर की विशेष अदालत के जज राधेश्याम यादव की  कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने पैरवी की।

अभियोजन के अनुसार वर्ष 2009 को प्रसिद्ध व्यापारी मदन गर्ग का अपहरणहत्या व सबूत मिटाने के मामले में उम्रकैेद की सजा पाने वाले अभियुक्तों पर पुलिस ने गैंगेस्टर की भी कार्यवाही की थी। व्यापारी मदन गर्ग को रुड़की बुलाकर हत्या के बाद शव को  गंगनहर रुड़की में डाल दिया था। बाद में शव नहर से बरामद हुआ था। घटना के संबंध में मृतक के भाई रघुराज गर्ग ने मामला दर्ज कराया थाजो बडा चर्चित रहा था। सभी अभियुक्तों  को 7-7 साल का सश्रम कारावास और  20 -20 हजार रुपये जुर्माना से दंडित किया गया थाजिसमें चोटी शर्मा उर्फ नीरज पुत्र पूर्णचंद्र निवासी मटियामहल थाना कोतवाली नगर सहारनपुरमंजीत पुत्र चरण सिंह निवासी सैनिक कॉलोनी रुड़की हरिद्वार उत्तराखंडश्रीमती काजल पत्नी अखिल दत्ता निवासी गली नंबर मौहल्ला राजेंद्रनगर कोलागढ़ रोड देहरादून.  सुलेमान पुत्र अनवर गाढ़ा निवासी पनियालागंगनहर रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड व पांचवा अभियुक्त सनी कश्यप पुत्र प्रवीण कश्यप निवासी मोहनपुरी डबल फाटक रुड़की को फरवरी माह में ही कोर्ट द्वारा फाइल पृथक कर वर्ष के सश्रम कारावास और 5000 रुपये जुर्माने से दंडित किया जा चुका थाजबकि विजय शर्मा पुत्र पूर्णचंद्र शर्मा  निवासी मटिया महल सहारनपुर और अखिल दत्ता पुत्र अमृतलाल दत्ता निवासी गली नंबर राजेंद्र नगर कौलागढ़ रोड देहरादून को कोर्ट द्वारा गैंग का सदस्य ना पाते हुए दोषमुक्त किया गया।

मुजफ्फरनगर का बाला जी चौक अचानक गोली चलने से सहमा, कई घायल





 मुजफ्फरनगर । इंडियन ओवरसीज बैंक के गार्ड की बंदूक बेल्ट टूट कर गिर जाने के कारण चली गोली चल जाने से निकले छर्रे से कई लोग घायल हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर के बालाजी चौक स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के गार्ड की बंदूक की बेल्ट टूट जाने के कारण बंदूक गिर जाने से चली गोली से कई लोग घायल हो गए। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।गोली चल जाने से निकले छर्रे से कई लोग घायल हो गए। 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों का शुभारंभ एवं रिन्यूअल कार्य का हुआ लोकार्पण

 


मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों का शुभारंभ एवं रिन्यूअल कार्य का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में 6 मार्गाे जिनकी कुल लंबाई 53.28 किमी0 जिसकी कुल लागत 3.24 करोड का लोकार्पण किया गया तथा जनपद के 10 मार्गाे जिनकी कुल लंबाई 61.98 करोड का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। साथ ही जनपद के 16 मार्ग लंबाई 94.18 करोड शासन स्तर पर प्रस्तावित किये गये है जिनकी अनुमति प्राप्त होते ही कार्य आरम्भ कराया जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने सडक निर्माण में नवीन तकनीकी थ्क्त् के उपयोग के बारे में भी विस्तार से चर्चा करते हुए बताया की यह ततकनीकी अन्य जनपदों में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर आरम्भ किया गया है इस तकनीकी में उच्च गुणवत्ता की सडक का निर्माण किया जाता है तथा शीघ्र ही समस्त जिलों में इसे अपनाने हेतु आदेश पारित किये जायेगें। साथ ही मुख्यमंत्री जी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जिन ग्रामीण मार्गों का निर्माण करा दिया गया है उनका तत्काल निरीक्षण कर संबंधित फर्म को उसका भुगतान कराना सुनिश्चित करें। उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल , बुढाना विधायाक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊॅटवाल एवं जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री पर रोक लगाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर। समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता असद जमा एडवोकेट ने चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री पर रोक लगाने को लेकर डीएम कार्यालय पर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम दिया। सामाजिक चिंतक असद जमा एडवोकेट ने की चाइनेज जानलेवा मांझे की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग। उन्होंने बताया कि चाइनीज मांझा से अक्सर लोगों को नुकसान होता रहता है एक्सीडेंटल में या अचानक बाइक पर जा रहे व्यक्ति के सामने चाइनीज मांझा से गर्दन कटना या अन्य पार्ट्स का नुकसान अक्सर देखा जा रहा है काफी समय पहले कुछ पुलिसकर्मियों के साथ भी यह हादसा हुआ एवं कुछ पत्रकार के साथ भी यह हादसा हुआ और आम नागरिकों के साथ भी असद जमा एडवोकेट ने मांझी को लेकर चिंता जताई कि इससे बड़ी हानि भी पहुंच सकती है और काफी लोगों को पहुंच भी चुकी है इस संबंध में डीएम कार्यालय पर डीएम चंद्र भूषण सिंह के नाम एक ज्ञापन असद जमा एडवोकेट ने दिया।

भाजपा ने किया प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर। खतौली स्थित गणेश बैंकट हॉल में भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें मुख्य वक्ता वन संरक्षण मंत्री राज्यमंत्री अनिल शर्मा रहे। मुख्य अतिथि प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक अशोक बाठला एवं जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला रहे। 

उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा 2022 के चुनाव में पिछले लक्ष्य से भी अधिक सीट हासिल करेगी। यह लक्ष्य जनता ने पार्टी के लिए निर्धारित किया है। दिन प्रतिदिन पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा आंदोलन खत्म करना या नहीं करना तथाकथित किसान नेताओं के हाथ में है। तथाकथित किसान नेता कहते हैं कि सरकार किसानों की आय नहीं बढ़ा रही। लेकिन, इन तथाकथित किसान नेताओं से बेहतर आय बढ़ाने का तरीका कोई नहीं जानता। किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर सरकार ने काम किया है। सम्मान निधि से लेकर एमएसपी पर खरीद तक किसानों को तमाम सुविधाएं सरकार ने दीं। चंद सरमाएदार किसान छोटे किसानों को भ्रमित कर यह प्रचारन कर रहे हैं कि उनकी जमीनें छीन ली जाएंगी, लेकिन ऐसा कोई प्रावधान इस कानून में नहीं है। कांट्रेक्ट फार्मिंग भी स्वैच्छि है। कुछ किसान नेता छोटे किसानों का भला होते नहीं देखना चाहते, यह बात अच्छी तरह से किसान समझ रहे हैं।

प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक अशोक बाठला ने कहा कि विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों को लेकर समाज को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में समाज के प्रबुद्ध लोगों का दायित्व है कि वे समाज के लोगों को वास्तविकता से अवगत कराएं और फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने का काम करें। जिले के संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ भूदेव सिंह, स्थानीय विधायक विक्रम सैनी तथा खतौली के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक अंतिल गुप्ता आदि ने विचार रखे। तमाम लोग उपस्थित रहे।

मेरठ परिक्षेत्र में सौ से अधिक इंस्पेक्टरों के तबादले

 


मेरठ। आईजी ने मेरठ परिक्षेत्र में सौ से अधिक इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए।

मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार की ओर से बुधवार को पिछले काफी समय से एक ही जनपद में जमा सौ से भी अधिक इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। बड़े पैमाने पर किए गए इंस्पेक्टरों के तबादलों से विभाग में अफरा-तफरी की फैल गई है। पुलिस महानिरीक्षक ने जनपद मेरठ में तैनात इंस्पेक्टर अंजु सिंह को बागपत, अवधेश कुमार माहोर को मेरठ से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्र को मेरठ से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी को मेरठ से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर बृजेश कुमार को मेरठ से हापुड, इंस्पेक्टर अशोक कुमार को मेरठ से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह को मेरठ से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर बृजेश कुमार कुशवाहा को मेरठ से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को मेरठ से बागपत, इंस्पेक्टर भरत लाल शाह को मेरठ से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर धनुष कुमारी को मेरठ से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा को मेरठ से बागपत, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राठौर को मेरठ से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह को मेरठ से बागपत, इंस्पेक्टर जनक सिंह को मेरठ से बागपत, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को मेरठ से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर किरण पाल सिंह को मेरठ से बागपत, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को मेरठ से बागपत, इंस्पेक्टर मनीष बिष्ट को मेरठ से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रसाद को मेरठ से हापुड़, इंस्पेक्टर नजीर अली खां को मेरठ से हापुड़, इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह यादव को मेरठ से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा को मेरठ से बुलंदशहर, प्रदीप ढोडीयाल को मेरठ से बागपत, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को मेरठ से हापुड़, इंस्पेक्टर ऋषि पाल शर्मा को मेरठ से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर रघुराज सिंह गुर्जर को मेरठ से हापुड़, इंस्पेक्टर राम संजीवन को मेरठ से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार त्यागी को मेरठ से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार यादव को मेरठ से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर संध्या वर्मा को मेरठ से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह को मेरठ से बागपत, इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर को मेरठ से बागपत, इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल को मेरठ से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह को गाजियाबाद से मेरठ, इंस्पेक्टर संजीव कुमार शर्मा को गाजियाबाद से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह को गाजियाबाद से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर उमेश पंवार को गाजियाबाद से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर राजेश चतुर्वेदी को गाजियाबाद से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को गाजियाबाद से हापुड, इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा को गाजियाबाद से मेरठ, इंस्पेक्टर अनिल कुमार शाही को गाजियाबाद से मेरठ, इंस्पेक्टर विष्णु कुमार कौशिक को गाजियाबाद से मेरठ, इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह को गाजियाबाद से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर अशोक पाल सिंह को गाजियाबाद से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर दलीप सिंह को गाजियाबाद से हापुड़, इंस्पेक्टर बबीता तोमर को गाजियाबाद से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर राजीव कुमार को गाजियाबाद से मेरठ, इंस्पेक्टर रण सिंह को गाजियाबाद से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह को गाजियाबाद से बागपत, इंस्पेक्टर मदन पाल को गाजियाबाद से बागपत, इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह को गाजियाबाद से मेरठ, इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडे को गाजियाबाद से हापुड़ इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह बेचारे को गाजियाबाद से मेरठ, इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को गाजियाबाद से हापुड़, इंस्पेक्टर सुनीता राणा को गाजियाबाद से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर मोहम्मद असलम को गाजियाबाद से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट को गाजियाबाद से मेरठ, इंस्पेक्टर हरिओम सिंह को गाजियाबाद से मेरठ, इंस्पेक्टर ओम प्रकाश आर्य को गाजियाबाद से बागपत, इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह को गाजियाबाद से मेरठ, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को गाजियाबाद से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर शैलेंद्र मुरारी दीक्षित को गाजियाबाद से बागपत, इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार उपाध्याय को गाजियाबाद से हापुड़, इंस्पेक्टर अल्ताफ अंसारी को बुलंदशहर से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर आनंद कुमार गौतम को बुलंदशहर से मेरठ, इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार शर्मा को बुलंदशहर से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह को बुलंदशहर से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर नरेश कुमार शर्मा को बुलंदशहर से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर राजेश कुमार रोहिल्ला को बुलंदशहर से गाजियाबाद, जितेंद्र कुमार तिवारी को बुलंदशहर से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार गौड़ को बुलंदशहर से मेरठ, इंस्पेक्टर महेश राठौर को बुलंदशहर से मेरठ, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार को बुलंदशहर से मेरठ, इंस्पेक्टर ब्रजकिशोर को बुलंदशहर से मेरठ, इंस्पेक्टर जयवीर सिंह को बुलंदशहर से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र शर्मा को बुलंदशहर से मेरठ, इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा को बुलंदशहर से मेरठ, इंस्पेक्टर अवधेश कुमार त्रिपाठी को बुलंदशहर से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर राज किशोर को बुलंदशहर से हापुड़, इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार को बुलंदशहर से हापुड़, इंस्पेक्टर विवेक शर्मा को बुलंदशहर से मेरठ, इंस्पेक्टर बच्चन सिंह को बुलंदशहर से हापुड़, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को बुलंदशहर से मेरठ, इंस्पेक्टर वेद राम को बुलंदशहर से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर कटार सिंह को बुलंदशहर से मेरठ, इंस्पेक्टर रमाकांत यादव को बुलंदशहर से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर रामवीर सिंह को बुलंदशहर से मेरठ, इंस्पेक्टर योगेंद्र मलिक को बुलंदशहर से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर दीक्षित कुमार त्यागी को बुलंदशहर से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर धनेंद्र कुमार यादव को बुलंदशहर से हापुड़, इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण दुबे को बुलंदशहर से हापुड, इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव को बुलंदशहर से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर सचिन कुमार को बुलंदशहर से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को बागपत से मेरठ, इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सिंह को बागपत से मेरठ, इंस्पेक्टर चमन प्रकाश शर्मा को बागपत से मेरठ, इंस्पेक्टर संजीव कुमार को बागपत से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर मुनेंद्र पाल सिंह को बागपत से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर अवधेश कुमार को बागपत से मेरठ, इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को बागपत से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर संतोष कुमार को हापुड़ से मेरठ, इंस्पेक्टर कौशलेंद्र यादव को हापुड़ से मेरठ, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को हापुड़ से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह यादव को हापुड़ से मेरठ, इंस्पेक्टर आदेश गौड को हापुड़ से मेरठ, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना को हापुड़ से मेरठ, इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर को हापुड़ से मेरठ, इंस्पेक्टर राजपाल सिंह को हापुड से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार को हापुड से बुलंदशहर, इंस्पेक्टर योगेश बालियान को हापुड से गाजियाबाद, इंस्पेक्टर अजय कुमार को हापुड़ से गाजियाबाद तथा इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को हापुड से तबादला करते हंए बुलंदशहर भेजा गया है।

मुजफ्फरनगर में 26 सितंबर को होने वाली महापंचायत तो सरकारीः राकेश टिकैत

 


बागपत। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी का चचाजान बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब भाजपा के चचाजान ओवैसी आ गए हैं अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि वह धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास करेंगे जो भाजपा चाहती है। उन्होंने मुजफ्फरनगर में 26 सितंबर को होने वाली महापंचायत को सरकारी पंचायत बताया।

राकेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर में 26 सितंबर को होने वाली महापंचायत को सरकार करा रही है। जिसमें सरकारी रोडवेज बसों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। टिकैत मंगलवार को अग्रवाल मंडी टटीरी व हिसावदा गांव में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अग्रवाल मंडी टटीरी में भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष चौधरी हिम्मत सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को किसानों की महापंचायत हुई थी और 26 सितंबर को सरकारी महापंचायत होगी। इस महापंचायत में केवल सरकारी लोग ही पहुंचेंगे।

राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी के नाम पर बड़ा घोटाला किया जा रहा है और रामपुर में 11000 फर्जी किसान बनाकर खरीद की गई। 27 सितंबर को भारत बंद के आह्वान को लेकर कहा कि आंदोलन को पूरी तरह सफल बनाया जाएगा। लोगों से भी अपील की जाएगी कि वह आंदोलन को सफल बनाएं।

जहरीले हुए मीनाक्षी चौक के चिकन रेस्टोरेंट, एक ही परिवार के छः लोगों की हालत खराब, अस्पताल में भर्ती

 


मुजफ्फरनगर। शहर के चिकन होटल का खाना खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की गंभीर रूप से हालत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि होटल में बासी खाना ग्राहकों को परोसा जाता है। 

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मीनाक्षी चौक पर स्थित फूड एज मूड रेस्टोरेंट का खाना खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की गंभीर रूप से हालत खराब हो गई। परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि मॉडल टाउन निवासी एक ही परिवार के कुछ लोग उक्त रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए पहुंचे जैसे ही खाना खाकर वह घर पहुंचे तभी उनकी हालत खराब हो गई। जिनको निसार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।



Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...