गुरुवार, 16 सितंबर 2021

यूपी में बारिश के कारण दो दिन स्कूल कॉलेज बंद : 45 की मौत


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में  दो दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त  है। बारिश के कारण हादसों में पिछले 24 घंटे में 45 लोगों की मौत हो गई है। कई स्थानों पर पेड़-पोल और मकान धराशायी हो गए हैं। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने अगले दो दिनों यानी शनिवार तक प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की ओर से इस बाबत सूचना जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम में यह बदलाव मध्य प्रदेश व आसपास केन्द्रित कम हवा के दबाव क्षेत्र की वजह से आया है। बीते 24 घंटे से प्रदेश में मानसून सक्रिय है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली। इस वजह से तमाम इलाकों में पेड़, खंभे और मकानों की दीवारें गिरने की घटनाएं हुईं। राज्य में बदली बारिश का यह सिलसिला अलग-अलग इलाकों में 19 सितंबर तक जारी रहने के आसार हैं।

अब घर बैठे बन जाइए वोटर


मुजफ्फरनगर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने को उददेश्य से Voter Help Line App की सेवा शुरू हो गयी है जिसके माध्यम से उक्त सेवा हेतु अपने मोबाईल में प्ले स्टोर के माध्य से ( VHA ) Voter Help Line App Download कर ले । तत्पश्चात आप जनपद मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत आने वाले 11-बुढ़ाना 12- चरथावल 13 - पुराकाजी , 14 - मुजफ्फरनगर . 15 - खतौली एवं 16 - मीरापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उक्त ऐप के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं । सभी मतदाताओं एवं नागरिकों से अपील है कि इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाये ।  समस्त निर्वाचक / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी , जनपद मुजफ्फरनगर  -समस्त अध्यक्ष / सचिव , मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दल इसका लाभ उठा सकते हैं।

मदर्स प्राइड स्कूल में गणपति विसर्जन किया


मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड स्कूल में में आज गणपति विसर्जन का उत्सव मनाया गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने गणपति विसर्जन के दौरान गणेश जी को विदाई दी । गणेश जी को 7 सात दिन रखने के बाद सभी ने गणपति बप्पा मौर्य के जयकारे लगा कर उनको विदाई दी। सभी विद्यार्थियों ने गणेश जी को हाथ जोड़ कर विदा किया ।  स्कूल की शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों को गणपति विसर्जन के बारे मैं बताया कि हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी के दिन उनको लेकर आते है।  इस दिन भगवान गणेश विराजित होते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन उन्हें विदा किया जाता है। इस दिन को सफल बनाने मै स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने सहयोग किया। 



जांच के बाद एक क्लीनिक सील, दो को चेतावनी


मुजफ्फरनगर । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा पुरकाजी में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक क्लीनिक में कागजात ना मिलने पर उसे सील कर दिया गया। 

जनपद मुजफ्फरनगर में आज अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार एवं डॉ राजीव निगम द्वारा एक टीम बनाकर ब्लॉक पुरकाजी में झोलाछाप /बिना पंजीकरण के का चल रहे क्लीनिकों पर निरीक्षण किए गए। निरीक्षण के दौरान वेदांतम नर्सिंग होम एवं संजीवनी क्लीनिक के दस्तावेज चेक किए गए जोकि अपूर्ण थे जिसके लिए दोनों क्लिनिको को चेतावनी नोटिस दे दिया गया है कि वह अपने सभी दस्तावेज पूर्ण कर के संबंधित कार्यालय में जमा कराएं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा पुरकाजी के प्रियांशी क्लीनिक पर  भी निरीक्षण किया गया। जहां पर कुछ भी दस्तावेज ना होने के कारण क्लीनिक को सील कर दिया गया है। अधिकारियों के द्वारा शमीम दाई के यहां छापामारी की गई जहां पर  उसके यहां प्रसव संबंधित कोई भी सबूत नहीं मिले हैं।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बिजनौर में मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम और मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल का किया निरीक्षण


 मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बिजनौर में मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम और मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के जनसभा स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये।

जनपद बिजनौर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम आगामी 21 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री तथा जनपद बिजनौर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनपदवासियों को संबोधित भी करेंगे। मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल का निरीक्षण करते हुए जिला अधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह को सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त कराने के निर्देश दिये हैं।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार समस्त नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है तथा चिकित्सा सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करते हुए प्रदेश के चंहुमुखी विकास एवं प्रगति को निरंतर प्रयासरत है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक ओम कुमार, कमलेश सैनी, अशोक राणा, सूची मौसम चौधरी, जिला प्रभारी हरिओम शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि आदि उपस्थित रहें।

बफर गोदाम का संयुक्त किया निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर । जिला कृषि अधिकारी ने आज बफर गोदाम का संयुक्त निरीक्षण किया गया । 

पीसीएफ बफर गोदाम का संयुक्त निरक्षण जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह व उप निबंधक सहायक आयुक्त सहकारिता रत्नाकर सिंह के साथ किया गया । निरीक्षण में online पोर्टल पर उपलब्ध प्रेपॉशनिंग  स्टॉक यूरिया इफको 2018.925 मैं टन व कृभको यूरिया 677.475 मैं टन DAP 1471.600 मैं टन NPK 500 मैं टन के सापेक्ष मौके पर मिलान करने पर ऑनलाइन सम्भार कर अनुसार ही पाया गया। निरक्षण में  हमारे साथ  नरेंद्र शर्मा प्रबंधक पीसीएफ ,  रोहित यादव क्षेत्र प्रबंधक कृभको व बफर गोदाम सहयंक श्री सौरभ  व उर्वरक सहायक श्री राहुल चौधरी उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के नेता ने दिया 26 सितंबर की किसान महापंचायत को समर्थन


मुजफ्फरनगर। किसानों की समस्याओं के प्रमुख मुद्दों को लेकर हिन्दू मजदूर किसान समिति के द्वारा गठवाला खाप को साथ लेकर आयोजित की जा रही किसान महापंचायत को अब अन्य किसान संगठनों ने भी समर्थन दिया है। इसमें भाकियू नेता का भी समर्थन इस महांपचायत को मिला और २६ सितम्बर को सभी किसान संगठनों के नेता गठवाला खाप के मुखिया चौ. राजेन्द्र सिंह मलिक और परमधाम न्यास के प्रमुख चन्द्रमोहन महाराज के साथ मंच पर नजर आयेंगे। इसके साथ ही महापंचायत में भारी भीड़ आने का दावा किया गया है। भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार ने कहा कि सभी संगठन इसमें शामिल होंगे।

हिन्द मजदूर किसान समिति द्वारा गुरुवार को आदर्श कालोनी निकट भोपा बस स्टैण्ड मुजफ्फरनगर में एक बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समिति के प्रवक्ता अमित मौलाहेड़ी ने बताया कि २६ सितम्बर की राष्ट्रप्रेमी मजदूर किसान महापंचायत को सफल बनाने अन्य कई संगठन सामने आयें हैं जिनका हिन्द मजदूर किसान समिति द्वारा हृदय से स्वागत किया गया है। इस अवसर पर गठवाला खाप के बाबा चौधरी राजेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह दधेडू के आह्वान पर २६ सितम्बर को जीआईसी मैदान मुजफ्फरनगर में होने वाली राष्ट्रप्रेमी मजदूर किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार व किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने भी भी अपना समर्थन दिया है। हिन्द मजदूर किसान समिति के प्रेरणास्त्रोत चन्द्रमोहन के साथ ये सभी किसान नेता महापंचायत के मंच पर उपस्थित रहेंगे। उनका राष्ट्रप्रेमी मजदूर किसान महापंचायत को पूरा समर्थन है।

इस अवसर पर किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरन सिंह ने बताया कि यह पूर्ण रूप से गैरराजनैतिक किसान महापंचायत है। इसलिए हम किसानों के असली मुद्दों की लड़ाई के लिए साथ आये हैं। भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार ने बताया कि अगर सरकार इस महापंचायत के बाद भी हमारी यह मांगे नहीं मानती है तो हम लखनऊ के लिये कूच करेंगे। हिन्द किसान मजदूर समिति द्वारा किसान हितों के लिए जो मांगे उठाई गई हैं, वह जायज हैं और इनके पूर्ण होने पर देश का हर मजदूर और किसान खुशहाल हो जायेगा।

हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि इसमें हिन्द मजदूर किसान समिति के प्रेरणास्त्रोत चन्द्रमोहन, गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेन्द्र सिंह मलिक, भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार व किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह मंच पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का इस महापंचायत को लयेकर बयान आया है कि ये सरकारी पंचायत है। हम उन लोगों को यह बताना चाहते हैं कि ये फंडिंग वाली महापंचायत नहीं है, इसलिए इस महापंचायत में किसानों के असली मुद्दों पर गहराई से चर्चा होगी और उनके निस्तारण के लिए मांग उठाई जाएगी। इसमें क्षेत्रीय किसानों का विराट समूह शामिल होगा। क्षेत्रीय किसान बड़े उत्साह और उमंग से इस महापंचायत की तैयारी में लगे हुए हैं। इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तपेन्द्र सिंघलपुर, जिलाध्यक्ष धीर सिंह लिसौड़ा, जिला उपाध्यक्ष रमन मौलाहेड़ी, पदम सिंह मोरना, उपेन्द्र सिंह मोरना, मांगेराम चांदपुर, तेजपाल अहमदगढ़, विजय मोरना, पंकज भोकरहेड़ी, रामकुमार चांदपुर, अरविन्द मालैंडी शामली, विनोद सुजडू, दीपक शिवपुरी इत्यादि उपस्थित रहे।

नई मंडी की चौड़ी गली में ज्वैलर्स से ठगी सोने की चेन


मुजफ्फरनगर। नई मण्डी में हाल में ही ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात हुई, जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया था, लेकिन अब यहां नई मंडी चौड़ी गली पर सिंघल ज्वैलर्स के मालिक शिंवम से ठगों ने १० ग्राम सोने की चैन आंखों में धूल झौंककर ठग ली और फरार हो गये।

प्राप्त समाचार केअनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के चौड़ी गली चौराहे पर स्थित सर्राफ की दुकान पर ग्राहक बनकर आये ठगों ने जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इन ठगों की चालाकी के आगे सर्राफा व्यापारी हाथ मलते ही रह गया। ठग अपना काम कर फरार हो गये। सोने की चैन गायब मिलने पर सर्राफ ने इसकी जानकारी आसपास व्यापारियों को दी। ठगी का पता चलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सर्राफा व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और व्यापारी से ठगों के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सर्राफ से ठगी की सूचना मिलते ही व्यापारी नेता अनिल कंसल, संजय मित्तल व सभासद विकास गुप्ता मौके पर पहुंचे और व्यापारी से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने और इस घटना में संलप्ति दोषियों को शीघ्र पकड़ कर चौन बरामद कराने की मांग की। व्यापारी नेताओं ने कहा कि इस समय व्यापारी वैसे ही मंदे से परेशान है, ऊपर से ठगी जिसमें दो महिला व एक पुरुष ग्राहक बनकर आये व अंगूठी नाक के पिन देखते देखते चेन दिखाने को कहा और चौन के डिब्बे में से एक चेन व दो नाक के मोती गायब कर उठ कर मोटरसाइकिल पर बैठ कर रफूचक्कर हो गये। वहीं पुलिस ने बताया कि सर्राफ की दुकान पर आये तीनों ठगों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था, जिस कारण सीसीटीवी फुटेज में उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। जिससे उनकी पहचान करने में परेशानी हो रही है।

नई मंडी जैसे पाश एरिया में क्राइम कि घटनाओं का इजाफा होने से व्यापारियों में रोष बना हुआ है। हम व्यापार मंडल की और से सर्राफा एसोसिएशन से माँग करते हैं की सर्राफ की दुकान में प्रवेश करते ही ग्राहक को मास्क उतारने की अपील करनी चाहिये। धोखाधड़ी व लूट करने वालों की चेहरे के फोटो कैमरे में साफ आएं और दोषियों को पकड़ने में पुलिस को भी सहूलियत मिल सके।

इन जिलों में बारिश के साथ आंधी की आशंका


नयी दिल्ली। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना हैं। उनमें करीब दस जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश होगी। यहां रेड अलर्ट जारी हुआ है, वहीं 26 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

इन जिलों में जारी हुए येलो अलर्ट जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है उनमें बाराबंकी, लखनऊ, गाजियाबाद, अयोध्या, सुल्तानपुर मथुरा, सीतापुर, संभल, मुरादाबाद, शामली, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बागपत, हापुड़, मेरठ, इटावा, हमीरपुर, बलिया, जालौन, औरैया, ललितपुर व फर्रुखाबाद शामिल हैं।  जिन  जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है उनमें कानपुर नगर, कन्नौज, गौतम बुद्ध नगर, फतेहपुर, कानपुर देहात, हरदोई, उन्नाव, अलीगढ़ व बांदा जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है।

विधायक उमेश मलिक ने अपने आवास पर लगाया जनता दरबार, सुनी समस्याएं, कराया निस्तारण

 


मुजफ्फरनगर । बुढाना विधायक उमेश मलिक द्वारा क्षेत्र से आए लोगों की शिकायत सुनी गई 

बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक द्वारा अपने जाट कॉलोनी स्थित आवास पर जनता दरबार लगाया गया। जहां क्षेत्र से आए लोगों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों से वार्ता कर कराया गया। विधायक उमेश मलिक लगातार जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करने के लिए तत्पर हैं। आने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर लगातार पार्टी के दिशा निर्देश का पालन कर रहे हैं। साथ ही क्षेत्र की जनता की हर समस्या का समाधान करने के लिए विधायक उमेश मलिक तत्परता के साथ पूर्ण रूप से कार्य कर रहे हैं।

बदलेगा रेलवे का टाइम टेबल, लिंक एक्सप्रेस होंगी बंद


 नयी दिल्ली। रेलवे में नए टाइम टेबल बनाने की तैयारी चल रही है। पिछले कुछ वर्षों से अक्टूबर में नया टाइम टेबल लागू किया जाता है। हालांकि, कोरोनो संकट की वजह से इन दिनों में विशेष ट्रेनें चल रही हैं। इस वजह से पिछले वर्ष टाइम टेबल नहीं आया था। इस वर्ष नया टाइम टेबल घोषित करने की तैयारी चल रही है। कई ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी जिससे उसके परिचालन समय में भी बदलाव होगा। कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इसके साथ ही बेहतर परिचालन के लिए कुछ रूट पर लिंक एक्सप्रेस बंद करने की तैयारी की जा रही है। 

अधिकारियों का कहना है कि लिंक एक्सप्रेस व स्लीप कोच सेवा में किसी स्टेशन पर दो ट्रेनों या कुछ कोच को जोड़ने और उसे अलग करने में काफी समय लगता है। वहीं, एक रूट की ट्रेन के लेट होने पर दूसरी ट्रेन को भी रोककर रखना पड़ता है जिससे कि दोनों को जोड़ा जा सके। इस प्रक्रिया में काफी समय की बर्बादी होती है और ट्रेन को समय पर चलाने में परेशानी होती है।

पांच रुपये में भरपेट भोजन, कुटुंब रसोई का उद्घाटन



मुजफ्फरनगर । रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कुटुंब की रसोई कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अशोक कंसल जी पूर्व विधायक, विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा भाजपा, अशोक अग्रवाल, अचिन कंसल एवं रोटरी क्लब के अनेकों सदस्यों के साथ  दीप प्रज्वलन कर किया गया ।

यह कार्यक्रम शिव चौक पर आयोजित किया गया जहां ₹5 में भरपेट खाना दिया गया लोगों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में ₹5 देकर खाना खाया और रोटरी क्लब को दिल से दुआएं दे दी।


जानिए कौनसी राशि के व्यक्ति को नहीं करना चाहिए ये कार्य, पंचांग एवँ राशिफल



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 16 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी सुबह 09:36 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढ़ा 17 सितम्बर प्रातः 04:09 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - शोभन रात्रि 10:32 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:05 से शाम 03:37 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:27* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:39*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *16 सितम्बर 2021 गुरुवार को सुबह 09:37 से 17 सितम्बर, शुक्रवार को सुबह 08:07 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 17 सितम्बर, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l**

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..


 📖 

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏


पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद



दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप दूसरों की मदद करने के लिए दौड़ते नजर आएंगे, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कहीं दूसरे इसे आपका स्वार्थ ना समझें, इसलिए आज दूसरों के साथ-साथ अपने कामों को भी प्राथमिकता दें। आज आपको कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना है, जिसके पूरा होने में आपको विलंब हो, क्योंकि यदि ऐसा कोई कार्य किया, तो वह पूरा नहीं होगा। संतान की प्रगति को देख आज मन में प्रसन्नता होगी। सायंकाल का समय आज आपको अपने व्यापार के लिए कोई शुभ समाचार देकर जाएगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। व्यापार की प्रगति को देखकर आपके कुछ शत्रु आपसे ईशा करेंगे, लेकिन परेशान ना हो, वह आपस में ही लड़का नष्ट हो जाएंगे और आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। राज्य मान प्रतिष्ठा में भी आज वृद्धि होगी और आज आपको किसी भी देश में रह रहे परिजन से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मन प्रसन्न होगा। प्रॉपर्टी के मामले में कोई बड़ी डील फाइनल करेंगे, जो आपको भरपूर लाभ देकर जाएगी। यदि कहीं निवेश करने का मन हो, तो आज दिल खोलकर करें, क्योंकि भविष्य में उसका आपको भरपूर लाभ मिलेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने किसी मित्र की चिंता सता सकती है, जिसकी आप हर संभव मदद भी करेंगे। आज आपको अपने व्यवसाय के लिए नए कार्य को करने के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आप अपने जीवनसाथी के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे। आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शुभ संपत्ति के संकेत लेकर आ रहा है। यदि आज आप कोई घर व दुकान खरीदना चाहते हैं, तो आज आप उसे खरीदने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपकी संपत्ति में इजाफा होगा और आपको प्रसन्नता होगी। परिवार के सदस्य आज आपकी प्रगति देखकर आपके लिए कोई छोटी मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा। आप अपने किसी लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने में आप संतुष्ट रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए चारों ओर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा और आज आप यदि किसी नए कार्य को करेंगे, तो उसमें आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आज आप अपने कार्यस्थल में भी कुछ परिवर्तन कर सकते हैं, जिससे आपको लाभ होगा, लेकिन आज आपको अपने घर व नौकरी या व्यवसाय आदि मे किसी से कोई वाद-विवाद पनपता है, तो आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्तो में दरार डाल सकती है। आज आप लोगों का दिल जीतने में भी कामयाब रहेंगे, जिसका आपको लाभ होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज का काफी समय धार्मिक कार्यों में व्यतीत करेंगे और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा। दान पुण्य के करने से आपके यश में वृद्धि होगी। आज आप मन से काफी पॉजिटिव रहेंगे। आपके सभी कार्य आसानी से बनते चले जाएंगे। आज सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज आपके अधिकारी भी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए संतोषजनक रहेगा। आज यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार किया हुआ है, तो वह भी आपको भरपूर लाभ दे सकता है। आपको अपने व्यापार में यदि धन लाभ कम भी होगा, तो आपको उससे संतोष होगा और आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने बॉस से संबंधों में सुधार होगा। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मौज बहार का दिन रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको भरपूर सफलता मिलेगी, इसलिए आज आप वही कार्य करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। आज आप सामाजिक कार्या में योगदान के लिए भी आगे आएंगे, जिससे लोग आप की प्रशंसा करते नजर आएंगे, लेकिन आज आपका अपने पिताजी से कोई विवाद विवाद हो सकता है, लेकिन आपको उनकी बात सुननी व माननी चाहिए। विद्यार्थियों को आज यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन करना है, तो वह भी आज कर सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपके परिवार के किसी सदस्य की वजह से आपके परिवार में खुशियां आएंगी, जिसके कारण परिवार के सदस्यों से यदि कोई अनबन थी, तो वह भी समाप्त होगी और रिश्तों में मधुरता आएगी, लेकिन यदि आज आप किसी को धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना दें क्योंकि उनके वापस आने की संभावना बहुत कम है। सायंकाल के समय यदि आपके आस पड़ोस में कोई बात बनें, तो आपको उससे बचने की कोशिश करनी चाहिए।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ अधिक व्यस्तता लेकर आएगा। आज आपको अपने सभी कार्य को पीछे रखकर अपनी धीमी गति से चल रहे व्यवसाय को प्राथमिकता देनी होगी, तभी आप अपने व्यवसाय की गति को तेज कर पाएंगे, जिसके लिए आपको अपने भाई की सलाह की आवश्यकता होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। नौकरी कर रह जातकों को आज अपने कार्य पर ही फोकस करना होगा, नहीं तो जल्दबाजी के कारण वह अपना काम बिगाड़ सकते हैं, जिसके कारण उन्हें अधिकारियों से डाट खानी पड़ सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपका यदि कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिल सकती है, जिसके कारण आप प्रसन्न होंगे। आज आपके दांपत्य जीवन के लिए सुखद समय रहेगा। संतान को आज कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है, जिसके कारण आपको भागदौड़ करनी पड़ेगी। यदि आपने आज अपने बिजनेस में अपने पार्टनर की सलाह से किसी निर्णय को लिया, तो वह आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है, इसलिए अपनी आंख व कान दोनों खुले रखकर ही कार्य करें।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी मनोकामना की पूर्ति का दिन रहेगा। आज आप अपने घर को रिनोवेट कराने के लिए भी कोई धन खर्च कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों की समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं। आज आपके घर घरेलू स्तर पर कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है।

बुधवार, 15 सितंबर 2021

गुरूवार से सामान्य ढंग से काम करेंगे अधिवक्ता

 


मुजफ्फरनगर । जिला बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन ने कहा कि विवादित विषय पर जिला जज के आवश्यक कार्यवाही के आश्वासन के बाद संघर्ष समिति के आदेशानुसार कल दिनांक 16 सितंबर से ज़िला बार संघ के अधिवक्तागण नियमित रूप से कार्य करेंगे। 

हालांकि परिवार न्यायालय कोर्ट न. 2 का बहिष्कार पूर्ववत चलता रहेगा। अध्यक्ष/महासचिव ज़िला बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर ने यह जानकारी दी।

डीएम के वार रूम को लेकर एडीएम द्व ने दी ये हिदायत

 


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत सभागार में डीएम वार रूम शिकायतों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने, जनता की शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराने तथा अल्प समय अवधि में अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित किए जाने हेतु जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेश अनुसार डीएम वार रूम का संचालन किया जा रहा है। जिसमें व्हाट्सएप के माध्यम से आम जनमानस से शिकायतों को प्राप्त कर उनका निस्तारण करने की प्रक्रिया एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन के कार्यों का विवरण आम जनता तक पहुंचाने के लिए इस डीएम वार रूम का उपयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह जी के द्वारा डीएम वार रूम में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कृत कार्यों के संबंध में जानकारी एवं दिशा निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया की डीएम वार रूम की सूचनाओं पर जिलाधिकारी द्वारा स्वयं निगरानी की जाती है, जिसका उल्लेख जिलाधिकारी  द्वारा समय-समय पर बैठकों में भी किया जाता है, इसीलिए समस्त अधिकारीगण अपने दैनिक कार्यों का विवरण अपने विभाग के ग्रुप में उपलब्ध कराएं जिससे कि उनके द्वारा कृत कार्य आम जनमानस तक उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने डीएम वार रूम में प्राप्त शिकायतों के संबंध में समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपके ग्रुप में प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता पूर्वक ले एवं स्वयं या संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण कराने हेतु निर्देशित करें। तथा शिकायतकर्ता से समन्वय स्थापित करते हुए शिकायत का निस्तारण कराएं। बैठक में समस्त विभागीय कार्यालय अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...