बुधवार, 15 सितंबर 2021

कारोबारी रघुराज गर्ग के छोटे भाई की हत्या में 4 अभियुक्तों को गैंगेस्टर में भी 7 वर्ष की सजा व जुर्माना

 


मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में नई मंडी के प्रसिद्ध कारोबारी रघुराज गर्ग के छोटे भाई की एक महिला और उसे साथियों ने फिरौती के लालच में हत्या कर दी थी। अपराधियों ने उनसे काफी रकम भी वसूली थी। जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी और कई दिन बाद उनका शव मिला था। आज इस मामले में अभियुक्तों काजलमंजीत खोकरसलेमाननीरज मिश्रा उर्फ चोटी शर्मा को गैंगेस्टर अधिनियम में भी दोषी मानते हुए सात वर्ष की सज़ा व 20-20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गयाजबकि दो आरोपियों अखिल दत्ता व विजय शर्मा को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया है  इस मामले की सुनवाई गैंगेस्टर की विशेष अदालत के जज राधेश्याम यादव की  कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने पैरवी की।

अभियोजन के अनुसार वर्ष 2009 को प्रसिद्ध व्यापारी मदन गर्ग का अपहरणहत्या व सबूत मिटाने के मामले में उम्रकैेद की सजा पाने वाले अभियुक्तों पर पुलिस ने गैंगेस्टर की भी कार्यवाही की थी। व्यापारी मदन गर्ग को रुड़की बुलाकर हत्या के बाद शव को  गंगनहर रुड़की में डाल दिया था। बाद में शव नहर से बरामद हुआ था। घटना के संबंध में मृतक के भाई रघुराज गर्ग ने मामला दर्ज कराया थाजो बडा चर्चित रहा था। सभी अभियुक्तों  को 7-7 साल का सश्रम कारावास और  20 -20 हजार रुपये जुर्माना से दंडित किया गया थाजिसमें चोटी शर्मा उर्फ नीरज पुत्र पूर्णचंद्र निवासी मटियामहल थाना कोतवाली नगर सहारनपुरमंजीत पुत्र चरण सिंह निवासी सैनिक कॉलोनी रुड़की हरिद्वार उत्तराखंडश्रीमती काजल पत्नी अखिल दत्ता निवासी गली नंबर मौहल्ला राजेंद्रनगर कोलागढ़ रोड देहरादून.  सुलेमान पुत्र अनवर गाढ़ा निवासी पनियालागंगनहर रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड व पांचवा अभियुक्त सनी कश्यप पुत्र प्रवीण कश्यप निवासी मोहनपुरी डबल फाटक रुड़की को फरवरी माह में ही कोर्ट द्वारा फाइल पृथक कर वर्ष के सश्रम कारावास और 5000 रुपये जुर्माने से दंडित किया जा चुका थाजबकि विजय शर्मा पुत्र पूर्णचंद्र शर्मा  निवासी मटिया महल सहारनपुर और अखिल दत्ता पुत्र अमृतलाल दत्ता निवासी गली नंबर राजेंद्र नगर कौलागढ़ रोड देहरादून को कोर्ट द्वारा गैंग का सदस्य ना पाते हुए दोषमुक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...