बुधवार, 30 जून 2021

कश्मीर में जबरन धर्म परिवर्तन कराकर सिख युवतियों का निकाह कराने पर श्री गुरु सिंह सभा रजि0 मुजफ्फरनगर व समूह सिख जगत में रोष


मुजफ्फरनगर l पदाधिकारियों ने बताया कि आज दिनांक 30/06/ 2021 दिन बुधवार को श्री गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर द्वारा एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें केंद्र सरकार से मांग की गई कि जम्मू कश्मीर में 18 वर्षीय 2  सिक्ख युवतियों की जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया गया यह बहुत निंदनीय घटना है  इससे जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक के सभी सिक्खों में अधिक रोष है ज्ञापन में मांग की गई कि जल्द से जल्द मामले को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्रवाई की जाए व कोई ऐसा सख्त कानून बनाया जाए जिससे कि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग सके श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरचरण सिंह बराड़ ने कहा कि सिख धर्म दूसरों की रक्षा के लिए बना है व इतिहास गवाह है कि आज तक  सिक्खों ने मजलूम युवतियों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दी है इसलिए  इस तरह की निंदनीय व शर्मनाक घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी जल्द से जल्द इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जाए व कार्यवाही की जाए नहीं तो सिख समाज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने में भी पीछे नहीं हटेगा ज्ञापन देने में मुख्य रूप से श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरचरण सिंह बराड़ महासचिव सरदार देवेंद्र सिंह नागपाल, सरदार अमरजीत सिंह सिडाना, सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, सरदार हरजीत सिंह गोराया, सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ,सरदार जितेंद्र दीप सिंह सिडाना, सरदार हरप्रीत सिंह सन्नी, सरदार इकबाल सिंह नारंग, सरदार हरजीत सिंह चावला, सरदार महेंद्रजीत सिंह बेदी, सरदार वीरेंद्र सिंह हन्नी सेखो,  सरदार हरजिंदर सिंह, सरदार सुरेंद्र दीप सिंह सिडाना, सरदार जगप्रीत सिंह टिंकल, सरदार गुरविंदर सिंह भोपे वाले ,सरदार प्रभु दयाल सिंह,  रघुवीर सिंह सेवादार मुख्य रूप से उपस्थित रहे

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कोरोना से अपनी जान गवाने वाले लोगो के परिजनों को सरकार मुआवजा दे



नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के हक में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। केंद्र सरकार को निर्देश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों के परिवारों को 6 सप्ताह के भीतर अनुग्रह राशि का भुगतान करने के लिए दिशानिर्देश तैयार करें। बुधवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग वाली याचिका पर कोर्ट ने अपना सुप्रीम फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों के परिवारों को अनुग्रह राशि का भुगतान करने के लिए 6 सप्ताह के भीतर दिशा निर्देश तैयार करें। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए। हालांकि उच्चतम न्यायालय की ओर से राशि तय करने का अधिकार सरकार को दिया गया है। याचिका में कोरोना से जान गंवाने वालों को 400000 रूपये के मुआवजे की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना से मरने वालों के परिजनों को ऐसी कोई अनुग्रह राशि नहीं दी जा सकती है। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि एनडीएमए के तहत राष्ट्रीय प्राधिकरण द्वारा यह राशि निर्धारित की जाएगी।

मानसून: यहां बरसेगा पर वेस्ट यूपी तरसेगा


नई दिल्ली। समय से पहले दौड़ी मानसून की गाड़ी फिलहाल थम गई है। अभी इसका पंचर जुडने में पांच दिन का वक्त लग सकता है। ऐसे में भीषण गर्मी से लोग बिलबिला रहे हैं। उन्हें कुछ दिन और पसीना बहाना पडेगा। 

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसूनी की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से होकर गुजर रही है। हवा के पैटर्न से पता चलता है कि राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पंजाब के बाकी हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए फिलहाल अगले पांच दिनों तक कोई अनुकूल स्थिति नहीं बन रही है। हालांकि, अगले पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत  के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 

अगले पांच दिनों में बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में तेज नमी वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद, नम पूर्वी हवाओं के तेज होने की संभावना है, जिससे 1 से 3 जुलाई तक उत्तरी बिहार, उत्तरी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की हिमालयी तलहटी में बारिश बढ़ जाएगी, जिससे इन क्षेत्रों से निकलने वाली या बहने वाली नदियों में प्रवाह बढ़ जाएगा। 

1 से 3 जुलाई के दौरान उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश की हिमालयी तलहटी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 30 जून और 1 जुलाई को हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से तेज आंधी के साथ-साथ लगातार बिजली गिरने की भी संभावना है। 

माडल ने पंद्रहवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या की


गाजियाबाद। मुंबई की मॉडल प्रिया ने ग्रेनो वेस्ट की पैरामाउंट इमोसन्स सोसाइटी की 15वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बिसरख कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने बताया कि मॉडल कई दिनों से काम ना मिलने को लेकर परेशान चल रही थी। फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई भी शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है शिकायत मिलने पर बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सतेंदर बालियान को सौंपा प्रमाण पत्र, 28 के समर्थन का विपक्ष का दावा


मुज़फ्फरनगर। आज गांव गढ़ी  जैतपुर सिसौली के पास में सर्व समाज की एक पंचायत हुई। जिसमें कई गांव के लोगों ने भाग लिया। इसमें जिला पंचायत सदस्य अंकित बालियान ने अपना प्रमाण पत्र जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी सतेंदर बालियान को भरी पंचायत में सौंपा। इस मौके पर पूर्व सांसद अमीर आलम, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शामली प्रसन्न चौधरी, पूर्व मंत्री युवराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य  विकास शर्मा, पवन प्रधान अटारी, संजीव मंडी आदि सैकड़ों  क्षेत्रवासी एवं किसान उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतेंदर बालियान ने बताया कि विपक्ष चुनाव जीतेगा और हमारे पास पूर्ण बहुमत है। सत्ता पक्ष द्वारा जिला पंचायत मेंबरों को डराया धमकाया जा रहा है। फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं और सत्ता पक्ष फरेब की राजनीति कर रहे हैं।

भाजपा की बैठक में सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान




मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह व प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर का जनपद मुजफ्फरनगर आगमन पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व जिला प्रभारी डॉ० चन्द्रमोहन के नेतृत्व में खतौली मण्डल अध्यक्ष अश्वनी उपाध्याय, पंकज भटनागर, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन, समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भंगेला चैकपोस्ट पर पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया तथा इसके पश्चात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह द्वारा खतौली सीएचसी पर पहुँचकर वैकसीन केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

इसके पश्चात उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गाडियों के काफिले के साथ गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचने पर  जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व पदाधिकारियो द्वारा पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। वहा पर सहारनपुर मण्डल के तीनो जनपद के सहारनपुर शामली एवं मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद एवं विधायको की एक बैठक ली।

सर्वप्रथम प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह , सह संगठन महामंत्री कर्मवीर  व क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने सहारनपुर जनपद की बैठक ली इस बैठक में सहारनपुर जिलाध्यक्ष डॉ० महेन्द्र सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, जिला प्रभारी सतपाल सिंह पाल,महापोर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ० धर्मसिंह सैनी, सांसद चौधरी प्रदीप सिंह, विधायक रामपुर मणिहारन देवेन्द्र निम देवबंद विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह, गंगोह विधायक तीरथ सिंह उपस्थित रहे।

तत्पश्चात जनपद शामली व मुजफ्फरनगर की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, सह संगठन महामंत्री कर्मवीर जी व क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर को पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से शामली जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, जिला प्रभारी जसवंत सैनी, प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, विधायक शामली तेजेन्द्र निर्वाल, मुजफ्फरनगर केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल खतौली विधायक विक्रम सैनी, चेयरमैन नगर पालिका परिषद अंजु अग्रवाल उपस्थित रहे ।

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी ने बैठक में सिलसीले वार प्रदेश व केन्द्र सरकार के बारे में जनता में बनी धारणा के बारे में विस्तार से समीक्षा की और उन्होने सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियो को वैक्सीन के जागरूकता हेतु जनपद के विभिन्न स्थानो पर चल रहे वैक्सीनेशन कैम्पो में वैकसीनेशन कार्य के लिए जनजागरूकता अभियान चलाये तथा टीकाकरण अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन केन्द्र पर भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि पहुचकर लोगो का सहयोग और उन्हे जागरूक करें हमारा संकल्प हर बूथ को कोरोना मुक्त करने का होना चाहिए और 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिको को भारत सरकार द्वारा निशुक्ल टीका लगवाया जा रहा इसका सकारात्मक संदेश जनता के बीच जाना चाहिए।

उन्होंने सेवा ही संगठन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोविड काल में किये गये कार्यों की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पार्टी से जुड़े सभी लोगो की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए माननीय राधामोहन सिंह जी ने डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस की स्मृति में 23 जून से 6 जुलाई तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम बूथ स्तर पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर सम्पन्न किया जाये और वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही पृथ्वी के असंख्य जीवो और मानव जाति को जीवन जीने योग्य वातावरण प्रदान करता है अतः हमे इसकी सुरक्षा एवं विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए और उन्होने सभी से आवहान किया कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक पौधे अवश्य लगाये। प्रदेश प्रभारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की कानून व्यवस्था के मुददे पर सराहना की एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्यानकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुँचाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर पिछड़ा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, सुधीर सैनी, जिला महामंत्री विजय सैनी, विनीत कात्यायन, रोहिल वाल्मिकी सुषमा पुण्डीर, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, संजय गर्ग, राजीव सिंह गुर्जर, राकेश आडवाणी, शरद शर्मा, अमित चौधरी, जिला मंत्री राहुल वर्मा, वैभव त्यागी, सुनील दर्शन, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, जिला संयोजक रक्षित नामदेव, सह संयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी, उत्कर्ष त्यागी, ध्रुव विश्वकर्मा, गीता जैन, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह गुर्जर, नई मण्डी अध्यक्ष राजेश पाराशर, मनोज पांचाल, रविकांत शर्मा, कोमल प्रसाद गौतम आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

जानिए किस राशि के जातक को होगा धन लाभ और किस जातक को मिलेगा यश और सम्मान, आज का पंचांग एवँ राशिफल



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 30 जून 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - ज्येष्ठ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी दोपहर 01:18 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद 01 जुलाई रात्रि 02:03 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - प्रीति सुबह 11:15 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:42 से दोपहर 02:23 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घुटने के दर्द का इलाज* 🌷

➡ *१) १०० ग्राम तिल को मिक्सी में पीस लो और उसमें १० ग्राम सोंठ डालो | ५ – ७ ग्राम रोज फाँको |*

➡ *२) अरंडी के तेल में लहसुन ( ३ -४ कलियाँ ) टुकड़ा करके डाल के गर्म करो | लहसुन तल जाय तो उतारकर छान के रखो | घुटनों के दर्द में इस तेल से मालिश करो |*

     🙏🏻 **

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🗾 *दर्पण*

*टूटा हुआ दर्पण रखना वास्तु के अनुसार एक बड़ा दोष है। इस दोष के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।*

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *यशप्राप्ति का अदभुत मंत्र* 🌷

🙏🏻 *कौसी कार्य की शुरवात करने से पहले – ‘नारायण ... नारायण ..., नारायण ..., नारायण ...’ इसी मंत्र का सभी नर - नारी में छूपी सर्वव्यापक परमात्मा के नामस्मरण या उच्चारण करनेवालों को यश अवश्य मिलता है |*

🙏🏻 *- 


📖 **

📒 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सफलता दायक रहेगा। आज आप कुछ नई चीजों का अनुभव करेंगे, जो आपके व्यापार के लिए भी उत्तम रहेंगी और आपको लाभ देंगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आप अपने कार्यों को छोड़कर दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। आज आपको अपने स्वभाव में परिवर्तन लाने का प्रयास करना होगा, जिसमें आप काफी हद तक सफल भी रहेंगे। सायंकाल का समय आपको लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिससे आपके मन में संतोष रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज आपको आपके व्यापार में सुबह से ही लाभ के नए नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे आपके मन में प्रसन्नता रहेगी, लेकिन आप आज आय की तुलना में व्यय अधिक करेंगे, जिसमें आपको संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो आपको भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आज आप को संतान के भविष्य से संबंधित कोई फैसला लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें। आज परिवार के वरिष्ठ सदस्य की सलाह से लिया गया फैसला आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों की सभी जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे और जिन्हें पूरा करने की भी पूरी कोशिश करेंगे। आज आप अपने माता पिता को किसी धार्मिक स्थल पर घुमाने लेकर जा सकते हैं। यदि आज आपके किसी मित्र को आपकी मदद की आवश्यकता हो, तो अवश्य करें। कार्य व्यवसाय में आज किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती आपका नुकसान करा सकती है, इसलिए आपको सतर्क रहना होगा। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आप सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। आज आप संतान के दायित्वो की पूर्ति भी कर सकते है। नौकरी में आज आपके ऊपर ज्यादा दबाव डालने पर अकेले काम करने की नौबत आ सकती है। दांपत्य जीवन जीवन सुख में रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको आपके किए गए कार्यों में सफलता दिलाने वाले रहेगा। आज आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज आप वही कार्य करने की सोचें, जो आपको अधिक प्रिय हो। आर्थिक दृष्टिकोण से पहले दिनों की तुलना में दिन बेहतर रहेगा, इसके लिए आपको अपने भाई के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी। साझेदारी में यदि आपने कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह भी आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। आज आप अपने घर में रंगाई पुताई का काम भी करवा सकते हैं, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आध्यात्मिक दृष्टिकोण से आपके लिए लाभदायक रहेगा। धर्म-कर्म के प्रति आज आपकी रुचि बढी दिखेगी। धार्मिक कार्य में व्यापार चढ़कर हिस्सा लेंगे। यदि भविष्य के लिए किसी योजना में निवेश करना पड़े, तो आज खुलकर करें क्योंकि वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई संतोषजनक समाचार सुनने को मिलेगा। घर में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है, तो आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो वह आपको परेशानी दे सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके व्यापार में कई दिनों से चली आ रही लेनदेन की समस्या समाप्त होगी। लंबे समय से रुका हुआ धन भी आज आपको अपने मित्र के सहयोग से प्राप्त हो सकता है। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। नए व्यवसाय को करने का यदि आप मन बना रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा, लेकिन आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उसमे गिरावट आ सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ अकेले समय व्यतीत करेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसमें आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। किसी वरिष्ठ व्यक्ति के मार्गदर्शन से आपके व्यापार में चली आ रही समस्या आज समाप्त होगी। आज आपके घर के सदस्यों की कामना पूर्ति में कुछ विलंब कर सकते हैं, जिससे वह आप से गुस्सा हो सकते हैं, लेकिन पूरे होने के बाद वे उत्साहित रहेंगे। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आप अपने लिए कुछ धन खर्च कर सकते हैं, जैसे आप अपने लिए नए कपड़े, लैपटॉप, मोबाइल इत्यादि खरीद सकते हैं। संतान आज आपकी मर्जी के विरोध कार्य करेगी, जिससे आपको थोड़ा कष्ट हो सकता है। नौकरी में आज आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी। शासन में सत्ता का भी आज आपको भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। परिजनों अथवा किसी नजदीकी से आज आपको उपहार मिल सकता है। आज धन के साथ आपके अन्य सुख के साधनों में भी वृद्धि होगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करने की सोचेंगे, उसमें शुरुआत में रुकावट अवश्य आएगी, लेकिन बाद में वह काम पूरा होगा। यदि आपका कोई सरकारी कार्य अटका हुआ है, तो उसे और लंबे समय के लिए ना टालें, उसे पूरे करने की पूरी कोशिश करें। यदि आप किसी संपत्ति का क्रय-विक्रय करने जा रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को सावधानी से जांच ले, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके व्यक्तित्व में एक अलग सा निखार देखने को मिलेगा। आज आपको अपने घर व व्यापार के लिए कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला सीखनी पड़ेगी। यदि आज आपको किसी की कोई बात कड़वी लगती है, तो उसको भी आपको अपने मन में ही रखना होगा। नौकरी में भी आज आपसे कुछ शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आपके मधुर स्वभाव के कारण वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। नौकरी में आज आपकी अपने सहयोगियों से कुछ गरमा गर्मी हो सकती है, जो आपकी पदोन्नति व आपकी वेतन वृद्धि में बाधा बन सकती है। व्यापार में धन लाभ कम होने से आज आपको कुछ मानसिक तनाव हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने भाइयों के साथ किसी अहम मुद्दे पर विचार विमर्श कर सकते हैं। आपके पिताजी को यदि कोई रोक परेशान कर रहा था, तो उसके कष्ट में आज वृद्धि हो सकती है। यदि आज आप नौकरी के साथ कोई पार्ट टाइम काम करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक बधाई और शुभ आशीष


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

पांवधोई नदी में कूड़ा डालने वालों पर लगेगा 20 हजार का जुर्माना: नगर आयुक्त

 


सहारनपुर। पांवधोई नदी को कूड़े से मुक्त करने के लिए एक बार फिर बड़ा अभियान चलाया जाएगा। नदी में कूड़ा डालने वालों पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी और अधिशासी अभियंता निर्माण को पांवधेाई नदी की सफाई और सौंदर्यकरण कराने के निर्देश दिए।

 नगर निगम में पांवधोई नदी समिति की बैठक हुई। बैठक में नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि पांवधोई सहारनपुर शहर की लाइफ लाइन है, उसे प्रदूषण मुक्त कर उसे उसके प्राचीन स्वरूप में लौटाना प्रशासन और निगम के साथ नागरिकों का भी नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेशों के अनुपालन में नदियों और जल स्त्रोतों को प्रदूषण मुक्त कर संरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि सीवर समस्या के समाधान के लिए भी 38 एमएलडी का ट्रीट प्लांट लगवाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि जल्दी ही शहर के सभी बड़े मंदिरों से पुष्प-पत्ती नगर निगम की गाड़ी द्वारा एकत्रित कर गोशाला पहुंचायी जायेगी, जहां उससे अनेक उत्पाद बनाये जायेंगे।

नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थय अधिकारी को निर्देश दिए कि नदी में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव को नदी किनारों की टूटी पटरियों की मरम्मत कराने व टूटी जालिया ठीक कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी क्षेत्रों से संबद्ध वार्डो के पार्षद निगरानी समितियों का नेतृत्व करें। पर्यावरण प्लानर उमर सैफ ने पांवधोई, ढमोला, नागादेयी के जल प्रदूषण को समाप्त करने के लिए नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।पांवधोई विकास समिति के कोषाध्यक्ष डा. एस के उपाध्याय ने निगरानी समितियों का पुनगर्ठन कर उन्हें सक्रिय करने तथा धोबीघाट क्षेत्र में निरंतर नदी की सफाई कार्य कराने व नालों को टैप करने पर बल दिया। समिति सदस्य डा.वीरेन्द्र आज़म ने नदी को प्रदूषण मुक्त करने व अतिक्रमण हटाने के अलावा नदी में पानी की व्यवस्था करने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त पार्षद नंदकिशोर शर्मा व ज्योति अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, पंकज बंसल, साध्वी कविता जमुनादास ने भी सुझाव दिए। बैठक में पार्षद मुकेश गक्खड़, पार्षद सुनील शर्मा, पार्षद अमित त्यागी, वीना बजाज व रंजीता चैधरी आदि भी मौजूद रहे।


हाऊस टैक्स: 31 जुलाई तक मिलेगी 20 फीसदी की टूट


सहारनपुर। हाऊस टैक्स जमा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। नगर निगम ने आनलाइन टैक्स जमा कराने वालों को 20 प्रतिशत छूट का समय एक महीना और बढ़ा दिया है। खिड़की पर नकद जमा करने वालों को भी पूर्व की तरह 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने छूट की सीमा एक महीने और बढ़ा दी है। 31 जुलाई तक तक आन लाइन हाऊस टैक्स जमा कराने वालों को 20 प्रतिशत तथा खिड़की पर नकद जमा करने पर 15 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

सहारनपुर एसएसपी ने किए कई उपनिरीक्षकों के तबादले

 सहारनपुर । जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए देर रात एसएसपी ने बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण किए है।



मंगलवार, 29 जून 2021

मुजफ्फरनगर के मुकुल गोयल को यूपी पुलिस चीफ की कमान!


लखनऊ। यूपी पुलिस के अगले डीजीपी मुजफ्फरनगर निवासी मुकुल गोयल हो सकते हैं। उन्होंने आज लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके नाम की औपचारिक घोषणा बाकी है। 

डीजीपी के लिए तीन नामों का पैनल संघ लोकसेवा आयोग ने मंगलवार की शाम प्रदेश सरकार को भेज दिया। मुख्य सचिव आरके तिवारी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की मौजूदगी में हुई बैठक में तीन नाम तय किए गए। इसमें मुख्य रूप से केंद्र में तैनात नासिर कमाल, बीएसएफ के एडीजी मुकुल गोयल और ईओडब्ल्यू के डीजी आरपी सिंह का नाम है। प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को रिटायर हो रहे हैं।

दिल्ली में मंगलवार की शाम हुई बैठक में यूपीएससी के सदस्य कमल सोनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय से बार्डर मैनेजमेंट के सचिव अजय कुमार के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल के डीजी मौजूद रहे। बैठक में वर्ष 1986 बैच के नासिर कमाल, 1987 बैच के मुकुल गोयल और उन्हीं के बैच के आरपी सिंह के नामों पर सहमति बनी। वहीं नासिर कमाल के केंद्रीय  प्रतिनियुक्ति से लौटने की संभावना कम है। प्रदेश सरकार ने करीब दो दर्जन नामों की सूची प्रदेश सरकार के अधिकारियों को भेजी थी। 

सूत्रों के अनुसार, बैठक में तय नामों में से मुकुल गोयल को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वह मंगलवार की सुबह लखनऊ पहुंच गए और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। सूत्रों का दावा है कि देर शाम करीब 5 बजे के आसपास उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई। माना जा रहा है कि मुकुल गोयल ही डीजीपी बनाए जा सकते हैं।

इस खबर से मुजफ्फरनगर में खुशी की लहर है।उत्तर प्रदेश के नवयुक्त डी. जे. पी. बनने की संभावना पर मुकुल गोयल आईपीएस की माता श्रीमती हेमलता गोयल को मिठाई खिलाकर राहुल गोयल वरिष्ठ समाजसेवी, श्रीमती कुमुद गोयल, दीपिका गोयल, नमन गोयल, राकेश गोयल रोहित गोयल, अभिनव गर्ग राहुल गोयल ने बताया कि आज हमारे लिए बहुत बड़ी खुशी की दिन है कि हमारी बुआ जी के बेटे मुकुल गोयल  उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बने जो जो हमारे परिवार के लिए बहुत खुशी की बात है ।

आपका अपना डिजिटल अखबार


इस वेब एड्रेस को अपनी स्क्रीन पर सेव करें और पाएं फटाफट खबरें। 

https://www.tanharahi.page

मुजफ्फरनगर के भट्टा मालिक की उत्तराखंड में हत्या


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर के प्रमुख भट्टा व्यवसायी अजय मलिक की उत्तराखंड स्थित कुम्भरेडा भट्टे पर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। उन्हें दो लोगों ने तीन गोलियां मारी। अजय मलिक के शामली मुजफ्फरनगर व उत्तराखंड में भट्टे हैं। वे मूलतः मुजफ्फरनगर के जाट कालोनी के निवासी थे और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय मलिक के भतीजे थे। अजय मलिक के मामा अजित चौधरी वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री भी हैं।पुलिस ने बताया कि अजय मलिक (45) निवासी सिविल लाइन मुजफ्फरनगर का मंगलौर के कुमराड़ा गांव में मलिक ब्रदर्स के नाम से ईंट भट्टा है। रोजाना की तरह वह मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे भट्टे पर पहुंचे और कार्यालय में जाकर बैठ गए। कुछ देर बाद एक बाइक से दो युवक भट्टे पर पहुंचे। बाइक खड़ी करने के बाद दोनों उनके ऑफिस में जा घुसे। बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों ने अजय मलिक पर गोली चला दी। एक गोली उनके सिर और दूसरी सीने में जाकर लगी, जबकि एक गोली कुर्सी पर लगी। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि जांच में पता चला है कि अजय मलिक ने वर्ष 2014 में माजरा निवासी नाथीराम से 16 साल के लिए भट्टे की जमीन लीज पर ली थी, लेकिन नाथीराम का बेटा विपिन लीज का समय खत्म होने से पहले ही जमीन खाली करने का दबाव बना रहा था। इसे लेकर अजय मलिक और विपिन में विवाद चला आ रहा था। अभी तक की जांच में हत्या के पीछे विपिन का हाथ ही सामने आ रहा है। मृतक के बहनोई डॉ. प्रवीण सालार की तहरीर पर विपिन और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर विपिन की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

पुलिस ने बताया कि हत्यारे उनके परिचित हो सकते हैं। उन्हें मलिक के आने के समय की जानकारी थी। पुलिस ने ने भट्टे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ईंट भट्टे के मुंशी और काम करने वाले मजदूरों से पुलिस बाइक सवार बदमाशों के हुलिए और बाइक के बारे में जानकारी ले रही है। वहीं, पुलिस ने विपिन के घर पर दबिश दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस विपिन के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

सहारनपुर पुलिस ने 8 दिन में किया 8 लाख की लूट का ख़ुलासा, 8 लूटेरे गिरफ्तार

 




सहारनपुर। क्राइम ब्रांच व देवबन्द पुलिस की सयुक्त टीम को बड़ी क़ामयाबी मिली। सयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद अन्तर्राजिय गिरोह के 8 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 5 लाख 82 हजार रुपये नगद, अवैध पिस्टल, तमंचे, कारतूस व एक मोटरसाइकिल, ऑल्टो कार बरामद की है।


  एसएसपी डॉक्टर एस चन्नाप्पा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर उक्त गुडवर्क का अनावरण करते हुए बताया कि 21 जून को लालवाला रास्ते पर श्मशान घाट के निकट किसान सहकारी समिति लि० जड़ौदा जट के कैडर सचिव विनोद कुमार त्यागी के साथ 4 बदमाशों ने तमंचे दिखाकर व जान से मारने की धमकी देकर 8 लाख रुपये की धनराशि व रसीद बुक, खाद गोदामों की चाबियां, अन्य सामान लूट लिया था, जिंसके सम्बन्ध में क्राइम ब्रांच व पुलिस की सयुक्त टीम को ख़ुलासे के लिये लगाया गया था, सयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद अन्तर्राजिय गिरोह के 8 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 5 लाख 82 हजार रुपये नगद, अवैध पिस्टल, तमंचे, कारतूस व एक मोटरसाइकिल, ऑल्टो कार बरामद की है। दो लूटेरों अमित व विकास का लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है, सयुक्त पुलिस टीम ने 8 दिनों में उक्त 8 लाख की घटना का खुलासा किया है, पुलिस के अनुसार लूटेरों के नाम सिकन्दर पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम रनखंडी, काशी उर्फ आकाश पुत्र बीरबल निवासी सत्ती कॉलोनी ज़िला कैथल हरियाणा, करण पुत्र योगेंद्र निवासी रनखण्डी, करण पुत्र रमेश निवासी बेहड़ा थाना बड़गांव, विकास उर्फ राहुल पुत्र यशपाल निवासी ग्राम घड़ी पट्टी जहाज़ वाला ज़िला कैथल हरियाणा, विशाल पुत्र अशोक निवासी रनखंडी, आरिफ़ पुत्र जावेद निवासी हथछोया थाना झिंझाना जनपद शामली, अमित पुत्र गिरधारी निवासी आखेपुर थाना सरधना जनपद मेरठ बताए है। 

 खुलासा करने वाली टीम में स्वाट, अभिसूचनाविंग व सर्विलांस सहित देवबन्द पुलिस की सयुक्त टीम शामिल रही।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

शहर के इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बुधवार को रहेगी बाधित


मुजफ्फरनगर। शहर में लाइन शिफ्टिंग के चलते 30 जून को कुछ इलाकों में सुबह 5 बजे से दोपहर 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत नगरीय वितरण खंड-प्रथम अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा ने बताया कि 30 जून को सुबह 5 बजे से दोपहर 11 बजे तक लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते आनंदपुरी फीडर से संबधित जनकपुरी, इंद्रा कॉलोनी, रामपुरी, रुड़की रोड़ आदि क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।

विपक्ष का एक और प्यादा पहुंचा भाजपा के खेमे में, जिला पंचायत सदस्य जरीन ने केन्द्रीय मंत्री को सौंपा समर्थन पत्र


 मुजफ्फरनगर । समस्त विपक्ष जिसके लिए जिला प्रशासन से लड रहा था l उसी में आज अपना समर्थन अर्जुन पहलवान की उपस्थिति में केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को सौंपा l

 समाजवादी पार्टी सहित तमाम विपक्ष वार्ड 41 की जिला पंचायत सदस्य जरीन के जाति प्रमाण पत्र को लेकर सुर्खियों में रहा है वहीं दूसरी ओर वार्ड 41 की जिला पंचायत सदस्या जरीन ने केन्द्रीय मन्त्री संजीव बालियान जी के द्वारा अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी को दे दिया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...