बुधवार, 30 जून 2021

पांवधोई नदी में कूड़ा डालने वालों पर लगेगा 20 हजार का जुर्माना: नगर आयुक्त

 


सहारनपुर। पांवधोई नदी को कूड़े से मुक्त करने के लिए एक बार फिर बड़ा अभियान चलाया जाएगा। नदी में कूड़ा डालने वालों पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी और अधिशासी अभियंता निर्माण को पांवधेाई नदी की सफाई और सौंदर्यकरण कराने के निर्देश दिए।

 नगर निगम में पांवधोई नदी समिति की बैठक हुई। बैठक में नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि पांवधोई सहारनपुर शहर की लाइफ लाइन है, उसे प्रदूषण मुक्त कर उसे उसके प्राचीन स्वरूप में लौटाना प्रशासन और निगम के साथ नागरिकों का भी नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेशों के अनुपालन में नदियों और जल स्त्रोतों को प्रदूषण मुक्त कर संरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि सीवर समस्या के समाधान के लिए भी 38 एमएलडी का ट्रीट प्लांट लगवाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि जल्दी ही शहर के सभी बड़े मंदिरों से पुष्प-पत्ती नगर निगम की गाड़ी द्वारा एकत्रित कर गोशाला पहुंचायी जायेगी, जहां उससे अनेक उत्पाद बनाये जायेंगे।

नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थय अधिकारी को निर्देश दिए कि नदी में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव को नदी किनारों की टूटी पटरियों की मरम्मत कराने व टूटी जालिया ठीक कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी क्षेत्रों से संबद्ध वार्डो के पार्षद निगरानी समितियों का नेतृत्व करें। पर्यावरण प्लानर उमर सैफ ने पांवधोई, ढमोला, नागादेयी के जल प्रदूषण को समाप्त करने के लिए नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।पांवधोई विकास समिति के कोषाध्यक्ष डा. एस के उपाध्याय ने निगरानी समितियों का पुनगर्ठन कर उन्हें सक्रिय करने तथा धोबीघाट क्षेत्र में निरंतर नदी की सफाई कार्य कराने व नालों को टैप करने पर बल दिया। समिति सदस्य डा.वीरेन्द्र आज़म ने नदी को प्रदूषण मुक्त करने व अतिक्रमण हटाने के अलावा नदी में पानी की व्यवस्था करने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त पार्षद नंदकिशोर शर्मा व ज्योति अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, पंकज बंसल, साध्वी कविता जमुनादास ने भी सुझाव दिए। बैठक में पार्षद मुकेश गक्खड़, पार्षद सुनील शर्मा, पार्षद अमित त्यागी, वीना बजाज व रंजीता चैधरी आदि भी मौजूद रहे।


हाऊस टैक्स: 31 जुलाई तक मिलेगी 20 फीसदी की टूट


सहारनपुर। हाऊस टैक्स जमा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। नगर निगम ने आनलाइन टैक्स जमा कराने वालों को 20 प्रतिशत छूट का समय एक महीना और बढ़ा दिया है। खिड़की पर नकद जमा करने वालों को भी पूर्व की तरह 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने छूट की सीमा एक महीने और बढ़ा दी है। 31 जुलाई तक तक आन लाइन हाऊस टैक्स जमा कराने वालों को 20 प्रतिशत तथा खिड़की पर नकद जमा करने पर 15 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...