मंगलवार, 29 जून 2021

मुजफ्फरनगर के मुकुल गोयल को यूपी पुलिस चीफ की कमान!


लखनऊ। यूपी पुलिस के अगले डीजीपी मुजफ्फरनगर निवासी मुकुल गोयल हो सकते हैं। उन्होंने आज लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके नाम की औपचारिक घोषणा बाकी है। 

डीजीपी के लिए तीन नामों का पैनल संघ लोकसेवा आयोग ने मंगलवार की शाम प्रदेश सरकार को भेज दिया। मुख्य सचिव आरके तिवारी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की मौजूदगी में हुई बैठक में तीन नाम तय किए गए। इसमें मुख्य रूप से केंद्र में तैनात नासिर कमाल, बीएसएफ के एडीजी मुकुल गोयल और ईओडब्ल्यू के डीजी आरपी सिंह का नाम है। प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को रिटायर हो रहे हैं।

दिल्ली में मंगलवार की शाम हुई बैठक में यूपीएससी के सदस्य कमल सोनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय से बार्डर मैनेजमेंट के सचिव अजय कुमार के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल के डीजी मौजूद रहे। बैठक में वर्ष 1986 बैच के नासिर कमाल, 1987 बैच के मुकुल गोयल और उन्हीं के बैच के आरपी सिंह के नामों पर सहमति बनी। वहीं नासिर कमाल के केंद्रीय  प्रतिनियुक्ति से लौटने की संभावना कम है। प्रदेश सरकार ने करीब दो दर्जन नामों की सूची प्रदेश सरकार के अधिकारियों को भेजी थी। 

सूत्रों के अनुसार, बैठक में तय नामों में से मुकुल गोयल को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वह मंगलवार की सुबह लखनऊ पहुंच गए और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। सूत्रों का दावा है कि देर शाम करीब 5 बजे के आसपास उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई। माना जा रहा है कि मुकुल गोयल ही डीजीपी बनाए जा सकते हैं।

इस खबर से मुजफ्फरनगर में खुशी की लहर है।उत्तर प्रदेश के नवयुक्त डी. जे. पी. बनने की संभावना पर मुकुल गोयल आईपीएस की माता श्रीमती हेमलता गोयल को मिठाई खिलाकर राहुल गोयल वरिष्ठ समाजसेवी, श्रीमती कुमुद गोयल, दीपिका गोयल, नमन गोयल, राकेश गोयल रोहित गोयल, अभिनव गर्ग राहुल गोयल ने बताया कि आज हमारे लिए बहुत बड़ी खुशी की दिन है कि हमारी बुआ जी के बेटे मुकुल गोयल  उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बने जो जो हमारे परिवार के लिए बहुत खुशी की बात है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...