बुधवार, 30 जून 2021

भाजपा की बैठक में सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान




मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह व प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर का जनपद मुजफ्फरनगर आगमन पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व जिला प्रभारी डॉ० चन्द्रमोहन के नेतृत्व में खतौली मण्डल अध्यक्ष अश्वनी उपाध्याय, पंकज भटनागर, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन, समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भंगेला चैकपोस्ट पर पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया तथा इसके पश्चात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह द्वारा खतौली सीएचसी पर पहुँचकर वैकसीन केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

इसके पश्चात उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गाडियों के काफिले के साथ गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचने पर  जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व पदाधिकारियो द्वारा पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। वहा पर सहारनपुर मण्डल के तीनो जनपद के सहारनपुर शामली एवं मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद एवं विधायको की एक बैठक ली।

सर्वप्रथम प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह , सह संगठन महामंत्री कर्मवीर  व क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने सहारनपुर जनपद की बैठक ली इस बैठक में सहारनपुर जिलाध्यक्ष डॉ० महेन्द्र सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, जिला प्रभारी सतपाल सिंह पाल,महापोर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ० धर्मसिंह सैनी, सांसद चौधरी प्रदीप सिंह, विधायक रामपुर मणिहारन देवेन्द्र निम देवबंद विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह, गंगोह विधायक तीरथ सिंह उपस्थित रहे।

तत्पश्चात जनपद शामली व मुजफ्फरनगर की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, सह संगठन महामंत्री कर्मवीर जी व क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर को पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से शामली जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, जिला प्रभारी जसवंत सैनी, प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, विधायक शामली तेजेन्द्र निर्वाल, मुजफ्फरनगर केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल खतौली विधायक विक्रम सैनी, चेयरमैन नगर पालिका परिषद अंजु अग्रवाल उपस्थित रहे ।

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी ने बैठक में सिलसीले वार प्रदेश व केन्द्र सरकार के बारे में जनता में बनी धारणा के बारे में विस्तार से समीक्षा की और उन्होने सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियो को वैक्सीन के जागरूकता हेतु जनपद के विभिन्न स्थानो पर चल रहे वैक्सीनेशन कैम्पो में वैकसीनेशन कार्य के लिए जनजागरूकता अभियान चलाये तथा टीकाकरण अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन केन्द्र पर भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि पहुचकर लोगो का सहयोग और उन्हे जागरूक करें हमारा संकल्प हर बूथ को कोरोना मुक्त करने का होना चाहिए और 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिको को भारत सरकार द्वारा निशुक्ल टीका लगवाया जा रहा इसका सकारात्मक संदेश जनता के बीच जाना चाहिए।

उन्होंने सेवा ही संगठन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोविड काल में किये गये कार्यों की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पार्टी से जुड़े सभी लोगो की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए माननीय राधामोहन सिंह जी ने डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस की स्मृति में 23 जून से 6 जुलाई तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम बूथ स्तर पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर सम्पन्न किया जाये और वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही पृथ्वी के असंख्य जीवो और मानव जाति को जीवन जीने योग्य वातावरण प्रदान करता है अतः हमे इसकी सुरक्षा एवं विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए और उन्होने सभी से आवहान किया कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक पौधे अवश्य लगाये। प्रदेश प्रभारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की कानून व्यवस्था के मुददे पर सराहना की एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्यानकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुँचाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर पिछड़ा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, सुधीर सैनी, जिला महामंत्री विजय सैनी, विनीत कात्यायन, रोहिल वाल्मिकी सुषमा पुण्डीर, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, संजय गर्ग, राजीव सिंह गुर्जर, राकेश आडवाणी, शरद शर्मा, अमित चौधरी, जिला मंत्री राहुल वर्मा, वैभव त्यागी, सुनील दर्शन, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, जिला संयोजक रक्षित नामदेव, सह संयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी, उत्कर्ष त्यागी, ध्रुव विश्वकर्मा, गीता जैन, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह गुर्जर, नई मण्डी अध्यक्ष राजेश पाराशर, मनोज पांचाल, रविकांत शर्मा, कोमल प्रसाद गौतम आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...