मंगलवार, 29 जून 2021

शहर के इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बुधवार को रहेगी बाधित


मुजफ्फरनगर। शहर में लाइन शिफ्टिंग के चलते 30 जून को कुछ इलाकों में सुबह 5 बजे से दोपहर 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत नगरीय वितरण खंड-प्रथम अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा ने बताया कि 30 जून को सुबह 5 बजे से दोपहर 11 बजे तक लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते आनंदपुरी फीडर से संबधित जनकपुरी, इंद्रा कॉलोनी, रामपुरी, रुड़की रोड़ आदि क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।

विपक्ष का एक और प्यादा पहुंचा भाजपा के खेमे में, जिला पंचायत सदस्य जरीन ने केन्द्रीय मंत्री को सौंपा समर्थन पत्र


 मुजफ्फरनगर । समस्त विपक्ष जिसके लिए जिला प्रशासन से लड रहा था l उसी में आज अपना समर्थन अर्जुन पहलवान की उपस्थिति में केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को सौंपा l

 समाजवादी पार्टी सहित तमाम विपक्ष वार्ड 41 की जिला पंचायत सदस्य जरीन के जाति प्रमाण पत्र को लेकर सुर्खियों में रहा है वहीं दूसरी ओर वार्ड 41 की जिला पंचायत सदस्या जरीन ने केन्द्रीय मन्त्री संजीव बालियान जी के द्वारा अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी को दे दिया।

शातिर अपराधी शाहरुख की अवैध सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त

 


सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा एवं एसपी सिटी राजेश कुमार द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में शातिर अपराधी व लूटेरा शाहरुख़ पुत्र जमील निवासी नहर पटरी ग्राम मानकपुर थाना कुतुबशेर जो लूट व चोरी का अपराध लगातार करते हुए आपराधिक क्रियाकलापों के माध्यम से अवैध धन अर्जित किया था, उक्त शातिर अपराधी शाहरुख़ की गैंगेस्टर एक्ट की धारा-14(1) के तहत एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देशन में अवैध रुप से अर्जित धनराशि से बेड, फ्रिज, इन्वेंटर, मोटरसाइकिल आदि(जिसकी कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपये) को थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा कुर्क की मुनादी कराते हुए आज जब्त किया गया, ज़िलें में इस प्रकार की कार्यवाही से अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है, एसपी सिटी राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही अपरधियों के विरुद्ध की जाती रहेगी जो अपराध जगत से अवैध रुप से धन का अर्जन किये हुये है, ऐसे किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

भारी हंगामे के बाद बागपत में रालोद प्रत्याशी का नामांकन बहाल


बागपत। बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में किसी महिला द्वारा रालोद प्रत्याशी बनकर पर्चा वापस लेने के मामले पर हंगामे के बाद प्रशासन को फैसला बदलना पड़ा। कई घंटे हंगामे के बीच जिला प्रशासन यह दावा कर रहा था कि रालोद की प्रत्याशी ममता किशोर ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है और भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गई है। लेकिन हंगामे के बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है और ममता जयकिशोर का पर्चा वैध घोषित कर दिया है। 

बागपत में जिला पंचायत की सीट इस वर्ष अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित है। इस जिले में अनुसूचित जाति की केवल दो महिलाएं ममता जय किशोर और बबली निर्वाचित थी। जिनमें से एक रालोद और दूसरी सपा में शामिल थी। भारतीय जनता पार्टी ने कोई जिला पंचायत की सदस्य ना जीतने के कारण बबली को भाजपा पार्टी में शामिल कराकर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। नामांकन के दिन बीजेपी ने सुबह चार बजे ममता जयकिशोर को भी भाजपा में शामिल करने की घोषणा कर दी। जिसके बाद भाजपा के निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना बन गई थी। लेकिन कुछ ही घंटों बाद ममता जयकिशोर ने रालोद में वापसी की घोषणा करते हुए अपना नामांकन दाखिल कर दिया था।

आज सुबह ममता के नाम वापसी की चर्चा फैल गई जबकि ममता ने फेसबुक लाइव कराकर बताया कि वो जयपुर राजस्थान के भरतपुर में अपने दोनों प्रस्तावकों और जिला पंचायत के 14 सदस्यों के साथ मौजूद है और उसके नाम से नामांकन वापसी की बात की जा रही है वो फर्जी है।

बागपत कलेक्ट्रेट पर रालोद प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर,कमल गौतम,पराग चौधरी, हंसराज जावला,आदित्य मलिक, अश्विनी चौधरी आदि भी मुजफ्फरनगर से पहुंचे।

कल पूरे जनपद में नहीं होगा कोरोना टीकाकरण

  


 मुजफ्फरनगर ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कल (आज) दिनांक 30 जून 2021 दिन बुधवार को पूरे जनपद में कहीं भी कोरोना का टीका नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को जनपद में सिर्फ नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाता था लेकिन लॉकडाउन एवं कोरोना टीकाकरण की वजह से गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण नहीं हो पा रहा था इस वजह से कल बुधवार को पूरे जनपद में सिर्फ नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 1 जुलाई 2021 से वृहद स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्लस्टर बनाए गए हैं जहां पर लोग अपनी सुविधानुसार अपने निकटतम टीकाकरण स्थल पर कोरोना टीका लगवा सकेंगे।


 *मुख्य चिकित्सा अधिकारी* *मुजफ्फरनगर*

चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन पर कार्यवाही, वसूला गया 01 लाख जुर्माना

 



मुजफ्फरनगर l वर्ष 2021 में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दौरान थानाक्षेत्र नई मण्डी के गांव बागोवाली के रहने वाले सईद उर्फ रोशन पुत्र इस्लाम, जो ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी था, जिसके द्वारा दौराने चुनाव जनता के व्यक्तियों को अपने पक्ष में वोट डालने हेतु डराने,मारपीट करने तथा धमकी देने की सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सईद उपरोक्त के विरुद्ध प्रथम दृष्टिया 107/116 CRPC की कार्यवाही की गयी तदउपरान्त सईद द्वारा उपरोक्त कृत्यों की पुनरावृत्ति पर नई मण्डी पुलिस द्वारा सईद उपरोक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत किये गये तथा अभियुक्त पर 107/116(3) CRPC की कार्यवाही भी की गयी। 


सईद उपरोक्त द्वारा 107/116(3) CRPC की कार्यवाही के उल्लंघन पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध 122B CRPC की कार्यवाही करते हुए अभियुक्त पर 01 लाख का जुर्माना किया गया जिसमें आज दिनांक 29.06.2021 को अभियुक्त सईद उपरोक्त द्वारा धारा 122B CRPC का अनुपालन करते हुए जुर्माने की धनराशि 01 लाख रुपये जमा की गयी है। 

विकासखंड सदर में संचारी रोग से संबंधित ग्राम प्रधानों की बैठक

 


मुजफ्फरनगर l विकासखंड सदर में आज संचारी रोग से संबंधित ग्राम प्रधानों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें यूनिसेफ से उपस्थित संदीप पुंडीर डॉक्टर  महक सिंह सीएससी प्रभारी,खंड विकास अधिकारी डॉक्टर नेहा शर्मा तथा सहायक विकास अधिकारी प्रेम सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा द्वारा इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई इसके साथ साथ ही ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को संदेश की प्रति भी उपलब्ध कराई गई

मुजफ्फरनगर में आज 2 पॉजीटिव केस मिले



 मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना वायरस राहत की बड़ी खबर आई है। जनपद में आज कोरोना के सिर्फ 2 नए मरीज मिले हैं प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में आज कोरोना वायरस के सिर्फ 2 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 17 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोनावायरस एक्टिव केसों की संख्या 110 रह गई है जनपद में आज कोरोनावायरस से किसी व्यक्ति की मौत का समाचार नहीं है।

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियोें के साथ बैठक

 

मुजफ्फरनगर l सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  सलोनी रस्तोगी ने बताया कि राजीव शर्मा  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध मंे  शक्ति सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के विश्राम कक्ष में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम जानसठ, खतौली, बुढाना एवं समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी बैठक का अयोजन किया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम जानसठ, खतौली, बुढाना एवं समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी से 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों को नियत कर निस्तारित कराने कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने की अपेक्षा की गई। साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु प्रोसेस से तामीला प्राथमिकता से कराया जाना सुनिश्चत करें जिससे 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।

बागपत कलेक्ट्रेट पर रालोद का हाई वोल्ट हंगामा


 बागपत। राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी के नामांकन वापसी की सूचना के बाद रालोद कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर बवाल शुरू कर दिया है। जयंत चौधरी के भी वहां पहुंचने की तैयारी है। हंगामे के बाद कलक्ट्रेट पर धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा है। पूर्व विधायक वीरपाल राठी, राष्ट्रीय सचिव कुलदीप उज्ज्वल के नेतृत्व में रालोद नेताओं ने गेट फांदकर अंदर घुसने का प्रयास किया। सूचना है कि जयंत चौधरी भी दिल्ली से बागपत के लिए रवाना हो गए हैं। रालोद नेताओं का आरोप है कि प्रशासन ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए किसी महिला को ममता देवी का नामांकन वापस करा दिया। उनका कहना है कि ममता देवी अपने पति और अन्य रालोद नेताओं के साथ राजस्थान में हैं। फिलहाल बवाल की आशंका को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस के साथ पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने बताया कि कि आसपास के जिलों से भी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। 

गौरव स्वरूप ने किया सपा में शामिल होने वाले युवाओं का स्वागत


मुजफ्फरनगर । महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में युवाओं के सपा में शामिल होने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप और महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के समक्ष शलभ गुप्ता एड एडवोकेट महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी तथा प्रबुद्ध सभा मुकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में शशांक त्यागी ने हिंदू महासभा छोड़कर अपने सैकड़ों साथियों के  साथ समाजवादी पार्टी का दामन थामा ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव  के रीतियों नीतियों में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की।   गौरव स्वरूप और अलीम सिद्दीकी द्वारा सभी का स्वागत किया गया। शलभ गुप्ता एड द्वारा सबको माला पहनाकर अभिवादन किया गया। गौरव स्वरूप  ने कहा की  आज समाजवादी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अखिलेश यादव के विजन से युवा प्रभावित होकर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर रहे जिससे पार्टी को मजबूती मिल रही है।          महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता ने कहा की समाजवादी पार्टी सर्वधर्म पार्टी है जिसमे हर धर्म का सम्मान किया जाता है और जो हिन्दू मुस्लिम से उपर उठ कर समाज को जोड़ने का कार्य करती है । आज हर वर्ग परेशान है बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हैं। अखिलेश यादव खुद युवा हैं वे युवाओं के दर्द को समझते हैं। उनकी समाज के लिए कुछ करने की इच्छा शक्ति से प्रभावित होकर आज युवा बड़ी संख्या मै समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे है जिसका सीधा फायदा 2022 मै पार्टी को पहुंचेगा।                         जनार्दन विश्वकर्मा और मुकेश वशिष्ठ आदि ने भी संबोधन किया।                                          शशांक त्यागी ने सभी का आभार जताया ओर कहां की वे राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव से बहुत प्रभावित है उनकी नीतियों रीतियों से प्रभावित होकर आज उन्होंने शलभ गुप्ता एडजीसी ऑर मुकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है मुझे शीर्ष नेतृत्व आगे जो भी जिम्मेदारी देगा उसका मै और मेरे साथी गण पूर्ण निष्ठा से निभाएंगे। स्वागत समारोह का संचालन महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने किया।                          समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वालो में मुख्य रूप से सुशील कुमार,पंडित रामकिशन शर्मा, पीयूष, आशीष, रोहित, अखिल, अश्वनी, राहुल, वैभव, आदित्य, विजय, कपिल, अभ्य, मोहित, अनिकेत, निखिल, मुकुल, अंकित, राजीव, सनी, टीनू आदि सैकड़ों युवाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।                                          समारोह में उमर खान,फराज अंसारी, अमित शील,महक सिंह, महेश मित्तल एड, आशु गुप्ता, संदीप कुमार हाजी शफीक अहमद , सलीम अंसारी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गाड़ी में तोड़फोड़ काले झंडे दिखाए

 नई दिल्ली। राजधानी के रोहतास नगर इलाके में आम आदमी पार्टी के नेता व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सरकारी वाहन में तोड़फोड़ करने का काले झंडे दिखाए जाने का मामला प्रकाश में आया है । 

जिसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर इस घटना को करने का आरोप लगाया है । बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया से गुस्साए लोगों ने मनीष सिसोदिया के गो बैक के नारे भी लगाए। मिली जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के एक स्कूल भवन का निरीक्षण करने के लिए गए थे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके सरकारी वाहन और स्कूल में तोड़फोड़ की। वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मनीष सिसोदिया को वहां पर निकाला।



जनकल्याण समिति ने की पत्रकारवार्ता


मुज़फ्फरनगर ।  मुज़फ्फरनगर में आज एक पत्रकारवार्ता के दौरान जनकल्याण समिति की सचिव योगेश ने जनकल्याण समिति के अन्य सदस्यों के साथ जानकारी देते हुए बताया की वो पिछले 3 वर्षो से समाज में फैली कुरूतियो को दूर करने का सकल्प लिए निर्धन और असहाय महिलाओ और युवतियों को बिना किसी सरकारी सहायता के समाज सेवा के उद्देशीय से निशुल्क सिलाईए कढ़ाई एबुनाई और ब्यूटीशियन का परिशिक्षण दे रही है। पिछले वर्ष  कोरोना काल से लेकर अभीतक लगभग दो सो से ज्यादा महिलाओ और युवतियों को परिशिक्षण देकर अपनी इस मुहिम को आगे बड़ा रही है। योगेश का कहना है की आज के दौर में महिलाओ के साथ होने वाले अत्याचार और अपराध का विरोध करते हुए में उन महिलाओ और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिए इस कार्य को अंजाम दे रही हूँ।

बागपत और सहारनपुर में जिला पंचायत में भाजपा का खेला, विपक्षी प्रत्याशियों ने मैदान छोडा



 बागपत/सहारनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में खेला हो गया। बागपत में जयंत चैधरी और राष्ट्रीय लोकदल को उस समय तगडा झटका लगा जब  ममता किशोर ने ऐन वक्त पर अपना पर्चा वापस ले लिया और भाजपा प्रत्याशी बबली का निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय हो गया है। ममता किशोर ने पहले भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया था। इसके बाद कुछ ही घंटों में उन्होंने रालोद में वापस लौटने की घोषणा कर दी और भाजपा पर जबरन उसे पार्टी में शामिल होने की घोषणा करने का आरोप लगाया था। 

सहारनपुर  में भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के  उम्मीदवार  मांगेराम  निर्विरोध  निर्वाचित हो गए। आज नामांकन वापसी के समय विपक्ष पार्टियों के संयुक्त उम्मीदवार बसपा के जयवीर जानी ने अपना नाम वापिस ले लिया। इसके बाद अब मांगेराम का निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया।

नई मंडी में भी सपा नेता सचिन अग्रवाल द्वारा वोटर कैम्प आयोजित



मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी द्वारा वोटरों को जागरूक करने के अभियान के अंतर्गत सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल द्वारा आज नई मंडी के बिंदल बाजार में वोटर जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया।

सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल द्वारा आयोजित वोटर कैम्प में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी सपा नगर महासचिव शलभ गुप्ता सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी सपा ब्लॉक अध्यक्ष सावन कुमार एडवोकेट सपा के जिला ऑडिटर आशुतोष त्यागी एडवोकेट ने पहुंचकर मतदातातो से मजबूत लोकतंत्र व सही सरकार के चयन के लिए नई वोट बनवाने वोट की त्रुटि दूर करने की अपील की।वोटर कैम्प में अनेक लोगो ने पहुंचकर नई वोट के  लिए सैकड़ो फार्म सपा कैम्प में मौजूद टीम से बनवाये।

सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कैम्प में पहुंचे क्षेत्रवासियो से कहा कि वह सदर विधानसभा पर प्रत्येक पत्र व्यक्ति की शत प्रतिशत वोट बनवाने के उद्देश्य से जगह जगह सपा के वोटर कैम्प आयोजित कर रहे हैं जिसका जनता में लाभ के साथ अच्छा सन्देश पहुंच रहा है।

इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तलएनई मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष इन्द्रसेन बिंदल पीयूष सिंघल डॉ पुनीत सिंघल विजय बाटा आशु गुप्ता सोनू वाल्मीकि संजीव शास्त्री मधुसूदन अग्रवालएनीरज सिंघलएमनीष कश्यपएसुरेंद्रनाथ मित्तलएसभाष मित्तलएमोहन कुमारएसचिन गोयलएराजीव गोयलएअमन गर्गएअमित गर्ग आदि मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...