मंगलवार, 29 जून 2021

कल पूरे जनपद में नहीं होगा कोरोना टीकाकरण

  


 मुजफ्फरनगर ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कल (आज) दिनांक 30 जून 2021 दिन बुधवार को पूरे जनपद में कहीं भी कोरोना का टीका नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को जनपद में सिर्फ नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाता था लेकिन लॉकडाउन एवं कोरोना टीकाकरण की वजह से गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण नहीं हो पा रहा था इस वजह से कल बुधवार को पूरे जनपद में सिर्फ नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 1 जुलाई 2021 से वृहद स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्लस्टर बनाए गए हैं जहां पर लोग अपनी सुविधानुसार अपने निकटतम टीकाकरण स्थल पर कोरोना टीका लगवा सकेंगे।


 *मुख्य चिकित्सा अधिकारी* *मुजफ्फरनगर*

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...