मंगलवार, 29 जून 2021

शातिर अपराधी शाहरुख की अवैध सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त

 


सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा एवं एसपी सिटी राजेश कुमार द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में शातिर अपराधी व लूटेरा शाहरुख़ पुत्र जमील निवासी नहर पटरी ग्राम मानकपुर थाना कुतुबशेर जो लूट व चोरी का अपराध लगातार करते हुए आपराधिक क्रियाकलापों के माध्यम से अवैध धन अर्जित किया था, उक्त शातिर अपराधी शाहरुख़ की गैंगेस्टर एक्ट की धारा-14(1) के तहत एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देशन में अवैध रुप से अर्जित धनराशि से बेड, फ्रिज, इन्वेंटर, मोटरसाइकिल आदि(जिसकी कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपये) को थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा कुर्क की मुनादी कराते हुए आज जब्त किया गया, ज़िलें में इस प्रकार की कार्यवाही से अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है, एसपी सिटी राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही अपरधियों के विरुद्ध की जाती रहेगी जो अपराध जगत से अवैध रुप से धन का अर्जन किये हुये है, ऐसे किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...