मंगलवार, 29 जून 2021

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गाड़ी में तोड़फोड़ काले झंडे दिखाए

 नई दिल्ली। राजधानी के रोहतास नगर इलाके में आम आदमी पार्टी के नेता व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सरकारी वाहन में तोड़फोड़ करने का काले झंडे दिखाए जाने का मामला प्रकाश में आया है । 

जिसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर इस घटना को करने का आरोप लगाया है । बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया से गुस्साए लोगों ने मनीष सिसोदिया के गो बैक के नारे भी लगाए। मिली जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के एक स्कूल भवन का निरीक्षण करने के लिए गए थे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके सरकारी वाहन और स्कूल में तोड़फोड़ की। वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मनीष सिसोदिया को वहां पर निकाला।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप

 देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...