मंगलवार, 29 जून 2021

बागपत कलेक्ट्रेट पर रालोद का हाई वोल्ट हंगामा


 बागपत। राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी के नामांकन वापसी की सूचना के बाद रालोद कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर बवाल शुरू कर दिया है। जयंत चौधरी के भी वहां पहुंचने की तैयारी है। हंगामे के बाद कलक्ट्रेट पर धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा है। पूर्व विधायक वीरपाल राठी, राष्ट्रीय सचिव कुलदीप उज्ज्वल के नेतृत्व में रालोद नेताओं ने गेट फांदकर अंदर घुसने का प्रयास किया। सूचना है कि जयंत चौधरी भी दिल्ली से बागपत के लिए रवाना हो गए हैं। रालोद नेताओं का आरोप है कि प्रशासन ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए किसी महिला को ममता देवी का नामांकन वापस करा दिया। उनका कहना है कि ममता देवी अपने पति और अन्य रालोद नेताओं के साथ राजस्थान में हैं। फिलहाल बवाल की आशंका को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस के साथ पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने बताया कि कि आसपास के जिलों से भी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...