मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 27 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 27 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा सुबह 09:01 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - स्वाती रात्रि 08:08 तक तत्पश्चात विशाखा*

⛅ *योग - सिद्धि रात्रि 08:03 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:49 से शाम 05:26 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:11* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:01* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - चैत्र पूर्णिमा, श्री हनुमान जयंती, वैशाख स्नानारम्भ, प्रतिपदा क्षय तिथि, हरिद्वार कुंभ चौथा शाही स्नान*

 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *हनुमान जयंती* 🌷

🙏🏻 *जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कभी कोई विरोधी परेशान करता है तो कभी घर के किसी सदस्य को बीमारी घेर लेती है। इनके अलावा भी जीवन में परेशानियों का आना-जाना लगा ही रहता है। ऐसे में हनुमानजी की आराधना करना ही सबसे श्रेष्ठ है। इस बार 27 अप्रैल, मंगलवार को हनुमान जयंती है। हनुमानजी की कृपा पाने का यह बहुत ही उचित अवसर है। यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कोई संकट न आए तो नीचे लिखे मंत्र का जप हनुमान जयंती के दिन करें। प्रति मंगलवार या शनिवार को भी इस मंत्र का जप कर सकते हैं।*

🌷 *मंत्र*

*ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा*

🙏🏻 *जप विधि*

👉🏻 *- सुबह जल्दी उठकर सर्वप्रथम स्नान आदि नित्य कर्म से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनें।*

👉🏻 *- इसके बाद अपने माता-पिता, गुरु, इष्ट व कुल देवता को नमन कर कुश का आसन ग्रहण करें।*

👉🏻 *- पारद हनुमान प्रतिमा के सामने इस मंत्र का जप करेंगे तो विशेष फल मिलता है।*


👉🏻 *- जप के लिए लाल मूँगे की माला का प्रयोग करें।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

💥 *विशेष - 27 अप्रैल 2021 मंगलवार को रात्रि 08:04 से 28 अप्रैल, बुधवार को शाम 03:51 तक व्यतिपात योग है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाख मास स्नान आरंभ* 🌷

🙏🏻 *चैत्र शुक्ल पूर्णिमा से वैशाख मास स्नान आरंभ हो जाता है। यह स्नान पूरे वैशाख मास तक चलता है। इस बार वैशाख मास स्नान 27 अप्रैल, मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है ।*

🙏🏻 *स्कंदपुराण में वैशाख मास को सभी मासों में उत्तम बताया गया है। पुराणों में कहा गया है कि वैशाख मास में सूर्योदय से पहले जो व्यक्ति स्नान करता है तथा व्रत रखता है, वह भगवान विष्णु का कृपापात्र होता है। स्कंदपुराण में उल्लेख है कि महीरथ नामक राजा ने केवल वैशाख स्नान से ही वैकुण्ठधाम प्राप्त किया था। इसमें व्रती को प्रतिदिन प्रात:काल सूर्योदय से पूर्व किसी तीर्थस्थान, सरोवर, नदी या कुएं पर जाकर अथवा घर पर ही स्नान करना चाहिए। स्नान करने के बाद सूर्योदय के समय अर्ध्र्य देते समय नीचे लिखा मंत्र बोलना चाहिए-*

🌷 *वैशाखे मेषगे भानौ प्रात: स्नानपरायण:।*

*अध्र्यं तेहं प्रदास्यामि गृहाण मधुसूदन।।*

🙏🏻 *वैशाख व्रत महात्म्य की कथा सुनना चाहिए तथा ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का यथासंभव जप करना चाहिए। व्रती को एक समय भोजन करना चाहिए। वैशाख मास में जलदान का विशेष महत्व है। इस मास में प्याऊ की स्थापना करवानी चाहिए। पंखा, खरबूजा एवं अन्य फल, अन्न आदि का दान करना चाहिए।*

🙏🏻 *स्कंदपुराण के अनुसार इस मास में तेल लगाना, दिन में सोना, कांसे के बर्तन में भोजन करना, दो बार भोजन करना, रात में खाना आदि वर्जित माना गया है। वैशाख मास के देवता भगवान मधुसूदन हैं।

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको पिता के आशीर्वाद से शुरू किए गए कार्यों में सफलता और लाभ मिलेगा। भाई-बहनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा और उनसे सुखदायक समाचार भी मिलेगा। जोखिम भरे निवेशों में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आय के साधनों में वृद्धि भी होगी। उच्च प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बनेंगे, जिनसे भविष्य में फायदा होगा। विदेश संबंधी कार्यों में प्रगति होगी। नए व्यवसाय अथवा व्यवसाय विस्तार के लिए निवेश अत्यंत शुभ रहेगा। घर के सदस्य कामना पूर्ति में विलंब होने पर गुस्सा करेंगे लेकिन पूर्ति होने के बाद उत्साहित भी रहेंगे। कार्य में सफलता प्राप्त हो सकेगी। आज आपकी अपने जीवन साथी व संतान से किसी बात पर बहस बाजी हो सकती है। नौकरी से जुड़े जातकों का भी आज अधिकारियों से कुछ मतभेद हो सकता है, इसलिए बहसबाजी में ना पड़ें और अपने कार्य पर फोकस रखें। व्यापार के लिए की गई यात्राएं उत्तम फलदायक रहेंगी। सायंकाल का समय आज आप धार्मिक कार्यों में व्यतीत करेंगे। आज आपका सामाजिक क्षेत्र भी बढ़ा हुआ दिखेगा, जिसमें आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी।

वृष 

आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। यदि साझेदारी से कोई व्यापार चल रहा है, तो आज उसमें आपको उत्तम लाभ प्राप्त होगा, जिससे आपका दिन आनंद में व्यतीत होगा, लेकिन आज सेहत कुछ नरम रह सकती है, जिससे कार्य में मन नहीं लगेगा। प्रेम जीवन में नवीनता व मधुरता आएगी। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो उससे आज राहत मिलेगी। आज आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। सायंकाल के समय आपके पराक्रम में वृद्धि होगी।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आसपास की व धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने से आज आपके मन को शांति मिलेगी। व्यापार में यदि कोई डील लंबे समय से रुकी हुई थी, तो वह आज फाइनल हो सकती है। आज आप अपने लिए कुछ शॉपिंग भी कर सकते हैं, जैसे नया मोबाइल, नए कपड़े इत्यादि। संतान को अच्छे कार्य करते देख आज मन में हर्ष होगा। आज आपके भाई से आपकी कुछ अनबन हो सकती है। ससुराल पक्ष से रिश्ते मजबूत होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए काफी लाभदायक रहने वाला है। आज सुबह से ही आपको लाभ के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे आप परिवार के सभी सदस्यों की फरमाइशें भी आसानी से पूरी कर सकेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे, जिससे आपको भविष्य की चिंता कम होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए आज विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे, लेकिन आज आपके जीवनसाथी की सेहत में कोई परेशानी हो सकती है, इसलिए सतर्क रहें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी अहम मुद्दे पर विचार विमर्श कर सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। यदि आप कोई नया कार्य शुरू करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। ऑफिस में सहकर्मियों का आज असहयोग व्यवहार देखने को मिल सकता है। रचनात्मक कार्य को पूरा करने के लिए आज पास व दूर की यात्रा का प्रसंग प्रबल होगा। शत्रु आपको परेशान करने की भरपूर कोशिश करेंगे। आज आपका कोई पुराना सहयोगी आपसे मदद मांग सकता है। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं, जिसमें वह खुश नजर आएंगे।

कन्या 

आज का दिन आप की पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि भरा होगा। आज कुछ ना करने पर भी आपका व्यक्तित्व बढ़ा हुआ रहेगा। आज आपके धन कोष में वृद्धि होगी और आप की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति ने यदि आप का धन उधार लिया होगा, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। विद्यार्थियों को भविष्य की रणनीति पर कार्य करने का अवसर मिलेगा। संतान के विवाह में यदि कोई समस्या आ रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी। आज आप अपने भाई की मदद करने के लिए आगे आएंगे और माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा, उनकी सेवा का अवसर भी मिलेगा।

तुला

आज का दिन आपके लिए कुछ उन्नति भरा रह सकता है। ऑफिस में भी आज आपके अधिकारी आपकी बात सुनेंगे और आपके सुझावों पर अमल करेंगे, जिसे देख कर आपको खुशी होगी। कार्यक्षेत्र व घर के सभी कार्य भी आज आसानी से बनते चले जाएंगे। कारोबार में पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ा हुआ माल भी दिखना शुरू हो जाएगा। सायंकाल का समय आप अपने मित्रो व परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। छात्रों को किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों के प्रयास सफल होंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दिलाने वाला रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों पर अधिकारियों की कृपा दृष्टि बनी रहेगी। परिवार का वातावरण आपकी अनदेखी के कारण आज अशांत हो सकता है। यदि संपत्ति संबंधित कोई कानूनी मामला चल रहा था, तो वह भी आज आपको सफलता दिला सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन बेहतर रहेगा। संतान की उन्नति से मन में हर्ष रहेगा। परिवार में आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आज आप अपनी सुख-सुविधाओं पर भी कुछ धन खर्च करेंगे, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर चलना होगा।

धनु

आज का दिन आध्यात्मिक दृष्टिकोण से लाभदायक रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। घर में सुख शांति के लिए आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। परिवार में आज कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। धर्म-कर्म के प्रति आज आपकी निष्ठा रहेगी। दान पुण्य में करने के लिए अवसर सुलभ होंगे, इनका लाभ आपको निकट भविष्य में किसी रूप में अवश्य प्राप्त होगा। लव लाइफ में मधुरता आएगी। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। सायंकाल का समय व्यापारी वर्ग के लिए सुखद रहेगा। भविष्य से संबंधित समाचार आज सुनने को मिल सकता है।

मकर

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे, उसमें आरंभ में कुछ बांधा आएगी, लेकिन बाद में वह पूर्ण होगा। कार्यक्षेत्र की गतिविधियां आपकी सोच के विपरीत रहेंगी। सहकर्मी अथवा कर्मचारी आप की अनदेखी का फायदा उठाने की कोशिश करेगे, लेकिन अपनी बुद्धि बल से आप सभी चुनौतियों को आसानी से पार कर लेंगे। आज आपको कार्यालय में कुछ अधिक काम दिया जा सकता है, लेकिन घबराए नहीं, मेहनत से आप सभी कार्य समय से पूरे कर देंगे, जिससे आपके अधिकारी आपसे खुश नजर आएंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। राजनीति से जुड़े जातकों को आज उन्नति के विशेष अवसर प्राप्त होंगे। राज्यकीय पक्ष से व्यापार कर रहे जातकों को धन लाभ के साथ-साथ आमदनी में बढ़ोतरी के भी अवसर प्राप्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप देव दर्शन में व्यतीत करेंगे और परिवार के सदस्यों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी लिस्ट बनाएंगे। यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी आज पूरा हो सकता है, जिससे परिवार में के लोग भी खुश नजर आएंगे। आज आप अपने रुके धन को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, जिसमें कामयाब भी रहेंगे।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। भाई बहनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा और उनसे कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिलेगा। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। व्यापार में यदि कोई जोखिम उठाना पड़े, तो आवश्य उठाए, इसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। यदि कोई मकान व दुकान खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो वह भी आज पूरा हो सकता है। आज परिवार में छोटे बच्चे आपसे कुछ फरमाइशें करते नजर आएंगे, जिन्हें आप पूरा करेंगे। आय के साधनों में भी आज वृद्धि होगी


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

 

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी

सोमवार, 26 अप्रैल 2021

जिला अस्पताल के बैड पर तोड़ दिया दम


मुजफ्फरनगर । होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे मरीज  की जिला चिकित्सालय में मौत हुई। इसके अलावा सांस लेने में तकलीफ के कारण जिला चिकित्सालय पहुंचे दो मरीजों को उपचार देने का प्रयास हुआ लेकिन उन्होंने जिंदगी की जंग हार दी और दोनों की मौत हो गई। जिला चिकित्सालय में इसी तरह से प्रतिदिन कभी तीन तो कभी चार लोगों की मौत हो रही है। इनकी मौत का आंकडा ना तो किसी सरकारी रिकार्ड में आ रहा है और भर्ती होने से पूर्व मरे लोगों का रिकार्ड सरकारी अस्पताल के रजिस्टरों में भी नही रखा जा रहा है। ऐसा नही कि केवल मरीज मर ही रहे हैं। जिला चिकित्सालय में तीस बैड का आइसोलेशन वार्ड बनाकर अब तक सैंकडों मरीजों की जान भी बचाई गई है।

सरकार का नया आदेश, घर में भी मास्क पहनाना हुआ जरूरी


नई दिल्ली l कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने सोमवार को कहा कि अब ऐसा समय आ गया है जब लोगों को घर के भीतर भी मास्क पहनकर रहना चाहिए। इसके साथ-साथ मेहमानों को अपने घर नहीं बुलाना चाहिए। नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि घर में कोई संक्रमित व्यक्ति है, तो उसे मास्क पहनना ही चाहिए, ताकि घर के अन्य लोग उसके कारण संक्रमित न हों।

उन्होंने कहा, बल्कि मैं तो यह कहूंगा कि अब समय आ गया है कि हम सामान्य तौर पर भी घर के भीतर मास्क पहनना शुरू करें। हम घर के बाहर मास्क लगाने के बारे में बात करते थे, लेकिन संक्रमण जिस तरह फैल रहा है, उसे देखते हुए यदि हम घर के भीतर किसी के भी पास बैठे हैं, तो भी हम मास्क पहनें। पॉल ने कहा, यदि घर में कोई संक्रमित व्यक्ति है, तो उस व्यक्ति को और घर में रह रहे अन्य लोगों को भी मास्क लगाना चाहिए तथा संक्रमित व्यक्ति को अलग कमरे में रखा जाना चाहिए।


अस्पताल में भर्ती होना ही एकमात्र विकल्प नहीं

उन्होंने कहा कि यदि घर में इस प्रकार की सुविधा नहीं है, तो लोगों को पृथक-वास केंद्रों में जाना चाहिए। पॉल ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होना ही एकमात्र विकल्प नहीं है और 'अस्पताल के बिस्तर जरूरतमंद लोगों के लिए होते हैं। वहीं, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अस्पताल की सुविधाओं के उपयोग के लिए सामुदायिक भागीदारी अहम है और लोगों में अनावश्यक घबराहट के कारण लाभ के बजाए नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सामान्य ऑक्सीजन स्तर और मामूली लक्षण वाले लोग भी अस्पतालों में भर्ती होना चाहते हैं, जिसके कारण वास्तव में जरूरतमंद मरीजों को अस्पतालों के बाहर इंतजार करना पड़ रहा है और उन्हें उचित उपचार नहीं मिल पा रहा।

मंगलवार की साप्ताहिक बंदी स्वेच्छिक रहेगी

 मुजफ्फरनगर l जिले की श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी ने बताया है कि शहर में होने वाली मंगलवार की साप्ताहिक बंदी स्वेच्छा पर निर्भर रहेगी l


जिले में मिले 514 कोरोना के नए मामले, 5 की मौत

 मुजफ्फरनगर l जिले में कोरोना का आज कुछ नर्म रुख दिखाई दिया l जिले में 514 नए मामले सामने आए lमुजफ्फरनगर में आज 514 कोरोना पॉजिटिव मिले है, 255 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। आज 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मौत हो गई। अब जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 4963 हो गई है। आज 50 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र राम कृष्ण, 60 वर्षीय शकुंतला पत्नी चंदलेर भान, 41 वर्षीय धीरज पाल निवासी पुरबालियान, 40 वर्षीय अमरत निवासी बुढ़ाना, 84 वर्षीय सत्यपाल पुत्र मेहरचंद निवासी सरवट गेट, 43 वर्षीय मुकेश शर्मा मुजफ्फरनगर की कोरोना से मौत हो गई।



कोरोना के नाम पर शहर में लूट का बाजार गर्म


मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना के नाम पर लूट की दुकानें खुल गई हैं। दवाओं पर जहां जमकर लूट हो रही है, वहीं इलाज के नाम पर कुछ निजी चिकित्सक लूट मचा रहे हैं। निजी नर्सिग होम खोलकर मरीजों को लूटा जा रहा है। इस कार्य में प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाओं को भी जमकर बेवकूफ बनाया जा रहा है। पहले एलटू अस्पताल के नाम पर प्रशासन को झांसा देकर लूट का अड्डा खोलने वाले यह चिकित्सक अब एल वन अस्पताल के नाम पर एक सामाजिक संस्था को झांसा देकर समाज सेवा के नाम पर लूट का दूसरा अड्डा खोलने की तैयारी में हैं। समझ में यह नहीं आता कि सरकार द्वारा तमाम निजी नर्सिंग होम्स को भी कोरोना मरीजों का उपाचार करने के लिए बाध्य करने के आदेशों के बावजूद किस तरह यह लूट के अड्डे खोले जा रहे हैं। सेवा के नाम पर चिकित्सा के पवित्र पेशे को बदनाम करने में जुटे इन चिकित्सकों का लगता है प्रशासन के पास भी कोई इलाज नहीं है। मात्र दस हजार रूपये में मरीज भर्ती करने के नाम पर तीस-तीस हजार रूपये रोज वसूल किए जा रहे हैं।

प्राइवेट कर्मचारियों को कोरोना होने पर मिलेगा 28 दिन का वेतन और छुट्टी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आज बड़ा ऐलान करते हुए इन कंपनियों के ऐसे सभी कर्मचारियों को 28 दिनों का वेतन और छुट्टी देने का आदेश जारी किया है, जिन्हें कोरोना संक्रमण हुआ हो. सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।

यूपी के अपर मुख्य सचिव श्रम ने इस बाबत सभी जिलाधिकारियों और कमिश्नरों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है। आदेश में कहा गया है कि सरकार द्वारा बंद कराए गए प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों के लिए भी यह आदेश लागू होगा। उन्हें भी कोविड-19 पॉजिटिव होने पर वेतन और छुट्टी दी जाएगी. इसके लिए सभी कर्मचारियों को चिकित्सा प्रमाणपत्र देना होगा।


कोयला व्यपारी की आफिस में घुसकर गोली मारकर हत्या

 

मेरठ । सशस्त्र बाइक सवार दो बदमाशों ने कोयला व्‍यापारी की गोली मारकर हत्‍या कर दी। वारदात का कारण नहीं पता चल सका है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 

पुलिस के अनरुसार सोमवार को ब्रह्मपुरी के मंगतपुरम में कोयला व्यापारी अरुण जैन अपने ऑफिस पर बैठे थे तभी बाइक सवार दो बदमाश आए। उनके हाथ में तमंचा था। जबतक कि व्‍यापारी कुछ समझ पाते दोनों गोली मारकर फरार हो गए। आसपास के लोग जब गोली की आवाज सुने तो भागकर घटना स्‍थल पहुंचे, तब तक दोनों फरार हो चुके थे। लोगों ने घायल अवस्था में अरुण को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराने ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। अरुण जैन टीपी नगर के पंजाबी पुरा में रहते थे। पुलिस ने बताया कि व्‍यापारी की हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं इस बाबत रंजिश को लेकर भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही परिवार के लोगों व आसपास भी पूछताछ की जा रही है।

श्मशान पर दिखी इंसानियत और सौहार्द की मिसाल


मुजफ्फरनगर। कोरोना काल में जहां अपने ही अपनों से दूर हो रहे हैं, वहीं इंसानियत को जिंदा रखने वाले मंजर भी नजर आ रहे हैं। 

मजहब की दीवारों को लांघकर, आपसी रिश्तों को तरजीह देती इंसानियत का ऐसा ही मंजर आज पत्रकार साथी शरद शर्मा के छोटे भाई अनुभव शर्मा के अंतिम संस्कार के समय नजर आया। मजहब की बंदिशों से दूर आपसी रिश्तों की ऐसी हकीकत देखने को मिली जो अब एक मिसाल ही नजर आती है। अनुभव के साथ लंबे समय से काम कर रहे शहरवासी मौ युनूस अंतिम संस्कार के समय अपने को रोक न सके तथा भाई की भांति चिता के पास मौजूद रहे और हाथ बटाते रहे। उनकी आंखों से टपकते आंसू आपसी रिश्तों और भाईचारे की बुनियाद को बंया कर रहे थे।

कोरोना के इस संकट ने यह भी दिखा दिया है कि आपसी रिश्तों को कभी खत्म न होने दें, छोटी छोटी बातों को नजरअंदाज करते हुए एक दूसरे के साथ इंसानियत और भाईचारे की डोर को मजबूती के साथ पकडकर चलना चाहिए। जहाँ एक दूसरे की गलती लगे उसे मान लेना चाहिए, स्वीकार कर लेना चाहिए। यह समाज है एक दूसरे से मिलकर बना है। आपसी रिश्ते, ताल्लुकात, भाईचारा, दोस्ती ऐसे शब्द हैं जो मजहबी दीवारों को तोडकर भी एक दूसरे के करीब आते हैं। जब हिंदू और मुसलमान से अलग हटकर ऐसे नजारे सामने आते हैं तो इंसानियत और भाईचारे का रूतबा बुलंद होता दिखाई देता है और समझ में आता है कि इंसान ही इंसान के काम आता है। काश इस जज्बे को समाज के सभी वर्ग समझ पाएं।

मरीज को भर्ती ना किया तो होगी सख्त कार्रवाईः योगी आदित्यनाथ


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि  इंटीग्रेटेड कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर से मरीज को जो अस्पताल आवंटित किया गया है, वहां उसे एडमिट करना अनिवार्य है। निजी नर्सिग होम भी किसी को भर्ती करने से इंकार नहीं कर सकते। योगी ने कहा कि जिलाधिकारी यह सुनिश्चित कराएं, अन्यथा की दशा में जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वर्तमान परिस्थितियों में प्रदेश के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं स्थगित हैं। ऐसे में टेलीकन्सल्टेशन को बढ़ावा दिया जाए। कोविड होम आइसोलेशन और नॉन कोविड मरीजों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की सूची व संपर्क माध्यम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे मरीजों से सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से हर दिन संवाद बनाया जाए। उन्हें न्यूनतम एक सप्ताह की अवधि के लिए मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाए। स्वास्थ्य मंत्री के स्तर से मेडिकल किट वितरण व्यवस्था की जिलेवार समीक्षा की जाए। सीएमओ की जवाबदेही तय की जाए। दवाओं का कोई अभाव नहीं है। अस्पतालों में इलाजरत मरीजों से हर दिन संवाद बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति हर दिन बढ़ती जा रही है। रुड़की, काशीपुर, मोदीनगर के साथ-साथ बोकारो आदि प्लांट से लगातार आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है। एमएसएमई इकाइयों को भी सीधे अस्पतालों से लिंक कर आपूर्ति कराई जा रही है। टाटा और रिलायंस समूहों की ओर से भी प्रदेश को ऑक्सीजन आपूर्ति का प्रस्ताव मिला है। सम्बंधित लोगों से संवाद कर तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।

उन्होंने कहा कि सभी जिलों के प्रत्येक छोटे-बड़े अस्पताल की स्थिति पर नजर रखी जाए। जिसे भी जरूरत होगी, ऑक्सीजन जरूर मुहैया कराई जाए। ऑक्सीजन के सुचारु आपूर्ति-वितरण के लिए प्रदेश के सात संस्थाओं द्वारा ऑक्सीजन की ऑडिट भी कराई जा रही है। सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन टैंकरों की संख्या बढ़ाये जाने के सम्बंध में विशेष प्रयास की जरूरत है। इसमें भारत सरकार से भी सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। ऑक्सीजन टैंकर को जीपीएस से जोड़ते हुए इनके संचालन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाए। 

उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी अथवा निजी अस्पताल बेड उपलब्ध होने पर कोविड पॉजिटिव मरीज को भर्ती के लिए मना नहीं कर सकता है। यदि सरकारी अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है, तो संबंधित अस्पताल उसे निजी चिकित्सालय में रेफर करेगा। निजी हॉस्पिटल में मरीज भुगतान के आधार पर उपचार कराने में यदि सक्षम नहीं होगा, तो ऐसी दशा में राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत अनुमन्य दर पर वहां उसके इलाज का भुगतान करेगी। योगी ने कहा कि हर दिन की परिस्थितियों पर दृष्टि रखते हुए शासन द्वारा हर दिन नीतिगत प्रयास किए जा रहे हैं। सभी मंडलायुक्त व जिलाधिकारी शासन के सतत संपर्क में रहें। व्यापक जनहित में कोई निर्णय लेने से पूर्व शासन को अवगत जरूर कराएं। आमजन को सुविधा देने के संबंध में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि रेमेडेसिविर जैसी किसी भी जीवनरक्षक दवा का प्रदेश में अभाव नहीं है। हर दिन इसकी आपूर्ति बढ़ रही है। जिलों की मांग को देखते हुए रेमेडेसिविर के पर्याप्त वॉयल उपलब्ध कराए जाएं। सरकारी अस्पतालों में यह इंजेक्शन निःशुल्क उपलब्ध है, जरूरत होगी तो निजी अस्पतालों को भी तय दरों पर रेमेडेसिविर मुहैया कराई जाए। इसके साथ-साथ इसकी कालाबाजारी पर पुलिस लगातार नजर रखे।

कोरोना के मैदान में सेना के रिटायर्ड डॉक्टर्स संभालेंगे मोर्चा


नई दिल्ली। सशस्त्र बलों से पिछले दो साल में सेवानिवृत्त हुए सभी मेडिकल कर्मचारी अपने घरों के पास स्थित कोविड-19 केन्द्रों में काम करेंगे।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने सोमवार को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक कमांड, कोर, डिविजन और नौसेना तथा वायुसेना के समान मुख्यालयों में तैनात सभी मेडिकल अफसर अस्पतालों में तैनात किए जाएंगे। अस्पतालों में डॉक्टरों की मदद के लिए बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया जा रहा है। सशस्त्र बलों के विभिन्न प्रतिष्ठानों के पास उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पतालों को दिए जाएंगे।  सशस्त्र बल बड़ी संख्या में मेडिकल प्रतिष्ठान तैयार कर रहे हैं, जहां भी संभव होगा, सेना की मेडिकल सुविधाएं आम लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी। रावत के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने देश-विदेश से ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक सामग्री की भारतीय वायुसेना द्वारा परिवहन की तैयारियों की समीक्षा भी की। ऑक्सीजन की भी डिमांड बढ़ने के बाद सरकार ने भारतीय वायुसेना की मदद से ऑक्सीजनों को एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचा रही है। विदेश से भी ऑक्सीजन आयात किया जा रहा है।

ताकि आॅक्सीजन की ना हो कमी, कमिश्नर व डीएम की पहल


मुजफ्फरनगर। कमिश्नर सहारनपुर मंडल एवी राजा मौली ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु रुड़की स्थित ऑक्सीजन प्लांट जाकर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, जिलाधिकारी सहारनपुर एवं एसएसपी सहारनपुर सहित ऑक्सीजन प्लांट के अधिकारियों के साथ बैठक कि और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर सेल्वा कुमारी जे भी मौजूद रही।

कोरोना को हराने निकली यह टीम

मुजफ्फरनगर। कोरोना महामारी के भयानक दौर के बीच जिला प्रशासन एवं सेवा ज्योति टीम की ओर से एक पहल की जा रही है ताकि लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया जा सके। 

जहां करोना का दौर चरम सीमा पर है इसी दौरान लोगों को के बीच में काफी भ्रांतियां कोरोना को लेकर बनी हुई है। जिला प्रशासन द्वारा 60 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है ताकि करोना कि चैन तोड़ी जा सके। शहर के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं सेवा ज्योति फाउंडर सरदार गुरप्रीत सिंह सिडाना के सहयोग द्वारा जिला प्रशासन को 20 मिनी मेट्रो उपलब्ध कराई गई है ताकि कोरोना से बचाव एवं जागरूकता के लिए गली गली मोहल्ले मोहल्ले डॉक्टरों की टीम मिनी मेट्रो में बैठकर सुचारू रूप से प्रचार प्रसार कर सके सेवा ज्योति के फाउंडर सरदार गुरप्रीत सिंह सिडाना कहते हैं कि हारेगा कोरोना जीतेगा देश हमारी टीम हमेशा कोरोना महामारी में आगे बढ़कर सहयोग करने के लिए तैयार है। पिछले वर्ष लॉकडाउन में भी सेवा ज्योति टीम के द्वारा लगातार सेवाएं दी गई थी।

पूर्व राज्य मंत्री का बुखार के चलते निधन


मुजफ्फरनगर । बसपा कार्यकाल में राज्यमंत्री एवं ग्राम अलावलपुर के मूल निवासी हरिराम गौतम बुखार के चलते देहरादून हॉस्पिटल में भर्ती थे। आज उनकी मृत्यु हो गई। 

हरिराम गौतम ने काशीराम जी के साथ रहते हुए लंबे समय तक पार्टी की सेवा की। जिसका प्रतिफल उन्हें यह मिला कि बसपा ने उनको राज्य मंत्री बना कर एक इज्जत बख्शी। वह अब इस दुनिया में नहीं रहे।

शहर में कोतवाल रहे डीके मित्तल का कोरोना के चलते निधन


मुज़फ्फरनगर।  शहर व नई मंडी कोतवाल और खतौली सीओ रहे दिलीप कुमार मित्तल का कोरोना के कारण इलाज के दौरान यशोदा हॉस्पिटल गाज़ियाबाद में निधन हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे,परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...