सोमवार, 26 अप्रैल 2021

जिला अस्पताल के बैड पर तोड़ दिया दम


मुजफ्फरनगर । होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे मरीज  की जिला चिकित्सालय में मौत हुई। इसके अलावा सांस लेने में तकलीफ के कारण जिला चिकित्सालय पहुंचे दो मरीजों को उपचार देने का प्रयास हुआ लेकिन उन्होंने जिंदगी की जंग हार दी और दोनों की मौत हो गई। जिला चिकित्सालय में इसी तरह से प्रतिदिन कभी तीन तो कभी चार लोगों की मौत हो रही है। इनकी मौत का आंकडा ना तो किसी सरकारी रिकार्ड में आ रहा है और भर्ती होने से पूर्व मरे लोगों का रिकार्ड सरकारी अस्पताल के रजिस्टरों में भी नही रखा जा रहा है। ऐसा नही कि केवल मरीज मर ही रहे हैं। जिला चिकित्सालय में तीस बैड का आइसोलेशन वार्ड बनाकर अब तक सैंकडों मरीजों की जान भी बचाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...