शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

जिले में 25 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

Date 02-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1438


 


आज पॉजिटिव-- 25


25 Rapid antigen test 


= 25


---------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -72


टोटल डिस्चार्ज- 3939


टोटल एक्टिव केस- 851


हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए आप कार्यकर्ता अनशन पर

मुजफ्फरनगर ।आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर आम आदमी पार्टी जिला मुजफ्फरनगर ने विधानसभा स्तर पर हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए अनशन की शुरुआत की।



सदर विधानसभा मुजफ्फरनगर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहन त्यागी अनशन पर रहे इस अवसर पर जिला महासचिव हाजी तसव्वुर हुसैन एवं जिला मीडिया प्रभारी सदर विधानसभा पर ही मौजूद रहे। इस अवसर पर रोहन त्यागी ने कहा कि आज महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के शासन प्रशासन से अपील करती है जो बर्बरता हाथरस की बेटी के साथ की गई है उसके लिए जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। 


मनीषा के परिवार को उसके अधिकारों से वंचित रखा गया यह प्रदेश की जनता का दुर्भाग्य है कि इस समय एक विशेष जाति कि सरकार चल रही है हाथरस प्रकरण इसका जीता जागता उदाहरण है हमारा अनशन इस बर्बरता के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने का प्रयास है बेटी को जब तक इंसाफ नहीं मिलता आम आदमी पार्टी संघर्ष करती रहेगी। 


जिला महासचिव हुसैन ने कहा कि रात के 2:30 बजे जिस प्रकार मनीषा का अंतिम संस्कार किया गया वह धार्मिक रूप से भी गलत है हिंदू धर्म में सूर्य अस्त होने के बाद अंतिम संस्कार नहीं होता क्या माननीय योगी जी और उनका प्रशासन इस विषय को भी भूल गए थे।


जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज जिला मुजफ्फरनगर की सभी विधानसभाओं में अनशन की शुरुआत की गई पुरकाजी विधानसभा में पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार खतौली में कुलदीप तोमर विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी ने अनशन किया सभी और से बहन मनीषा को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठ रही है।


इस अवसर पर जिला प्रभारी अंकुश चौधरी जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान, विधानसभा अध्यक्ष कमल वशिष्ठ कुलदीप तोमर मोहित चौधरी कुमार गौरव सिद्धार्थ पवन त्यागी गुफरान सिताब त्यागी अपनी अपनी विधानसभाओं पर उपस्थित रहे।


 


व्यापारी फोरम संस्थान ने हाथरस की बेटी को दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की एक बैठक आज कार्यालय ओम मार्केट भगत सिंह रोड पर हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू ने की तथा संचालन महामंत्री राजकुमार रहेजा ने किया।


बैठक में हाथरस में हुई शर्मनाक घटना की घोर निंदा की गई और हाथरस की बिटिया को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की। बैठक में व्यापारियों ने बढते अपराधों को लेकर चिंता व्यक्त की। मोरना के मैडिकल स्टोर स्वामी की हत्या से व्यापारियों में भय का वातावरण है। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान शासन और प्रशासन से मांग करता है कि व्यापारी के परिजनों को सुरक्षा दी जाये और दोषियों से सख्त से सख्त सजा दिलाई जाये। बैठक में जिलाध्यक्ष विश्वदीप गोयल, महामंत्री राजकुमार रहेजा, कानूनी सलाहकार हर्षित गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, डा. नितिन जैन, सचिव देवेन्द्र चैहान, संजय मित्तल, सह कोषाध्यक्ष अमित सिंघल, हर्ष गुलाटी, सन्मति जैन, सागर अरोडा, अनुराग जैन, अंकित जैन, प्रियांश गोयल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


वहलना मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकली भव्य रथयात्रा

मुजफ्फरनगर । वहलना में ऐतिहासिक मंदिर के वार्षिकोत्सव में भगवान पार्श्वनाथ की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से सूक्ष्म रूप में निकाली गई। 


 श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में ' परम्परागत रथयात्रा ' महोत्सव मनाया गया अध्यक्ष राजेश जैन व महामंत्री राजकुमार जैन (नावला वाले) ने बताया की दिगम्बर जैन परम्परा के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री दि अतिशय क्षेत्र वहलना मुजफ्फरनगर में प्रति वर्ष की भांति परम्परागत रथयात्रा महोत्सव का आयोजन प्रातः 7:00 बजे श्री जी का अभिषेक एवं पूजन किया से किया गया उसके उपरान्त प्रातः 10:00 बजे प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश जैन विपिन जैन,संजय जैन,राजीव जैन(नावला वाले) पारस टी.एम.टी. के द्वारा मंगल ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र जैन बजाज (वहलना वाले) द्वारा किया गया कोविङ- 19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन की गाइडलाईन्स के अनुसार वहलना श्री जी प्रांगण में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए रथयात्रा का आयोजन किया गया स्थयात्रा में पात्रो का चयन बोलियो द्वारा किया गया , श्री जी को लेकर रथ में खासी एवं श्रीजी के सारथी परम सौभाग्य अशोक जैन विवेक जैन , वैशाली जिला गाजियाबाद को प्राप्त हुआ । कुबेर बनने का सौभागय सुबोध जैन(जौला वाले) को प्राप्त हुआ दाये इन्द्र के रूप में राजीव जैन (मंसूरपूर वाले) तथा बाये में प्रदीप जैन सिद्धान्त जैन(कवाल वाले) ने रथयात्रा में भाग लिया । पधारे सभी धर्मावलम्बियो हेतु शुद्ध व्यवस्था क्षेत्र पर की गई । इस अवसर पर कोविड -19 की जारी गाईडलाइन्स का सभी के द्वारा पालन किया गया । मन्दिर परिसर पर ही थर्मल स्कैनिंग , मास्क एवं सैनिटाईजर की व्यवस्था की गई । उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियो ने सहयोग किया । इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राजेश जैन , कोषाध्यक्ष रजनीश जैन ,संरक्षक जैन, नरेन्द्र जैन, नवीन जैन आढती , मनोज जैन एल.जी. वाले , रविन्द्र जैन(नावला वाले) राजकुमार जैन(नावला वाले) महामंत्री आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


गांधी जयंती पर समाजवादी पार्टी का विशाल"सत्याग्रह" 2 घण्टे रखा मौन-व्रत

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने आज के गांधी जयंती पर आयोजित सपा के 'सत्याग्रह" मौन-व्रत कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश व्यापी सत्याग्रह मौन व्रत गांधी जयंती के अवसर पर नगर के प्रेमपुरी शामली रोड स्थित गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के नीचे सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ।


 सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि सुबह सवेरे से ही बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता सफेद वेशभूषा तथा समाजवादी पार्टी की लाल टोपी धारण करके पहुंचते रहे ठीक 10:30 बजे सैकड़ों की तादाद में सपाइयों से गांधी पार्क मुजफ्फरनगर भर गया,उसके पश्चात भी सैकड़ों लोग पार्क में जगह कम होने के कारण सड़कों पर ही सत्याग्रह करते हुए मौन व्रत करके पूरी तरह अनुशासन में बैठ गए।


सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व जिला उपाध्यक्ष असद पाशा ने बताया कि गांधी पार्क में राम धुन पर चरखा चलाते हुए सपाइयों ने सूत काता,उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के खिलाफ विनाशकारी नीतियां मजदूरों पर अत्याचार, व्यापारियों के प्रति बढ़ती अपराध की घटनाएं लूट हत्या व महिलाओं से बलात्कार हत्याओं की घटनाएं,प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाएं ध्वस्त होती कानून व्यवस्था किसानों के खिलाफ काला कानून जैसी भाजपा सरकार की नाकामी पर आज गांधी जयंती के अवसर पर सपा हाईकमान के निर्देश पर गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर सत्याग्रह मौन व्रत 2 घंटे का किया गया।


 सत्याग्रह आंदोलन में सपा कार्यकर्ताओं नेताओं की विशाल भीड़ तथा सबकी सफेद वेशभूषा सपा की लाल टोपी से गांधी पार्क में आकर्षक नजारा देखने को मिला सत्याग्रह मौन व्रत के बाद सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की समाजवादी पार्टी हमेशा अहिंसा में विश्वास रखती है तथा गांधीजी द्वारा बताए गए आंदोलन के तरीकों को अपनाकर निरंकुश सरकार का विरोध कर रही है,योगी सरकार में बढ़ते अपराध से जनता में भय का माहौल है, किसानों मजदूरों व्यापारियों,नौजवानों के प्रति भाजपा सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है,इसलिए अब भाजपा ने सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है।


सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व पूर्व सपा प्रत्याशी चन्दन चौहान ने कहा की समाजवादी पार्टी गांधीवादी तरीके से आंदोलन जारी रखकर भाजपा की निरंकुश सरकार को हटाकर रहेगी।


 पूर्व मंत्री उमाकिरण व पूर्व प्रत्याशी गौरव स्वरूप पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने कहा की आज पूरे प्रदेश में हर वर्ग में सरकार के प्रति भारी नाराजगी है और इसका एकमात्र विकल्प समाजवादी पार्टी की सरकार लाकर ही पूरा हो सकता है।


सपा के पूर्व प्रत्याशी मुकेश चौधरी हाजी लियाकत अली मेराजुद्दीन तेवड़ा ने किसानों नौजवानों मजदूरों व्यापारियों महिलाओं के हितों की सुरक्षा के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में लाने को वक्त की जरूरत बताया।


पूर्व विधायक अनिल कुमार व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,वडी अंसारी एडवोकेट ने युवाओं से आह्वान किया की अब वह उत्तर प्रदेश को भाजपा सरकार के कृत्यों से बचाने के लिए आगे आकर समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर उत्तर प्रदेश को पूर्व की भांति विकास की डगर पर खड़ा करें।


सपा के सत्याग्रह मौनव्रत कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी राकेश शर्मा बॉबी त्यागी गौरव जैन अब्दुल्ला राणा विनय पाल शाहीन बेगम दीप्ति पाल  अलका शर्मा शौकत अंसारी राजीव बालियान अजीत प्रमुख वसीम राणा हारून कुरेशी राहुल वर्मा सतीश गुर्जर प्रवीण पीटर सभासद अख्तर अंसारी आशुतोष गुप्ता डॉक्टर नूर हसन सलमानी युसूफ गौर डॉ इसरार अल्वी शमशेर मलिक विक्रांत सिंह  इरशाद जाट निधीश राज गर्ग नासिर राणा बबीता मेंनवाल शमशाद अहमद पवन पाल लियाकत अंसारी नईम प्रभारी शिवम त्यागी विजय बाटा शकील त्यागी शमी खान फिरोज अंसारी संदीप पाल साकिब अंसारी इकराम प्रधान सादिक चौहान कमाल अंजुम सोनिया  चंदा राठी टीटू पाल उमेश त्यागी जावेद अहमद अमित सिंघल ऋषभ जैन सतपाल कश्यप सुशील त्यागी राधेश कुमार पप्पू संजीव लांबा सावन कुमार एडवोकेट हनीफ अंसारी एडवोकेट मुकेश वशिष्ठ डॉ संजय कुमार रामधन कश्यप एडवोकेट शाहिद रुड़कली अश्वनी वर्मा काजी सरफराज पंडित सत्यदेव शर्मा पंकज सैनी बिट्टू वर्मा गोल्डी अहलावत आशीष सैनी साबिर हसन अनिरुद्ध बालियान शुजात राणा राव सलीम मासूम अली रमीज जैदी राशिद फिरोज बाबर सैयद सरताज मलिक सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


सत्याग्रह आश्रम की स्थापना से मिलेगा आंदोलन को बल : मास्टर विजय सिंह

मुजफ्फरनगर l 25 साल से आंदोलन कर रहे शिक्षक विजय सिंह ने गांधी जयंती पर कुछ अनोखा कर दिखाया। उन्होंने सत्याग्रह आश्रम की स्थापना की है। यह आश्रम नगर के बिल्कुल बीच में स्थित लाल सिंह मार्केट में बनाया गया है। जहां शुक्रवार की सवेरे हवन का आयोजन किया गया।जिसमें शहर के मशहूर समाजसेवी देवराज पवार सहित विभिन्न लोगों ने पहुंचकर आहुति दी ।बता दे की मास्टर विजय सिंह पिछले 25 साल से मुजफ्फरनगर में आंदोलन पर बैठे हैं ।जनपद शामली के चौसाना में सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए उन्होंने आंदोलन शुरू किया था। यह आंदोलन आज विश्व का सबसे बड़ा आंदोलन बन चुका है। गिनीज़ वर्ल्ड से लेकर सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज है। बता दें कि पिछले वर्ष जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के हस्तक्षेप पर उन्हें कलेक्ट्रेट छोड़ना पड़ा था।लेकिन उनका धरना शिव चौक पर लगातार जारी है। मास्टर विजय सिंह कहते हैं कि यह आंदोलन तब खत्म होगा जब सरकारी जमीन मुक्त हो जाएगी और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह आश्रम समाजसेवी देवराज पंवार के सौजन्य से उनकी लालसिंह मार्किट के ऊपरी तल पर स्थापित किया गया है। यहां समाजसेवी देवराज पंवार, आर पी चाहल, डॉक्टर अमित धर्मसिंह, रोहित कौशिक, मनु स्वामी, जितेंद्र कोच, महेश चौहान, कमल सिंह, अमित कुमार,टिंकू, आकाश,भूषण सिंह, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।


बुढ़ाना में गौतस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक सिपाही व गौ तस्कर घायल

मुजफ्फरनगर l जिले में गौ तस्करों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं l बुढ़ाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया l एक पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया l


 पुलिस सूत्रों के अनुसार बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस को गोकशी की सूचना मिली l जिस पर पुलिस ने जंगल में छापेमारी के दौरान गौ तस्करों ने पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई l बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी मानवीर गिल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर नौशाद बिलोरी को घायल कर दिया तथा उसे घायल अवस्था में हिरासत में ले लिया l गौ तस्करों की गोली से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया l दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया l


मंत्री कपिल देव व विजय शुक्लां ने बांटे ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र

मुजफ्फरनगर। विकास भवन में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के 2 अक्टूबर की जयंती के कार्यक्रम पर पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र राज्य मंत्री कौशल विकास कपिलदेव अग्रवाल व जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला और एडीएम प्रशासन अमित कुमार द्वारा लाभार्थियों को वितरित किए गण्। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने किया कार्यक्रम से पहले राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ओर एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम में व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल ओर डूडा विभाग की अधिकारी पूनम वर्मा अपनी टीम के साथ मोजूद रहे । भारत में उत्तर प्रदेश स्ट्रीट वेंडरों को ऋण देने में पहले नंबर पर रहा वहीं आज जनपद मुजफ्फरनगर में 17005 का पंजीकरण किया गया ओर 1195 को लोन स्वीकृत किया गया जिसमें से आज कुछ लोगों को लोन के सर्टिफिकेट राज्य मंत्री द्वारा दिए गए। इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल भी मौजूद हैं l


शाहपुर में कोरोना से एक और युवक की मौत

मुजफ्फरनगर l जिले के कस्बा शाहपुर में कोरोना के चलते एक युवक की मौत हो गई l


 


 मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर कस्बा निवासी 35 वर्षीय युवक को कोरोना के चलते मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भर्ती कराया गया था l जिसकी आज सुबह मृत्यु हो गई l


उत्तराखंड मुख्यमंत्री पहुंचे रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि


 


 मुजफ्फरनगर l उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद स्मृति दिवस शहीदों की जयंती पर उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद स्मारक पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने शहीदी स्मारक रामपुर तिराहा पर पहुंचे सबसे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी श्रधांजलि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला मंत्री सचिन सिंघल, वैभव त्यागी, विकास अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल भी मौजूद रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तिर्वेंद्र सिंह रावत के कार्यक्रम की कमान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव एसडीएम अजय अम्बष्ट, एसडीम सदर दीपक कुमार ,सीओ सदर कुलदीप सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सम्भाले हुए हैं l


 


 


 


ट्रंप और मेलेनिया दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए


वाशिंग्टन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। निजी सलाहकार होप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। 3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है और अभी का वक्त वोटरों को लुभाने के लिए लिहाज से ट्रंप के लिए काफी अहम है।


सूत्रों के अनुसार होप हिक्स के पॉजिटिव आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार की रात खुद को क्वांरटाइन कर लिया था। दिन में व्हाइट हाउस की सलाहकार होम हिक्स कोरोना पॉजिटिव हो गईं थीं। जिसके बाद ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वे कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं।


यूपी में 5 पीपीएस अफसरों के तबादले


लखनऊ l प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 5 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए है l आरके गौतम एएसपी महोबा बनाए गए


वीरेंद्र कुमार एएसपी महिला एवं बाल सुरक्षा लखनऊ


चिरंजीव मुखर्जी एएसपी सोशल मीडिया महानिदेशालय


शशिकांत एएसपी लखनऊ जोन एडीजी कार्यालय बने


देवेश शर्मा एएसपी प्रयागराज जोन एडीजी कार्यालय बने


सभी के ट्रांसफर - पोस्टिंग की सूची जारी की गई।


मैं किसी से नहीं डरूंगा: राहुल गांधी

नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर आक्रोशित राहुल गांधी ने आज गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी की जयंती पर बापू को नमन किया और कहा कि वे दुनिया में किसी से भी नहीं डरेंगे। 


याद रहे कि राहुल गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोक उनके साथ कथित धक्का-मुक्की की थी । राहुल गांधी को ग्रेटर नोएडा के पास गिरफ्तार कर उन पर एफआईआर दर्ज की गई। 


आज राहुल गांधी ने  ट्वीट किया और लिखा, ‘मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा... मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं.’ गांधी जयंती की शुभकामनाएं। #GandhiJayanti। बता दें कि राहुल गांधी ने जो वाक्य ट्वीट किया है, वह महात्मा गांधी का कथन है।


‘मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा... मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं। ।’


ये क्या हो रहा है - अब बिहार में बेटी के साथ दरिंदगी

पटना। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद अब बिहार में भी बेटी के साथ दरिंदगी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। 


बिहार के कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के साथ गैंग रेप करने के बाद उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। यह घटना गुरुवार की शाम में तब हुई जब छात्रा घास काटने जंगल में गई थी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। जब पुलिस गिरफ्तार आरोपितों को अपने साथ ले जाने लगी तब गुस्साए ग्रामीणों ने बदमाशों को पुलिस की गाड़ी से खींचकर उनकी पिटाई कर दी। 


ग्रामीणों के अनुसार, बदमाशों ने छात्रा का पहले हाथ-पैर बांधा। फिर उसे दवा पिलाई। बाद में उसके साथ दुष्कर्म के बाद उसे कीचड़ में ही मुंह के बल मिट्टी में दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया । एसपी दिलनवाज अहमद  ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है


अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के एसएसपी ने दिए निर्देश

मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में अपराधियों पर कड़ी नजर रखें और असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करें। 


पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपराध नियन्त्रण व कानून व्यवस्था हेतु मीटिंग की गयी। तथा सभी को अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 2 अक्तूबर 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 02 अक्टूबर 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - प्रतिपदा 03 अक्टूबर प्रातः 04:56 तक तत्पश्चात द्वितीया*


⛅ *नक्षत्र - रेवती पूर्ण रात्रि तक*


⛅ *योग - ध्रुव रात्रि 09:14 तक तत्पश्चात व्याघात*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:28 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:30* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:25* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *व्रत की तिथि का समय* 🌷


🌞 *व्रत की तिथि हमेशा सूर्योदय से लेकर याने आज के सूर्योदय से अगले दिन के सूर्योदय तक व्रत की तिथि मानी जाती है |*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *लक्ष्मी की बरकत के लिए* 🌷1 - शास्त्रों में कहा गया है मां लक्ष्मी उन्हीं घरों में वास करती है जहां पर साफ-सफाई होती है। ऐसे में अपने घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर हमेशा साफ-सफाई रखें। मान्यता है जहां पर गंदगी होती है वहां पर मां लक्ष्मी निवास नहीं करतीं।


2- - भूलकर कभी भी रात के वक्त रसोई घर में गंदे बर्तन नहीं रखना चाहिए। झूठे बर्तनों को रात में ही साफ कर रख देना चाहिए।


3- नोटों को कभी भी झूठे हाथ से नहीं छूना चाहिए या फिर नोट को गिनते समय थूक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि झूठे हाथों से पैसों को छूने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है। इससे मां लक्ष्मी उस घर में वास नहीं करती।


4 - शास्त्रों में कहा गया है कि शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को दिन होता है। ऐसे में इस दिन घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाना चाहिए। जिन घरों में शाम के वक्त दीपक नहीं चलता वहां पर माता लक्ष्मी का वास नहीं होता


5 - शुक्रवार के दिन सुबह पूजा करते समय माता लक्ष्मी की फोटो को ईशान कोण में रखकर पूजा करने से माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।


6 - मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रीयंत्र पर कमल का फूल चढ़ाएं और मंत्रों का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से करें साथ ही माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा करें।


7- पूजा घर और तिजोरी में आर्थिक संकट से मुक्ति के लिए महालक्ष्मी यंत्र रखें और प्रतिदिन इसकी पूजा करें।


8 - मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उनकी सबसे प्रिय चीजें जैसे शंख, कौड़ी, श्रीफल यानी नारियल आदि पूजा में विशेष रूप से अर्पित करें।


9 - अगर आप चाहते हैं कि माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा आपके और परिवार बनी रहे तो भूलकर भी रात्रि के समय चालव और दही का सेवन नहीं करना चाहिए। शुक्रवार के दिन गरीबों को दान जरूर करें। दान में सफेद चीजों का प्रयोग जरूर करना चाहिए।


10 - वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी भी झाड़ू को पैर नहीं लगाना चाहिए, इससे माँ लक्ष्मी का अनादर होता है और आपको कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी प्रकार झाड़ू से किसी भी जीव को भगाना या मारना बहुत अशुभ माना गया है।


🌿 *ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से, गंगा जल रखने से या भगवान की मूर्ति रखने से घर में लक्ष्मी की बरकत होती है ।*


🌱 *घर के आँगन में बेल का पौधा लगाने से.....वो घर पाप नाशक व यशस्वी होता है । अगर उत्तर-पश्चिम में है तो यश बढेगा, उत्तर-दक्षिण में हो तो सुख-शांति बढेगा और बीच में है तो मधुर जीवन होगा l रविवार और द्वादश को बेल के पौधे की परिक्रमा करें तो बड़े-बड़े ब्रह्महत्या जैसे पाप ठीक हो जाते हैं।*


🌳 *घर में पीपल का पेड़ ठीक नहीं ....लेकिन खेत-खली में पश्चिम की तरफ पीपल का पेड़ बड़ा सम्पत्तिकारक है।*


🍏 *अमावस्या, शुक्रवार व रविवार छोड़कर आंवले का रस रगड़ के स्नान करने से भी लक्ष्मी स्थायी होती है ....ऐसा पद्म पुराण में आता है ।*


🐄 *गौझरण (गौ मूत्र) से शरीर को रगड़ के स्नान करने से पाप नाशक उर्जा पैदा होती है ।*


🐄 *गाय के दूध की दही .....वो रगड़ के थोड़ी देर "लक्ष्मी नारायण....लक्ष्मी नारायण" जप करें तो घर में लक्ष्मी स्थिर होती है ।


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *स्मृतिशक्ति बढ़ाने के लिए* 🌷


👉🏻 *स्मृतिशक्ति बढ़ाने हेतु सिर में नित्य बादाम का तेल अल्प मात्रा में अथवा बादाम तेल व नारियल तेल मिलाकर लगाना लाभप्रद है |*


💐🙏🏻


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


 


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज का दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक तनाव आपके कामों में विध्न डालेगा। काम के सिलसिले में दिन मान सामान्य रहेगा। मेहनत करने से ही कुछ उम्मीद रखनी चाहिए। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनाव से बाहर निकलेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान काफी रोमांटिक रहने वाला है। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी।


वृष 


आज का दिनमान आपके लिए अच्छा रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिससे मन हर्षित होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान अच्छा रहने वाला है। आपकी क्रिएटिव सोच आपको उनके दिल में खास जगह दिलाएगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन मान तनावपूर्ण रहेगा। काम के सिलसिले में मेहनत पर पूरा ध्यान दें।


मिथुन 


आपके लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। अपने काम पर ध्यान रखेंगे, जिससे काम सफल भी होंगे और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। गवर्नमेंट से कोई बड़ा बेनिफिट मिल सकता है। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों का तनाव दूर होगा और एक दूसरे के प्रति समझ बढ़ेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन बहुत खूबसूरत रहेगा और काम के सिलसिले में आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे।


कर्क 


आज का दिन मान आपके लिए अच्छा रहेगा। मन में हर्ष की भावना रहेगी। कामों में सफलता मिलेगी। आप अधिकार जमा कर अपना काम करेंगे, जिससे आपकी छवि मजबूत होगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन मान तनावपूर्ण रहेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते की किसी की कमी को दूर करने की कोशिश करते नजर आएंगे।


सिंह 


आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन किसी बात को लेकर मानसिक तनाव महसूस करेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा। भाग्य प्रबल होने से कामों में सफलता मिलेगी। शादीशुदा लोगों के ग्रहस्थ जीवन मे थोड़ा तनाव रहेगा, लेकिन फिर भी रिश्ते में रोमांस रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बढ़िया है। आपकी मोहब्बत सर चढ़कर बोलेगी।


कन्या 


आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन से तनाव खत्म होकर एक दूसरे के प्रति सम्मान बढ़ेगी, जिससे रिश्ता मजबूत होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सावधानी भरा रहेगा। कुछ भी ऐसा ना कहें या करें जिससे उनके साथ आपका संबंध बिगड़े, काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा है।


तुला 


आज का दिनमान आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक तनाव को खुद पर हावी ना होने दें। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव को दूर करने की कोशिश दोनों तरफ से करना फायदेमंद रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत रोमांटिक रहेगा और एक दूसरे के साथ समय को अच्छे से बिताएंगे। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।


वृश्चिक 


आपके लिए आज का दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। सेहत का ध्यान रखना जरूरी, वाद विवाद में सफलता मिलने से हर्ष होगा। आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। रिश्ते में अपनापन प्रेम और क्रिएटिविटी रहेगी। सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा


धनु 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। मानसिक तनाव से मुक्त होंगे। घर की खुशी के बारे में सोचेंगे। संतान पर ध्यान देंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। साथ में मिलकर कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत बढ़िया रहेगा। रिश्ते में आपकी समझदारी से सभी मुश्किलें हल होंगी। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा और आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी।


मकर 


आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। अपने फ्रेंड्स को लेकर कुछ प्लान करेंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। काम को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति रहेगी, फिर भी काम बन जाएंगे। इनकम अच्छी रहेगी। धार्मिक काम करेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान सामान्य रहेगा और प्रेम जीवन बिताने वाले लोग आज काफी खुश महसूस करेंगे।


कुंभ 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, फिर भी किसी पुरानी समस्या को लेकर आपकी त्यौरियां चढ़ी रहेंगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत अच्छा है। आप अपने परिवार के साथ अपने भविष्य के बारे में सोचेंगे और उनसे शादी करने का विचार बना सकते हैं। काम के सिलसिले में दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। अपनी सेहत का ध्यान रखें


मीन 


आज का दिनमान आपके लिए बढ़िया रहेगा। बस किसी बात को लेकर ज्यादा भावुक होने से बचें। परिवार में संपत्ति की बढ़ोतरी होगी। कोई जमीन जायदाद से जुड़ा मामला आपको फायदा पहुंचाएगा। काम के सिलसिले में आपका अनुभव और मेहनत बहुत कामयाब रहेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान कमजोर रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिनमान बढ़िया रहेगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं।


 


चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें।


 


व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी


गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

डिस्ट्रिक्ट बार: 14 सदस्यों ने सौंपे इस्तीफे

मुजफ्फरनगर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव आदि बीसीआई के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील में चले गए वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष समेत 14 पदाधिकारियों ने बीसीआई को अधिवक्ताओं की अधिशासी संस्था बताते हुए एल्डर्स कमैटी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपना कार्यभार सौंप दिया है।


दरअसल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो चुका है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की जांच में कुछ पूर्व पदाधिकारियों पर बार के धन के गबन के आरोप लगे थे। इसे लेकर पूर्व पदाधिकारी यूपी बार कौंसिल में चले गए थे और उनके संबंध में यूपी बार कौंसिल ने आदेश जारी किए थे। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी यूपी बार कौंसिल के आदेश के खिलाफ बार कौंसिल ऑफ इंडिया में अपील पर चले गए थे। उसी दौरान बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने इस मामले की जांच को कमैटी गठित कर दी थी और चुनाव पर रोक लगा दी थी। तब से चुनाव नही हुए हैं। इस मामले में कुछ अधिवक्ताओं ने चुनाव कराने को बीसीआई में प्रत्यावेदन दिया था। अगस्त में वर्चुअल सुनवाई कर दस सितंबर को बीसीआई ने वर्तमान कार्यकारिणी को 30 सितंबर तक अपना कार्यभार एल्डर्स कमैटी को देने और एल्डर्स कमैटी को 31 अक्टूबर तक चुनाव कराने तथा कोरोना काल की परिस्थिति को देखते हुए इस तिथि को 30 नवंबर तक बढाने के अधिकार के साथ आदेश दिया था। इसी आदेश को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार के पदाधिकारी बंट गए हैं। डिस्ट्रिक्ट बार के महासचिव प्रदीप कुमार मलिक ने बताया कि जिला बार की स्वायत्तता बनाए रखने के लिए वह बीसीआई के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गए हैं। इस पर एक अक्टूबर को सुनवाई होनी है। वहीं डिस्ट्रिक्ट बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमदत्त त्यागी, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार गौतम, उपाध्यक्ष निश्चल त्यागी, अशोक चौहान, सह सचिव दाउद हसन चौधरी, अमित मैनी समेत कुल 14 सदस्यों ने अपनी बैठक कर बीसीआई को अधिवक्ताओं की अधिशासी संस्था बताते हुए दिए गए आदेश का सम्मान करते हुए अपना कार्यभार एल्डर्स कमैटी के चेयरमैन अब्दुल रउफ को देने का पत्र 25 सितंबर को ही लिख दिया है।



एक और हाथरस : छात्रा से गैंग रेप कर हत्या

बलरामपुर। एक और हाथरस दोहराते हुए कुछ दरिंदों ने एक छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया। किसी तरह घर पहुंची छात्रा को लेकर परिजन जिला अस्पताल के लिए निकले लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बेटी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर गिरफ्तार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 


मामला गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। इसी गांव की रहने वाली छात्रा मंगलवार सुबह 10 बजे परिजनों से यह बता कर निकली घर से निकली थी कि वह एक निजी महाविद्यालय में दाखिला लेने के लिए जा रही है। छात्रा की मां के अनुसार उसकी बेटी देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने बेटी की तलाश शुरू की। इसी बीच छात्रा बदहवास एवं गंभीर हालत में घर पहुंची। छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई और कहा कि उसे एक युवक कॉलेज ले गया था। प्रवेश के बाद वही युवक उसे लेकर गैसड़ी बाजार पहुंचा और अपने घर/ दुकान ले गया। जहां उस युवक तथा उसके चाचा ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। जिससे छात्रा की हालत खराब हो गई। 


इस पर आरोपियों ने घबराकर उसे घर पहुंचने से पहले एक निजी चिकित्सक को बुलाकर छात्रा के इलाज का इलाज कराने की बात कही थी। उन्होंने एक डॉक्टर को घर पर बुलाया भी। लेकिन हालत गंभीर तथा मामला संदिग्ध होने के चलते चिकित्सक ने छात्रा का इलाज करने से मना कर दिया तथा उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई।



यूपी में 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले , नवनीत सहगल को मिला अतिरिक्त सूचना विभाग के मुख्य सचिव का पद

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l उत्तर प्रदेश सरकार ने अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का कद बढ़ाते हुए उन्हें मौजूदा विभागों के साथ अपर मुख्य सचिव सूचना का अतिरिक्त प्रभार भी दे दिया है। अवनीश कुमार अवस्थी का सूचना विभाग से तबादला कर दिया गया है। उनके पास गृह समेत अन्य विभाग बने रहेंगे। इसके साथ ही संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ सूचना विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गुरुवार को कुल छह आईएएस अफसरों के तबादले किए गए।


नवनीत सहगल ने एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग, निर्यात प्रोत्साहन के अपर मुख्य सचिव रहते हुए कोरोना महामारी के दौरान बेहतर काम किया है। उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए भी कई शुरू की गई कई योजनाओं पर संजीदगी से काम किया। उनके काम को देखते हुए सूचना विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके पहले भी वह सपा सरकार में प्रमुख सचिव सूचना के पद पर रह चुके हैं। अवनीश कुमार अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार हटा दिया गया है। उनके पास गृह, गोपन, वीजा पासपोर्ट, जेल प्रशासन व यूपीडा रहेगा।


अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण मनोज कुमार सिंह को उद्यान विभाग भेजा गया है। प्रमुख सचिव उद्यान बाबू लाल मीना को प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाया गया है। सरोज कुमार को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा से एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण बनाया गया है।


नरेश अग्रवाल का व्यापारियों ने मनाया जन्मदिन

 


 



 


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पूर्व राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश अग्रवाल का जन्मदिन कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर धूमधाम से मनाया,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हमारे नेता व हमारे राजनीतिक गुरु, राजनीति के धुरंधर नरेश अग्रवाल का आज 70 वां जन्मदिवस संगठन के समस्त पदाधिकारियों एवं व्यापारियों द्वारा कैंप कार्यालय पर केक काटकर एवं सोशल distancing रख़कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर मनाया गया,इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा, प्रवीण जैन,शिवकुमार सिंगल,तरुण मित्तल,भूरा कुरेशी,जीशान आढ़ती,प्रदीप गुप्ता,सुशील कुमार आदि व्यापारी उपस्थित रहे l


होटल के कमरे में प्रापर्टी डीलर ने किया गोली मारकर सुसाइड

मेरठ । प्रापर्टी डीलर ने होटल के कमरे में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। 


रेलवे रोड थाना क्षेत्र के सिग्नेचर होटल के कमरे में एक प्रॉपर्टी डीलर का खून से लथपथ शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। ग्रेटर नोएडा निवासी 52 वर्षीय आशीष उर्फ सोनू बंसल प्रॉपर्टी डीलर थे। आशीष अक्सर बागपत रोड स्थित सिग्नेचर होटल में आते रहते थे। बताया जाता है होटल के मालिक गगन गोयल आशीष के रिश्तेदार हैं।


डॉ पंकज जैन ने कोविड-19 से बचाव के लिए दिए सुझाव

मुजफ्फरनगर । गुडविल सोसायटी द्वारा कोविड-19 पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर पंकज जैन (इवान हॉस्पिटल)द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु अपने सुझाव दिए मुख्य अतिथि :व राजेश द्विवेदी सीओ सिटी, धनंजय कुशवाहा सीओ नई मंडी रहे। सुरेंद्र अग्रवाल (अध्यक्ष )                   


होती लाल शर्मा ( सचिव ) मनोहर लाल कालरा, देवराज पवार, अंकुर गर्ग, एसपी कुछल, बीएम गुप्ता, प्रमोद मित्तल, लोकेश चंद्रा उपस्थित रहे। 


रामपुर तिराहे पर स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर आएंगे रावत

मुजफ्फरनगर ।  रामपुर तिराहा पर कल हर वर्ष की भांति मुख्यमंत्री तथा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत साथ में मौजूद रहेंगे उत्तराखंड प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भगत सिंह कोश्यारी रामपुर तिराहे पर स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि  के बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे। 


सपाइयों ने फूंका योगी सरकार का पुतला


मुजफ्फरनगर। प्रदेश में बहन बेटियों पर अत्याचार सामूहिक बलात्कार हत्याओं के विरुद्ध व मनीषा के बलात्कारियो को फांसी देने बलरामपुर व पूरे प्रदेश में बलात्कार हत्याओं व बेकाबू अपराधी घटनाओं के विरुद्ध समाजवादी पार्टी नेताओं ने आक्रोश जताते हुए आज देर शाम महावीर चौक पर योगी सरकार को रावण रूपी सरकार बताते हुए पुतला दहन किया।


समाजवादी युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन, युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोजअंसारी,जिला मीडिया प्रभारी सपा साजिद हसन, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमान, सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अलवी,सपा छात्र नेता यूसुफ गौर,युवजन सभा प्रदेश सचिव अरशद मलिक के सयुंक्त नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ की सरकार को रावण राज सरकार बताते हुए योगी का पुतला दहन किया।


सपा नेता गौरव जैन,साजिद हसन, सचिनअग्रवाल,


यूसुफ गौर ने कहा कि योगी सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फ्लॉप हो गयी है अपराधी बेलगाम होकर महिला बेटियो की अस्मत को लूटकर उनकी हत्याए कर रही है, भाजपा अपना बहन बेटी के सम्मान के नारे को दफना चुकी है अब सपा ही बहन बेटी के सम्मान सुरक्षा को पूरा करेगी।


इस दौरान सपा नेताओं कार्यकर्ताओ की पुलिस से नोक झोंक झड़प हुई लेकिन पुतला फूंकने से बचाया नही जा सका प्रोग्राम में मुख्य रूप से शिवम त्यागी,पवन पाल,मोहसिन अंसारी,यूसुफ गौर छात्र नेता,आलम त्यागी, शगुन पाल,अमित कुमार,मौ०शमी खान,अश्वनी वर्मा,मोइन बझेडी,इनाम त्यागी,अमित पाल,अब्दुल गफ्फार,दिलनवाज सलमानी,सलमान अंसारी,ईशु खान,अर्जुन त्यागी, विकास गोस्वामी,नियाज़ हैदर, शाहरुख भारती,शाहजेब खान,तरुण शर्मा,शकील त्यागी,आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अहमद पटेल भी कोरोना संक्रमित मिले

नई दिल्ली। सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पटेल ने पिछले कुछ दिनों के दौरान उनके संपर्क में आए लोगों से खुद को पृथक करने की अपील की है।


राज्यसभा सांसद पटेल ने ट्वीट किया, 'जांच में मेरे कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैं हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को पृथक कर लें।' पटेल ने हाल ही में संपन्न हुए संसद के मानसून सत्र में हिस्सा लिया था।


अब भदोही में दलित किशोरी से दुष्कर्म के बाद सिर कुचल कर हत्या

लखनऊ । हाथरस और बलरामपुर के बाद भदोही जिले से एक दलित किशोरी के साथ दरिंदंगी की खबर है। भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में एक 14 साल की दलित किशोरी की सिर कुचलकर नृशंस हत्या कर दी गई है। उसके साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।



सूत्रों के मुताबिक, भदोही जिले में गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय दलित किशोरी गुरुवार को दोपहर अचेतावस्था में घर से कुछ दूर स्थित बाजरे के खेत में मिली। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बेटी की रेप के बाद हत्या करने की बात कही। उसके सिर को बुरी तरह कुचला गया था, जबकि शरीर से कपड़े गायब थे। उधर, घटना की जानकारी के बाद मौके एसपी रामबदन सिंह व कुछ देर बाद आईजी पियूष बरनवाल पहुंचे। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


नाबालिग आंचल पुत्री मुकेश हरिजन उम्र करीब 14 वर्ष की हत्या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ईट पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई है । थाना गोपीगंज पुलिस पुलिस द्वारा घटना के सम्बन्ध में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर । कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के आह्वान पर प्रदेश सरकार के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में भारी विरोध जताते हुए ईदगाह चौंक पर प्रदर्शन किया और योगी सरकार के इस्तीफे की मांग करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए जाने की मांग की।


इस प्रदर्शन में शामिल शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, सलीम मलिक, राहुल भारद्वाज, सलीम अहमद अंसारी सभासद, गीता काकरान, अहसन जमीर, सुशील झंझोट, धीरज महेश्वरी, दिलशाद मुन्ना सभासद,सगीर मलिक, इकराम पहलवान, शारदा देवी,अब्दुल्ला आरिफ रजत सिंघल,यश बंसल,रजत गुप्ता, मुकेश चौहान, जयपाल सिंह मीठारिया, मौं बिलाल अहमद एवं दर्जनों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।



मुस्लिम सभासदों ने भी अंजू अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने का स्वागत

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर आज उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इसी कड़ी में मुस्लिम सभासदों द्वारा भी पालिका अध्यक्ष का फूलों की माला एवं बुके देकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। सभी सभासदों ने एक ही सुर में पालिका अध्यक्ष द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना की। पालिका अध्यक्ष ने भी सभी लोगों को आश्वस्त किया की किसी के साथ भी कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा हमारा एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास। इस अवसर पर सभासद मोहम्मद उमर एडवोकेट अब्दुल सत्तार मंसूरी मोहम्मद राहत मुनीश कुमार सरफराज आलम मोहम्मद सरफराज लिपिक बिजेंदर सिंह स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू मौजूद रहे।



जिले में मिले 47 कोरोंना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जनपद में आज कोरोना के 47 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 51 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 900 हो गई है।


जिले में आज सरकारी लैब में टेस्ट हुए 2047 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा,09 रेपिड एंटीजन टैस्ट से पॉजिटिव मिले हैं। आज 51 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब तक 3867 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब टोटल एक्टिव केस 900 रह गये हैं। 01-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-2047


 


आज पॉजिटिव-- 47


38 Rapid antigen test 


09 Pvt Lab 


= 47


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -51


टोटल डिस्चार्ज- 3867


टोटल एक्टिव केस- 900



लव जेहाद में अपहृत युवती बरामद


मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली क्षेत्र से लव जेहाद में भगाई गयी लड़की को पुलिस द्वारा लुधियाना से बरामद कर लिया गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया था। 


18 सितंबर से लव जिहाद के तहत अपहरण की गई लड़की को आज कोतवाली पुलिस ने बरामद कर न्यायालय में पेश किया। बरामद करने वाली विशेष टीम की अगुवाई एसएसआई मनोज कुमार यादव कर रहे थे। उन्होंने मुजफ्फरनगर में पीड़ित परिजनों से मिलने आये हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक से 2 दिन का लड़की को बरामद और अपहरणकर्ता युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का समय मांगा था। 2 दिन के अंदर ही एसएसआई मनोज कुमार यादव की पुलिस टीम ने मेहनत कर अपहृत लड़की को बरामद कर अदालत में पेश किया। जहां पर अदालत ने लड़की के बयान के आधार पर लड़की को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। लव जिहाद का यह मामला शहर में सबसे हाईलाइट मामला था क्योंकि इस मामले में चौकी इंचार्ज द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। इस पर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से मिलकर इस केस की जांच एसएसआई मनोज कुमार यादव को दिलाई थी। मनोज कुमार यादव ने अपने वादों को पूरा करते हुए लड़की को बरामद किया और लव जिहाद की एक बड़ी घटना होने से रोकी। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा बरामद करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित करेगी। प्रत्येक जिले में एक विशेष टीम का गठन कर लव जिहाद के खिलाफ आंदोलन को तेज करेगी। प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने कहा कि जिला प्रभारी सचिन कपूर जोगी के नेतृत्व में जो टीम बनाई गई थी वह भी बधाई के पात्र हैं क्योंकि उनकी टीम ने दिन रात मेहनत की और आखिर में उनकी मेहनत सफल हुई ओर हिन्दू लड़की बरामद हुई हिंदू महासभा उन्हें भी सम्मानित करेगी। हिंदू महासभा के एडवोकेट विनोद कुमार शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर अदालत में अपने तथ्यों के आधार पर जबरदस्त पैरवी की जिससे अदालत ने अपहृत लड़की को लड़की के परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया। खबर लिखे जाने तक थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी युवकों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर कड़ी कार्यवाही की जा रही थी।


चोट्टा और सोट्टा वाले मास्टर जी के रूप में जाने हैं लाल बहादुर शास्त्री को जिले के लोग


 


सिसौली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का मुजफ्फरनगर के सिसौली व चरथावल क्षेत्र के बिरालसी से गहरा नाता रहा था। आजादी से पहले लाल बहादुर शास्त्री मुजफ्फरनगर के कस्बा सिसौली में स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर मित्तसैन मित्तल के यहां 1920-21मे लगभग 3 माह तक रहे थे ।स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर मित्तसैन मित्तल का निवास स्वतंत्र सेनानियों के अड्डे के रूप में प्रख्यात था ।डॉक्टर मित्तसैन मित्तल ने शास्त्री जी की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें बिरालसी के गुरुकुल मे अपनी सिफारिश पर अध्यापक लगवाया था।बाद मे श्री लाल बहादुर शास्त्री डॉक्टर मित्रसेन मित्तल से प्रभावित होगा स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए। उस समय लाल बहादुर शास्त्रीजी मात्र पांच रुपये मासिक वेतन पर नौकरी करते थे।


बिरालसी के दयानन्द गुरुकुल में शास्त्रीजी की संस्कृत शिक्षक पद पर नियुक्ति हुई थी। छात्र उनकी पढ़ाई की दक्षता, सादगी और अनुशासन के कायल थे। अध्यापन के बाद शास्त्रीजी गुरुकुल की गायों को चराने के लिए जंगल ले जाते थे। धीरे-धीरे उनकी पहचान चोटा और सोंटा वाले मास्टर जी की हो गयी थी। वह सदैव स्वदेशी, खादी और एकता की प्रेरणा देते थे। शास्त्री जी ने 1921-1923 के बीच ग्रामीण अंचल में स्वाधीनता की अलख जगायी। स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से जुड़ने के बाद उन्होंने शिक्षक के दायित्व को छोड़ दिया।


सन 1964 में भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री लाल बहादुर शास्त्री जनपद के कस्बा सिसौली में अपना प्रतिनिधि भेजकर स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर मित्रसेन मित्तल को किसी प्रदेश का राज्यपाल बनाने बनाए जाने की इच्छा व्यक्त की थी। लेकिन स्वभाव के हठी डॉक्टर मित्तसैन मित्तल ने उनके अनुरोध स्वीकार नहीं किया था । डॉक्टर मित्तसैन मित्तल हठी किस्म के इंसान थे और उन्होंने देश की आजादी के बाद अपनी दोनाली बंदूक भी जिलाधिकारी को यह कहते हुए दे दी थी, कि अब देश को आजादी मिल गई है और अब हमें बंदूक की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने जब स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन कार्यक्रम शुरू हुआ तो जनपद के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि उन्हें स्वतंत्रता सेनानी का कोई लाभ न दिया जाए और वह अपना परिवार चलाने में सक्षम है।इसी नीति के चलते उन्होंने प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री का अनुरोध अस्वीकार कर दिया था।


एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स के बीए द्वितीय वर्ष के नतीजे घोषित

मुजफ्फरनगर । चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षाफल में एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बीए द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा एवं सभी छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बी0ए0 द्वितीय वर्ष में अभिनव पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर द्विगविजय सिंह एवं तीसरे स्थान पर आयुष बालियान रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्रों को प्राचार्य द्वारा परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की तथा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने अध्यापको को दिया।


सम्मान समारोह की संचालिका एकता मित्तल ने छात्र/छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कला संकाय के समस्त प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त किया व भविष्य में भी सभी प्रकार से छात्र/छात्राओं को सहयोग देने का वचन दिया।


प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी छात्र/छात्राओं को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इस प्रकार अपने इस प्रदर्शन को अधिक प्रखर बनाना है जिससे महाविद्यालय के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी नाम रोशन हो एवं इसके अलावा इस प्रतिस्पर्धा के दौर में सभी छात्र/छात्राएं अपनी मेहनत व लगन से ही हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकते है।


इस अवसर पर प्राचार्य महोदय व सभी शिक्षको ने छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दी और छात्रों को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु आर्शीवाद दिया।


मदर्स प्राइड स्कूल में मनाई गांधी जयंती


मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में आज गाँधी जयंती का कार्यकम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी सभी को गांधी जयंती की शुभकामनायें दी।कोरोना काल के चलते हुऐ सभी बच्चो ने गांधी जयंती अपने परिवार के साथ घर पर ही मनायी। स्कूल की शिक्षिकाओ ने ऑनलाइन क्लास के दौरान बताया कि महात्मा गांधी जिन्हें भारतवासी प्यार से बापू भी कहते हैं उनका जन्म 2 अक्टूबर वर्ष 1869 को पोरबन्दर में गुजरात में कर्मचन्द गाँधी और पुतलीबाई के यहाँ हुआ था। यह प्रत्येक वर्ष गाँधी जयंती के नाम से धूम-धाम से मनाया जाता है, और पूरे भारत में राजपत्रित अवकाश होता है। महात्मा गाँधी को भारतीयों की स्वतंत्रता के लिए अपने अविस्मरणीय योगदान और संघर्ष के कारण भारत में बापू के नाम से जाना जाता है।सभी बच्चो ने बापू जी के पोस्टर बनाये , कुछ ने अपने घरों की सफाई करके स्वछ भारत अभियान चलाया । वही कुछ बच्चो ने बापू की तरह पोशाक पहनकर उनको याद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग दिया।


सियासी ड्रामे के बाद दिल्ली लौटे राहुल व प्रियंका

नई दिल्ली। हाथरस की पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले को ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद हाईवोल्टेज सियासी ड्रामे में गिरफ्तारी और रिहाई के बाद राहुल और प्रियंका दिल्ली लौट गये। 


इससे पहले रोके जाने के बाद वे पैदल ही हाथरस के लिए निकल गए थे । इसके बाद, पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर दोनों कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके लाठी मारकर गिरा दिया। जहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को रोका गया था, वहां से हाथरस की दूरी 142 किलोमीटर है। उधर, हाथरस जिलाधिकारी पी.के. लक्षकार ने बताया कि जिले में सीआरपीसी की धारा-144  लागू कर दी गई है, जो आगामी 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। गौरतलब है कि गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। लड़की को रीढ़ की हड्डी में चोट और जीभ कटने की वजह से पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां मंगलवार तड़के उसकी मौत हो गई थी।


सपा 2 अक्टूबर को मौन व्रत कर जताएगी विरोध


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय महावीर चौक पर 2 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती के अवसर पर मौन-व्रत के रूप में किये जाने वाले 'सत्याग्रह' कार्यक्रम व शीघ्र जिला संगठन के गठन को लेकर नौजवानों की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी व संचालन शिवम त्यागी ने किया। 


बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी रहे , नि. प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा गौरव जैन व जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने भी नोजवानो को संबोधित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


बैठक में संबोधित करते हुए पदाधिकारीगण ने नोजवानो को पार्टी में अनुशासन में रहते हुए समाजवादी युवजन सभा में काम करने को कहा और बताया कि समाजवादी युवजन सभा का बहुत गौरवशाली इतिहास है यही वह संगठन जिसके बल पर समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी व इसी संगठन में राजनैतिक अनुभव प्राप्त कर नोजवान भविष्य में मुख्य धारा की राजनीति में अपना स्थान बनाते हुए जनसेवा करने का काम करेंगे। 


बैठक में मुख्य रूप से नि. प्रदेश सचिव अरशद मालिक,मो.नियाज़ हैदर,मोनू जैदी,मो.आलम त्यागी,तरुण शर्मा , भानु खाइखेड़ी , अनुपम शर्मा , मो.रमीज़ , मो. शमी खान , दीपक गुर्जर , अमित गुर्जर , चरण सिंह प्रजापति , शुभम कुमार , बलविंदर सिंह , ईशु खान , समीर , हसीब गौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


निधीश राज गर्ग बने समाजवादी व्यापार सभा के जिला महासचिव


 


मुजफ्फरनगर l समाजवादी पार्टी लगातार एक्टिव मोड़ पर है कोई मुद्दा हो या आंदोलन कार्यकर्ताओ की सक्रियता लगातार बढ़ रही है,समाजवादी पार्टी संगठन को भी मजबूत करने की कमान भी सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट लगातार निभा रहे हैं,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया की आज सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अनुमति से समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा ने सक्रिय व्यापारी सपा नेता निधीश राज गर्ग को सपा व्यापार सभा का जिलामहासचिव मनोनीत किया है,सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल(पटाखा) सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन आदि की मौजूदगी में सपा नेता निधीश राज गर्ग को सपा व्यापार सभा जिला महासचिव का नियुक्ति पत्र सौंपा गया,नवनियुक्त जिला महासचिव निधीश राज गर्ग ने कहा कि जो जिम्मेदारी उनको दी गयी है उसको वह मिशन 2022 की सफलता के लिए पूरी मेहनत करके मिशन को सफल बनाने का काम ईमानदारी व सक्रियता से किया जाएगा।*


रालोद 8 अक्टूबर को करेगा बड़ी पंचायत

मुजफ्फरनगर। धरना प्रदर्शन पर दर्ज मुकदमों को लेकर जहां रालोद ने ऐलान किया है कि वह 8 अक्टूबर को एक बड़ी पंचायत करेगा तो वहीं कांग्रेस ने भी 6 अक्टूबर को कृषि बिल पर प्रदर्शन की घोषणा की है।  


रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने आज इस बार पर रोष जताया कि प्रशासन ने जिस तरह रालोद कार्यकर्ताओं पर जगह-जगह मुकदमे करने का कार्य किया है और उसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमे दर्ज किए हैं उससे धीरे-धीरे आंदोलन का माहौल बनने लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कितना ही भीड़ करें, कितना ही कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करें, भकियू किसी भी तरह जनपद में प्रशानिक व्यवस्था, सड़को आदि को अव्यवस्थित करें परंतु उस पर प्रशासन का आंख मीच लेना, धीरे-धीरे जनपद के ग्रामीण अंचल में यह संदेश भेज रहा है कि मुजफ्फरनगर में सब कुछ सत्ता के इशारे पर हो रहा है और आम जन की आवाज घोटी जा रही है। हाल ही में रालोद कार्यकर्ताओं पर मुकदमों से ग्रामीणों में रोष है। इस मामले में रालोद ने ऐलान कर दिया है कि वह 8 अक्टूबर को एक बड़ी पंचायत करेगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान आदि मौजूद रहे।


दूसरी ओर कांग्रेस ने भी 6 अक्टूबर को कृकृषि बिल पर एक आंदोलन का मूड बना लिया है। हरेंद्र मलिक के आवास पर हुई बैठक में बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।


कश्यप समाज ने किया प्रदर्शन, पुलिस से झडप

मुजफ्फरनगर। संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश एवं कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश ने कृष्णपाल कश्यप के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। महावीर चौक पर पुलिस ने उन्हें रोका तो उनकी झडप हुई।


उन्होंने आरोप लगाया कि दबंग लोगों ने धारदार हथियारों से कृष्ण पाल कश्यप के घर पर आकर हमला बोल दिया था और कृकृष्ण पाल कश्यप को घायल कर अधमरा छोड़ गए थे और कृकृष्ण पाल कश्यप के बेटे को भी बहुत चोट मारी और 3 उंगली काट दी थी ।कृकृष्णपाल कश्यप को दिल्ली के सफदरजंग हाॅस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर 28 सितंबर 2020 को कृष्ण पाल कश्यप ने दम तोड़ दिया था और कृष्ण पाल कश्यप का पोस्टमार्टम होकर 30 सितंबर 2020 को शव गांव काठा जिला बागपत उत्तर प्रदेश लाया गया। जहां पर एसडीम काकड़ा एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जय भगवान कश्यप एवं देवेंद्र कश्यप संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा की टीम एवं कांग्रेस पार्टी की टीम एवं संजय कश्यप जिला अध्यक्ष मत्स्य विभाग बीजेपी ने धरना शुरू किया और अपनी मांग रखी। एसडीएम काकड़ा ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया और पीड़ित परिवार का पूरा सहयोग करने की बात कही उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। उनकी मांग है कि सभी दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए, पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 5000000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाए, क्योंकि परिवार बहुत गरीब है छोटे-छोटे 4 बच्चे हैं, मृतक की पत्नी के नाम बंजर जमीन का पट्टा आवंटन किया जाए । देवेंद्र कश्यप एवं जय भगवान कश्यप ने कहा की संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश एवं कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ हैं और आगे भी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग कराने का कार्य करेगी।


उत्तर प्रदेश में 15 के बाद खोले जा सकेंगे स्कूल व शैक्षणिक संस्थान

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण में केंद्रीय गृह मंत्रालय पर संस्तुति पर उत्तरप्रदेश के लिए शासन ने गुरुवार को अनलॉक के पांचवें चरण की गाइडलाइंस कर दी है। इसके तहत प्रदेश में 15 अक्टूबर के बाद से सभी स्कूल तथा शिक्षण संस्थान के खोले जाने की मंजूरी शामिल है।


 गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक-5.0 के लिए आज अपनी नई गाइडलाइन की। जिसके तहत प्रदेश में सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे। शासन ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में स्कूल प्रबंधन अब जिला प्रशासन से विचार-विमर्श कर खोल स्कूल सकेंगे। इसमें स्वैच्छिक रूप से क्लास में शामिल होने वाले बच्चों को अनुमति दी जा सकती है। अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद बच्चे से स्कूल जा सकते हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ सिनेमाघर तथा मल्टीप्लेक्स भी खुलेंगे। अब खेल की गतिविधियों को भी गति मिलेगी। तरणताल भी खोले जाएंगे।


नोडल अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी पहुंचे शाहपुर

मुजफ्फरनगर l कोरोंना को लेकर प्रदेश स्तरीय समीक्षा के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने आज शाहपुर का निरीक्षण किया l जहाँ उन्होंने होम आइसोलेट सहित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया l बाजार में भ्रमण कर लोगों को कोरोंना के प्रति जागरूक किया l बिना मास्क लगाए मिले लोगों को मास्क लगाने के लिए चेताया l


अयोध्या फैसले पर क्रांति सेना ने लड्डू बांटे

मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना कार्यालय पर नगर व जिले के मुख्य -मुख्य पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई/ जिसमें बाबरी मस्जिद तोडे जाने पर मुख्य आरोपी बनाये गये व्यक्तियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरी किए जाने पर खुशी जताते हुए लड्डू बांटे गए। आनंद प्रकाश गोयल को (वव्यापार प्रकोष्ठ का जिला प्रभारी नियुक्त करते हुए / क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा क्रांति सेना का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और जल्द ही क्रांति सेना द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान व डिजिटल पेमेंट की मांगों को लेकर पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में बड़े आंदोलन व धरना प्रदर्शन किए जाएंगे। इस दौरान उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेन्द्र शर्मा, जिला प्रभारी शरद कपूर, जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ,जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी , जिला अध्यक्ष आई टी सेल/ मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष,एड. वैभव यादव अवनीश चौहान,आलोक अग्रवाल, संजय गोयल ,जिला सचिव गौरव गर्ग ,सचिन प्रजापति,तहसील अध्यक्ष बंटी चौधरी, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर उपाध्यक्ष अखिलेश पूरी,राजन वर्मा, मंगतराम , नगर सचिव बसंत कश्यप, सुनील सैनी, बाबूराम जाटव, विनीत शर्मा , कुलदीप सूर्यवंशी, कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे ।


भोपा थाना क्षेत्र में करंट से युवक की मौत

मुजफ्फरनगर l युवक की करंट से मौत पर परिजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई l 


मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग में घर पर काम कर युवक की विद्युत करंट से मौत हो जाने पर परिजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई l बताया जा रहा है कि गांव निवासी हाकम पुत्र रफीक घर में विद्युत का कार्य कर रहा था l तभी अचानक विद्युत तारों में करंट आ जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई l


एलपीजी के दाम बढे

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अक्टूबर महीने की गैस की कीमत जारी कर दी है। अगस्त-सितंबर लगातार तीसरे महीने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस महीने तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर रखी है। अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 32 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 


राज्य स्तरीय खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या

बागपत। राज्य स्तरीय खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, साथी घायल उत्तर प्रदेश के बागपत में बुधवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया। दूसरा युवक मौके पर घायल हालत में मदद के लिए चिल्ला रहा था तो उसका साथी लहूलुहान अवस्था में जमीन पर अचेत पड़ा था।


 बागपत में बुधवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े लेकिन बदमाश उनके पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए। एक युवक मौके पर घायल हालत में मदद के लिए चिल्ला रहा था तो उसका साथी लहूलुहान अवस्था में जमीन पर अचेत पड़ा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि, साथी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया।


बुधवार को लुहारी गांव में राज्य स्तरीय पहलवान की आपसी विवाद के बाद चार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार लुहारी गांव निवासी छोटू उर्फ आकाश पुत्र नरेंद्र उम्र 19 वर्ष बुधवार देर शाम अपने दोस्त भरत पुत्र देवेंद्र के साथ खेत से घूम कर गांव लौट रहे थे।


गांव के नजदीक तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज से गांव में दहशत फैल गई।


हाथरस जैसी दरिंदगी बलरामपुर में भी युवती की कमर व हाथ पैर तोड़े, मौत, पुलिस ने जल्दबाजी में किया अंतिम संस्कार

बलरामपुर l उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुई हैवानियत को लेकर जहां पूरे देश में आक्रोश है वहीं इसी प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक 22 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। यह मामला बलरामपुर के कोतवाली गैंसड़ी क्षेत्र का है जहां अब इसके बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। बताया जा रहा है कि दरिदों ने छात्रा की कमर और पैर तोड़ दिए थे।


गैंगरेप पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री मंगलवार सुबह 10 बजे बिमला विक्रम कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष में दाखिला कराने गई थी। घर वापसी में देर होने पर कई बार फोन मिलाया, लेकिन बात नहीं हो सकी। रात करीब पौने आठ बजे बेटी विक्षिप्त हालत में घर पहुंची। उसे एक रिक्शे वाला घर तक छोड़ गया था। छात्रा ने अपनी मां से पेट दर्द होने की बात बताई। कह रही थी कि उसके पेट में तेज जलन हो रही है। वह अधिक बात करने की स्थिति में नहीं थी। उसके हाथ में वीगो लगा था। ऐसा लग रहा था कि वह कहीं से इलाज करवा के आई हो। 


इसके बाद उसे एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया। हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने छात्रा को तुलसीपुर सीएचसी ले जाने की सलाह दी। वहां ले जाते समय रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई। मां का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। उसे अगवाकर कई लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पोल खुलने के डर से दरिंदों ने छात्रा की कमर और दोनों टांगों को तोड़कर और जहर देकर रिक्शे से घर भेज दिया। हालांकि, बलरामपुर पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है।


निकायों में रिक्त पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के निकायों में अकेंद्रीयत सेवा के 7529 रिक्त पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी। नगर विकास विभाग में इन खाली पदों का प्रारंभिक ब्योरा तैयार किया जा चुका है। निकायवार और जानकारी एकत्र की जा रही हैं। इसके बाद निकायों को भर्ती के संबंध में निर्देश दिया जाएगा। 


निकायों में केंद्रीयत और अकेंद्रीयत सेवा के कर्मियों की भर्तियां की जाती हैं। केंद्रीयत सेवा की भर्ती लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को है। अकेंद्रीयत सेवा के कर्मियों की भर्ती निकाय स्तर पर होती है। नगर विकास विभाग अकेंद्रीयत सेवा के कर्मियों की भर्ती के लिए नई नियमावली बना रहा है। इस नियमावली के बनने के बाद अकेंद्रीयत सेवा के खाली पदों पर भर्तियां शुरू की जाएंगी। नगर विकास विभाग चाहता है कि अकेंद्रीयत सेवा के पदों पर भर्तियां पारदर्शी तरीके से हो और इसमें किसी तरह की गड़बड़ी की कोई संभावना न रहे।


दोस्त के साथ होटल में पकडी पत्नी की पिटाई

आगरा। ताजगंज क्षेत्र के एक होटल में आशिक के साथ  रंगे हाथों पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी। आशिक तो वहां से भाग खड़ा हुआ। पति ने चप्पल निकाली और होटल में ही उसके मुंह पर कई बार चप्पलों से पिटाई की । दो दिन पुरानी इस घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया वारयल हो गया। ताजगंज पुलिस महिला से संपर्क का प्रयास कर रही है। घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। आरोप यह भी है कि महिला का आशिक कोई और नहीं उसके पति का ही एक दोस्त है। 


सूत्रों के मुताबिक ताजगंज क्षेत्र के होटल अंबिका पैलेस ताजगंज क्षेत्र के ही एक गांव की निवासी महिला मंगलवार को अपने पति के दोस्त के साथ होटल में आई थी। होटल से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ने बिना आईडी दिखाए घंटों के हिसाब से कमरा लिया था। पति को पहले से पत्नी पर शक था। कुछ ही देर में कमरे के दरवाजे पर दस्तक हुई। जिसके बाद महिला के आशिक ने दरवाजा खोला। दरवाजे पर महिला के पति को देखकर वह हड़बड़ा गया। मौके पर पति को धक्का देकर आशिक ने दौड़ लगा दी। पति ने कमरे में आकर पत्नी को  पहले तो गालियां दी। उसके बाद महिला के ससुरालीजन भी पति के साथ आ आए थे। होटल में हंगामा खड़ा हो गया। शोर सुनकर होटल कर्मचारी भी वहां आ गए और उन्होंने सभी को बाहर जाने के लिए कहा। यह सुनते ही पति ने चप्पल उतार कर पत्नी को पीटा। इसका वीडियो वायरल होने के बाद तमाम चर्चाएं हैं।


आज का पंचांग तथा राशिफल एक अक्टूबर 2020


 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


 


⛅ *दिनांक 01 अक्टूबर 2020*


⛅ *दिन - गुरुवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - पूर्णिमा 02 अक्टूबर रात्रि 02:34 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*


⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद 02 अक्टूबर प्रातः 05:57 तक तत्पश्चात रेवती*


⛅ *योग - वृद्धि रात्रि 08:27 तक तत्पश्चात ध्रुव*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:58 से शाम 03:27 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:30* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:25* 


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा*


 


सफल दाम्पत्य जीवन के लिए प्रत्येक पूर्णिमा को पति-पत्नी में कोई भी चन्द्रमा को दूध का अर्ध्य अवश्य ही दें. ( दोनों एक साथ भी दे सकते है) , इससे दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहती है।


 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *आर्थिक परेशानी हो तो* 🌷


🔥 *आर्थिक परेशानी हो, तो सतत ७ शुक्रवार महा-लक्ष्मी के मन्दिर में धूप-दीप दान करें अपना पुरुषार्थ भी करें, लाभ होगा 


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *भूख बढ़ाने के लिए* 🌷


🍜 *भोजन के पहले थोडा सा अदरक, नमक, नींबू लगाकर थोड़ा खा लें, बाद में भोजन करें - आधा घंटा, पंद्रह मिनट के बाद, तो भूख अच्छी लगेगी और भोजन के बीच थोड़ा -थोड़ा पानी पियें |*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *अशांति मिटाने के लिए* 🌷


🐄 *गाय के गोबर के कंडे लें, उसके ऊपर घी में भीगे हुए चावल डालकर जलाएं l घर में शांति आएगी व वास्तु दोष दूर होंगे l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


 


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


 


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष - पॉजिटिव- अध्यात्म और धर्म-कर्म के प्रति रुचि आपके व्यवहार को और अधिक पॉजिटिव बनाएगी। आपको मीडिया या मार्केटिंग संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, इसलिए किसी भी फोन कॉल को आज नजरअंदाज ना करें।


नेगेटिव- धन निवेश संबंधी कार्य में बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी अनजान व्यक्ति को पैसा उधार देने से बचें क्योंकि वापसी की उम्मीद नहीं है। किसी भी प्रकार के गैर कानूनी कार्य से दूर ही रहें।


व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ बाहरी अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं। परंतु उन पर काम करने से पहले उनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें तथा योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। साझेदारी के व्यवसाय में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना ही लें तो अच्छा है।


लव- वैवाहिक संबंधों में सुधार लाने के लिए आपसी सहयोग जरूरी है। क्योंकि आपके मतभेदों का असर घर पर भी पड़ सकता है।


स्वास्थ्य- गरिष्ठ तथा तले-भुने खानपान की वजह से पेट खराब हो सकता है। अपनी दिनचर्या को संयमित रखें।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9


 


वृष - पॉजिटिव- कुछ समय से चल रही किसी प्रकार की दुविधा और बेचैनी से आज मुक्ति मिलेगी तथा खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। आज अचानक से किसी असंभव कार्य के संभव हो जाने से मन में अति प्रसन्नता रहेगी।


नेगेटिव- अपनी महत्वपूर्ण वस्तु को संभालकर रखें उसके चोरी होने या कहीं खो जाने की आशंका है। और वापिस मिलना भी असंभव होगा। साथ ही आपके गुस्से वाले स्वभाव के कारण कुछ रिश्तों में अनबन हो सकती हैं।


व्यवसाय- अगर व्यवसाय संबंधी कोई कानूनी विवाद चल रहा है तो आज उस पर ध्यान दें तथा वकील से मिलकर योजना बनाएं। कोई उचित समाधान अवश्य निकलेगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने काम में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।


लव- बेवजह गुस्सा व चिड़चिड़ापन वाला स्वभाव घर के माहौल में भी तनाव उत्पन्न करेगा। जीवनसाथी तथा माता-पिता के साथ संबंधों को खराब ना होने दें।


स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग अपनी कार्यशैली, दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6


 


मिथुन - पॉजिटिव- कुछ समय से चल रही उथल-पुथल भरी जिंदगी से आज कुछ राहत मिलेगी। आप अपने अंदर आत्मविश्वास महसूस करेंगे। युवाओं को इंटरव्यू आदि में सफलता मिलने की संभावना है, इसलिए पूरी तरह प्रयासरत रहें।


नेगेटिव- धन संबंधी कुछ मामलों को लेकर चिंता रह सकती है। परंतु दोपहर तक का समय आर्थिक दृष्टि से उत्तम है। इस समय अपने कार्यों पर ध्यान लगाने से आपकी काफी प्रॉब्लम हल हो जाएंगी।


व्यवसाय- कार्यस्थल व नौकरी में आपका मान-सम्मान बना रहेगा। सहयोगियों व कर्मचारियों के सहयोग से आप अपने व्यवसाय को और अधिक बढ़ाने में सक्षम रहेंगे। आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।


लव- परिवार के साथ किसी धार्मिक समारोह में जाने का प्रोग्राम बनेगा। तथा आपसी प्रेम और सौहार्द्र भी बना रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अति उत्तम रहेगा। किसी प्रकार की भी चिंता ना करें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5


 


कर्क - पॉजिटिव- परिवार और फाइनेंस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। साथ ही घर में नवीनीकरण के लिए भी कुछ योजनाएं बनेगी। वास्तु सम्मत नियमों का पालन अवश्य करें।


नेगेटिव- किसी नजदीकी या सगे संबंधी से किसी प्रकार की कहासुनी हो सकती है। आपकी भावनाओं और उदारता का भी कोई फायदा उठा सकता है। इसलिए किसी की बात पर भी विश्वास करने से पहले उसके सभी पहलुओं की जांच-पड़ताल अवश्य करें।


व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर सभी काम स्वयं ही निपटाने की कोशिश करें। किसी सहयोगी का नकारात्मक रवैया आपको परेशान कर सकता है। अजनबी व नए लोगों पर विश्वास करने से धन की हानि होने की संभावना है।


लव- परिवार व जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल को मजबूत बनाकर रखेगा। परंतु बेकार के प्रेम संबंध में और दोस्तों के साथ समय व्यर्थ ना करें।


स्वास्थ्य- जोड़ों का दर्द वगैरह परेशान कर सकता है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 7


 


सिंह - पॉजिटिव- आज सामाजिक गतिविधियों में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा जिससे आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। किसी संस्था संबंधी कार्यभार की अधिकता रहेगी। परंतु कोई भी कार्य करने से पहले उसके विषय में गहरी छानबीन करने से उत्तम रिजल्ट मिलेंगे।


नेगेटिव- मकान, गाड़ी आदि से संबंधित कागजात संभालकर रखें तथा निवेश भी सोच-समझकर ही करें। संतान की समस्या को लेकर भी आप परेशान रह सकते हैं। आपको किसी मित्र की आर्थिक मदद भी करनी पड़ सकती हैं।


व्यवसाय- व्यवसायिक मामलों में सारे निर्णय स्वयं ही लें। किसी भी बाहरी व्यक्ति पर भरोसा ना करें। किसी की गलत सलाह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। इसका असर आपके परिवार पर भी पड़ेगा।


लव- पति-पत्नी के संबंधों में आपसी सामंजस्य बना रहेगा। पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। गर्मी की वजह से आज आप घर में आराम के मूड में रहेंगे।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 4


 


कन्या - पॉजिटिव- पिछले कुछ दिनों से जिन कार्यों के प्रति आप कड़ी मेहनत कर रहे थे आज उनके शुभ फल की प्राप्ति उम्मीद से अधिक हो सकती हैं। मित्रों व रिश्तेदारों से संबंध मधुर बनाकर रखने से मन प्रसन्न रहेगा। धार्मिक कृत्यों के प्रति भी रुझान रहेगा।


नेगेटिव- आप कभी-कभी सपनों में ही योजनाएं बनाते रहते हैं। इसलिए कल्पना में ना जी कर हकीकत में आएं। तथा जीवन की वास्तविकता को समझें। बच्चों की भावनाओं को समझें। उनके साथ कठोरता से बात करना उनके मन को आहत कर सकता है।


व्यवसाय- आज व्यवसाय में कुछ नए आयाम और अनुबंध प्राप्त होंगे। पूरी शिद्दत के साथ अपने कार्यों को पूरा करने में मेहनत करें। लाभ के मार्ग और अधिक प्रशस्त होंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को काम की अधिकता की वजह से ओवरटाइम करना पड़ सकता है।


लव- आपका पूरा ध्यान अपने व्यवसाय पर होने की वजह से जीवनसाथी का घर संभालने में पूरा सहयोग रहेगा। प्रेम संबंधों में और अधिक मधुरता आएगी।


स्वास्थ्य- पेट संबंधी दिक्कत जैसे कब्ज, अफारा, गैस आदि रह सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5


 


तुला - पॉजिटिव- राजनीति से जुड़े लोगों को आज कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होने की संभावना है। समाज तथा परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आप एक श्रेष्ठ अभिभावक भी साबित होंगे। किसी धार्मिक संस्था के प्रति भी सेवा संबंधी आपका योगदान रहेगा।


नेगेटिव- धन संबंधी निवेश में किसी प्रकार की कोई गलती हो सकती हैं। किसी को पैसा उधार ना दें क्योंकि रुक-रुक कर वापिस मिलने की संभावना है। किसी पड़ोसी द्वारा घर में कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए सचेत रहें।


व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में अभी काम करने की नीतियों में बदलाव लाने की और अधिक आवश्यकता है। मीडिया तथा संपर्क सूत्रों का अधिक से अधिक विस्तार करें। नौकरी में अभी किसी भी प्रकार के परिवर्तन का यत्न ना करें।


लव- पारिवारिक जनों का आपस में स्नेह बना रहेगा। तथा हास-परिहास और मनोरंजन में खुशनुमा समय भी व्यतीत होगा।


स्वास्थ्य- दांत का दर्द परेशान कर सकता है। लापरवाही ना करें और डॉक्टर से परामर्श लें।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- आज समय मिश्रित फलदायक है। दूसरों से मान-सम्मान प्राप्त करना है तो पहले दूसरों का मान-सम्मान करना भी पड़ेगा। व्यक्तिगत संबंधों में घनिष्ठता आएगी। विरोधी भी परास्त रहेंगे।


नेगेटिव- पड़ोसियों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर वाद-विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बेहतर होगा कि इन सब बातों से दूरी बनाकर ही रखें। मन मुताबिक आर्थिक निवेश नहीं हो पाएगा। इसलिए इस तरह के मामले स्थगित रखें।


व्यवसाय- आज मार्केटिंग संबंधी कार्यों को पूरा करने में अपनी उर्जा लगाएं। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में कोई निर्णय ना ही लें तो अच्छा है। नौकरी पेशा व्यक्तियों का ऑफिस में स्थान परिवर्तन हो सकता है।


लव- पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। पति-पत्नी एक दूसरे के कार्यो में अधिक हस्तक्षेप ना करें, इससे मनमुटाव हो सकता है।


स्वास्थ्य- पेट संबंधी दिक्कत रह सकती हैं। परंतु जरा सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9


 


धनु - पॉजिटिव- आज सोच-विचार तथा आत्म निरीक्षण करने का समय है। आप अपनी कुशलता व समझदारी द्वारा सुखद परिणाम प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे। अचानक ही कोई असंभव कार्य संभव हो सकता है।


नेगेटिव- घर में भाइयों के साथ किसी प्रकार का विवाद हो सकता है। और आप अपनी व्यवहार कुशलता द्वारा उसे निपटाने में सक्षम भी रहेंगे। सिर्फ यह ध्यान रखना है कि अहम को अपने व्यवहार पर हावी ना होने दें।


व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में कुछ गतिविधियां अभी रुकी रहेंगी। परंतु समय आने पर काम बेहतर हो जाएंगे इसलिए निराश होने की आवश्यकता नहीं। किसी भी प्रकार की यात्रा को आज स्थगित ही रखें।


लव- पति-पत्नी के बीच अहम का टकराव आ सकता है, जिसका असर परिवार पर भी पड़ेगा। इसलिए अपने स्वभाव को संयमित रखें।


स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से वायरल बुखार जैसी स्थिति रह सकती हैं। आराम करें तथा उचित इलाज लें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3


 


मकर - पॉजिटिव- आज आप अपने काम को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपकी प्रतिभा व व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में मान-सम्मान भी बना रहेगा।


नेगेटिव- घर से संबंधित किसी कार्य में अत्यधिक फिजूलखर्ची हो सकती है। अपने बजट का ध्यान रखें क्योंकि अभी आय के मार्ग ज्यादा प्रशस्त नहीं है। जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखना अति आवश्यक है।


व्यवसाय- साझेदारी के व्यवसाय में काम पूर्ववत ही चलता रहेगा। वर्तमान परिस्थितियों की वजह से अभी कार्यों में सुधार आने की ज्यादा संभावना नहीं है। मार्केटिंग तथा मीडिया संबंधी कार्यों में अपना ध्यान अधिक केंद्रित रखें।


लव- पति-पत्नी के संबंध सामान्य रहेंगे। बच्चे की कोई नकारात्मक बात पता चलने से मन उदास रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। पेट से संबंधित कुछ दिक्कत रह सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8


 


कुंभ - पॉजिटिव- आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लेकर वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की दुविधा के समय परिवार के व्यक्तियों का सहयोग आपको निर्णय लेने में मदद कर सकता है।


नेगेटिव- किसी महत्वपूर्ण वस्तु के खोने या चोरी होने से तनाव रहेगा। चचेरे भाई-बहनों के साथ संबंधों को खराब होने से बचाएं। बेहतर होगा कि नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें।


व्यवसाय- व्यवसाय में कार्य की प्रगति के कुछ महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हो सकते हैं। परंतु कार्य संबंधी प्रत्येक गतिविधि अपनी देखरेख में ही करवाएं। सरकारी कार्य में किसी प्रकार की रुकावट आ सकती है।


लव- जीवनसाथी का सहयोग ऊर्जा व आत्मबल को और बढ़ाएगा। उन्हें कोई तोहफा देना आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां लाएगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु अपनी दिनचर्या और खानपान के साथ किसी प्रकार की लापरवाही ना करें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8


 


मीन - पॉजिटिव- घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह पर अवश्य ध्यान दें। उनकी सलाह और आशीर्वाद आपके लिए वरदान साबित होगा। भाग्य का सितारा प्रबल होकर रुके हुए कार्यों को गति प्रदान कर रहा है। अतः समय का सम्मान करें।


नेगेटिव- कोई भी नया निवेश या कार्य करते समय उसके बारे में अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें। किसी की चिकनी चुपड़ी बातों में ना आएं। भावनाओं में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं।


व्यवसाय- पिछले कुछ समय से व्यवसाय क्षेत्र में जो परेशानियां चल रही थी, उनमें आज आंशिक रूप से सफलता मिलने की संभावना है। भूमि संपत्ति संबंधी कोई कार्य संपन्न हो सकता है। अजनबी लोगों पर विश्वास करना नुकसानदायक रहेगा।


लव- प्रेम संबंधों में गलतफहमी ना उत्पन्न होने दें। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। विवाहित जीवन सौहार्दपूर्ण बना रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से सावधानी बरतनी जरूरी है।


भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3


 


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


 


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...