गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020

भोपा थाना क्षेत्र में करंट से युवक की मौत

मुजफ्फरनगर l युवक की करंट से मौत पर परिजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई l 


मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग में घर पर काम कर युवक की विद्युत करंट से मौत हो जाने पर परिजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई l बताया जा रहा है कि गांव निवासी हाकम पुत्र रफीक घर में विद्युत का कार्य कर रहा था l तभी अचानक विद्युत तारों में करंट आ जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...