गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

रालोद 8 अक्टूबर को करेगा बड़ी पंचायत

मुजफ्फरनगर। धरना प्रदर्शन पर दर्ज मुकदमों को लेकर जहां रालोद ने ऐलान किया है कि वह 8 अक्टूबर को एक बड़ी पंचायत करेगा तो वहीं कांग्रेस ने भी 6 अक्टूबर को कृषि बिल पर प्रदर्शन की घोषणा की है।  


रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने आज इस बार पर रोष जताया कि प्रशासन ने जिस तरह रालोद कार्यकर्ताओं पर जगह-जगह मुकदमे करने का कार्य किया है और उसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमे दर्ज किए हैं उससे धीरे-धीरे आंदोलन का माहौल बनने लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कितना ही भीड़ करें, कितना ही कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करें, भकियू किसी भी तरह जनपद में प्रशानिक व्यवस्था, सड़को आदि को अव्यवस्थित करें परंतु उस पर प्रशासन का आंख मीच लेना, धीरे-धीरे जनपद के ग्रामीण अंचल में यह संदेश भेज रहा है कि मुजफ्फरनगर में सब कुछ सत्ता के इशारे पर हो रहा है और आम जन की आवाज घोटी जा रही है। हाल ही में रालोद कार्यकर्ताओं पर मुकदमों से ग्रामीणों में रोष है। इस मामले में रालोद ने ऐलान कर दिया है कि वह 8 अक्टूबर को एक बड़ी पंचायत करेगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान आदि मौजूद रहे।


दूसरी ओर कांग्रेस ने भी 6 अक्टूबर को कृकृषि बिल पर एक आंदोलन का मूड बना लिया है। हरेंद्र मलिक के आवास पर हुई बैठक में बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...