गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

कश्यप समाज ने किया प्रदर्शन, पुलिस से झडप

मुजफ्फरनगर। संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश एवं कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश ने कृष्णपाल कश्यप के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। महावीर चौक पर पुलिस ने उन्हें रोका तो उनकी झडप हुई।


उन्होंने आरोप लगाया कि दबंग लोगों ने धारदार हथियारों से कृष्ण पाल कश्यप के घर पर आकर हमला बोल दिया था और कृकृष्ण पाल कश्यप को घायल कर अधमरा छोड़ गए थे और कृकृष्ण पाल कश्यप के बेटे को भी बहुत चोट मारी और 3 उंगली काट दी थी ।कृकृष्णपाल कश्यप को दिल्ली के सफदरजंग हाॅस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर 28 सितंबर 2020 को कृष्ण पाल कश्यप ने दम तोड़ दिया था और कृष्ण पाल कश्यप का पोस्टमार्टम होकर 30 सितंबर 2020 को शव गांव काठा जिला बागपत उत्तर प्रदेश लाया गया। जहां पर एसडीम काकड़ा एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जय भगवान कश्यप एवं देवेंद्र कश्यप संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा की टीम एवं कांग्रेस पार्टी की टीम एवं संजय कश्यप जिला अध्यक्ष मत्स्य विभाग बीजेपी ने धरना शुरू किया और अपनी मांग रखी। एसडीएम काकड़ा ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया और पीड़ित परिवार का पूरा सहयोग करने की बात कही उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। उनकी मांग है कि सभी दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए, पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 5000000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाए, क्योंकि परिवार बहुत गरीब है छोटे-छोटे 4 बच्चे हैं, मृतक की पत्नी के नाम बंजर जमीन का पट्टा आवंटन किया जाए । देवेंद्र कश्यप एवं जय भगवान कश्यप ने कहा की संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश एवं कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ हैं और आगे भी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग कराने का कार्य करेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...