गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

लव जेहाद में अपहृत युवती बरामद


मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली क्षेत्र से लव जेहाद में भगाई गयी लड़की को पुलिस द्वारा लुधियाना से बरामद कर लिया गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया था। 


18 सितंबर से लव जिहाद के तहत अपहरण की गई लड़की को आज कोतवाली पुलिस ने बरामद कर न्यायालय में पेश किया। बरामद करने वाली विशेष टीम की अगुवाई एसएसआई मनोज कुमार यादव कर रहे थे। उन्होंने मुजफ्फरनगर में पीड़ित परिजनों से मिलने आये हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक से 2 दिन का लड़की को बरामद और अपहरणकर्ता युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का समय मांगा था। 2 दिन के अंदर ही एसएसआई मनोज कुमार यादव की पुलिस टीम ने मेहनत कर अपहृत लड़की को बरामद कर अदालत में पेश किया। जहां पर अदालत ने लड़की के बयान के आधार पर लड़की को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। लव जिहाद का यह मामला शहर में सबसे हाईलाइट मामला था क्योंकि इस मामले में चौकी इंचार्ज द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। इस पर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से मिलकर इस केस की जांच एसएसआई मनोज कुमार यादव को दिलाई थी। मनोज कुमार यादव ने अपने वादों को पूरा करते हुए लड़की को बरामद किया और लव जिहाद की एक बड़ी घटना होने से रोकी। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा बरामद करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित करेगी। प्रत्येक जिले में एक विशेष टीम का गठन कर लव जिहाद के खिलाफ आंदोलन को तेज करेगी। प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने कहा कि जिला प्रभारी सचिन कपूर जोगी के नेतृत्व में जो टीम बनाई गई थी वह भी बधाई के पात्र हैं क्योंकि उनकी टीम ने दिन रात मेहनत की और आखिर में उनकी मेहनत सफल हुई ओर हिन्दू लड़की बरामद हुई हिंदू महासभा उन्हें भी सम्मानित करेगी। हिंदू महासभा के एडवोकेट विनोद कुमार शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर अदालत में अपने तथ्यों के आधार पर जबरदस्त पैरवी की जिससे अदालत ने अपहृत लड़की को लड़की के परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया। खबर लिखे जाने तक थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी युवकों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर कड़ी कार्यवाही की जा रही थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...