बुधवार, 30 सितंबर 2020

अब पालिका की संपत्ति से अवैध कब्जे हटवाएंगी अंजू अग्रवाल

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल अब नगर पालिका की भूमि और सम्पत्ति से अवैध कब्जे हटवाएंगी। पालिका की भूमि और सम्पत्ति को कब्जा मुक्त कराने के लिए पालिकाध्यक्ष ने पालिका प्रशासन से सूची तलब करते हुए जवाब मांगा है। मीनाक्षी चौक के समीप स्थित पालिका की भूमि पर बनाई गई दुकान पर पालिकाध्यक्ष ने टीएस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कार्रवाई को कहा है।


शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका की भूमि स्थित है। पालिका प्रशासन अधिकांश भूमि और सम्पत्ति को भूला बैठा है, जिस पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। कुछ मामले तो नगर पालिका में ऐसे है जिन्हें अपने लाभ के लिए दबाया हुआ है। वहीं भू-माफियाओं ने भूमि पर कब्जा किया हुआ है। वर्तमान में नगर पालिका की भूमि पर हुए कब्जे के मामले में भी नगर पालिका प्रशासन ने कोई विशेष कार्रवाई नहीं की है। पालिका की इसी उदासीनता के कारण भूमि पर कब्जों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक सभासद की शिकायत पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने इस मामले में संज्ञान लिया है। पालिकाध्यक्ष ने पालिका प्रशासन से उक्त सम्पत्ति और भूमि की सूची मांगी है, जिन पर विभिन्न लोगों ने कब्जा किया हुआ है। वहीं पालिका स्तर से क्या कार्रवाई की गई है इस संबंध में जवाब भी मांगा है।



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन के बाद होगी आरक्षण प्रक्रिया

मेरठ । पंचायतीराज मंत्री चौ.भूपेन्द्र सिंह ने सर्किट हाउस में केन्द्रीय पशुपालन एवं मत्स्य राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान, विधायक उमेश मलिक आदि से विचार विमर्श किया। पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि सरकार पंचायतों के चुनाव को समय पर कराने का हरसंभव प्रयास कर रही है। मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी हो गया है। अब सरकार सबसे पहले  51 जिलों के पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायतों के वार्डो का परिसीमन कराने जा रही है। जल्द ही इस संबंध में शासन स्तर से आदेश जारी कर दिये जाएंगे। 



 


उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में 51 जिलों की पंचायतों में परिवर्तन हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में अब पहले परिसीमन होगा। उसके बाद वार्डो और अध्यक्षों का आरक्षण होगा। तब जाकर चुनाव के लिए सरकार, राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजेगी। ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसम्बर, क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल 14 जनवरी और जिला पंचायतों का कार्यकाल मार्च तक है। सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है कि चुनाव समय पर हो, लेकिन सरकार की प्राथमिकता में अभी कोरोना और बाढ़ नियंत्रण है।  


लाॅकडाउन हटते ही फिर मैली हो गई गंगा

हरिद्वार। लाॅकडाउन खत्म होने के बाद गंगा फिर मैली हो गई है। हरकी पैड़ी पर फिलहाल गंगा जल नहाने लायक ही है।


प्रदूषण रोकने के लिए गंगा में गिरते गंदे नालों के टैप होने के साथ एसटीपी प्लांट लगने के बाद भी गंगा का पानी बी श्रेणी में मापा गया है, जिसे केवल स्नान योग्य ही माना जाता है। उम्मीद बंधी है कि, एसटीपी प्लांट के लोकार्पण के बाद गंगा के पानी की सेहत और सुधर जाएगी। 



प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सिर्फ ए-श्रेणी का पानी ही पीने योग्य है। लॉकडाउन अवधि में बीते अप्रैल माह में हरकी पैड़ी पर गंगा जल ए-श्रेणी का था, जिसे पिया जा सकता था। लेकिन, लॉकडाउन खत्म होते ही यहां पर गंगा का जल बी श्रेणी का है। लॉकडाउन अवधि में हरकी पैड़ी पर गंगा की निर्मलता दूर से दिखाई देती थी।


जल इतना साफ था कि कंकड़-पत्थर साफ दिखते थे। लॉकडाउन समाप्त होते ही बढ़ते प्रदूषण से गंगा थोड़ी मैली हो गई और बी-श्रेणी में चली गई। 


यूपी रोडवेज भी उत्तराखंड के लिए बसें चलाएगा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के इन 17 शहरों से उत्तराखंड के बीच 97 बसें चलेंगी। 


कानपुर, मुजफ्फरनगर, कौशाम्बी, गंगोह, बरेली, मुरादाबाद से हरिद्वार व आगरा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत से देहरादून के अलावा मेरठ, सहारानपुर, गाजियाबाद से उत्तराखंड के बीच 97 बसों का रोजाना आवागमन होगा। सभी बसों का ब्योरा परिवहन निगम की वेबसाइट पर दर्ज करा दिया गया है। 


नुसरत जहां को दुर्गा बनने पर मिली हत्या की धमकी

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सांसद व कलाकार नुसरत जहां ने लंदन में भारतीय उच्चायोग से सुरक्षा मांगी है। वहां वह एक बंगाली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। 



 'महिषासुर मर्दिनी' का रूप धारण करके एक वीडियो पोस्ट करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह जानकारी तृणमूल सांसद के एक नजदीकी सहयोगी ने बुधवार को दी। नुसरत जहां ने गत 18 सितम्बर को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह एक त्रिशूल लिए हुए महिषासुर मर्दिनी बनीं दिख रही हैं। इसके बाद इंटरनेट यूजर्स के एक वर्ग द्वारा उन्हें ट्रोल किया गया।


नुसरत जहां के खिलाफ बांग्ला भाषा में लिखी एक टिप्पणी में कहा गया, ''तुम स्वयं को बचा नहीं पाओगी, तुम्हारे पृथ्वी के भगवान तुम्हें बचा नहीं पाएंगे...तुम्हें अपनी मौत के बाद अपनी मूर्खता का अहसास होगा..।''


हरे भरे मैदान पर मिलेगा कोचिंग का लुत्फ

मुज़फ्फरनगर । शहर में क्रिकेट प्रशिक्षण  के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हरा भरा  मैदान तैयार हो गया है। शहर के अल्मासपुर रोड स्थित मैग क्रिकेट अकादमी में रात्रि में दूधिया प्रकाश में प्रैक्टिस के अतिरिक्त गेंदबाजी  मशीन , योगा , मैडिटेशन, डायटीशियन और फिजियोथेरेपी को भी क्रिकेट कॉचिंग से जोड़ा गया है।अकादमी के मेंटर और हेड कोच  मंनोज पुंडीर के मुताबिक पहली अक्टूबर से क्रिकेट अकादमी सभी खिलाड़ियों  के लिए आरंभ होने जा रही है जिसमे प्रैक्टिस के लिए 3 टर्फ पिच और एक मैच हेतु  सेंट्रल पिच के अलावा 2 समेंटेड पिच का निर्माण किया गया है। मैदान पर विशेष रूप से सिलेक्शन नंबर 1 ग्रास लगाई गई है। यहां 8 साल से ऊपर के खिलाड़ी 2 सत्रों में अभ्यास कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि कॉचिंग में मुख्य रूप से फिटनेस और स्किल्स के साथ खेल के सभी पहलुओं पर जोर दिया जाएगा।फिलहाल कोविड को देखते हुए अभी कोई शुभारंभ समारोह का आयोजन अभी नही कराया जाएगा। खिलाड़ियों को प्रक्षिक्षण के लिए विशेषज्ञ और प्रशिक्षित कोचों की तैनाती की गई है। क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए जरूरी सभी उपकरणों को भी मंगाया गया है। वीडियो सेशन के माध्यम से भी खिलाड़ियों को उनकी कमियों के अवगत कराया।


सईद मुर्तजा को जन्म दिन पर किया याद

मुजफ्फरनगर । पुरकाजी बाईपास स्थित NH-58 पर एस. एम. डिग्री कॉलेज पुरकाजी में आज पूर्व मंत्री एवं सांसद रहे श्री सईद मुर्तजा जी की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर वैश्विक महामारी की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सूक्ष्म रूप में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमें गुलाब के सुंदर पौधों का महाविद्यालय प्रांगण में रोपित किया गया इस पुनीत अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक सलमान सईद द्वारा श्री सईद मुर्तजा जी की स्मृति में पुरकाजी के बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया. महाविद्यालय प्रबंधक श्री सलमान सईद ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्ष तथा पौधों का महत्व बताया उन्होंने यह भी बताया कि सईद मुर्तज़ा जी उत्तर प्रदेश सरकार में सिंचाई विभाग में मंत्री थे तथा पर्यावरण की रक्षा में उनकी विशेष रूचि थी। महा विद्यालय प्रबंधक समिति के अन्य सदस्य श्री शाहनवाज कुरैशी तथा मोहम्मद असग़र कुरैशी ने भी सईद मुर्तज़ा जी की स्मृति में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ अनिल गुप्ता ने माननीय श्री मुर्तज़ा जी के विषय में बताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सईद मुर्तज़ा का जन्म एक जमीदार परिवार में हुआ था। यह परिवार श्री सईद मसूद- अल-हुसैनी के प्रत्यक्ष वंशज हैं तथा यह परिवार इराकी बिरादरी सैयद से संबंधित है जो श्री हुसैन इब्ने अली के वंशज हैं. इनका तIल्लुक़ तुगल डायनेस्टी श्री फ़िरोज़ शाह तुगलक से भी संबंधित है इस परिवार के पूर्वज श्री सईद मसूद अल हुसैनी को श्री तुगलक द्वारा एक बड़ी एवं बहुमूल्य जागीर प्रदान की गई जिसमें कई गांवों तथा विशेष स्थान शामिल थे, आदरणीय श्री सईद जी के द्वारा सुशोभित किए गए पद वाइस चेयरमैन डिस्टिक बोर्ड मुजफ्फरनगर, चेयरमैन टाउन एरिया पुरकाज़ी मेंबर उतर प्रदेश लेजिसलेटिव असेंबली 1969-1974, मेंबर छठी लोकसभा 1977- 1979 डिप्टी मिनिस्टर सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश प्रशासक पिरान कलियर रुड़की उत्तराखंड प्रशासक अजमेर शरीफ राजस्थान प्रबंधक इस्लामिया इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ कुमारी रूबी, मोहतसिम, साहिब अली, श्रीमती रानी, जावेद तथा पीवी जनता जूनियर हाई स्कूल पुरकाजी समस्त स्टाफ एवम कफील , अब्दुल सलाम, नश्सीम,  मोहसिन, तथा पुरकाज़ी के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम के अवसर पर पुरकाजी के पत्रकारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम महाविद्यालय प्रबंधक सलमान सईद द्वारा किया गया। पत्रकार बंधुओं ने भी सईद मुर्तज़ा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 


चाची-भतीजा एक मंच पर, मची खलबली

मुजफ्फरनगर l नगर पालिका परिषद की राजनीति में एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल आज एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए l दोनों के एक मंच पर आ जाने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं l नगर पालिका की राजनीति में एक दूसरे के धुर विरोधी रहे दोनों नेता आज एक मंच पर उस समय एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए जब पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तो लगा कि नगर पालिका की राजनीति में भी बड़ा बदलाव आने की उम्मीद की जा रही है l पालिका अध्यक्ष के विरोध में रहने वाले भाजपा खेमे के सभासदों में भी उस वक्त खलबली मच गई l जब पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एक दूसरे को बधाई देते पर मिठाई खिलाते नजर आए l


डॉ संजीव बालियान ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी का किया समर्थन

मुजफ्फरनगर । केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा है के सरकार द्वारा लाए गए कृषि संबंधी कानून किसानों की व्यापक हित में हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वे भी इस बात के पक्ष में है कि एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाए और इससे कम की खरीद पर किसान अपना उत्पाद बेचने के लिए बाध्य ना हों। उन्होंने मंडी शुल्क को भी खत्म करने की जरूरत बताई।


पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि सरकार द्वारा जो कृषि कानून लाए गए हैं, वे किसानों की व्यापक हित में हैं उन्होंने विपक्ष पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहली बार किसान को देश में कहीं भी अपना उत्पाद बेचने के लिए सरकार ने अनुमति दी है। इससे किसान कभी भी अपना लाभकारी मूल्य देख कर कांट्रेक्ट खत्म कर सकता है उन्होंने यह भी कहा कि वे इस। बात के पक्ष में है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर उत्पाद ना दिखे इसकी व्यवस्था भी होनी चाहिए वे सरकार के स्तर पर इस मामले को उठाएंगे। डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि मंडी शुल्क खत्म हो यह व्यापारी और किसान दोनों के हित में है। कांट्रैक्ट फार्मिंग पर उनका कहना था कि किसी से जबरन कांट्रेक्ट साइन कराना संभव नहीं है। इसके अलावा कांट्रेक्ट में यह भी व्यवस्था रखी गई है कि इसकी अवधि 5 वर्ष के लिए अधिकतम होगी। इस बीच किसान के लिए यह सुविधा है कि अगर उसे कहीं अन्य अधिक लाभ मिलता है तो वह यह कांट्रैक्ट मानने से इंकार कर सकता है। इसके लिए उसे एक तरफा पहले लिए गए एडवांस का पैसा वापस करना होगा। व्यापारी किसी भी दशा में एक तरफा कांटेक्ट खत्म करने के लिए अनुमन्य नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित में व्यापक लाभकारी फैसले लिए हैं। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे निहित स्वार्थों के चलते इस के विरोध में हैं। बालियान ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में इसकी विरोध के कुछ कारण है, लेकिन पश्चिम उत्तर प्रदेश या देश के दूसरे हिस्सों में इसके विरोध के लिए कोई कारण नहीं नजर आए हैं। उन्होंने दावा किया कि केरल में भाजपा की सरकार आने के बाद किस कृषि उत्पादों की खरीद मैं तेजी आई है और किसानों को बेहतर दाम देने में सरकार ने कार्य किया है। रालोद के प्रदर्शन के दौरान कोविड-19 नियमों को लेकर रिपोर्ट करने पर उनका कहना था कि वह इस तरह के मामलों के पक्ष में नहीं है


स्वागत के जोश में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उड़ा मखौल

मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के जोश में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मखौल उड़ाया। 


पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के स्वागत कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मखौल उड़ाते नजर आए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे महामंत्री विनीत कात्यान व मंच पर आसीन सभी पदाधिकारी मंत्री एवं विधायक बार-बार कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील करते नजर आए, मगर कार्यकर्ताओं को इस बात की कोई भी परवाह नहीं की।


पत्रकार संजीव वालिया का निधन

शामली । मुजफ्फरनगर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार संजीव वालिया का बुधवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। वह सांस और लीवर की बीमारी से परेशान थे। जिनका मेरठ के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा था। बुधवार दोपहर उन्होने अपने छोटे भाई राजेश वालियां के घर पर अंतिम सांस ली। माली हालत खराब होने से उनको सही उपचार भी नही मिल पाया।


सूचना से पत्रकारों में शोक की लहर दौड गई। उन्होने दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान किए जाने की प्रार्थना की। इस अवसर पर दिनेश भारद्वाज, नाजिद आजाद, जितेन्द्र भारद्वाज, राजपाल पारवा, दीपक शर्मा, राहुल शर्मा, नदीम अहमद, अनुज सैनी, प्रवीन वशिष्ठ, अमित तरार, पंकज वालिया, रवि जागलान, शाहनवाज, अनवर अंसारी, अकाश शर्मा, अमित शर्मा, पंकज मलिक, पंकज जैन आदि मौजूद रहे।



बिजली कर्मी के पुत्र ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर । भोपा रोड पर बिजली कर्मी पिता की लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया गया कि एमबीए में एडमिशन न होने के कारण तनाव के कारण यह घातक कदम उठाया । सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर गंभीर घायल युवक को बाहर निकाला था। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल करायी गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के साउथ भोपा रोड निवासी शिवकुमार बिजली विभाग में कार्यरत है। बुधवार को उनके बेटे अपूर्व गर्ग ने कमरे का दरवाजा बंद कर पिता की लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज उसकी माता व अन्य पड़ोसियों ने खिड़की का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला। सूचना मिलते ही नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा भी मौके पर आ गए। गंभीर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे मेरठ रैफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि अपूर्व गर्ग के स्नातक परीक्षा में कुछ कम नम्बर आए थे। इस कारण उसे एमबीए में एडमिशन नहीं मिल रहा था। एमबीए में एडमिशन न होने के कारण अपूर्व गर्ग पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था।


चेयरमैन अंजू अग्रवाल कांग्रेस से हुई भाजपाई


मुजफ्फरनगर l नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने आज कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली अंजू अग्रवाल ने बीजेपी के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के समक्ष संपूर्ण रुप से भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्षता ग्रहण की इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जिला मंत्री जिला मंत्री सचिन सिंघल वैभव त्यागी मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल विकास अग्रवाल अशोक बाठला सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे l




 


प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक, प्रमोद उठवाल डॉ सुभाष चंद्र शर्मा, सतपाल सिंह पाल, अरविंद राज शर्मा, शाहपुर चेयरमैन प्रमेश सैनी, जानसठ चेयरमैन प्रविंदर भडाना की मौजूदगी में यह आयोजन हुआ।



 


 


देवेन्द्र सैनी के हार्ट क्लीनिक पर छापे में मिले सात कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । आर्यपुरी रोड स्थित हार्ट क्लीनिक इमरजेंसी केयर सैंटर पर सीएमओ ने टीम को साथ लेकर औचक छापेमारी के दौरान आरआरटी टीम द्वारा नर्सिंग होम के स्टाफ व मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया गया। इसमे में सात लोग कोरोना पॉजीटिव मिले। सीएमओ ने कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन में डाक्टर के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। कुछ दिनों से शहर में कुछ प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी। मंगलवार को सीएमओ डा. प्रवीण चौपड़ा ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट करने वाले टीम को साथ लेकर आर्यपुरी मोड स्थित हार्ट क्लीनिक इमरजेंसी केयर सैंटर निकट बालाजी चौक पर औचक छापेमारी की। सीएमओ ने आरआरटी टीम द्वारा नर्सिंग होम के कर्मचारियों व अस्पताल में भर्ती मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया गया। टीम द्वारा किए गए कोरोना टेस्ट में नर्सिंग होम में काम करने वाले 6 कर्मचारी व एक मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। आरोप है कि नर्सिंग होम के डॉ देवेन्द्र कुमार सैनी द्वारा अपने नर्सिंग होम में इन्फेक्शन प्रीवेन्शन कंट्रोल के नियमों को नियमानुसार पालन नहीं किया। इस कारण डाक्टर के खिलाफ महामारी फैलाने के संबंध में कार्रवाई की गयी। सीएमओ की तहरीर पर डाक्टर के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पूर्व में अस्पतालों में इस तरह की चूक सामने आ चुकी है।


बिजली कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा

मुजफ्फरनगर । बिजली विभाग के पूर्वांचल खंड के निजी करण के विरुद्ध विद्युत कर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। 


जनपद मुजफ्फरनगर में आज जाट कालोनी स्थित स्टेडियम के सामने बिजली दफ्तर पर बिजली कर्मचारियों ने विधुत का निजीकरण व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया ये धरना 4 अक्टूबर तक चलेगा। 


विधुत कर्मचारियों की 7 सूत्रीय मांगे----


1. हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को तीन टुकड़ों में विभाजित कर सम्पूर्ण विद्युत वितरण का निजीकरण करने के प्रदेश सरकार के प्रस्ताव के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र द्वारा चलाये जा रहे ध्यानाकर्षण अभियान के अनुसार प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर व अभियन्ता विगत 01 सितम्बर से लगातार शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं किन्तु प्रबंधन का हठवादी व दमनात्मक रवैय्या बना हुआ है जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है। इस संबंध में हम आपसे निम्नवत निवेदन करना चाहते हैं :-


पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम का निजीकरण किसी भी प्रकार से प्रदेश व आम जनता के हित में नहीं है। निजी कंपनी मुनाफे के लिए काम करती है जबकि पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम बिना भेदभाव के किसानों और गरीब उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति कर रहा है। निजी कंपनी अधिक राजस्व वाले वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्राथमिकता पर बिजली देगी जो ग्रेटर नोएडा और आगरा में हो रहा है। ग्रेटर नोएडा और आगरा में निजीकरण की विफलता को देखते हुए पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम के निजीकरण का प्रस्ताव हर हाल में रद्द किया जाना चाहिए। 


निजी कंपनी लागत से कम मूल्य पर किसी उपभोक्ता को बिजली नहीं देगी। अभी किसानों, गरीबी रेखा के नीचे और 500 यूनिट प्रति माह बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को पॉवर कारपोरेशन घाटा उठाकर बिजली देता है जिसके चलते इन उपभोक्ताओं को लागत से कम मूल्य पर बिजली मिल रही है। अब निजीकरण के बाद स्वाभाविक तौर पर इन उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी होगी।


उत्तर प्रदेश में बिजली की लागत का औसत रु 07.90 प्रति यूनिट है और निजी कंपनी द्वारा एक्ट के अनुसार कम से कम 16% मुनाफा लेने के बाद रु 09.50 प्रति यूनिट से कम दर पर बिजली किसी को नहीं मिलेगी। इस प्रकार एक किसान को लगभग 8000 रु प्रति माह और घरेलू उपभोक्ताओं को 8000 से 10000 रु प्रति माह तक बिजली बिल देना होगा। निजी वितरण कंपनियों को कोई घाटा न हो इसीलिये निजीकरण के प्रस्ताव के अनुसार पूर्वांचल में तीन वर्ष में ट्यूबवेल के फीडर अलग कर ट्यूबवेल को सौर ऊर्जा से जोड़ देने की योजना है। अभी सरकारी कंपनी घाटा उठाकर किसानों और उपभोक्ताओं को बिजली देती है। निजीकरण के प्रस्ताव के अनुसार सरकार निजी कंपनियों को 05 साल से 07 साल तक परिचालन व अनुरक्षण हेतु आवश्यक धनराशि भी देगी। साथ ही निजी कंपनियों को विद्युत वितरण सौंपने के समय तक के सभी घाटे का उत्तरदायित्व पॉवर कारपोरेशन अपने ऊपर ले लेगा जिससे निजी कंपनियों को क्लीन स्लेट मिले। केन्द्र सरकार द्वारा 20 सितम्बर को जारी निजीकरण के बिडिंग दस्तावेज में इन सभी बातों का स्पष्ट उल्लेख है।


निजीकरण और फ्रेन्चाइजी के जरिये निजी क्षेत्र को विद्युत् वितरण सौंपने का प्रयोग उत्तर प्रदेश के लिए नया नही है, यह ग्रेटर नोएडा और आगरा में पूरी तरह विफल रहा है। पूरे देश में भी ऐसे प्रयोग विफल हो चुके है और वांछित परिणाम न दे पाने के कारण अन्य प्रदेशों में लगभग सभी फ्रेंचाइजी करार रद्द कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में भी आगरा में टोरेंट पावर कंपनी की लूट चल रही है और कंपनी करार की कई शर्तों का उल्लंघन कर रही है। सी ए जी ने भी टोरेंट कंपनी के घोटाले का पर्दाफाश किया किन्तु टोरेंट की ऊंची पहुंच होने के कारण कोई कार्यवाही नही हुई।वर्तमान में पॉवर कारपोरेशन घाटा उठाकर आगरा में टोरेन्ट कम्पनी को रु 04.45 प्रति यूनिट पर बिजली दे रहा है जबकि आगरा में बिजली का औसत टैरिफ रु 07.65 प्रति यूनिट है। इस प्रकार निजीकरण से पॉवर कारपोरेशन को अरबों खरबों रु का घाटा हो रहा है जबकि टोरेन्ट कम्पनी भारी मुनाफा कमा रही है। टोरेन्ट कम्पनी ने पॉवर कारपोरेशन का 2500 करोड़ रु से अधिक का राजस्व का बकाया दबा रखा है और 10 साल बाद भी नही दिया है। निजीकरण का यही प्रयोग अब पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में दोहराया जा रहा है जिससे बिजली कर्मियों में भारी रोष है।


6. यह कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किये जाने की दशा में निगम में कार्यरत कार्मिकों की सेवाशर्तें बुरी तरह प्रभावित होंगी जिससे उनके भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ने के साथ ही उनका आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक शोषण होने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता जोकि विद्युत सुधार अधिनियम-1999 एवं विद्युत अधिनियम 2003 के आर्टिकल 23(7) में उल्लिलिखत व्यवस्थाओं का उल्लंघन होने के साथ ही वर्ष 2000 में तत्कालीन उप्ररावि परिषद के विघटन के समय उप्र सरकार, ऊर्जा प्रबन्धन एवं विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के साथ लिखित समझौते कि ‘‘राज्य विद्युत परिषद के विघटन के पश्चात् कार्मिकों की सेवा शर्तें कदापि कमतर नहीं होंगी’’ का खुला उल्लंघन होगा। 


7. अतः हमारा आपसे अनुरोध है कि आप प्रभावी हस्तक्षेप कर मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बिजली कर्मियों का यह अनुरोध रखने की कृपा करें कि निजीकरण किसी भी प्रकार जनहित में नहीं है अतः इसे तत्काल निरस्त किया जाये। 


 कोविड -19 महामारी के बीच प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने वाले बिजली कर्मियों पर सरकार भरोसा रखकर सरकार सुधार के कार्यक्रम चलाए जिसमें हम सदा की तरह पूर्ण सहयोग करेंगे और निजीकरण का प्रस्ताव निरस्त किया जाए। सभा का संचालन इंजीनियर आरडी सिंह, यतेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, सौरभ पाठक, राज कुमार, श्री बीबी गुप्ता, दिनेश गौतम, आजाद धीरेन्द्र, आईपी सिंह, ओ पी कुशवाहा, विमल कुमार , विकास मिश्र, अर्जित , आशीष कुमार तथा विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...