बुधवार, 30 सितंबर 2020

लाॅकडाउन हटते ही फिर मैली हो गई गंगा

हरिद्वार। लाॅकडाउन खत्म होने के बाद गंगा फिर मैली हो गई है। हरकी पैड़ी पर फिलहाल गंगा जल नहाने लायक ही है।


प्रदूषण रोकने के लिए गंगा में गिरते गंदे नालों के टैप होने के साथ एसटीपी प्लांट लगने के बाद भी गंगा का पानी बी श्रेणी में मापा गया है, जिसे केवल स्नान योग्य ही माना जाता है। उम्मीद बंधी है कि, एसटीपी प्लांट के लोकार्पण के बाद गंगा के पानी की सेहत और सुधर जाएगी। 



प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सिर्फ ए-श्रेणी का पानी ही पीने योग्य है। लॉकडाउन अवधि में बीते अप्रैल माह में हरकी पैड़ी पर गंगा जल ए-श्रेणी का था, जिसे पिया जा सकता था। लेकिन, लॉकडाउन खत्म होते ही यहां पर गंगा का जल बी श्रेणी का है। लॉकडाउन अवधि में हरकी पैड़ी पर गंगा की निर्मलता दूर से दिखाई देती थी।


जल इतना साफ था कि कंकड़-पत्थर साफ दिखते थे। लॉकडाउन समाप्त होते ही बढ़ते प्रदूषण से गंगा थोड़ी मैली हो गई और बी-श्रेणी में चली गई। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...