बुधवार, 30 सितंबर 2020

अब पालिका की संपत्ति से अवैध कब्जे हटवाएंगी अंजू अग्रवाल

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल अब नगर पालिका की भूमि और सम्पत्ति से अवैध कब्जे हटवाएंगी। पालिका की भूमि और सम्पत्ति को कब्जा मुक्त कराने के लिए पालिकाध्यक्ष ने पालिका प्रशासन से सूची तलब करते हुए जवाब मांगा है। मीनाक्षी चौक के समीप स्थित पालिका की भूमि पर बनाई गई दुकान पर पालिकाध्यक्ष ने टीएस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कार्रवाई को कहा है।


शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका की भूमि स्थित है। पालिका प्रशासन अधिकांश भूमि और सम्पत्ति को भूला बैठा है, जिस पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। कुछ मामले तो नगर पालिका में ऐसे है जिन्हें अपने लाभ के लिए दबाया हुआ है। वहीं भू-माफियाओं ने भूमि पर कब्जा किया हुआ है। वर्तमान में नगर पालिका की भूमि पर हुए कब्जे के मामले में भी नगर पालिका प्रशासन ने कोई विशेष कार्रवाई नहीं की है। पालिका की इसी उदासीनता के कारण भूमि पर कब्जों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक सभासद की शिकायत पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने इस मामले में संज्ञान लिया है। पालिकाध्यक्ष ने पालिका प्रशासन से उक्त सम्पत्ति और भूमि की सूची मांगी है, जिन पर विभिन्न लोगों ने कब्जा किया हुआ है। वहीं पालिका स्तर से क्या कार्रवाई की गई है इस संबंध में जवाब भी मांगा है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...