बुधवार, 30 सितंबर 2020

सईद मुर्तजा को जन्म दिन पर किया याद

मुजफ्फरनगर । पुरकाजी बाईपास स्थित NH-58 पर एस. एम. डिग्री कॉलेज पुरकाजी में आज पूर्व मंत्री एवं सांसद रहे श्री सईद मुर्तजा जी की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर वैश्विक महामारी की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सूक्ष्म रूप में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमें गुलाब के सुंदर पौधों का महाविद्यालय प्रांगण में रोपित किया गया इस पुनीत अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक सलमान सईद द्वारा श्री सईद मुर्तजा जी की स्मृति में पुरकाजी के बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया. महाविद्यालय प्रबंधक श्री सलमान सईद ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्ष तथा पौधों का महत्व बताया उन्होंने यह भी बताया कि सईद मुर्तज़ा जी उत्तर प्रदेश सरकार में सिंचाई विभाग में मंत्री थे तथा पर्यावरण की रक्षा में उनकी विशेष रूचि थी। महा विद्यालय प्रबंधक समिति के अन्य सदस्य श्री शाहनवाज कुरैशी तथा मोहम्मद असग़र कुरैशी ने भी सईद मुर्तज़ा जी की स्मृति में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ अनिल गुप्ता ने माननीय श्री मुर्तज़ा जी के विषय में बताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सईद मुर्तज़ा का जन्म एक जमीदार परिवार में हुआ था। यह परिवार श्री सईद मसूद- अल-हुसैनी के प्रत्यक्ष वंशज हैं तथा यह परिवार इराकी बिरादरी सैयद से संबंधित है जो श्री हुसैन इब्ने अली के वंशज हैं. इनका तIल्लुक़ तुगल डायनेस्टी श्री फ़िरोज़ शाह तुगलक से भी संबंधित है इस परिवार के पूर्वज श्री सईद मसूद अल हुसैनी को श्री तुगलक द्वारा एक बड़ी एवं बहुमूल्य जागीर प्रदान की गई जिसमें कई गांवों तथा विशेष स्थान शामिल थे, आदरणीय श्री सईद जी के द्वारा सुशोभित किए गए पद वाइस चेयरमैन डिस्टिक बोर्ड मुजफ्फरनगर, चेयरमैन टाउन एरिया पुरकाज़ी मेंबर उतर प्रदेश लेजिसलेटिव असेंबली 1969-1974, मेंबर छठी लोकसभा 1977- 1979 डिप्टी मिनिस्टर सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश प्रशासक पिरान कलियर रुड़की उत्तराखंड प्रशासक अजमेर शरीफ राजस्थान प्रबंधक इस्लामिया इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ कुमारी रूबी, मोहतसिम, साहिब अली, श्रीमती रानी, जावेद तथा पीवी जनता जूनियर हाई स्कूल पुरकाजी समस्त स्टाफ एवम कफील , अब्दुल सलाम, नश्सीम,  मोहसिन, तथा पुरकाज़ी के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम के अवसर पर पुरकाजी के पत्रकारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम महाविद्यालय प्रबंधक सलमान सईद द्वारा किया गया। पत्रकार बंधुओं ने भी सईद मुर्तज़ा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...