बुधवार, 30 सितंबर 2020

हरे भरे मैदान पर मिलेगा कोचिंग का लुत्फ

मुज़फ्फरनगर । शहर में क्रिकेट प्रशिक्षण  के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हरा भरा  मैदान तैयार हो गया है। शहर के अल्मासपुर रोड स्थित मैग क्रिकेट अकादमी में रात्रि में दूधिया प्रकाश में प्रैक्टिस के अतिरिक्त गेंदबाजी  मशीन , योगा , मैडिटेशन, डायटीशियन और फिजियोथेरेपी को भी क्रिकेट कॉचिंग से जोड़ा गया है।अकादमी के मेंटर और हेड कोच  मंनोज पुंडीर के मुताबिक पहली अक्टूबर से क्रिकेट अकादमी सभी खिलाड़ियों  के लिए आरंभ होने जा रही है जिसमे प्रैक्टिस के लिए 3 टर्फ पिच और एक मैच हेतु  सेंट्रल पिच के अलावा 2 समेंटेड पिच का निर्माण किया गया है। मैदान पर विशेष रूप से सिलेक्शन नंबर 1 ग्रास लगाई गई है। यहां 8 साल से ऊपर के खिलाड़ी 2 सत्रों में अभ्यास कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि कॉचिंग में मुख्य रूप से फिटनेस और स्किल्स के साथ खेल के सभी पहलुओं पर जोर दिया जाएगा।फिलहाल कोविड को देखते हुए अभी कोई शुभारंभ समारोह का आयोजन अभी नही कराया जाएगा। खिलाड़ियों को प्रक्षिक्षण के लिए विशेषज्ञ और प्रशिक्षित कोचों की तैनाती की गई है। क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए जरूरी सभी उपकरणों को भी मंगाया गया है। वीडियो सेशन के माध्यम से भी खिलाड़ियों को उनकी कमियों के अवगत कराया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...