बुधवार, 17 नवंबर 2021

सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग व ललित कला विभाग द्वारा संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे दोनों विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियो ने तथा सड़क सुरक्षा पर लेखन प्रतियोगिता में 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विर्द्यािर्थयो ने लेखन प्रतियोगिता द्वारा अपने सड़क सुरक्षा से संबंधित जैसे कि घने कोहरे के दौरान ऐक्सीडेंट रोकने के लिए ट्रक ऑटो रिक्शा व अन्य वाहनों में रिफलेक्टर लगाए जाने तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हमें हेलमेट पहनने आदि के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। उपरोक्त कार्यक्रमों का आयोजन बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 पूजा तोमर एवं श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डा0 मनोज कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा0 राहुल आर्य के मार्गदर्शन में हुआ। 

लेखन प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थियो में प्रथम स्थान पर बीएससी (सीबीजेड) तृतीय वर्ष की काजल मित्तल द्वितीय स्थान पर बीएससी (सीबीजेड) तृतीय वर्ष की डोली तथा तृतीय स्थान पर बीएससी(पीसीएम) द्वितीय वर्ष से अजय कुमार रहे । 

पोस्टर प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थीयो में प्रथम स्थान ललित कला की विदुषी त्यागी, द्वितीय स्थान पर ललित कला की अनुराधा बालियान वही तृतीय स्थान पर ललित कला द्वितीय वर्ष की लक्ष्मी सैनी तृतीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग विभाग के प्रवक्तागण डा0 पूजा तोमर, डा0 मनोज मित्तल, डा0 राहुल आर्य, डा0 रीतु पुंडीर, ऋषभ भारद्वाज, राजदीप सहरावत, विवेक, सचिन शर्मा तथा ललित कला विभाग के प्रवक्ताओं में रूपल मलिक बिन्नु पुंडीर, रजनीकान्त आदि मौजूद रहे।

सनशाइन क्लब की महिलाओं ने किया दीप दान

 



मुजफ्फरनगर । सनशाइन क्लब मुजफ्फरनगर की महिलाएं शुक्रताल में कार्तिक गंगा स्नान में दीपदान एवं गंगा दर्शन करते हुए। इस दौरान सन शाइन कल्ब की महिलाएं मौजूद रहे।

शुक्रताल में कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन

 मुजफ्फरनगर ।शुक्रताल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुई प्रतियोगी टीम को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल ने सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ना बैठ जाओ नमामि गंगे के जिला संयोजक पंडित धर्मेंद्र शर्मा मौजूद रहे।मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं जिला पंचायत जितेंद्र तोमर अक्षय शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे



सांसद खेल स्पर्धा का समापन 23 नवंबर को


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद के सभी खिलाडियों से सांसद खेल स्पर्धा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

भारत सरकार के खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा खेल महोत्सव के अंतर्गत सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में 08 नवंबर से शुरू होकर 22 नवबंर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन समारोह 23 नवंबर को श्री राम कॉलेज में होगा। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।

कपिल देव ने कहा कि खेलों के विकास, स्वस्थ समाज के निर्माण और खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह का संचार करने के लिए सरकार द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं निखरेंगी।विदित हों, सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के तत्वाधान में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर कबड्डी, वालीवाल, कुश्ती और दौड प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 21 व 22 नवंबर को जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।

कपिल देव ने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों युवा, खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने जनपद के सभी खिलाडियों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, नगर विधायक एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद उंटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी उपस्थित रहेंगे तथा अतिथियों को स्वागत व अभिनंदन कर जिले की प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित करेंगे।

पी. एस. आर मेटल में सेंध लगाकर चोरी


मुजफ्फरनगर । बेगरजपुर स्थित फ़ैक्टरी पीएसआर मेटल्स प्रा. लि. में देर रात्रि ऑफ़िस में सेंध लगाकर चोरी कर ली गई। 

फैक्टरी में नकब लगा कर चोर कुछ नक़दी के साथ लैप्टॉप ले गए । मौक़े पर मंसूरपुर थाना प्रभारी गौतम, चौकी प्रभारी सर्वेश और फ़ोरेंसिक टीम पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी ।

मुजफ्फरनगर में नारकोटिक्स टीम की छापेमारी से हड़कंप

 


मुजफ्फरनगर । जिला परिषद मार्केट में पंजाब और हरियाणा से आई नारकोटिक्स की टीम ने की छापेमारी के चलते दवा व्यापारीयों में हड़कंप मच गया। 

मुजफ्फरनगर की दवा की बड़ी मार्केट जिला परिषद मार्केट हमेशा चर्चाओं में रहती है।

मुजफ्फरनगर में तीन भाजपा नेताओं पर सिपाही ने कराया मुकदमा दर्ज



मुजफ्फरनगर। अपनी ही पार्टी की सरकार में भाजपाईयों की किस कदर फजीहत हो रही है, इसके उदाहरण जिले में देखने को मिल रहे हैं। खतौली में भाजपा जिला मंत्री बोबिंद्र सहरावत व उनके पिता तथा पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के पश्चात मुजफ्फरनगर में भी तीन भाजपा नेताओं के खिलाफ एक सिपाही ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल की भतीजी की शादी थी। रुडकी रोड पर एक बैंकटहाल के बाहर बारात के स्वागत के समय बैंड बजाने पर डायल-112 पर तैनात सिपाही से कहासुनी हो गई और इस बात को लेकर सिपाही ने थाना सिविल लाइन में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल, नमिश पाल व सचिन प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है

अधिकारियों और फोटो छपास नेताओ तक सीमित हुआ सम्मान समारोह

 


मुजफ्फरनगर। भगत सिंह रोड के प्रमुख रामकुमार सर्राफ के शोरूम पर सोने की चैने बरामद होने के उपरांत मंगलवार के एक सम्मान समारोह भगत िंसह रोड पर पीर के पीछे वाली मार्किट में आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के अलावा पुलिस के अनेक आला अधिकारी यहां मौजूद रहे वहीं पर स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल भी कार्यक्रम में पधारे। कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंघल मावे वालो ने किया और सहयोग इंडियन बुलियन एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर (कच्ची सड़क) वालो ने किया। अपने संबोधन में जहां मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने व्यापारियों को आगाह किया कि इस घटना में भी चोर घर का भेदी ही निकला जिसने सब यह कांड कराया इसलिए व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर कर्मचारियों के रखते हुए और उनसे सम्बन्ध बनाते हुए सतर्कता बरते। वहीं पर उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में चोरी की घटनाएं जिस तेजी के साथ खुली है वो अपने आप में अभूतपूर्व है। रामकुमार ज्वैलर्स द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को ढाई लाख रूपये का इनाम नकद रूप में एक डिबबे में रखकर देने का प्रयास किया गया जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सहृदयता पूर्वक निवेदन करते हुए कहा कि व्यापारी इस धनराशि को विभाग के कोष में जमा करा दे शासन से अनुमति मिलने पर यह धनराशि विकास कार्यो में समायोजित कर दी जायेगी। इस सम्मान समारोह में पुलिस का गुणगान करने में जहां छोटे बडे नेताओं में होड लगी रही वहीं पर फोटो खिंचवाने में भी छोटे नेताओं के साथ-साथ बड़े नेता भी पीछे नहीं रहे। जिस समय भगत िंसह रोड पर पुलिस अफसरों का सम्मान समारोह चल रहा था। उसी समय जिले के चार भिन्न भिन्न स्थानों पर घटी अपराधिक घटनाओं ने पुलिस प्रशासन को हिला दिया।

क्या इस झटके से उभर पाएगी समाजवादी पार्टी


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही बाकी हैं, इससे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों में उठापटक और दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इसी क्रम में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता शामिल हो गए। इनमें चार एमएलसी हैं, जिन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा. दिनेश शर्मा रहे मौजूदगी में नेताओं पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी में यूपी चुनाव से पहले बड़ी सेंध लगा दी है। समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। बलिया के एमएलसी व पूर्व पीएम चंद्रशेखर के पोते रविशंकर ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। वह पहले सपा में थे। पूर्व मंत्री गौतमबुद्ध नगर से विधायक रहे नरेंद्र भाटी, गोरखपुर के सपा एमएलसी सीपी चंद, झांसी से एमएलसी रमादेवी निरंजन भाजपा में शामिल। अभी तक सभी सपा में थे। मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के सदस्यों को भाजपा में शामिल कराने में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने अहम भूमिका निभाई है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 17 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 17 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 09:50 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी रात्रि 10:43 तक तत्पश्चात भरणी*

⛅ *योग - व्यतिपात 18 नवंबर रात्रि 02:17 तक तत्पश्चात वरीयान्*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:24 से दोपहर 01:47 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:51* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - वैकुंठ चतुर्दशी उपवास*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

बुधवार:

इस दिन हरी धनिया की पत्‍ती खाकर निकलना आपके हर काम को सफल बनाने में मदद कर सकता है.


हर समस्या को सुलझाने के लिए 


अगर आटे में पिसी हुई चीनी मिलाकर रोज चींटियों के बिल पर डालें तो बड़ी से बड़ी समस्या भी चुटकी बजाते ही दूर हो जाती है। इस उपाय को खास राहू के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उस उपाय से राहू अपनी पूरी शक्ति के साथ आपकी मदद करता है और आपके बड़े से बड़े दुर्भाग्य को भी सौभाग्य में बदल देता है।

🌷 *कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी* 🌷

👉🏻 *नारदपुराण के अनुसार* *ऊर्ज्शुक्लत्रयोदश्यामेकभोजी द्विजोत्तम । पुनः स्नात्वा प्रदोषे तु वाग्यतः सुसमाहितः ।। १२२-४८ ।।*

*प्रदीपानां सहस्रेण शतेनाप्यथवा द्विज । प्रदीपयेच्छिवं वापि द्वात्रिंशद्दीपमालया ।। १२२-४९ ।।*

*घृतेन दीपयेद्द्वीपान्गंधाद्यैः पूजयेच्छिवम् । फलैर्नानाविधैश्चैव नैवेद्यैरपि नारद ।। १२२-५० ।।*

*ततः स्तुवीत देवेशं शिवं नाम्नां शतेन च । तानि नामानि कीर्त्यंते सर्वाभीष्टप्रदानि वै ।। १२२-५१ ।।*

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी को मनुष्य एक समय भोजन करके व्रत रखे। प्रदोषकाल में पुनः स्नान करके मौन और एकाग्रचित्त हो बत्तीस दीपकों की पंक्ति से भगवान शिव को आलोकित करे। घी से दीपकों को जलाए और गंध आदि से भगवान शिव की पूजा करे। फिर नाना प्रकार के फलों और नैवेद्यों द्वारा उन्हें संतुष्ट करे । इस प्रकार व्रत करके मनुष्य महादेवजी के प्रसाद से इहलोक के सम्पूर्ण भोग भोगकर अंत में शिवधाम प्राप्त करता है।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास* 🌷

*सीदलपुष्पाणि​ ​ये यच्छन्ति जनार्दने।​*  

*​कार्तिके सकलं वत्स​ ​पापं जन्मार्जितं दहेत्।।​ (पद्मपुराण)*

🙏🏻 *ब्रम्हाजी नारदजी से कहते हे- वत्स ! जो लोग कार्तिक में भगवान जनार्दन को तुलसी के पत्र और पुष्प अर्पित करते हैं, उनका जन्म भर का किया हुआ सारा पाप भस्म हो जाता है।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैकुंठ चतुर्दशी के दिन सुख समृद्धि बढ़ाने* 🌷

➡ *17 नवम्बर 2021 बुधवार को (वैकुंठ चतुर्दशी उपवास) 18 नवम्बर, गुरुवार को वैकुंठ (चतुर्दशी पूजन) है |*

🙏🏻 *देवीपुराण के अनुसार इस दिन जौ के आटे की रोटी बनाकर माँ पार्वती को भोग लगाया जाता है और प्रसाद में वो रोटी खायी जाती है | माँ पार्वती को भोग लगाकर जौ की रोटी प्रसाद में जो खाते है उनके घर में सुख और संम्पति बढती जायेगी, ऐसा देवीपुराण में लिखा है | वैकुंठ चतुर्दशी के दिन अपने-अपने घर में जौ की रोटी बनाकर माँ पार्वती को भोग लगाते समय ये मंत्र बोले –*

🌷 *ॐ पार्वत्यै नम:*

🌷 *ॐ गौरयै नम:*

🌷 *ॐ उमायै नम:*

🌷 *ॐ शंकरप्रियायै नम:*

🌷 *ॐ अंबिकायै नम:*

🙏🏻 *माँ पार्वती का इन मंत्रों से पूजन करके जौ की रोटी का भोग उनको लगायें, फिर घर में सब रोटी खायें | जौ का दलिया, जौ के आटे की रोटी खानेवाले जब तक जियेंगे तब तक उनकी किडनी बढ़िया रहेंगी, किडनी कभी ख़राब नहीं होगी | शरीर में कही भी सूजन हो किडनी में सूजन, लीवर में सूजन, आतों में सूजन है तो जौ की रोटी खायें, इससे सब तकलीफ दूर हो जाती है |*

🙏🏻 *- 


📖 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज आप अपने व्यापार में मिलने वाले लाभ से खुश नजर आएंगे, लेकिन आपके परिवार के बढ़ते हुए खर्चे भी आपकी परेशानी का कारण हो सकते हैं, इसलिए आपको उन्हें कम करने की कोशिश करनी होगी। आज आप अपने बिजनेस की कुछ नई योजनाओं को लॉन्च करने में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आपके जीवन साथी आपसे नाराज हो सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आपका धार्मिक आयोजनों में भी मन लगेगा और आप उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं। आज आपको किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति हो सकती है, जिसके प्रतिक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। आज घर परिवार में आपको किसी सदस्य से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है, लेकिन उसमें भी आपको चुप रहना ही बेहतर होगा।

 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आप के प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपके दिमाग में कुछ व्यवसाय संबंधी योजनाएं आएंगी, लेकिन आपने यदि उन योजनाओं को किसी से शेयर किया, तो उनके पूरे होने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। आज आप अपने कार्यक्षेत्र में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। आज आप अपनी संतान के लिए कुछ धन का निवेश भी करेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन सामाजिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है, आज आपको सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा। आज आप अपने अधूरे कामों को निपटाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। आज आप परिवार के किसी सदस्य की इच्छा की पूर्ति करने में व्यस्त रहेंगे। आज आपको अपने मन की सभी इच्छाओं को अपने जीवनसाथी से शेयर करना होगा ताकि वह उनके पूरा होने में आपका सहयोग दे सके। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप संतान की पढ़ाई से संबंधित कार्यों में व्यस्त रहेंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा। आज आपके शत्रु आपके बनते हुए कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आपका यदि अपने आस पड़ोस में किसी से कोई वाद-विवाद पनपे, तो आपको उसमें पढ़ने से बचना होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए थोडी परेशानी भरा रहेगा। आज आपके घर परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे, लेकिन आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि उनको पहले से कोई कष्ट है, तो उसमें आज वृद्धि हो सकती है। यदि आज आप किसी नए व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज यदि आपका कोई कानूनी कार्य लंबे समय से लंबित पड़ा हुआ है, तो आज वह भी पूरा हो सकता है। नौकरी से जुड़े जातक यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो वह आज अपने किसी मित्र से मदद मांग सकते हैं। जमीन जायदाद के मामले में आज आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी बहसबाजी मे पडने से बचना होगा। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके सामने कई लाभ के अवसर आएंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा, तभी आप उनसे लाभ ले पाएंगे। यदि आज नौकरी कर रहे जातक अपने अधिकारियों के सामने कोई सुझाव रखेंगे, तो उसका स्वागत होगा। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी, जिसके कारण आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। विवाह योग्य यदि परिवार में कोई सदस्य है, तो आज उसके लिए कोई उत्तम प्रस्ताव आ सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको व्यापार के मामले में सावधानी व सतर्कता बरतनी होगी। यदि आपने बिजनेस में आज किसी पर भी आंख बंद कर कर भरोसा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आज नौकरी कर रहे जातक यदि किसी नए कार्य को करने की सोचेंगे, तो वह उसमें सफल भी अवश्य होंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आज कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है, उसमें आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप अपने रोजमर्रा के घरेलू कार्यो को निपटाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे और उसमें सफल भी अवश्य होंगे। आपकी संतान के विवाह से संबंधित यदि कोई समस्या आ रही है, तो आप उसे अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की मदद से समाप्त कर सकते हैं। आज कई प्रकार के काम एक साथ आपके हाथ में आने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती हैं, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें और खानपान में सावधानी बरतें। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को चलाया है, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। यदि आज आपने किसी निर्णय को जल्दबाजी में लिया, तो वह आपके लिए भविष्य में कोई बहुत बड़ा नुकसान करवा सकता है, इसलिए यदि कोई निर्णय ले, तो बहुत ही सोच विचार कर लें।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आज आप यदि अपने व्यापार में जोखिम उठाएंगे, तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। यदि आज आपके सामने कोई परेशानी आए, तो आपको उसका धैर्य से समाधान खोजना होगा और अपनी वाणी में मधुरता को बनाए रखना होगा, तभी आप सभी समस्याओं का समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। आज सायंकाल के समय आप अपने किसी परिजन की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं।


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।

मंगलवार, 16 नवंबर 2021

पिपलेश्वर महादेव मंदिर में हवन और भंडारे का आयोजन


मुजफ्फरनगर । आज मनोकामना सिद्ध पीठ श्री प्राचीन पिपलेश्वर महादेव मंदिर रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह यज्ञ हवन किया गया जिसमें मुख्य यजमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम भगत उपाध्यक्ष आशुतोष  कुच्छल अपनी धर्म पत्नी सहित उपस्थित रहे। 

समारोह के मुख्य विद्वान पंडित बृजलाल शास्त्री ने देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करवाई इसके बाद में भगवान जी का भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे की मुख्य व्यवस्था उद्योगपति वे समाजसेवी भीमसेन कंसल के द्वारा की गई। इस धार्मिक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव गर्ग भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष  राजेश पराशर, युवा भाजपा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, उपाध्यक्ष  पारस कुमार , दिनेश पुंडीर, प्रियंक गुप्ता ,वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज, सत्य प्रकाश  रेशु,  कमल कांत एडवोकेट  दीपक भाटिया सुरेंद्र मित्तल ,आशुतोष जी बीनू पंसारी, दीपक गुप्ता, प्रवीण वर्मा, सुमित वाधवा, तिरसपाल, राजेंद्र कुमार भगत जी, वासु ,हर्षित, चिराग, कृष्णा ,नोनू, पवन, मानू ,नीतीश कुमार शंभू ,सीताराम, सुधीर कुमार, रविंद्र कुमार, तिलक राज गुप्ता ,आदि भक्त उपस्थित रहे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम भगत महामंत्री श्री दीपक भाटिया जी वे पुजारी  विजय मिश्रा ने सभी का स्वागत किया

सर्राफ को गोली मारने वाला गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर।थाना क्षेत्र खतौली के ग्राम खोकनी में हंस वर्मा ज्वैलर्स के हमलावरों पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गत दिवस सर्राफ को जान से मारने की नियत से फायर कर घायल किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

खतौली पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस कार्यवाही घटायन रोड से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया (जिनमे 01 अभियुक्त घायल हुआ है)।घायल व गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम विशाल पाल उर्फ कृष्णा पुत्र ओमप्रकाश पाल निवासी ग्राम केलपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।(घायल) व अंकुर पाल पुत्र कंवर पाल निवासी ग्राम जेवरी थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ बताए गए हैं। उनके पास पिस्टल मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 32 बोर व एक  मोटर साइकिल पेशन प्रो चोरी की (घटना में प्रयुक्त) बरामद किए गए। 

गिरफ्तार/घायल अभियुक्त विशाल उपरोक्त पर जनपद मेरठ व मुजफ्फनगर के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, गैंगस्टर, जैसी धाराओं में लगभग 01 दर्जन अभियोग दर्ज है।

कैरियर को लेकर श्रीराम कॉलेज में सेमिनार संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज मुजफ्फरनगर की इकाई श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं को मर्चेन्ट नेवी के क्षेत्र में एक सफल करियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन देना रहा। इस अभियान में मर्चेन्ट नेवी क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था ‘‘ग्लोबल मैरीटाइम कम्युनिटी’’ से आये विशेषज्ञ अमित शर्मा ने छात्र-छात्राओं को मर्चेन्ट नेवी क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

सर्वप्रथम श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर   अमित शर्मा (यूथ लीडर, ‘‘ग्लोबल मैरीटाइम कम्युनिटी’’) का स्वागत किया गया। इस अवसर पर निदेशक महोदय ने मर्चेन्ट नेवी क्षेत्र को देश की आर्थिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला क्षेत्र बताया। उन्होंने कहा कि यदि हम ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के सपने को साकार करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें समुद्र मार्ग से व्यापार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण आर्थिक उपलब्धियों को हासिल करने का लक्ष्य निर्धारण कर निरन्तर इस दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है।

इसके उपरान्त अमित शर्मा ने छात्रों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से मर्चेन्ट नेवी के क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह क्षेत्र अपार संभावनाओं से परिपूर्ण है। यदि छात्र/छात्राओं द्वारा सही मार्गदर्शन के साथ मर्चेन्ट नेवी क्षेत्र में प्रवेश किया जाये तो यह क्षेत्र रोजगार की दृष्टि से महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर देते हुंए छात्र-छात्राओं को बताया कि किस प्रकार कोई विद्यार्थी अपनी  ग्रेजुऐशन/डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात मर्चेन्ट नेवी के क्षेत्र में अपने सफल करियर का निर्माण कर सकता है।  अमित शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को मर्चेन्ट नेवी क्षेत्र में विभिन्न पदों, चयन प्रक्रियाओं के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस जागरूकता अभियान में मैकेनिकल विभाग के कुल 97 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें बी0टेक0 मैकेनिकल से 54 छात्र-छात्राएं तथा डिप्लोमा मैकेनिकल इंजी के 43 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज की डीन एकेडमिक, प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने संस्था से आये प्रतिनिधियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए मर्चेन्ट नेवी क्षेत्र तथा इंजीनियरिंग के छात्रों के मध्य उपस्थित गहन सम्बन्ध पर प्रकाश डाला। अन्त में मैकेनिकल इंजीनियंरिग विभाग के विभागाध्यक्ष इं0 पवन कुमार ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को मर्चेन्ट नेवी क्षेत्र में करियर विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा साथ ही उन्हें आश्वस्त भी किया कि विभाग द्वारा इस प्रकार ही अन्य क्षेत्रों में भी मार्गदर्शन के लिये किये जाने वाले प्रयास निन्तर जारी रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने श्री अमित शर्मा द्वारा दी गई विशेष जानकारी के लिये उनका आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये मैकेनिकल विभाग के शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में इं0 पीयूष चौहान, इं0 विकास बंसल, इं0 अभिषेक कुमार एवं इं0 मनोज वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

सुशील मूंछ गैंग के हत्यारोपी ने किया सरेंडर


मुजफ्फरनगर । सुशील मूंछ गैंग के एक ओर बदमाश ने हत्या के दो मामलों में कोर्ट में सरेडर कर दिया। 

थाना मंसूरपुर व थाना सिविल लाइन के दो अलग मामलों में आरोपी सुशील मूंछ गैंग के सुक्रमपाल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मंसूरपुर थाना व सिविल लाइन में दर्ज दो हत्या के मामलों में गिरफ्तारी वारेंट होने पर आरोपी सुक्रमपाल ने आज सी जे एम कोर्ट में सरेंडर करदिया सीजे एम  मनोज कुमार जाटव ने आरोपी सुक्रमपाल को 6 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से गैर ज़मानती वारंट दो हत्या के मामलों में जारी किए गए थे। यह दो मामले एक 2003 व 2001 के पुराने मामले बताए गए हैं। 

शुकतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा मेले का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । शुकतीर्थ में कार्तिक गंगा स्नान मेले का केन्द्रीय मन्त्री संजीव बालियान, पंचायती राज मन्त्री भूपेन्द्र चौधरी, ज़िला अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने सँयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल तोड़ कर उद्घाटन किया। 



आगामी 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुकतीर्थ में आयोजित होने वाले गंगा स्नान मेले का आज विधिवत शुभारंभ हो गया इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल  ने संयुक्त रूप से मेला स्थल पर बने मुख्य द्वार का फीता काटकर तथा नारियल तोड़कर उद्घाटन किया इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री, पंचायती राज मंत्री तथा जिला पंचायत ने  प्राचीन शुकदेव आश्रम में हवन यज्ञ  में आहुति आहुति दी व समाज सेवी जोगेंद्र वर्मा के जलपान  शिविर का उद्घाटन किया । वहीं ज़िला पँचायत द्वारा सभी अथितियों को श्री राम मन्दिर का मॉडल व  गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। 

इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,अपर जिलाधिकारी प्रशासन उपजिलाधिकारी जानसठ जयेन्द्र कुमार सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी फौजदार सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, जयभगवान शर्मा, सुधीर सैनी,अपर मुख्य अधिकारी जिला पँचायत जितेन्द्र कुमार,विधायक उमेश मलिक,भाजपा नेता अचिन्त मित्तल, प्रमुख अनिल राठी,भूपेन्द्र सहरावत,नरेश बंसल,तरुण पाल,विपिन त्यागी,विपुल त्यागी ,वैभव त्यागी,रिहान त्यागी,गोविन्द सिंह,राजपाल प्रधान ,संजय प्रधान,कैप्टन प्रवीण चौधरी, जोगेन्द्र वर्मा,डॉ.वीरपाल सहरावत मण्डल अध्यक्ष शुकतीर्थ, धर्मेन्द्र शर्मा,अमित राठी,प्रदीप निर्वाल,आशीष निर्वाल, कार्तिक काकरान,सन्दीप गुर्जर,अरविन्द भारद्वाज जी,डॉ.अर्जुन सिंह,डॉ.महकार सिंह,आचार्य अजय कृष्ण शास्त्री,बृजवीर सिंह,वेदवीर सिंह,मनोज कुमार,रामकुमार शर्मा, विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

शहर के युवक की दिनदहाड़े हत्या, पुलिस के सम्मान समारोह के समय नई चुनौती



मुजफ्फरनगर। जनपद में बेखौफ बदमाशों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार शाम को छपार थाने के NH-58 पर गोलियों से भूनकर एक युवक की हत्या कर दी गई। जिससे 23 वर्षीय अर्पित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचे और घटना पर दुख और आक्रोश व्यक्त किया। शहर कोतवाली क्षेत्र के खादरवाला निवासी 24 वर्षीय अर्पित गोयल पुत्र अजय गोयल एक चाकलेट कंपनी में सेल्समैन था। स्वजन के अनुसार अर्पित गोयल मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आर्डर लेने के लिए छपार थाना क्षेत्र के बरला गया था। बताया कि 11.30 बजे अर्पित ने कंपनी डीलर से फोन पर भी बात की थी। कुछ देर बाद उसने कंपनी वाट्सअप ग्रुप पर आर्डर बुक करने का मैसेज भी पोस्ट किया था। बताया कि उसके बाद अर्पित बरला से यह कहकर चला था कि उसे एक नया आर्डर बुक करना था। बताया कि 3.30 बजे उससे बात करने का प्रयास किया गया तो उसका फोन बंद आया। छपार थाना क्षेत्र के बरला के समीप स्थित हाईवे पर जय भारत इंटर कालेज के पास खून में लथपथ पड़े अर्पित को लोगों ने देखा तो उसे पीआरवी की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने अर्पित को मृत घोषित कर दिया। बताया कि अर्पित के शरीर में चार गोलियां लगी हुई हैं। उसका मोबाईल भी गायब है। युवक की गोलियों से भूनकर हत्या की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने खादरवाला निवासी डॉ संजय गोयल के इकलौते पुत्र अर्पित गोयल की छपार में अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या की दुखद घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करके एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय से घटना को अविलंब खुलासे के लिए कहा। सपा नेता गौरव स्वरूप ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आला अधिकारियों से तत्काल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की एवँ बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर रोष जताया। शलभ गुप्ता एड, जनार्दन विश्वकर्मा, मुकेश वशिष्ट, तरुण सौदे एड आदि सपा नेता मौजूद रहे।

एसएसपी अभिषेक यादव और पुलिस टीम का सम्मान किया


मुजफ्फरनगर । रामकुमार ज्वेलर्स पर हुई दिनदहाड़े 76 लाख की चोरी का पुलिस द्वारा पर्दाफाश किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का अभिनंदन किया गया। एसएसपी अभिषेक यादव के साथ एस पी सिटी अर्पित विजय वर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा , एस एस आई राकेश शर्मा , एस आई प्रवेश शर्मा व खुलासा करने वाली कोतवाली पुलिस की पूरी टीम को सम्मानित किया। व्यापारियों द्वारा घोषित किया गया ढाई लाख का इनाम भी व्यापारियों ने एसएसपी को सौंपा। 


सम्मान समारोह में भाजपा के स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल , राहुल गोयल वरिष्ठ व्यापारी व भाजपा नेता, वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल वसुंधरा रेजीडेंसी से रोहित चौधरी सभासद विपुल भटनागर  संदीप गोयल सर्राफ व श्रेय गोयल सर्राफ , नमन गोयल, सम्मान समारोह मे चोरी की घटना खोलने वाली समस्त पुलिस टीम का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार सर्राफ  द्वारा की गई। मुख्य रूप से  सतीशचंद सर्राफ,  राकेश गोयल, संजय गोयल बिट्टू, पराग गोयल,अश्वनी संगल, सुरेंद्र अग्रवाल ,संजीव जैन, विपिन नामदेव, रामदेव वर्मा आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। 




एतिहासिक होगी जयंत चौधरी की बघरा में होने वाली परिवर्तन रैली


मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा क्षेत्र के बघरा ब्लॉक में आगामी २० नवंबर को होने वाली परिवर्तन रैली के संदर्भ में सरकुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर आयोजित एक बैठक में लोकदल नेताओं ने कहा कि यह परिवर्तन रैली भाजपा के विरोध में है और इस में उमड़ी भीड़ भाजपा के नेताओं के नक्शे ढीले कर देगी। लोक दल कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में लोकदल नेताओं ने दावा किया कि आगामी २० नवंबर को बघरा में चौधरी जयंत की रैली होने जा रही है जिसके लिए लोकदल नेताओं ने काफी दमखम लगा दिया है। इससे पहले शामली और मुजफ्फरनगर के अनेक इलाकों में जयंत चौधरी की रेलिया हो चुकी हैं और अब बघरा ब्लॉक जो कि राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है यह चरथावल विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है और इसके लिए गांव दरगांव संपर्क स्थापित किया जा रहा है। लोकदल नेताओं ने उम्मीद जाहिर की कि बघरा की परिवर्तन रैली से राष्ट्रीय लोकदल को जहां मजबूती मिलेगी वहीं चौधरी जयंत के हाथ भी मजबूत होंगे। पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर, राजपाल बालियान, पूर्व विधायक नूर सलीम, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पराग चौधरी, वेदपाल ठेकेदार, ओंकार ठेकेदार, पूर्व प्रमुख निरंजन, चमार माधोराम शास्त्री, सहित अनेक लोग मौजूद थे।

संगीत सोम स्पेशल कोर्ट में पेश हुए


मुजफ्फरनगर । सरधना सीट से भाजपा के दबंग विधायक संगीत सोम मंगलवार को 2009 के एक मुकदमे के सिलसिले में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। कुछ और नेता आज कोर्ट में पेश हो रहे हैं। 

याद रहे कि लोकसभा चुनाव 2009 के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की सहित अन्य आरोपों में दर्ज मुकदमे में कोर्ट ने उन्हें पेश होने का आदेश जारी किया था। संगीत सोम ने 2009 में सपा के टिकट पर मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। पुलिस के अनुसार संगीत सोम व उनके समर्थकों ने 17 मार्च 2009 को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मालवीय चौक पर गाड़ियां खड़ी कर रास्ता जाम कर दिया था। तत्कालीन टीएसआइ हरमीत सिंह ने थाना सिविल लाइन में उसी दिन मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि संगीत सोम ने अन्य लोगों के साथ मिलकर निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया। धारा-144 लागू होने के बावजूद सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर रास्ता जाम किया और लोक सेवक के साथ धक्का-मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। जिस्से अफरा-तफरी मच गई।

टीएसआइ हरमीत सिंह ने आरोप लगाया था कि संगीत सोम तथा अन्य लोगों को जाम न लगाने काे मना किया गया था। चालान करने की चेतावनी दी गई तो असलहों का प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद काफिले में शामिल निजी गार्ड वीरेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह तथा कम्मोद सिंह को मय असलाह हिरासत में लिया गया था। संगीत सोम फरार हो गए थे।

घटना वाले दिन तो संगीत सोम के दोनों निजी सुरक्षा गार्डों को असलाह का लाईसेंस दिखाने पर छोड़ दिया गया था। लेकिन मुकदमें में नामजद होने के बाद चार्जशीट कोर्ट में जाने पर संगीत सोम को कोर्ट से जमानत करानी पड़ी थी। निजी सुरक्षा गार्ड वीरेन्द्र सिंह तथा जयपाल सिंह ने गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद 29 सितंबर 2021 को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसके उपरांत उन्होंने कोर्ट ने 35-35 हजार रुपये के निजी मुचलकों पर जमानत दी थी।

शुकतीर्थ मेले में जरूरी इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश


मुजफ्फरनगर । कोरोना काल के बाद शुकतीर्थ में ज़िला पंचायत द्वारा आयोजित किये जाने वाले ऐतिहासिक कार्तिक गंगा स्नान मेले की तैयारियों का जिलापंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने निरीक्षण कर गंगा पर बने पुल की टूटी रेलिंग,प्रकाश व्यवस्था, पेय जल, गंगा घाट की साफ सफाई आदि के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

निर्वाल ने गंगा मेला क्षेत्र का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये। 



आज का पंचांग एवँ राशिफल 16 नवंबर 2021

 


⛅ *दिन - मंगलवार*

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 16 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 08:01 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - रेवती रात्रि 08:15 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - सिद्धि 17 नवंबर रात्रि 01:48 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:10 से शाम 04:33 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:51* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - गरुड़ द्वादशी (ओड़िशा), भोमप्रदोष व्रत, विष्णुपदी संक्रांति (सूर्योदय से दोपहर 01:04 तक)*

💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अकाल मृत्यु तथा बीमारी को टालने के उपाय

(1) प्रतिदिन इस श्लोक का हनुमानजी के सामने बैठ कर कम से कम एक माला जाप करें

“नाम पाहरु दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट।

लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहि बाट।।”

(2) महामृत्युंजय मंत्र का नियमित रूप से जाप करें। यदि रोग अपनी अंतिम अवस्था में है तो कोई उम्मीद नहीं बची है तो महामृत्युजंय का सवा लाख जप का अनुष्ठान कराने से राहत मिलती है, परन्तु यह उपाय समय रहते ही होना चाहिए।


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 17 नवम्बर 2021 बुधवार को रात्रि 01:49 से 18 नवम्बर, गुरुवार को रात्रि 02:17 तक (यानी 17 नवम्बर, बुधवार को पूरा दिन) व्यतिपात योग है।*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पौष्टिक नाश्ता* 🌷

🍚 *चना,मूँग, मोठ एक कटोरी में भिगोकर रखे । एक मुट्ठी मूँगफली व एक चम्मच तिल (काले हो तो उत्तम) रात को पानी में भिगो दे । सुबह नमक मिला के उबाल लें । इसमें हरा धनिया, पालक व पत्तागोभी काट के तथा चुकंदर, मुली एवं गाजर कद्दुकश करके मिला दे । ऊपर से काली मिर्च बुरक के नींबू निचोड़ दे । चार व्यक्तियों के लिए नाश्ता तैयार है । इसे खूब चबा-चबाकर खाये । यह नाश्ता सभी प्रकार के खनिज-द्रव्यों, प्रोटीन्स, विटामिन्स व आवश्यक कैलरीज की पूर्ति करता है । जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है व जिनकी पाचनशक्ति कमजोर है, उनको नाश्ता नहीं करना चाहिए ।

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *त्रिपुरारी पूर्णिमा* 🌷

➡ *18 नवम्बर 2021 गुरुवार को त्रिपुरारी पूर्णिमा हैं ।*

🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार,इसी दिन भगवान शिव ने असुरों के तीन नगर(त्रिपुर)का नाश किया था। इसलिए इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहते हैं। चूंकि त्रिपुरारी पूर्णिमा भगवान शिव से संबंधित है इसलिए इस बार ये शुभ योग आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय किए जाएं तो हर परेशानी दूर हो सकती है।*

➡ *आपकी परेशानियां दूर कर सकते हैं ये उपाय*

1⃣ *यदि विवाह में अड़चन आ रही है तो पूर्णिमा को शिवलिंग पर केसर मिला दूध चढ़ाएं । जल्दी ही विवाह के योग बन सकते हैं ।*

2⃣ *मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं । इस दौरान भगवान शिव का ध्यान करते रहें । यह धन प्राप्ति का सरल उपाय है ।*

3⃣ *पूर्णिमा को 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं । इससे आपकी इच्छाएं पूरी हो सकती है ।*

4⃣ *पूर्णिमा को नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं । इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और परेशानियों का अंत होगा ।*

5⃣ *गरीबों को भोजन करवाएं ।इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी तथा पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी ।*

6⃣ *पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व ॐ नम: शिवाय का जप करें । इससे मन को शांति मिलेगी ।*

7⃣ *घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें व रोज उसकी पूजा करें । इससे आपकी आमदनी बढ़ाने के योग बनते हैं ।*

8⃣ *पूर्णिमा को आटे से 11 शिवलिंग बनाएं व 11 बार इनका जलाभिषेक करें । इस उपाय से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं ।*

9⃣ *शिवलिंग का 101 बार जलाभिषेक करें । साथ ही महा मृत्युंजय *ॐ हौं जूँ सः । ॐ भूर्भुवः स्वः । ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम् उर्व्वारुकमिव बन्धानान्मृत्यो मृक्षीय मामृतात् । ॐ स्वः भुवः भूः ॐ । सः जूँ हौं ॐ ।* *मंत्र का जप करते रहें । इससे बीमारी ठीक होने में लाभ मिलता है ।*

🔟 *पूर्णिमा को भगवान शिव को तिल व जौ चढ़ाएं । तिल चढ़ाने से पापों का नाश व जौ चढ़ाने से सुख में वृद्धि होती है ।*


📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत


 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें सफलता अवश्य करेंगे, इसलिए आज आप उसी कार्य को करने की सोचे, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। नौकरी कर रहे जातको को आज कार्यालय में अपने विरोधियों से अपनी प्रशंसा सुनने को मिलेगी और अधिकारी भी खुश नजर आएंगे। यदि आज आप अपने धन को निवेश करने का सोच रहे हैं, तो अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करें।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आप परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने परिवारजनों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे परिवार के छोटे बच्चे आपसे प्रसन्न नजर आएंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी।

 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने पिता व उच्च अधिकारियों की कृपा से किसी बहुमूल्य संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। आज परिवार के सदस्य आपको कोई उपहार भेंट कर सकते हैं। यदि आज आप किसी कार्य को जीवनसाथी से सलाह लेकर करेंगे, तो उसमे सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा, जबकि व्यवसाय की योजनाओं को आज गति मिलेगी, जिसके कारण आपको धन लाभ होगा और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन शीध्रता व भावुकता में आज किसी भी निर्णय को ना लें, नहीं तो आगे चलकर आपको इसके लिए पछताना पड़ सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा पर जा सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं उनको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे, जिसके कारण आपका प्रसन्न रहेगा। आज आप यदि किसी नये कार्य को करेंगे, तो वह अवश्य पूरा होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए भी आज उत्तम प्रस्ताव आएंगे। आज आपको अपने खान-पान की ओर विशेष ध्यान रखना होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे और सायंकाल के समय आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आज लेनदेन कर रहे हैं, तो उससे पहले जीवनसाथी से एक बार विचार विमर्श अवश्य करें। आज आप वृद्धजनों की सेवा करने में भी कुछ में व्यतीत करेंगे।

 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आप शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करेंगे और व्यापार कर रहे लोगों को आय के कुछ नए नए स्त्रोत मिलेंगे, जिन्हें पाकर आप प्रसन्न होंगे। यदि आपका अपने जीवनसाथी से कोई वाद विवाद चल रहा है, तो आज वह भी सुलझ सकता है, लेकिन आज मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, जिसके कारण आपको जुखाम, बुखार जैसी समस्याएं अपनी चपेट में ले सकती हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता के साथ किसी विशेष मुद्दे पर बातचीत में व्यतीत करेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप लम्बे समय से रुके हुए कार्य के पूर्ण होने से प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपके शत्रु आपकी तरक्की देख कर आपसे ईष्या करेंगे, इसलिए आज आपको उनकी ओर ध्यान नहीं देना है, क्योंकि वह आपका कुछ भी बिगाड़ नहीं पाएंगे। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आपके अपने परिजनों से भेंट होने से मन प्रसन्न रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे। आज नौकरी कर रहे जातकों का अपने साथी से वाद विवाद हो सकता है, लेकिन आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो आपको अधिकारियों से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। आज आप किसी परेशान व्यक्ति की मदद करेंगे, जिसका लाभ अवश्य मिलेगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपको आपके लिए व्यवसाय में अनुकूल लाभ लेकर आएगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसे आप अपनी आय को ध्यान में रख कर ही करे। आज आपको वाहन के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि उसकी अचानक खराबी के कारण आपका धन खर्चा बढ़ सकता है। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा मजबूत होगी, जिसे देखकर आप प्रसन्न होंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपनी संतान को भी कोर्स में दाखिला दिलाने के लिए व्यस्त नजर आएंगे। यदि आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की सोच रहे हैं, तो उसके वैधानिक पहलुओं को गंभीरता से जांच लें। यदि आज आप किसी नये व्यवसाय को शुरू करेंगे, तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। आपको यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो आज उसमें सुधार हो सकता है। आज आप किसी बात को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे।

 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपका वैवाहिक जीवन आनंदमय व्यतीत होगा। आज आपको अपने बिजनेस के सिलसिले में किसी पास व दूर की यात्रा पर जा सकते है। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को आज मानसिक व बौद्धिक भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपने माता पिता की सलाह से जिसे भी कार्य को करेंगे, उसमें सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

सोमवार, 15 नवंबर 2021

नगरपालिका में दो लाख के गबन की वसूली के आदेश


मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका की चेयरमैन अंजू अग्रवाल को पटखनी देने में लगे भाजपा सभासदों को मैडम के धोबी पाट के चलते मुंह की खानी पड़ी। भ्रष्टाचार के आरोपों में शासन की ओर से अंजू अग्रवाल को राहत मिल गई है। हालांकि उन पर लगभग  2 लाख रुपए का गबन साबित हुआ। इसी के साथ चेतावनी जारी करते हुए प्रकरण को समाप्त कर दिया गया है। इस संबंध में कार्यालय आदेश देर शाम जारी हो गया है।

मामले को लेकर अपर मुख्य सचिव  डॉ. रजनीश दुबे की ओर से जारी किए गए कार्यालय आदेश की प्रति चेयरमैन अंजू अग्रवाल को तामील कराई गई। पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर वर्ष 2019 में जनविकास सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद खालिद व सभासद राजीव शर्मा ने प्रशासन को शिकायत की थी कि नगरपालिका में भ्रष्टाचार हो रहा है। नगर पालिका अधिनियम 1916 के विपरीत नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र राठी को अधिकार दिए गए। ऑटो रिक्शा टेंपो शुल्क की वसूली के ठेके में भी लापरवाही का आरोप लगा। इसके अलावा शिकमी किराएदार के प्रकरण में भी लापरवाही की वजह से सरकारी खजाने को चूना लगाने का आरोप था। इसको लेकर तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी। जिसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई थी। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव डॉ.रजनीश दुबे की ओर से कार्यालय आदेश जारी हुआ।

जिसमें शासन द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा गया कि इन प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध पाए गए सभी आरोपों के दृष्टिगत नगरपालिका अधिनियम की धारा 48 के अंतर्गत उनसे 1 लाख 95 हज़ार की वसूली कराई जाएगी। उन्हें भविष्य में सचेत रहने की चेतावनी देते हुए प्रकरण को समाप्त कर दिया गया है। इसी के साथ अंजू अग्रवाल को राहत मिली है। बता दें कि प्रकरण शुरू होते ही अंजू अग्रवाल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। भाजपा में आने के बाद अंजू अग्रवाल को अभयदान माल गया।

भाजपा विधायक विक्रम सैनी को डेंगू


मुजफ्फरनगर । जनपद में स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बाद भी डेंगू के मामले बढ रहे हैं। खतौली के भारतीय जनता पार्टी विधायक विक्रम सैनी को डेंगू हो गया है।

जिले में मच्छर मुक्ति के खोखले दावों के बीच स्थिति बिगड़ रही है। भाजपा के खतौली विधायक विक्रम सैनी को डेंगू की पुष्टि हुई है। उन्हें उपचार के साथ आराम की सलाह दी गई है। 

मंत्री संजीव बालियान ने किया पिपलेश्वर महादेव मंदिर के नये भवन का लोकार्पण



मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर के नवीन भवन का लोकार्पण मुजफ्फरनगर सांसद वह केंद्रीय राज्य मंत्री श्री संजीव बालियान जी ने विधि विधान पूजा अर्चना के साथ किया इस अवसर पर देव प्रतिमाओं की बैंड बाजों के साथ रथ पर शोभा यात्रा निकाली गई पिछले 4 दिनों से विधि विधान से विद्वान पंडितों के द्वारा श्री आशुतोष कुचल जी के निवास स्थान पर देव प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की गई कल सुबह रेलवे स्टेशन परिसर में विशाल यज्ञ साथ में विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा आज के इस कार्यक्रम में पंडित बृजलाल शास्त्री पंडित श्री विजय शास्त्री जी श्री अशोक शास्त्री जी बिट्टू शास्त्री जी लाल जी मिश्रा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम भगत महामंत्री दीपक गुप्ता श्री राजन गोयल श्री राजेश गोयल श्री अरविंद भारद्वाज जी पारस कुमार मनोज सिंघल श्री सुनील सिंघल तिलक राज गुप्ता प्रमोद शर्मा श्री आशुतोष पुच्छल श्री विनोद ठाकुर प्रदीप गोयल नीतीश शंभू प्रवीण वर्मा दीपक गुप्ता वासु, नोनू ,राजेश कुमार, हर्षित, चिराग, पवन ,रविंद्र कुमार, राजेंद्र भगत जी ,सुधीर कुमार, राघव सिंघल, श्रीमती रेनू गुप्ता ,श्रीमती प्रेरणा गुप्ता श्रीमती बबीता गुप्ता श्रीमती नीता, श्रीमती संतोष, श्रीमती मीनू गुप्ता, श्रीमती शालिनी ,श्रीमती मीनाक्षी आदि उपस्थित थे। 

जोगिंद्र वर्मा के नेतृत्व में शुक्रतीर्थ में लगेगा भाजपा का सदस्यता अभियान कैम्प

 


मुजफ्फरनगर । कार्तिक गंगा स्नान मेले के पर्व में भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के कैंप का शुभारंभ(शुक्रतीर्थ ) में 11:00 बजे होना है आप सभी से निवेदन है कि आप सभी इस अवसर पर पधारने की कृपा करे !

सभी भाजपा पदाधिकारी और सभी भाजपा परिवार की सहभागिता आवश्यक है

आयोजक कर्ता  जोगिंद्र वर्मा (समाज सेवी ) व समस्त भाजपा परिवार 16 विधानसभा मीरापुर

सड़क हादसों में तीन की मौत, उग्र भीड़ ने बुढाना में लगाया जाम


मुजफ्फरनगर। सडक हादसों में तीन युवकों की दुखद मौत हो गई। बुढ़ाना क्षेत्र के हादसे पर उग्र भीड़ ने रास्ता जाम कर दिया।

थाना तितावी क्षेत्र के लालू खेड़ी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट पर आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक की पहचान सचिन निवासी सोहजनी के रूप में हुई।

एक अन्य हादसे में मीरापुर क्षेत्र के कैथोड़ा पानीपत खटीमा राजमार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ भारी भीड़ जुट गई।

बुढाना कोतवाली इलाके के मेरठ- करनाल हाईवे पर कुरथल बस स्टैंड के पास सड़क हादसे में बाइक चालक 55 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। हादसे और जाम की सूचना पर दौडी ने पुलिस मौके पर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।

श्रीमोहन तायल पहुंचे नई मंडी मंडल के सदस्यता कैम्प में



मुजफ्फरनगर । नई मण्डी मण्डल भाजपा द्वारा पूजा कन्फैक्शनरी भोपा रोड़ पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर के नेतृत्व में तीन दिवसीय सदस्यता कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक स्वच्छ भारत अभियान उत्तर प्रदेश श्रीमोहन तायल, जिला उपाध्यक्ष शरद शर्मा, जिला महामंत्री युवा मोर्चा रजत त्यागी, मण्डल महामंत्री डॉ० अशोक कुमार, पवन छाबड़ा, मण्डल उपाध्यक्ष बशेश्वर दयाल, पंकज माहेश्वरी, मण्डल मंत्री दिनेश पुण्डीर, योगेश चौधरी, सीमा शर्मा, सभासद विपुल भटनागर, प्रियांशु जैन, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा रोशनी पाँचाल, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता, कूकड़ा मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रशान्त गौतम, मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल अर्ष सिंघल, सोशल मीडिया प्रभारी अंकुर शर्मा, शक्ति केन्द्र संयोजक प्रियांक गुप्ता, संजीव अरोरा, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य सुमित गोयल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम का हृदय से धन्यवाद संजय मित्तल

 


 मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक जिला अध्यक्ष महेश चौहान के प्रतिष्ठान पर हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से प्रदेश मंत्री संजय मित्तल उपस्थित हुए प्रदेश मंत्री ने सभी उपस्थित व्यापारियों को जानकारी देते हुए बताया की राम कुमार ज्वेलर्स के यहां हुई लूट को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम ने रात दिन कड़ी मेहनत करके इस लूट को खोला है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद पुलिस बहुत ही सराहनीय काम कर रही है आज मेरी एसएससी साहब से वार्ता हुई जिसमें मैंने नई मंडी में पंकज ज्वेलर्स के यहां हुई लूट की बात भी एसपी साहब के सामने रखी तो उन्होंने आश्वस्त किया कि दो-तीन दिन में इस लूट को भी खोल दिया जाएगा इस खोली गई लूट के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वह उनकी पूरी टीम का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं बैठक में राजेंद्र सिंघल महेश चौहान राकेश ढींगरा प्रमोद त्यागी जनार्दन विश्वकर्मा जयपाल शर्मा नीरज बंसल विपिन मित्तल अमित राय जैन अनुराग सिंघल अंशुमन अग्रवाल अमित बंटी डॉ पुनीत सिंघल राजेश गोयल बंटी गाबा आदि व्यापारी उपस्थित थे।

राम कुमार ज्वेलर्स 76 लाख की दिनदहाड़े चोरी घटना पुलिस प्रशासन व मीडिया के सहयोग से खुलवाने पर राम कुमार ज्वेलर्स के मालिक संजय गोयल को राहुल गोयल भाजपा व्यापारी, राधेश्याम अरोड़ा व भगत सिंह रोड के व्यापारियों ने शुभकामनाएं दीं। 


भाजपा ओबीसी मोर्चा सदस्यता अभियान में लाएगा तेजी


मुज़फ्फरनगर । कूकड़ा केशव मंडल एवं ए टू जेड चौराहे पर जिला ओबीसी मोर्चा द्वारा दो अलग-अलग भाजपा सदस्यता अभियान के कैंपों का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भाजपा, विजय वर्मा जिला मीडिया प्रभारी, मनोज पांचाल जिला महामंत्री, मनोज पाल मंडल अध्यक्ष कूकड़ा, डॉक्टर जगपाल सिंह मंडल अध्यक्ष नई मंडी, रविंद्र पाल मंडल उपाध्यक्ष, तरुण पाल, हरेंद्र पाल, पपिंदर आदि लोगों की उपस्थिति में किया गया।

जनपद के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला जी ने स्वयं काउंटर पर बैठकर लोगों से संपर्क किया तथा उनसे मोबाइल मांग कर स्वयं उनके मोबाइल से मिस कॉल देकर उनको सदस्य बनाया एवं अपने हाथों से लिस्ट में उनका नाम अंकित कर, लोगों को एक उदाहरण दिया इस समय भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को स्वयं धरती पर आकर काम करना होगा तभी भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी और वहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को उन्होंने गुरु मंत्र दिया की प्रत्येक भाजपा पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अपने अपने कार्यों को 100% जिम्मेदारी के साथ पूरा करें तो कोई माई का लाल भारतीय जनता पार्टी हो पूर्ण बहुमत से आने से नहीं रोक सकता।

विजय वर्मा एवं मनोज पांचाल ने भी मंडल अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी को संबोधित किया और कहा की जिला पिछड़ा मोर्चा भाजपा को जिताने में पूरी पूरी मेहनत करेगा और ओबीसी वोट भाजपा को डलवाने का प्रयास करेगा। जिला ओबीसी मोर्चा प्रत्येक दिन अलग अलग जगहों पर कैंपों का आयोजन कर भाजपा सदस्यता अभियान को तेज करने में अग्रसर भूमिका अदा करेगा। 

सपा करेगी खिलाड़ियों का सम्मान


मुजफ्फरनगर । सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर आयोजित खिलाड़ियों की प्रतिभा चयन कार्यक्रम में संबोधन करते हुए प्रस्तावित समाजवादी पार्टी स्पोर्ट्स विंग के प्रदेश प्रभारी हसीनों दीन सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार में खिलाड़ियों की प्रतिभा का दमन किया जा रहा है।

 खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तरीय सुविधाओं व प्रशिक्षको कमी है तथा खास तौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश जहां पर खिलाड़ियों की प्रतिभा पूरे देश विदेश में अपना रुतबा कायम करती है उनको प्रोत्साहन व सुविधा न मिलने से खिलाड़ियो की प्रतिभा को कमजोर करने का काम भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सपा सरकार में भी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा खिलाड़ियों के कल्याण के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य करके खिलाड़ियो को सम्मान दिया गया इस बार भी सपा सरकार बनने पर खिलाड़ियो के कल्याण के लिए हर योजना व सुविधा दी जाएगी।

प्रोग्राम की अध्यक्षता सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया। प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन पूर्व सपा एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन प्रदेश सचिव सपा छात्र सभा विभा चौधरी,बबलू चौधरी, बाँदा जिला प्रभारी सुनील त्रिपाठी, सपा लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष संदीप धनगर सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉक्टर नूर हसन सलमानी हाजी दिलशाद अंसारी खिलाड़ियों में अभय प्रताप सिंह, अर्पित चौधरी,सुहेल अहमद,आर्यन बालियान, अनुराग कम्बोज,सहित अनेक खिलाड़ी व सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभासद प्रवीण पीटर की जमानत अर्जी रद्द

 


मुज़फ्फरनगर। गत एक नवंबर को सिटी बोर्ड के हेल्थ अफसर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में आरोपी सभासद प्रवीण पीटर की जमानत अर्जी की सुनवाई के बाद आज विशेष अदालत के ज़ज़ जमशेद अली ने खारिज करदी है

आज बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद ज़मानत अर्ज़ी रद करदी अदालत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कोर्ट के विशेष ज़ज़ जमशेद अली ने खारिज करदी है अब पीटर को जमानत के लिए हाई कोर्ट जाना होगा इस मे काफी समय लग सकता है।

प्रदूषण में मुजफ्फरनगर ने किया यूपी टॉप

 मुजफ्फरनगर । सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन बेरोक उडती गर्द के धूलकण। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर सबसे प्रदूषित दस शहरों की सूची में टॉप पर पहुंच गई है। 

मुजफ्फरनगर की हवा सबसे खराब रिकॉर्ड हुई है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 380 पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर बुलंदशहर (366 AQI), तीसरे पर मेरठ (354 AQI) है।


अनिल स्वरूप मानहानि मामले में माउंट लिट्रा के प्रिंसिपल कोर्ट में तलब


मुज़फ्फरनगर । माउंट लिट्रा जी स्कूल विवाद में उद्योगपति अनिल स्वरूप के मानहानि मामले में प्रार्थना पत्र पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 19 ने प्रिन्सिपल पीयूष गुप्ता को 20 दिसंबर को तलब किया है। 

शहर के उद्योगपति अनिल स्वरूप ने माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रधानाचार्य पीयूष गुप्ता द्वारा अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। जिससे मेरी छवि धूमिल हो रही है। 

वही दूसरे पक्ष माउंट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन नवनीत भारद्वाज ने बताया कि पीयूष गुप्ता माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रिंसिपल हैं, सीबीएसई बोर्ड द्वारा उन्हें कई बार ऑब्जर्वर भी बनाया गया है, कोर्ट में सभी साक्ष्य पेश किए जाएंगे।

देखे मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन ही बताया विकल्प, प्रदूषण ने बिगाड़े हालात





मुजफ्फरनगर । दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित एनसीआर में वायू प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। ओर अभी इसके कम होने के आसार भी कम दिखाई दे रहे है। प्रदूषण को लेकर कोर्ट ने भी सख्त कतम उठाने के लिए सरकारों को हिदायत दी है । सभी के लिए दिवाली के बाद से प्रदूषण मुसिबत बना हुआ है। जिसका नतिजा दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी राज्य सरकारें लॉकडाउन पर विचार विमार्श करने पर मजबूर हो रही है। दिल्ली में तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से लॉकडाउन की लगाने की अपील की है। वही जनपद में लगातार बढ़ रहे वायू प्रदूषण के चलते लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है। ध्यान दे तो जनपद में सुबह के समय प्रदूषण 400 एक्यूआई से ऊपर ही रहा है। एक्यूआई खतरे के ऊपर दर्ज किया गया। यह लोगों के लिए भारी दिक्कत कर रहा है। आंखों में जलन भी आम बात है।सोमवार को शाम के समय वायू प्रदूषण 356 एक्यूआई पर आ गया। जिससे लोगों को हल्की राहत जरूर मिली है। सुबह के समय आसमान तो साफ रहे। लेकिन फौग छाया रहा। सुबह और शाम के समय ठंड़ भी बढ़ गई है। जिला अस्तपाल में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। खास कर के सांस रोगियों की तादात निजी और सरकारी अस्पताल में बढ़ी है। आंखों के अस्पताल में भी लोगों भीड़ बढ़ गई है। लोगों को आंखों में जलन की शिकायत अब आम बात हो रही है। वही प्रदूषण विभाग के अभी तक से सभी दावे फैल रहे है। प्रदूषण विभाग के लिए सरदर्द बन गया है। विभाग द्वारा जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक मुजफ्फरनगर का प्रदूषण स्तर 380 एक्यूआई पहुंच गया है। वैसे सुबह के समय लगातार प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज किया गया है। सोमवार को प्रदूषण अधिकारी विपुल कुमार ने बताया कि प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए विभाग और नगर पालिका के कर्मचारी लगातार शहर में टैंकर से जगह-जगह पानी की छिड़काव कर रहे है। शहर में भोपा रोड, जानसठ रोड, मेरठ रोड, रूडकी रोड, शामिली रोड व राणा चौक आदि स्थानों पर पानी का छिड़काव किया गया।

रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ चोरी के खुलासे पर भगत सिंह रोड व्यापार ने किया पुलिस का आभार

 


मुजफ्फरनगर । रामकुमार सर्राफ़ के यहां हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। जिसको लेकर व्यापारियों में पुलिस के प्रति सम्मान की भावना जागृत हो गई है। 

भगत सिंह रोड व्यापार मंडल सुरेंद्र अग्रवाल, महासचिव राहुल गोयल, कोषाध्यक्ष सुशील संगल ने रामकुमार ज्वेलर्स के पराग गोयल, संजय गोयल को बधाई देते हुए। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह, शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्राके इस साहसिक कार्य पर बधाई देते हुए कहा है कि यदि जिले एवं प्रदेश कि पुलिस इसी तरह निष्पक्ष कार्रवाई करते रहे तो प्रदेश से अपराध पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।

Featured Post

इश्क में लुट गई आबरू, प्रेमी ने तीन दोस्तों के किया गैंगरेप

हरिद्वार। पिरान कलियर क्षेत्र में एक महिला से उसके प्रेमी और उसके दोस्तों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्ता...