सोमवार, 15 नवंबर 2021

सड़क हादसों में तीन की मौत, उग्र भीड़ ने बुढाना में लगाया जाम


मुजफ्फरनगर। सडक हादसों में तीन युवकों की दुखद मौत हो गई। बुढ़ाना क्षेत्र के हादसे पर उग्र भीड़ ने रास्ता जाम कर दिया।

थाना तितावी क्षेत्र के लालू खेड़ी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट पर आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक की पहचान सचिन निवासी सोहजनी के रूप में हुई।

एक अन्य हादसे में मीरापुर क्षेत्र के कैथोड़ा पानीपत खटीमा राजमार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ भारी भीड़ जुट गई।

बुढाना कोतवाली इलाके के मेरठ- करनाल हाईवे पर कुरथल बस स्टैंड के पास सड़क हादसे में बाइक चालक 55 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। हादसे और जाम की सूचना पर दौडी ने पुलिस मौके पर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट

  लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...