मंगलवार, 16 नवंबर 2021

सुशील मूंछ गैंग के हत्यारोपी ने किया सरेंडर


मुजफ्फरनगर । सुशील मूंछ गैंग के एक ओर बदमाश ने हत्या के दो मामलों में कोर्ट में सरेडर कर दिया। 

थाना मंसूरपुर व थाना सिविल लाइन के दो अलग मामलों में आरोपी सुशील मूंछ गैंग के सुक्रमपाल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मंसूरपुर थाना व सिविल लाइन में दर्ज दो हत्या के मामलों में गिरफ्तारी वारेंट होने पर आरोपी सुक्रमपाल ने आज सी जे एम कोर्ट में सरेंडर करदिया सीजे एम  मनोज कुमार जाटव ने आरोपी सुक्रमपाल को 6 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से गैर ज़मानती वारंट दो हत्या के मामलों में जारी किए गए थे। यह दो मामले एक 2003 व 2001 के पुराने मामले बताए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट

  लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...