सोमवार, 15 नवंबर 2021

अनिल स्वरूप मानहानि मामले में माउंट लिट्रा के प्रिंसिपल कोर्ट में तलब


मुज़फ्फरनगर । माउंट लिट्रा जी स्कूल विवाद में उद्योगपति अनिल स्वरूप के मानहानि मामले में प्रार्थना पत्र पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 19 ने प्रिन्सिपल पीयूष गुप्ता को 20 दिसंबर को तलब किया है। 

शहर के उद्योगपति अनिल स्वरूप ने माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रधानाचार्य पीयूष गुप्ता द्वारा अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। जिससे मेरी छवि धूमिल हो रही है। 

वही दूसरे पक्ष माउंट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन नवनीत भारद्वाज ने बताया कि पीयूष गुप्ता माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रिंसिपल हैं, सीबीएसई बोर्ड द्वारा उन्हें कई बार ऑब्जर्वर भी बनाया गया है, कोर्ट में सभी साक्ष्य पेश किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद

मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...