सोमवार, 15 नवंबर 2021

अनिल स्वरूप मानहानि मामले में माउंट लिट्रा के प्रिंसिपल कोर्ट में तलब


मुज़फ्फरनगर । माउंट लिट्रा जी स्कूल विवाद में उद्योगपति अनिल स्वरूप के मानहानि मामले में प्रार्थना पत्र पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 19 ने प्रिन्सिपल पीयूष गुप्ता को 20 दिसंबर को तलब किया है। 

शहर के उद्योगपति अनिल स्वरूप ने माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रधानाचार्य पीयूष गुप्ता द्वारा अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। जिससे मेरी छवि धूमिल हो रही है। 

वही दूसरे पक्ष माउंट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन नवनीत भारद्वाज ने बताया कि पीयूष गुप्ता माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रिंसिपल हैं, सीबीएसई बोर्ड द्वारा उन्हें कई बार ऑब्जर्वर भी बनाया गया है, कोर्ट में सभी साक्ष्य पेश किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट

  लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...