मंगलवार, 16 नवंबर 2021

सर्राफ को गोली मारने वाला गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर।थाना क्षेत्र खतौली के ग्राम खोकनी में हंस वर्मा ज्वैलर्स के हमलावरों पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गत दिवस सर्राफ को जान से मारने की नियत से फायर कर घायल किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

खतौली पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस कार्यवाही घटायन रोड से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया (जिनमे 01 अभियुक्त घायल हुआ है)।घायल व गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम विशाल पाल उर्फ कृष्णा पुत्र ओमप्रकाश पाल निवासी ग्राम केलपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।(घायल) व अंकुर पाल पुत्र कंवर पाल निवासी ग्राम जेवरी थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ बताए गए हैं। उनके पास पिस्टल मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 32 बोर व एक  मोटर साइकिल पेशन प्रो चोरी की (घटना में प्रयुक्त) बरामद किए गए। 

गिरफ्तार/घायल अभियुक्त विशाल उपरोक्त पर जनपद मेरठ व मुजफ्फनगर के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, गैंगस्टर, जैसी धाराओं में लगभग 01 दर्जन अभियोग दर्ज है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एएसपी की पत्नी का यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान

लखनऊ ।  एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह के सुसाइड से पहले का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि नितेश पहले त...