सोमवार, 25 अक्टूबर 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 अक्टूबर 2021

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - मृगशिरा 26 अक्टूबर प्रातः 04:11 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - परिघ रात्रि 12:38 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:04 से सुबह 09:30 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:39* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:05*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - पंचमी वृद्धि तिथि*

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞 


🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷

➡ *गताअंक से आगे......*

🌷 *पाँच दिन जरूर जरूर करें दीपदान* 🌷

🙏🏻 *अगर किसी विशेष कारण से कार्तिक में प्रत्येक दिन आप दीपदान करने में असमर्थ हैं तो पांच विशेष दिन जरूर करें।*

🙏🏻 *पद्मपुराण, उत्तरखंड में स्वयं महादेव कार्तिकेय को दीपावली, कार्तिक कृष्णपक्ष के पाँच दिन में दीपदान का विशेष महत्व बताते हैं:*

🌷 *कृष्णपक्षे विशेषेण पुत्र पंचदिनानि च*

*पुण्यानि तेषु यो दत्ते दीपं सोऽक्षयमाप्नुयात्*

➡ *बेटा! विशेषतः कृष्णपक्ष में 5 दिन (रमा एकादशी से दीपावली तक) बड़े पवित्र हैं। उनमें जो भी दान किया जाता है, वह सब अक्षय और सम्पूर्ण कामनाओं को पूर्ण करने वाला होता है।*

🌷 *तस्माद्दीपाः प्रदातव्या रात्रावस्तमते रवौ*

*गृहेषु सर्वगोष्ठेषु सर्वेष्वायतनेषु च*

*देवालयेषु देवानां श्मशानेषु सरस्सु च*

*घृतादिना शुभार्थाय यावत्पंचदिनानि च*

*पापिनः पितरो ये च लुप्तपिंडोदकक्रियाः*

*तेपि यांति परां मुक्तिं दीपदानस्य पुण्यतः*

➡ *रात्रि में सूर्यास्त हो जाने पर घर में, गौशाला में, देववृक्ष के नीचे तथा मन्दिरों में दीपक जलाकर रखना चाहिए। देवताओं के मंदिरों में, शमशान में और नदियों के तट पर भी अपने कल्याण के लिए घृत आदि से पाँच दिनों तक दीप जलाने चाहिए। ऐसा करने से जिनके श्राद्ध और तर्पण नहीं हुए हैं, वे पापी पितर भी दीपदान के पुण्य से परम मोक्ष को प्राप्त होते हैं।*

👉🏻 *समाप्त ....*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शालिग्राम का दान* 🌷

🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार*

🌷 *सप्तसागरपर्यंतं भूदानाद्यत्फलं भवेत् ।।*

*शालिग्रामशिलादानात्तत्फलं समवाप्नुयात् ।।*

*शालिग्रामशिलादानात्कार्तिके ब्राह्मणी यथा ।।*

➡ *सात समुद्रों तक की पृथ्वी का दान करने से जो फल प्राप्त होता है, शालिग्राम शिला के दान से मनुष्य उसी फल को पा लेता है । अतः कार्तिक मास में स्नान तथा श्रध्दा पूर्वक शालिग्राम शिला का दान अवश्य करना चाहिए।*

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भगवान श्री कृष्ण* 🌷

🙏🏻 *महाभारत, शान्तिपर्व॰ ४७/९२*

🌷 *एकोऽपि कृष्णस्य कृतः प्रणामो दशाश्वमेधावभृथेन तुल्यः ।*

*दशाश्वमेधी पुनरेति जन्म कृष्णप्रणामी न पुनर्भवाय ॥*

🙏🏻 *नारदपुराण , उत्तरार्ध, ६/३*

*एको हि कृष्णस्य कृतः प्रणामो दशाश्वमेधावभृथेन तुल्यः ।।*

*दशाश्वमेधी पुनरेति जन्म कृष्णप्रणामी न पुनर्भवाय ।। ६-३ ।।*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्डः*

🌷 *एकोऽपि गोविन्दकृतः प्रणामः शताश्वमेधावभृथेन तुल्यः ।।*

*यज्ञस्य कर्त्ता पुनरेति जन्म हरेः प्रणामो न पुनर्भवाय ।।*

➡ *जिसका अर्थ है*

  *‘भगवान्‌ श्रीकृष्णको एक बार भी प्रणाम किया जाय तो वह दस अश्वमेघ यज्ञों के अन्त में किये गये स्नान के समान फल देनेवाला होता है । इसके सिवाय प्रणाम में एक विशेषता है कि दस अश्वमेघ करने वाले का तो पुनः संसार में जन्म होता है, पर श्रीकृष्को प्रणाम करनेवाला अर्थात्‌ उनकी शरणमें जानेवाला फिर संसार-बन्धनमें नहीं आता ।’*


📖 

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 1 नवंबर- रमा एकादशी

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने मित्रों के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं, लेकिन आज आपको अनैतिक गतिविधियों से दूर रहना होगा,नहीं तो आपको नुकसान होगा। आज सायंकाल के समय में आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें आपको धन खर्च भी करना पड़ेगा। नौकरी में आज आपकी किसी बड़े अधिकारी से यदि अनबन हो, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज व्यापार कर रहे लोग अपने कार्य क्षेत्र की कुछ नई योजनाओं की ओर ध्यान देंगे, जो अचानक से उनको लाभ दे सकती है, लेकिन सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने वरिष्ठ अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ भविष्य की योजनाओं पर बातचीत करने में व्यतीत करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को आज अधिक परिश्रम करना पड़ेगा, तभी वह अपने व्यापार में लाभ कमा सकेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहेगा। आज आप नौकरी व व्यवसाय से जुड़े सभी मुद्दे हल करने में सफल रहेंगे, लेकिन यदि आज आपका आपकी माता जी से कोई वाद-विवाद हो, तो उसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को नहीं खोना है। यदि ऐसा किया, तो आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है। आज व्यापार में आपको छुटपुट लाभ मिलने की संभावना है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने सीमित दायरे से बाहर निकलकर कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात करनी होगी, जो आपको लिए लाभदायक हों।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आप अपने आप में ही मस्त रहेंगे, जिसे देखकर आपके शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उन पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना है, क्योंकि वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। परिवार में आज आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। सायंकाल के समय आज आपके पिताजी के सहयोग से आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम बन सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपनी सारी बातें अपने पार्टनर से नहीं बतानी है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज समाज में आपका उत्तरदायित्व बढ़ेगा, इसलिए आज आप सामाजिक कार्यक्रमों में भी व्यस्त रहेंगे। व्यस्तता के बीच आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आज किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करने से बचना होगा। आज आप दूसरों की बातों में आकर निवेश ना करें, अन्यथा भविष्य में आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका रचनात्मक कार्य में मन लगेगा। आज विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होने पर भी पर आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपके लिए यह नुकसानदायक हो सकता है। विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता का आज विकास होगा। आज घर गृहस्थी की यदि कोई समस्या थी, तो वह भी सुलझ सकती है, लेकिन आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए उत्सुक रहेंगे। परिवार में आज किसी के विवाह संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लगने से आपका मन प्रसन्न होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। नौकरी पेशा जातकों को आज अपने अधिकारियों की मुंह से अपनी प्रशंसा सुनकर खुशी होगी। जीवनसाथी की सलाह पारिवारिक बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी, लेकिन संतान की ओर से आज आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी ख्याति का विस्तार होगा। मित्रों के साथ आज आसपास अथवा दूर की यात्रा पर जाने का प्रसंग प्रबल होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आप कुछ विशेष कर दिखाने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे, जिसमें आप सफल भी अवश्य होंगे। साझेदारी में यदि आपने कोई व्यापार किया है, तो वह भी आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। यदि आपका कोई कानून से संबंधित मामला चल रहा है, तो आज दोपहर बाद उसमें आपको जीत मिल सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धक समाचार सुनने को मिल सकता है। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आप के प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की इच्छा आज पूरी होगी। आज आपका मन आध्यात्मिक कार्य की ओर लगेगा। कार्य क्षेत्र में लाभ के लिए आज कोई नई रूपरेखा तैयार होगी। परिवार में किसी अतिथि के आने से आज आपका मन प्रसन्न होगा। व्यापार में आज आपको ऐसा धन प्राप्त हो सकता है, जिसकी आपको उम्मीद नहीं थी। यह आपकी प्रसन्नता का कारण बनेग

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने पारिवारिक बिजनेस में पिताजी के मार्गदर्शन से लाभ होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो उनके इस रिश्ते में दरार पड़ सकती है। आज आपके शत्रु आप पर विजय पाने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उन्हें ऐसा करने से रोकना होगा। आज आपको दूसरों के अंदर कमी निकालने से पहले अपने अंदर झांकना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज यदि आप भूमि या वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। कार्य क्षेत्र में आज अधिकारी आपकी सराहना करते नजर आएंगे। आज आप सांसारिक सुख साधनों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आप व्यस्तता के कारण अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिसके कारण आप मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपको उत्तम लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आज आपको जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपको भविष्य में उस निर्णय के लिए पछताना पड़ सकता है। यदि आपकी संतान से संबंधित कोई समस्या चल रही थी, तो वह आपके पिताजी के मार्गदर्शन से आज सुलझ सकती है। व्यापार में भी आज मन मुताबिक लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थियों के आज उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे

रविवार, 24 अक्टूबर 2021

कांग्रेस की प्रतिज्ञा रथयात्रा का मुजफ्फरनगर में जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर पहुंची कांग्रेस की प्रतिज्ञा रथ यात्रा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। 

आज शिव चौक पर कांग्रेस की प्रतिज्ञा रथ यात्रा पहुंची जिसकी कमांड 23 नवंबर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने संभाली हुई है यह प्रतिज्ञा रथयात्रा सहारनपुर से शुरू हुई है जो आज मुजफ्फरनगर शिव चौक पर पहुंची जहां कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया कांग्रेस की प्रतिज्ञा रथ यात्रा 1 नवंबर तक चलेगी जिसका मथुरा में समापन होगा पूर्व कांग्रेसी वरिष्ठ नेता हरेंद्र मलिक व पंकज मलिक के पार्टी छोड़ने के सवाल पर सलमान खुर्शीद किनारा कर गए उन्होंने कहा जो मजबूत स्तंभ होते हैं वह पार्टी के साथ हमेशा रहते हैं शायद उनके अभिलाषा ज्यादा होगी और उनका स्वार्थ दूसरी पार्टी में पूरा हो जाए प्रतिज्ञा रथ यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद पूर्व गृह राज्य मंत्री सईदुजम्मा  व सलमान सईद आचार्य प्रमोद कृष्णन जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा नगर अध्यक्ष जुनेद व प्रदीप जैन सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अशोक सिंघल को बनाया जाए : समाजवादी चिकित्सा सभा

 




मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी मे ही समाज के हर वर्ग का हित सुरक्षित है। सभी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो को संगठन हित मे कार्य करना चाहिए। बालाजी चैक स्थित एक रैस्टोरेन्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान समाजवादी चिकित्सा सभा के महासचिव डा.एल.एम.काजमी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के समस्त चिकित्सक वर्ग ने आम राय से यह प्रस्ताव पास किया कि समाजवादी चिकित्सा सभा, मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से अनुरोध करती है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा के आगामी चुनावो मे सदर विधानसभा क्षेत्र से आई.एम.ए. के पूर्व अध्यक्ष व प्रख्यात चिकित्सक डा.अशोक सिंघल एम.एस,अध्यक्ष समाजवादी चिकित्सा सभा,मु.नगर को समाजवादी पार्टी की और से प्रत्याशी घोषित किया जाए। उन्होने कहा कि डा.अशोक सिंघल को समाज के प्रत्येक वर्ग से मत व समर्थन प्राप्त होने की उम्मीद है। 

  प्रेसवार्ता के दौरान डा.हृदयेश कुमार,उपाध्यक्ष सपा चिकित्सा सभा ने बताया कि यह मौसम संचारी व वायररस रोगो के प्रकोप का है जिस हेतु स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण क्षमता व योग्यता से कार्य करना होता है। उन्होने आरोपित किया कि स्वास्थ्य विभाग के लचर रवैये के कारण समाज में संचारी रोग जैसे डेंगू,मलेरिया इत्यादि का प्रकोप निरन्तर बढ रहा हे और आम जनता का जीवन संकट मे आ रहा है। इस हेतू सभी क्षेात्रो में सफाई,फोगिंग व दवाओ कीी उपलब्धता सुनिश्चित होती आवश्यक है। डा.सुभाष बालियान एवं डा.राकेश खुराना,उपाध्यक्ष चिकित्सा सभा ने प्रदेश शासन से मांग की है कि जनहित में सभी क्षेत्रो मे फोगिंग व दवाईयों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि संचारी रोगो की रोकथाम हो सके ओरे आम जनता का जीवन बचाया जा सके। इस दौरान सपा चिकित्सा सभा के प्रख्यात चिकित्सकगण मौजूद रहे। जिनमे मुख्य रूप से डा.गिरीश मोहन सिंघल,डा.आर.बी.सिह,डा.अजय सिंघल,डा.शैलेन्द्र सिंघल, डा.जुल्फिकार,डा..असरूफ, डा.ओमप्रकाश, डा.इदरीश,वरिष्ठ सपा नेता एवं अधिवक्ता तरूण गोयल,डा.रघुबीर, सहसचिव डाा.मोहसीन अली,डा.सपा फिरदौस खान,श्रीराम दरबार से पंडित रामभद्र शर्मा,अन्र्तराष्ट्रीय रामकथा गायक, पंडित माहेश्वर शास्त्री, वरिष्ठ अधिवक्ता तरूण गोयल, पंडित गणेश दत्त गढवाली,दुष्यन्त त्यागी वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व डीजीसी क्रिमिलन आदि मौजूद रहे।

कुकड़ा मंडल में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की मौजूदगी में सुनी प्रधान मंत्री के मन की बात



 मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने बूथ पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

प्रदेश सरकार में स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव ने आज विधानसभा मुजफ्फरनगर के नई मंडी मण्डल के बूथ संख्या 203 हरिभूषण जी के आवास पर पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि नरेंद्र मोदी जी ने सम्बोधित करते हुए कोरोना वारियर्स, भारतीय सेना व पुलिस बल पर चर्चा करते हुए देश पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए उनको नमन किया और कहा कि हम उनके ऋण कभी नही चुका पाएंगे।


 मंत्री कपिल देव ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर एकता दिवस मनाने का आह्वान किया है।

प्रधानमंत्री जी ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के विषय मे पूरे देश से आये सुझाव पर भी चर्चा की।

मन की बात कार्यक्रम सुनते हुए श्रोताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर नवनीत कुच्छल,डॉ अशोक कुमार,दायल कश्यप,बबिता गुप्ता,घनश्याम भगत,प्रवीण वर्मा,रूपांकर गुप्ता,अमित गुप्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

भाजपा नई मण्डी मण्डल के पदाधिकारियों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात



 मुजफ्फरनगर । नई मण्डी मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा बूथ नं० 255  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना गया। 

आज "मन की बात" कार्यक्रम में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में "सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान" के तहत 100 करोड़ वैक्सीनशन पूर्ण होने पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को देश "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में मनाएगा उन्होंने अपील की कि हम सब एकता का संदेश देने वाली गतिविधियों से जरूर जुड़े। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में महिलाओं द्वारा सेना व सरकारी दफ्तरों के लिए सीले जा रहे तिरंगों की सराहना करते हुए कहा कि यह काम देशभक्ति की भावना से भरा हुआ है। उन्होंने बिरसा मुंडा जी को याद करते हुए कहा कि अगर हमें धरती से प्रेम करना सीखना है तो वह सिर्फ बिरसा मुंडा जी से ही सीखा जा सकता है। उन्होंने 21 अक्टूबर को मनाए गए "पुलिस स्मृति दिवस" को याद करते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को भी याद किया व उनके परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सहयोग एवं त्याग के बिना पुलिस जैसी कठिन सेवा बहुत ही मुश्किल है। उन्होंने आधुनिक टेक्नोलॉजी का जिक्र करते हुए बताया कि भारत दुनिया के उन पहले देशों में से है जो ड्रोन की मदद से अपने गाँवों में जमीनों के डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर रहा है। उन्होंने सभी से संकल्प लिया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत देश को स्वच्छ बनाएंगे और देश को सुंदर व साफ रखेंगे। उन्होंने समस्त देशवासियों को आगामी त्योहारों दीपावली, भैया-दूज, छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि हम सब त्योहार की खरीददारी करते समय "वोकल फ़ॉर लोकल" को ही खरीदेंगे। इस अवसर पर आदरणीय पूर्व विधायक अशोक कंसल , नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर , मण्डल महामंत्री डॉ अशोक कुमार व पवन छाबड़ा, शक्ति केन्द्र संयोजक सुरेश जैन, यशपाल चौधरी, विशाल गर्ग, जिला महामंत्री युवा मोर्चा रजत त्यागी, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता, कूकड़ा मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रशान्त गौतम, मण्डल उपाध्यक्ष नई मण्डी मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अर्ष सिंघल, बूथ अध्यक्ष कामेश शर्मा, ओंकार गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

योगी सरकार ने अपराधों के आतंक से मुक्ति दिलाई: सुभाष चौहान


मुजफ्फरनगर । चरथावल विधानसभा के गांव दूधली में पहुंचे सुभाष चौहान ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अपराधियों पर सख्ती से अंकुश लगाकर प्रदेश की जनता को बडी राहत दिलाई। 

 रविवार में चरथावल विधानसभा के गांव दूधली में भारतीय जनता पार्टी के सह संयोजक एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान पहुंचे। दूधली के गणमान्य व्यक्तियों को सुभाष चौहान ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। सुभाष चौहान ने बताया ग्राम वासियों को बताया की उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ कि सरकार के द्वारा अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का ही परिणाम है कि प्रदेश में डकैती ,लूट ,हत्या ,बलवा और बलात्कार की घटनाओं में कमी आई है ।उत्तर प्रदेश में योगीराज में पिछले 4 सालों में 59 नए थाने ,9 नई चौकियां, 4 नए महिला थाने ,आर्थिक अपराध शाखा के 4 नए थाने, विजिलेंस के 10 नए थाने ,साइबर क्राइम के 16 नए थाने ,अग्निशमन के 59 नए केंद्र की स्थापना हुई है।

सुभाष चौहान ने गांव वासियों को बताया कि पिछले 4 सालों में योगी सरकार ने 1.27 लाख करोड़ से अधिक का गन्ना भुगतान किसानों को कराया है, 119 चीनी मिलों का कोरोना काल में सुचारू रूप से संचालन कराया है एवं 20 नए कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना उत्तर प्रदेश में पिछले 4 सालों में की गई है। महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की गई है। थाना व तहसील मैं महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। शासन से बेटियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

 2016-17 से 2020-21 के बीच 30 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की गई है ।कोरोना कॉल खंड में प्रदेश में 56000 करोड़ रुपयों का निवेश हुआ है ।जिससे देश में पहली डिस्प्ले यूनिट और डाटा सेंटर पार्क उत्तर प्रदेश में स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त भी बहुत सी उपलब्धियां सुभाष चौहान ने गांव वासियों को योगी सरकार की गिनवाई। 

आज ग्राम दूधली के प्रधान शोभित पुंडीर ने सुभाष चौहान से आग्रह किया कि वह गांव में इस वक्त मलेरिया एवं डेंगू के अत्यधिक केस देखने में आ रहे हैं। अतः मलेरिया एवं डेंगू की जांच एवं उनके इलाज के लिए एक कैंप  लगवाएं। जिस पर सुभाष चौहान ने उपस्थित ग्राम प्रधान एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भरोसा दिया  कि वह उच्च अधिकारियों से वार्ता करके कैंप लगवाएंगे। गांव दूधली के गणमान्य निवासियों ने सुभाष चौहान के द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे स्वास्थ्य से संबंधित एवं अन्य विभागों से संबंधित कार्यों की प्रशंसा की। एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने सुभाष चौहान के सर पर हाथ रखकर उनको आशीर्वाद भी दिया।

 उसके पश्चात सुभाष चौहान  कोरोना के पश्चात अन्य बीमारी से ग्रसित होने पर शकुंतला पत्नी यशपाल सिंह के घर पहुंचे और उनका हालचाल जाना। इसके पश्चात दूधली गांव में ही शिवकुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह के घर जाकर उनका हालचाल जाना, शिवकुमार पिछले 10 महीने से कोमा में है ।एक भयंकर दुर्घटना में इनका एक हाथ कट गया था तभी से शिव कुमार कोमा में हैं ।इनके परिवार वालों ने सुभाष चौहान को बताया की गांव के प्रधान एवं अन्य लोगों का तो बहुत सहयोग मिला है, लेकिन सरकार की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला ।सुभाष चौहान ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से व्हील चेयर दिलाई जाएगी ।

इस अवसर पर ठाकुर ब्रजपाल सिंह पुंडीर दरोगा जी, डॉ राकेश पुंडीर, ठाकुर सुभाष पुंडीर पूर्व प्रधान, ठाकुर उदय राज सिंह पूर्व चेयरमैन, मास्टर रामपाल सिंह ,योगेंद्र सिंह, ठाकुर सोम सिंह,ठा सुखपाल सिंह, ठाकुर ज्ञानू सिंह ,ठाकुर बाबू सिंह ,ठा बबली मुखिया, ठाकुर शैलेंद्र सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


विजय वर्मा और अवनीश रस्तोगी ने टेनिस टूर्नामेंट जीता



मुजफ्फरनगर। विजय वर्मा व अवनीश रस्तोगी ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस में जीत का परचम लहराया है। 

चंडीगढ़ में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट में विजय वर्मा व अवनीश रस्तोगी की टीम का मैच आशीष पंत एवं गोपाल सोनी से हुआ जिसमें विजय वर्मा की टीम पहले सेट में टाई ब्रेकर में हार गई लेकिन अगले 2 सेटो में बहुत अच्छा एवं शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर फाइनल का खिताब अपने पाले में किया जिसका स्कोर सिक्स 6-1, 10-6 था,  वहां उपस्थित दर्शकों एवं खिलाड़ियों ने इस मैच का भरपूर आनंद लिया। आपको बताते चलें की विजय वर्मा 2013 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में इंडिया की तरफ से अमेरिका खेलने गए थे एवं उसके बाद 2019 में मास्टर गेम खेलने इटली भी गए थे जहां उन्होंने डबल केटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था। विजय वर्मा ने सर्विसेस क्लब मुजफ्फरनगर में खेलते हैं व उन्होंने जिले में अनेकों बार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट सर्विस क्लब  के ग्रास कोर्ट पर करवाए हैं, टेनिस अकैडमी भी चला कर कई बच्चे टेनिस खेलने के लिए तैयार कर सर्विस क्लब एवं मुजफ्फरनगर जिले का नाम अनेकों बार रोशन किया है।


सदर विधानसभा के हनुमंत मंडल में श्रीमोहन तायल की उपस्थिति में सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

 




मुजफ्फरनगर । देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है इसी क्रम में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति माह होने वाले मन की बात कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के सदर विधानसभा क्षेत्र के हनुमत मंडल के बूथ संख्या 221 मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को बड़े ध्यान से सुना, इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के विरुद्ध लग रही वैक्सीन को 100 करोड़ से पार जाने पर सभी लोगों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद की पूनम नौटियाल से टेलिफोनिक वार्ता भी की और उनको सुदूर क्षेत्र में वैक्सीनेशन के कार्य करने के लिए बधाई भी दी।

उन्होंने मन की बात में आगामी 31अक्टूबर को देश के पूर्व गृहमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा इसके लिए जिस प्रकार पूरे देश में रंगोली बनाकर देश के अनेक रंगों को एक दिखाने का प्रचलन हमारी संस्कृति में है उसी प्रकार देश की अखंडता के लिए सांस्कृतिक,कला,गीत,संगीत के अलग-अलग रंगों को जोड़कर एक प्रतियोगिता भी सांस्कृतिक विभाग करा रहा है जिसमें हम सबको भाग लेना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में स्वच्छता अभियान को भी जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ हम लोग जन जागरण करते हुए स्वच्छता अभियान चलाएं इससे हमारा देश और तेज गति से आगे बढ़ेगा।

 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, हनुमत मंडल के अध्यक्ष रोहित तायल, महामंत्री संजय मित्तल, सेक्टर संयोजक निशांत भटनागर, बूथ अध्यक्ष अनुराग शर्मा, भाजपा नेता अखिलेश शर्मा, मोहित अग्रवाल, मनीष शर्मा, गोपाल दास, राजकुमार, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे। 

युवाओ के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलों का आयोजन होना चाहिए : जोगेंद्र वर्मा

 मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा के शुक्रतीर्थ में प्रमुख समाजसेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने युवा दौड प्रतियोगिता में पहुंचकर युवाओं का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है। इस तरह के खेल से युवा पीढ़ी लगातार आगे बढ़ती है।




मंत्री डॉ संजीव बालियान और मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का बिलासपुर में स्वागत





 मुजफ्फरनगर । पाल समाज द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। 

सदर विधानसभा के बिलासपुर गांव में पाल समाज द्वारा जनप्रतिनिधियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन सतपाल सिंह पाल सहित कई गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया।

सिल्वरपल्स एंड पेपर मिल में लापरवाही के चलते कर्मचारी की मौत के बाद हंगामा

 


मुजफ्फरनगर । भोपा रोड स्थित पेपर मिल में कर्मचारी की मौत के बाद साथियों एवं परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। साथियों एवं परिजनों ने मालिक पर कर्मचारियों के लिए लापरवाही का आरोप लगाया। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोपा रोड स्थित सिल्वर पल्स एंड पेपर मिल में फैक्ट्री की लापरवाही के चलते कर्मचारी की मौत के बाद साथियों एवं परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया जिसके बाद परिजनों एवं साथियों ने मृतक का शव उठाने की प्रक्रिया करने दे।

मेरठ से अपहृत छात्रा मुजफ्फरनगर से बरामद


मेरठ। मेरठ से अपहृत छात्रा को मुजफ्फरनगर से बरामद कर लिया गया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर शाम रोहटा रोड निवासी एक छात्रा को कंकरखेड़ा के मारवीस व रोहित राणा पिस्टल के बल पर आतंकित कर कार में अपहरण कर ले गए। छात्रा के परिजनों ने दोनों को नामजद करते हुए टीपी नगर थाने में रात को ही मुकदमा दर्ज कराया था। टीपी नगर इंस्पेक्टर विवेक शर्मा ने छात्रा की बरामदगी के लिए दो दरोगा व पांच सिपाहियों की टीम तैयार की। आरोपी दोनों युवकों की कॉल डिटेल खंगाली गई। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले। दोनों युवकों के नंबरों को सर्विलांस पर लगाया। सुराग लगा तो टीपी नगर पुलिस ने मात्र पांच घंटे में ही छात्रा को मुजफ्फरनगर से बरामद कर लिया।

छात्रा ने बताया कि दोनों युवक उसे पिस्टल के बल पर अपहरण कर ले गए थे। पुलिस ने छात्रा के बयान नोट कर उसका मेडिकल कराया। इसके बाद उसके कोर्ट में बयान कराए। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए हवालात में डाल दिया। इंस्पेक्टर टीपी नगर विवेक शर्मा का कहना है कि छात्रा को पुलिस ने पांच घंटे में बरामद कर दिया। दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 24 अक्टूबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 24 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 25 अक्टूबर प्रातः 05:43 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी रात्रि 01:02 तक तत्पश्चात मृगशिरा*

⛅ *योग - वरीयान रात्रि 12:35 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:41 से शाम 06:08 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:38* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:06*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - करवा चौथ, दाशरथी- करक चतुर्थी, संकट चतुर्थी (चंद्रोदय : रात्रि 08:39)*

💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 *-

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷

👉🏻 *गताअंक से आगे .....*

🔥 *दीपदान कहाँ करें* 🔥

🙏🏻 *देवालय (मंदिर) में, गौशाला में, वृक्ष के नीचे, तुलसी के समक्ष, नदी के तट पर, सड़क पर, चौराहे पर, ब्राह्मण के घर में, अपने घर में ।*

🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*

🌷 **देवद्विजातिकगृहे दीपदोऽब्दं स सर्वभाक्*

➡ *जो मनुष्य देवमन्दिर अथवा ब्राह्मण के गृह में दीपदान करता है, वह सबकुछ प्राप्त कर लेता है। पद्मपुराण के अनुसार मंदिरों में और नदी के किनारे दीपदान करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं। दुर्गम स्थान अथवा भूमि पर दीपदान करने से व्यक्ति नरक जाने से बच जाता है।*

🔥 *जो देवालय में, नदी के किनारे, सड़क पर दीप देता है, उसे सर्वतोमुखी लक्ष्मी प्राप्त होती है। कार्तिक में प्रतिदिन दो दीपक जरूर जलाएं। एक श्रीहरि नारायण के समक्ष तथा दूसरा शिवलिंग के समक्ष ।*

🙏🏻 *पद्मपुराण के अनुसार*

🌷 *तेनेष्टं क्रतुभिः सर्वैः कृतं तीर्थावगाहनम्। दीपदानं कृतं येन कार्तिके केशवाग्रतः।।*

➡ *जिसने कार्तिक में भगवान् केशव के समक्ष दीपदान किया है, उसने सम्पूर्ण यज्ञों का अनुष्ठान कर लिया और समस्त तीर्थों में गोता लगा लिया।*

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण में कहा गया है जो कार्तिक में श्रीहरि को घी का दीप देता है, वह जितने पल दीपक जलता है, उतने वर्षों तक हरिधाम में आनन्द भोगता है। फिर अपनी योनि में आकर विष्णुभक्ति पाता है; महाधनवान नेत्र की ज्योति से युक्त तथा दीप्तिमान होता है।*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण माहेश्वरखण्ड-केदारखण्ड के अनुसार*

🌷 *ये दीपमालां कुर्वंति कार्तिक्यां श्रद्धयान्विताः॥*

*यावत्कालं प्रज्वलंति दीपास्ते लिंगमग्रतः॥*

*तावद्युगसहस्राणि दाता स्वर्गे महीयते॥*

➡ *जो कार्तिक मास की रात्रि में श्रद्धापूर्वक शिवजी के समीप दीपमाला समर्पित करता है, उसके चढ़ाये गए वे दीप शिवलिंग के सामने जितने समय तक जलते हैं, उतने हजार युगों तक दाता स्वर्गलोक में प्रतिष्ठित होता है।*

🙏🏻 *लिंगपुराण के अनुसार*

🌷 *कार्तिके मासि यो दद्याद्धृतदीपं शिवाग्रतः।।*

*संपूज्यमानं वा पश्येद्विधिना परमेश्वरम्।।*

➡ *जो कार्तिक महिने में शिवजी के सामने घृत का दीपक समर्पित करता है अथवा विधान के साथ पूजित होते हुए परमेश्वर का दर्शन श्रद्धापूर्वक करता है, वह ब्रह्मलोक को जाता है।*

🌷 *यो दद्याद्धृतदीपं च सकृल्लिंगस्य चाग्रतः।।*

*स तां गतिमवाप्नोति स्वाश्रमैर्दुर्लभां रिथराम्।।*

➡ *जो शिव के समक्ष एक बार भी घृत का दीपक अर्पित करता है, वह वर्णाश्रमी लोगों के लिये दुर्लभ स्थिर गति प्राप्त करता है।* 

🌷 *आयसं ताम्रजं वापि रौप्यं सौवर्णिकं तथा।।*

*शिवाय दीपं यो दद्याद्विधिना वापि भक्तितः।।*

*सूर्यायुतसमैः श्लक्ष्णैर्यानैः शिवपुरं व्रजेत्।।*

➡ *जो विधान के अनुसार भक्तिपूर्वक लोहे, ताँबे, चाँदी अथवा सोने का बना हुआ दीपक शिव को समर्पित है, वह दस हजार सूर्यों के सामान देदीप्यमान विमानों से शिवलोक को जाता है।*

🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*

🔥 *जो मनुष्य देवमन्दिर अथवा ब्राह्मण के गृह में एक वर्ष दीपदान करता है, वह सबकुछ प्राप्त कर लेता है।*

🔥 *कार्तिक में दीपदान करने वाला स्वर्गलोक को प्राप्त होता है।*

🔥 *दीपदान से बढ़कर न कोई व्रत है, न था और न होगा ही।*

🔥 *दीपदान से आयु और नेत्रज्योति की प्राप्ति होती है।*

🔥 *दीपदान से धन और पुत्रादि की प्राप्ति होती है।*

🔥 *दीपदान करने वाला सौभाग्ययुक्त होकर स्वर्गलोक में देवताओं द्वारा पूजित होता है।*

🙏🏻 *एकादशी को दीपदान करने वाला स्वर्गलोक में विमान पर आरूढ़ होकर प्रमुदित होता है।*

🌷 *दीपदान कैसे करें* 🌷

🔥 *मिट्टी, ताँबा, चाँदी, पीतल अथवा सोने के दीपक लें। उनको अच्छे से साफ़ कर लें। मिटटी के दीपक को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगो कर सुखा लें। उसके पश्च्यात प्रदोषकाल में अथवा सूर्यास्त के बाद उचित समय मिलने पर दीपक, तेल, गाय घी, बत्ती, चावल अथवा गेहूँ लेकर मंदिर जाएँ। घी में रुई की बत्ती तथा तेल के दीपक में लाल धागे या कलावा की बत्ती इस्तेमाल कर सकते हैं। दीपक रखने से पहले उसको चावल अथवा गेहूं अथवा सप्तधान्य का आसन दें। दीपक को भूल कर भी सीधा पृथ्वी पर न रखें क्योंकि कालिका पुराण का कथन है ।*

🌷 **दातव्यो न तु भूमौ कदाचन।* *सर्वसहा वसुमती सहते न त्विदं द्वयम्।।*

*अकार्यपादघातं च दीपतापं तथैव च। तस्माद् यथा तु पृथ्वी तापं नाप्नोति वै तथा।।*

➡ *अर्थात सब कुछ सहने वाली पृथ्वी को अकारण किया गया पदाघात और दीपक का ताप सहन नही होता ।*

🔥 *उसके बाद एक तेल का दीपक शिवलिंग के समक्ष रखें और दूसरा गाय के घी का दीपक श्रीहरि नारायण के समक्ष रखें। उसके बाद दीपक मंत्र पढ़ते हुए दोनों दीप प्रज्वलित करें। दीपक को प्रणाम करें। दारिद्रदहन शिवस्तोत्र तथा गजेन्द्रमोक्ष का पाठ करें।*

👉🏻 **

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक 

15 अक्टूबर रात्रि 9.14 बजे से 20 अक्टूबर दोपहर 2.03 बजे तक

12 नवंबर रात्रि 2.51 बजे से 16 नवंबर रात्रि 8.14 बजे तक

9 दिसंबर प्रात: 10.10 बजे से 14 दिसंबर रात्रि 2.04 बजे तक


नवंबर 2021: एकादशी व्रत


01 नवंबर: रमा एकादशी


14 नवंबर: देवुत्थान एकादशी

30 नवंबर: उत्पन्ना एकादशी


दिसंबर 2021: एकादशी व्रत


14 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी


30 दिसंबर: सफला एकादशी


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।




 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24



 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026


 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी


 

कैसा रहेगा यह वर्ष



नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है। आज व्यापार के सिलसिले में आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और उनकी मदद से आप अपने व्यापार की गति को भी तेज करने में सफल रहेंगे। आज कार्यलय में आपको कुछ गुजरने की इच्छा रहेगी। आज आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और उनकी मदद से आपके कैरियर में भी तरक्की होगी। विवाह योग्य के जातकों के लिए उत्तम अवसर प्रदान करेगा

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज के दिन जो लोग आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत हैं, उनके लिए उत्तम अवसर आएंगे। परिवार में भी आज किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आपनी दूरदर्शिता का असर अपके काम पर भी पड़ेगा, जिसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा, लेकिन आज परिवार में यदि कोई कलह होगी, तो उसमें आपको कुछ तनाव हो सकता है। आज यदि कोई लाभ का अच्छा अवसर आपके सामने आये, तो आपको उसे तुरंत लेना होगा। जीवन साथी के साथ आज आप मधुरता बनाए रखें, नहीं तो संबंधों में दरार आ सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज आपके कार्यक्षेत्र में यदि आपके सहयोगियों से कोई अनबन चल रही है, तो उसमें आज सुधार आयेगा। यदि आप किसी योजना में धन लगाना चाहते हैं, तो फिलहाल के लिए रुक जाएं, नहीं तो वह नुकसानदायक हो सकता है। आज समाज में आप अपनी एक अच्छी छवि बनाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को नए ज्ञान का अनुभव प्राप्त होगा, लेकिन आज आपके पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें आपको सतर्क रहना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फायदायक रहने वाला है। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे, जिसमें अपने भाई से सलाह मशवरा भी करेंगे। आज व्यापार की कुछ परिस्थितियां आपको निराश कर सकती हैं। ससुराल पक्ष से भी आज आपको किसी सदस्य के कारण वाद विवाद बन सकता है। संतान के व्यापार में निवेश यदि आज आप करेंगे, तो वह आपके लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ दर्शन की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए और दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आज आप अपने बिजनेस पार्टनर के साथ मिलकर किसी नई जमीन जायदाद का सौदा कर सकते हैं, लेकिन आज आप ज्यादा खुले दिल से धन खर्च ना करें, नहीं तो आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यदि आज संतान के विवाह के लिए कोई प्रस्ताव आएगा, तो आप उसको मंजुरी दे सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की आज अपने साथी से कोई बहस बाजी हो सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अकस्मात कोई ऐसा कार्य आ सकता है, जिसमें आपको अपने दिन के डेली रूटीन में बदलाव करना पड़ सकता है। यदि आज आपके पास समय की कमी ना हो, तो आप अपने रुके हुए कार्य को पहले पूरे करने की सोचे। आज आप अपने घर की रंगाई पुताई पर भी का काम भी करवा सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा खर्चा कर सकते है। सायंकाल के समय आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। प्रेम जीवन को स्थाई रिश्तो में बदलने के प्रयास आज आपके सफल होंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बनाए रखेगा। रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, उनको उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। यदि आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो वह भी आज कर सकते हैं। विद्यार्थियों को आज अपने अभिभावकों की तरफ से प्रोत्साहन मिल सकता है। आज आप किसी विदेश में रह रहे परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। नौकरी में आज आपको महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ हो सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके भविष्य के लिए गए निर्णय सार्थक होंगे। आज आप अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों को भी बाटेंगे। सायंकाल के समय आज आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। यदि आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर जाएं, क्योंकि इसमें आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह समाप्त होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य से किया वादा पूरा करने में सफल रहेंगे। किसी विवाह योग्य सदस्य के लिए आज कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है। आज आप अपने घर की साफ सफाई व साज सज्जा की चीजों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। सायंकाल के समय आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते है। आज यदि कहीं निवेश करने की सोचे, तो बहुत ही सावधानी से करें। 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप धार्मिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। यदि आपका अपने साले और बहनोई से कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज आप की मधुर वाणी के कारण सुलझता दिख रहा है, लेकिन ऑफिस में आज आपके ऊपर को झूठे आरोप लगाए जा सकते हैं, जिसके कारण आपका मन परेशान रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज कुछ भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच विचार करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कठिन परिश्रम करने वाला रहेगा। आज कार्यक्षेत्र में आपको कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। वह भी आपके मन मुताबिक नहीं मिलेगी, लेकिन आज आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। घर में आज किसी सदस्य से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है, लेकिन सायंकाल तक वह आपके पिताजी की मदद से समाप्त होता दिख रहा है। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों व सीनियर्स के साथ की आवश्यकता होगी। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, लेकिन आज आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा। आज यदि आप किसी भी कार्य को करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज आप उसी कार्य को करने की कोशिश करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। व्यापार में आज आपको किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय नहीं लेना है। यदि आपने ऐसा किया, तो भविष्य में आपको अपने उस निर्णय के लिए पछताना पड़ सकता है।

कोरोना नियमों के अनुसार धूमधाम से मनेगा श्री महाकाल भैरव अष्टमी महोत्सव : ठा. नकली सिंह ( गुरू जी)

 


मुजफ्फरनगर । चरथावल ब्लाक के गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा एवं शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर में 27 नवम्बर को मनाए जा रहे श्रीमहाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। मंदिर परिसर में बैठक करते हुए महंत ठा. नकली सिंह ( गुरू जी) ने बताया कि सिद्धपीठ मंदिर में श्रीमहाकाल भैरवाष्टकी महोत्सव बडे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। 25 नवम्बर को नई मंडी स्थित श्रीबाला जी धाम से श्रीमहाकाल बटुक भैरव बाबा की शोभायात्रा बडे धूमधाम के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर को श्री बाला जी धाम पर श्री महाकाल भैरव बाबा की महाआरती की जाएगी। इसके बाद बाबा की शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। बाबा की शोभायात्रा नई मंडी के विभिन्न मार्गों से होते हुए भोपा पुल से शहर में पहुंचेगी। भोपा पुल से मालवीय चौक, टाउन हाल रोड, शिव चौक, रूडकी रोड होते हुए गांव शाहबुद्दीनपुर, मिमलाना से गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित सिद्धपीठ मंदिर में पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को 26 नवम्बर को गणपति पूजन, वेदी पूजन, ध्वजारोहण, सुन्दर कांड का पाठ विधि विधान के साथ किया जाएगा। इसके बाद रात्रि में पूजन अर्चना के बाद श्री महाकाल भैरव बाबा की आरती की जाएगी। उन्होंने बताया कि 27 नवम्बर को श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। बटुक भैरव बाबा की विधि विधान के साथ विशेष पूजन की जाएगी। रात्रि आठ बजे मां भगवती का विशाल जागरण किया जाएगा। रात्रि 12 बजे रूद्राभिषेक और हवन किया जाएगा। 28 नवम्बर को सुबह मां भगवती और श्री महाकाल भैरव बाबा की विशाल आरती की जाएगी। इसके बाद प्रसाद का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक विशाल भंडारा रहेगा। बैठक में ऋषिराज राही, मुकेश धिमान, योगेश कुमार, हरिश त्यागी, बबलू कुमार, पवन कुमार, कुलदीप कुमार, कमल सिंह राणा, डब्बू चौधरी, राकेश बंसल, रामकुमार पुंडीर, राजकुमार पुंडीर, अभिषेक वालिया भूमेश कुमार, अभय प्रताप पुंडीर, सोनू कुमार, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।

कादिर राणा की सेहत में सुधार


मुजफ्फरनगर । पूर्व सांसद व कद्दावर नेता कादिर राणा की सेहत में सुधार है।  

तीन दिन पहले सपा नेता तथा पूर्व सांसद कादिर राना को बुखार की शिकायत के बाद काफी कमजोरी महसूस हुई थी। प्लेटलेट्स काउंट डाउन होने के बाद कराए गए टेस्ट में उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि ईवान हास्पिटल में ही पूर्व सांसद की सेहत में सुधार शुरू हो गया था। लेकिन अस्पताल में भीड़ से बचाने तथा बेहतर उपचार के लिए उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। बताया कि अब उनकी प्लेटलेट्स में बढोतरी होना शुरू हो गई है। पूर्व सांसद भी पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उनके शीघ्र ही स्वस्थ होकर घर लौटने की आशा है।

शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

शुभ दिवाली : एमडीए सचिव समेत 25 पीसीएस को आईएएस रैंक


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 25 पीसीएस अफसरों को दिवाली का तोहफा मिला है। उन्हें प्रोन्नत कल आईएएस कैडर दिया गया है। इनमें मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव शामिल हैं। 

विशेष सचिव नियुक्ति संजय सिंह ने केंद्र सरकार की अधिसूचना प्राप्त होने के बाद इन अधिकारियों को तत्काल पीसीएस संवर्ग से अवमुक्त होकर आईएएस संवर्ग में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया है। पदोन्नत अधिकारी आईएएस संवर्ग के वरिष्ठ वेतनमान में नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि परिवीक्षा पर नियुक्त अधिकारी अगले आदेशों तक वर्तमान पद पर ही बने रहेंगे। ज्यादातर अधिकारियों ने नियुक्ति विभाग के आदेश पर अमल करते हुए कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

आईएएस संवर्ग में पदोन्नत अधिकारी हैं अशोक कुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, महेंद्र प्रसाद सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर, गौरव वर्मा विशेष सचिव वन विभाग, रजनीश चंद्र अपर निदेशक समाज कल्याण, मनोज कुमार राय निदेशक महिला कल्याण, निधि श्रीवास्तव अपर निदेशक प्रशासन मंडी परिषद, खेमपाल सिंह अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी लखनऊ, संजय चौहान नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद, सुनील कुमार चौधरी विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा, संतोष कुमार शर्मा नगर आयुक्त शाहजहांपुर नगर निगम, अरुण कुमार-द्वितीय अपर आयुक्त बरेली मंडल, श्याम बहादुर सिंह मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर, पवन कुमार गंगवार सचिव विकास प्राधिकरण लखनऊ, बृजेश कुमार सचिव विकास प्राधिकरण गाजियाबाद, हरिकेश चौरसिया विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, महेंद्र सिंह विशेष सचिव राजस्व, रविंद्र पाल सिंह विशेष सचिव गृह, अनिल कुमार सचिव नेडा एवं विशेष सचिव ऊर्जा, वंदना त्रिपाठी सचिव उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज, समीर विशेष सचिव वित्त, अर्चना गहरवार सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग, कुमार विनीत विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स, विशाल सिंह नगर आयुक्त नगर निगम एवं उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अयोध्या, धनंजय शुक्ला विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक और कपिल सिंह निदेशक राज्य पोषण मिशन।

योगी का दीवाली धमाका: 14 आईएएस समेत 230 पीसीएस अफसरों का तबादला

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू होने से पहले बड़े पैमाने पर प्रशासनिक तबादले किए हैं। शासन ने 14 आईएएस अधिकारियों, 61 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के साथ करीब 230 डिप्टी कलेक्टर के तबादले कर दिए हैं। अयोध्या सहित 10 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। बरेली के जिलाधिकारी नितीश कुमार को अयोध्या का जबकि विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा नेहा प्रकाश को श्रावस्ती का डीएम बनाया गया है। 

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों राज्य सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव की कार्यवाही से जुड़े फील्ड के उन सभी अफसरों को हटाने का निर्देश दिया था कि जिन्होंने पिछले चार वर्ष में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। शासन ने शुक्रवार को इन निर्देशों पर अमल करते हुए थोक के भाव तबादले किए। अयोध्या व श्रावस्ती के अलावा फर्रुखाबाद, झांसी, बुलंदशहर, कासगंज, महराजगंज, महोबा व सोनभद्र के डीएम भी बदल दिए गए हैं।

जिन 10 जिलों के डीएम बदले गए हैं, उनमें से छह में तैनात अफसर जिलाधिकारी की कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं। शासन ने उन्हें दूसरे जिलों का डीएम बना दिया है। चार अन्य जिलों में अयोध्या के डीएम अनुज झा, महराजगंज के डीएम उज्जवल कुमार, झांसी के डीएम आंद्रा वामसी व सोनभद्र के डीएम अभिषेक सिंह को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इन्हें शासन में तैनाती दिए जाने के संकेत हैं।

 

नाम कहां से कहां गए

नीतीश कुमार जिलाधिकारी बरेली जिलाधिकारी अयोध्या

मानवेंद्र सिंह जिलाधिकारी फर्रुखाबाद जिलाधिकारी बरेली

संजय कुमार सिंह विशेष सचिव नियुक्ति जिलाधिकारी फर्रुखाबाद

रविंद्र कुमार जिलाधिकारी बुलंदशहर जिलाधिकारी झांसी

चंद्र प्रकाश सिंह जिलाधिकारी कासगंज जिलाधिकारी बुलंदशहर

हर्षिता माथुर उपाध्यक्ष बुलंदशहर विकास प्राधिकरण जिलाधिकारी कासगंज

सत्येंद्र कुमार जिलाधिकारी महोबा जिलाधिकारी महराजगंज

मनोज कुमार विशेष सचिव पर्यटन जिलाधिकारी महोबा

नेहा प्रकाश विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा जिलाधिकारी श्रावस्ती

टीके शिबु जिलाधिकारी श्रावस्ती जिलाधिकारी सोनभद्र

पीसीएस 

PCS मनोज कुमार सागर सिटी मैजिस्ट्रेट फिरोजाबाद बने ,


PCS नागेंद्र नाथ यादव SDM बलरामपुर से ADM न्यायिक हमीरपुर बनाया गया ,


PCS सुभाष चन्द्र प्रजापति ADM मेरठ का तबादला ADM FR फरुखाबाद किया गया ,


PCS अमिताभ यादव ADM न्यायिक बांदा बनाये गए ,


PCS राजेश कुमार 6 सिटी मैजिस्ट्रेट  पीलीभीत बने ,


PCS राकेश सिंह ADM उन्नाव एडीएम वित्त बाराबंकी बने ,


PCS संतोष सिंह ADM FR गोंडा  एडीएम वित्त बरेली बने ,


PCS अरविंद सिंह ADM FR शामली एडीएम चित्रकूट बनाए गए ,


PCS नितिन मदान ADM न्यायिक बिजनोर से ADM E नोयडा बने ,


PCS महेंद्र कुमार सिंह अपर आयुक्त लखनऊ मण्डल बने ,


PCS संगीता राघव 2019 बैच आगरा से सहारनपुर SDM बनी ,


PCS राजेश कुमार यादव 2 अपर नगर आयुक्त सहारनपुर बने ,


PCS अविनाश चन्द्र मौर्य SDM बरेली SDM लखीमपुर बने ,


PCS आशीष कुमार SDM फतेहपुर SDM बरेली बने ,


PCS राजेश चन्द्र SDM बरेली से SDM गोरखपुर बने ,


PCS अरुनमणी तिवारी SDM बरेली से SDM रामपुर बने ,


PCS कमलेश कुमार सिंह SDM बरेली से SDM ग़ाज़ीपुर बने ।

सात जिलों के कप्तान सहित 14 आईपीएस बदले


लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को सात जिलों के पुलिस कप्तानों समेत‌ 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। आगरा के एसएसपी मुनिराज का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें आगरा से एसपी चुनाव सेल डीजीपी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।  माना जा रहा है दलित अरुण वाल्मीकि की पुलिस कस्टडी में पिटाई से हुई मौत के बाद हुए बवाल के चलते मुनिराज को हटाया गया है।  इस केस में 6 पुलिस वाले पहले ही सस्पेंड हो चुके है। 

आगरा के अलावा आजमगढ़, सहारनपुर, बाराबंकी, उन्नाव, चंदौली व इटावा जिले के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं। एडीजी कार्मिक राजकुमार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार एसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह को एसएसपी आगरा, एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली अनुराग आर्य को एसपी आजमगढ़, एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ आकाश तोमर को एसएसपी सहारनपुर, सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद अनुराग वत्स को एसपी बाराबंकी, एसपी/उप सेनानायक पीएसी मुख्यालय लखनऊ दिनेश त्रिपाठी को एसपी उन्नाव, अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर अंकुर अग्रवाल को एसपी चंदौली, एसपी/एएसपी एटीएस लखनऊ जय प्रकाश सिंह को एसएसपी इटावा, एसएसपी आगरा मुनिराज जी को एसपी चुनाव सेल डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, एसएसपी सहारनपुर एस. चेनप्पा को एसपी वीआईपी सुरक्षा लखनऊ, एसएसपी इटावा बृजेश कुमार सिंह को एसपी एटीएस लखनऊ, एसपी उन्नाव अविनाश पांडेय को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, एसपी बाराबंकी यमुना प्रसाद को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली तथा एसपी चंदौली अमित कुमार द्वितीय पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के पद से स्थानान्तरणाधीन डॉ. अखिलेश कुमार निगम को तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह एसपी कोआपरेटिव सेल लखनऊ के पद पर बने रहेंगे।

मुजफ्फरनगर एडीएम प्रशासन अमित सिंह बने एडीएम अयोध्या और एडीएम फाइनैंस का भी तबादले

 


लखनऊ। पीसीएस अधिकारी के भी तबादले किए गए जिसमें एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह एडीएम अयोध्या बनाए गए वहीं मुजफ्फरनगर के लिए एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर को स्थानांतरित किया गया है वहीं मेरठ से एडीएम सिटी एडीएम फाइनेंस बनकर मुजफ्फरनगर पहुंचे। 

एडीएम प्रशासन अमित कुमार एडीएम अयोध्या बनाए गए हैं। उनके स्थान पर मुजफ्फरनगर में नरेंद्र बहादुर एडीएम प्रशासन बने हैं। मुज़फ्फरनगर एडीएम प्रशासन व एडीएम एफ आलोक कुमार का भी ट्रांसफर किया गया है। अजय तिवारी एडीएम एफ मुज़फ्फरनगर होंगे।

हैडकांस्टेबिल पत्नी के ठाठ, इंस्पेक्टर पति ने लगाई वाट

 


मेरठ। आलीशान जिंदगी जी रही हैडकांस्टेबिल पत्नी के खिलाफ इंस्पेक्टर पति की शिकायत के बाद सुर्खियों में आ गया। अब भ्रष्टाचार के आरोपों में महिला हेड कांस्टेबल के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर अमित कुमार मूलरूप से शामली के रहने वाले हैं। अब उनके माता-पिता मेरठ के पल्लवपुरम में रहते हैं। बताया गया कि अमित की पत्नी मीनाक्षी कोऑपरेटिव सहायता प्रकोष्ठ में हेड कांस्टेबल हैं। मीनाक्षी अपने बच्चों के साथ सिविल लाइन क्षेत्र में मानसरोवर कॉलोनी में रहती हैं।

हेड कांस्टेबल मीनाक्षी अपने दो बच्चों की परवरिश कर रही हैं। जांच में पता चला कि उसके पास होंडा सिटी कार है। इसके चलते वह आय से अधिक संपत्ति के दायरे में आई। एंटी करप्शन की टीम ने पहले जांच की और फिर हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कराया। हेड कांस्टेबल मीनाक्षी ने अपने पति पर आरोप लगाया है।

मीनाक्षी का कहना है कि मैं न तो थानेदार और ना किसी मुकदमे की विवेचना करती हूं। मेरे पास भ्रष्टाचार का पैसा कहां से आ गया। मेरे पति अमित कुमार ने साजिशन मुझ पर मुकदमा कराया है। जिस फ्लैट में मैं रहती हूं, बैनामे में पति द्वारा 10 लाख रुपये देने के प्रमाण मेरे पास हैं। जितनी संपत्ति मेरे पास है, इसके सारे सबूत मैं एंटी करप्शन को देने को तैयार हूं। इस संबंध में कई बार मैंने एंटी करप्शन में जाकर स्पष्टीकरण भी दिया है। इसके बावजूद मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया। मेरी ड्यूटी कई सालों से कोऑपरेटिव सहायता प्रकोष्ठ में है

कोरोना रिटर्न : लंबे अर्से बाद जानसठ में मिला कोरोना केस

 मुजफ्फरनगर । लंबे अर्से बाद जनपद मुजफ्फरनगर में एक बार फिर कोरोना के केस की एंट्री हुई  है। आज एक पॉजिटिव केस आया है। यह मामला जानसठ क्षेत्र में मिला है। 

जिले में कोरोना का एक एक्टिव केस मिलने से तीसरी लहर का अंदेशा लगने पर हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी स्तर पर कोरोना की आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट के साथ ही टूनेट टेस्ट को बंद कर दिया था। अब प्राइवेट लैब से कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर मुजफ्फरनगर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 30650 हो गई है। इनमें एक एक्टिव केस है।


भूमि विवादों को लापरवाही में ना लें : डीएम


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से थाना चरथावल में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनता दर्शन के दौरान भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं, इसका आशय यह है कि लेखपाल, सिपाही भूमि विवाद प्रकरणों को गंभीरता से लें। सभी लेखपाल, सिपाही अपने क्षेत्र में आवंटित रोस्टर के अनुसार भ्रमण कर भूमि विवादों का अंकन रजिस्टर में करके उनका प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों से हस्ताक्षर भी करा लें।

चरथावल थाना समाधान दिवस के दौरान कुल एक शिकायतें प्राप्त हुई, जिसका जिलाधिकारी ने मौके पर जा कर ही निस्तारण करा दिया ओर उन्होंन प्रवीन कुमार ई0 कानूनगो को निर्देश दिये अपने सर्कल मे जो भूमि विवाद की शिकायते हैं उनको 15 दिन के अन्दर निस्तारण करायें । अगर आप ने ऐसा कर दिया तो आपको सम्मानित किया जायेगा। ओर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए थाना दिवस के आयोजन का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही नही होनी चाहिए। रोस्टर के अनुसार लेखपाल थाना दिवस में उपस्थित रहें, साथ ही नगर पालिका, ब्लाक, विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी थाना समाधान दिवस के दौरान उपस्थित रहकर जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण में सहयोग प्रदान करें।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी, क्षेत्रीय लेखपाल, समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

डीएम चंद्रभूषण सिंह ने किया धान खरीद केंद्र का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने खुद नवीन मंडी स्थल सदर विपणन शाखा द्वारा संचालित धान कय केन्द्र का निरीक्षण किया । 

शासन के निर्देशानुसार   जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव द्वारा विपणन शाखा द्वारा संचालित धान कय केन्द्र नवीन मंडी स्थल सदर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय तक केन्द्र पर 38 किसानों के माध्यम से 119.08 मिली टन की खरीद की गई । जिलाधिकारी द्वारा केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी किसानों को सौहार्दपूर्ण व्यावहार किया जाए तथा किसान का धान मानक के अनुरूप ही क्रय कर लिया जाए। किसानों को समय से भुगतान कराया जाए ताकि केन्द्र पर कोई शिकायत न होने पाए।


यूपी में भयमुक्त वातावरण से उद्योगों को मिला नया जीवन : कुशपुरी


लखनऊ । प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ  कुश पुरी लखनऊ के होटल में अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय परिचय बैठक में उपस्थित रहे। संदीप श्रीवास्तव, राधेश्याम गुप्ता, संजय टंडन, सुरेंद्र गुप्ता, नवीन सिंह राठौर, पुरुषोत्तम तिवारी आदि अनेकों उद्यमियों के द्वारा श्री कुश पुरी का लखनऊ पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। कुश पुरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि योगी जी के 4.5 साल की सरकार में प्रदेश की पर्ची परिस्थितियों में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। जहां आज से 4.5 साल पहले उत्तर प्रदेश के उद्योग प्लान कर रहे थे वही आज उत्तर प्रदेश पूरे देश के उद्यमियों की पहली पसंद बना हुआ है। पिछले 4.5 वर्षों में भयमुक्त वातावरण, निर्बाध पावर सप्लाई, विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, एवं पारदर्शी समावेशी ई गवर्नेंस के माध्यम से प्रदेश की पर कैपिटा इनकम और जी.डी.पी दोगुने से भी अधिक स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह प्रदेश की इन बड़ी उपलब्धियों को उद्यमों के बीच लेकर जाएं और एक बार फिर प्रदेश में भाजपा सरकार को बनवाने में अपना योगदान दें उन्होंने जिला संयोजक से कहा कि 2022 के चुनाव के मद्देनजर अपनी कमर कस लें और हर जिले पर उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन करके और स्थानीय उद्यमियों के साथ बेहतर समन्वय संवाद स्थापित किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए सभी अभियानों में प्रकोष्ठ के संयाजको को अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर लघु उद्योग प्रकोष्ठ की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम करना है और कहा कि लघु उद्योग प्रकोष्ठ सबसे महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ है और हम सब लोगों को अपने इस महत्वपूर्ण दायित्व को पूरे मनोयोग वह निष्ठा से पूरा करना है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री अमित गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक व सह संयोजक को पन्ना प्रमुख अभियान में भी सक्रिय योगदान देना है और पार्टी द्वारा शुरू किए जाने वाले सदस्यता अभियान में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है।

प्रदेश सह संयोजक  लोकेश रस्तोगी ने कहा कि योगी और मोदी सरकार ने बहुत शानदार कार्य किया है एवं प्रदेश के माहौल को पूरी तरह बदल दिया है ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सब दोबारा भाजपा की सरकार लाने में अपना योगदान करें। अनूप अग्रवाल ने सभी आए हुए संयोजक व सह संयाजको एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि अवध क्षेत्र पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगा ।

कार्यक्रम में अवध क्षेत्र के सह संयोजक मनीष गोयल एवं आनंद गुप्ता भी मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अवध क्षेत्र के 15 दिनों से लगभग 2 दर्जन से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिनमें अतुल गुप्ता सीतापुर पंकज शुक्ला बाराबंकी एवं आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

आंगनबाडी कार्यकत्रियो को स्मार्टफोन का मिला तोहफा



मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत सभागार में स्मार्टफोन वितरण का किया गया आयोजन जिसमे मुख्य अतिथिं  राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग, उ0प्र0  कपिल देव अग्रवाल व विधायक बुढाना उमेश मलिक,  विधायक खतौली विक्रम सैनी एवं अन्य जनप्रतिनिधियो के समक्ष जनपद की समस्त परियोजना/विकास खण्ड से 05-05 आंगनबाडी कार्यकत्रियो को स्मार्टफोन वितरण का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी  के नेतृत्व एवं मुख्य विकास अधिकारी  के मार्ग-दर्शन में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्मार्टफोन वितरण के उद्देश्य एवं स्मार्टफोन पर प्रत्येक माह की जाने वाली फीडिंग पर प्रकाश डाला। आंगनबाडी कार्यकत्रियो द्वारा स्मार्टफोन पर 0-6 वर्ष के बच्चो, गर्भवती व धात्री महिलाओ तथा 11-14 वर्ष की किशोरी बालिकाओ के अतिरिक्त ड्राई राशन प्राप्ति एवं वितरण, वृद्धि अनुश्रवण (वजन एवं लम्बाई), वेक्सीनेशन, महिलाओ एवं किशोरियो में एनीमिया की स्थिति तथा 06 माह तक के बच्चो को अनिवार्य स्तनपान आदि की फीडिंग भी प्रतिमाह की जानी है। स्मार्टफोन पर की जाने वाली फीडिंग के आधार पर समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियो को प्रतिमाह कार्य आधारित प्रोत्साहन धनराशि के भुगतान के विषय में भी समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियो को अवगत कराया गया। स्मार्टफोन के साथ-साथ छोटे बच्चो की लम्बाई मापने हेतु इन्फेन्टोमीटर वितरण का प्रारम्भ भी किया गया।इस मंत्री एवं विधायक द्वारा समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियो की प्रशंसा करते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव पर विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर की कार्ययोजना अनुसार उपस्थित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओ एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियो को निःशुल्क विधिक सेवा की जानकारी दी गयी एवं जनसामान्य में प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया।



श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के छात्र छात्राओं को सिखाए फार्मेसी के गुर





मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी व श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के तत्वाधान में बी0फार्मा0 एवं डी0फार्मा0 के नव प्रवेशित नये छात्रों के लिए 23 अक्तूबर 2021 कोे इंडक्शन प्रोगाम आगाज का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ एवं संस्थान के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम द्धारा किया गया। श्री राम ग्रुप के चैयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने अपने शुभकामना संदेश में नव प्रवेशित छात्रों को अपनी लगन एंव निष्ठा से अपने को तकनीकी रुप से सुदृढ करने का आवाह्नन किया उन्होने बताया कि फार्मेसी आज के युवाओं के लिए आर्कषण भरा क्षेत्र हेै। इस कोर्स को करने के पश्चात छात्र-छात्राये मैडिकल क्षेत्र में अपना मुकाम बना सकते है। उन्होने बताया कि छात्र-छात्राओ को अपने भविष्य को दृष्टिगृत रखते हुए गंभीरता से चिंतन करके ही किसी कोर्स में प्रवेश लेना चाहिए व साथ ही उन्होने वट वृक्षो का उदाहरण देते हुए कहा कि बडे से बडे तूफानो का सामना वह आसानी से कर सकता है क्योकि उसके जडे मजबूत होती है उसी तरह से नव प्रवेशित छात्र-छात्राऐ भी अपने जीवन मे अपने सिद्धांत को अपनाकर किसी भी बडी से बडी चुनौती का सामना आसानी से कर सकते है।

संस्था के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने बी0फार्मा एवं डी फार्मा के प्रथम वर्ष के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार आदि देकर सम्मानित किया गया जिसमें आदित्य, फानूस, प्रियंका, शीतल, आमिर, प्रियांशी, रक्षित, रूपाली, मोहित, अब्दुल, भारती, आदि प्रमुख रहे। कबीर त्यागी व अंजली कश्यप को बैस्ट स्पीकर के रूप में सम्मानित किया गया। 

आगाज कार्यक्रम का आगे बढाते हुए संस्थान के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को कोर्स पैर्टन, शिक्षण पद्वति एंव तकनीकी शिक्षा के चुनाव के बारे में छात्रों के रुझान आदि को अवगत कराना है उन्होनेे छात्र-छात्राओं को महत्तवपूूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि छात्र-छात्रा को कोर्स का चयन करने से पहले मुख्य बातो जैसे:- कोर्स का चयन, कोर्स का स्कोप, कोर्स की अवधि एंव कोर्स किस विश्वविघालय से संचालित है इसका ध्यान रखना चाहिए इसके साथ ही उन्होने छात्रो को फार्मेसी के विस्तृत क्षेत्र के बारे मे अवगत कराया साथ ही बताया कि आज के समय मे फार्मेसी का क्षेत्र सभी स्थानो पर प्रथम स्थान पर रहा है चाहे वह दवाई उत्पादन का क्षेत्र हो या फिर दवाईयो के आदान प्रदान का क्षेत्र हो उन्होने बताया कि फार्मेसी का क्षेत्र भविष्य मे उनके लिए बहुत से सुनहरे मौके संजाये हुए है साथ ही उन्होने कॉलेज की पिछली उपलब्धियो के बारे मे भी छात्रो को अवगत कराया व कहा कि एक कठिन परिश्रमी छात्र ही कोई भी लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर सकता है।  

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आकांक्षा निरवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्टाफगणो का योगदान रहा जिसमें मुख्य रूप से श्वेता पुंडीर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहिनी गुप्ता, जुबैर अली, पीयूश, साबिया परबीन, धनन्जय, ईशू कौशिक, मोहित कुमार, गौरव, विकास कुमार, अजय कुमार, सलमान, उज्जवल शर्मा, शिवम त्यागी, कमलजीत, आर्यवृत, अमल कुमार, शशि भूषण, रवि कुमार, शफकत जैदी, मनोज गुप्ता, शाहनाबाज, गौरव महरोत्रा, सुशील, रामदत्त शर्मा आदि प्रमुख रहे।

भाकियू 26 अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करेगी प्रदर्शन


गाजीपुर । 26 अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी की गिरफ्तारी को लेकर देशभर में जिला मुख्यालयों पर आंदोलन किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यकर्ता तैयारी के साथ आंदोलन करे। धर्मेन्द्र मलिक मीडिया प्रभारी भाकियू ने यह जानकारी दी। लखीमपुर खीरी मामले को लेकर यह प्रदर्शन होगा। 

बालिकाओं ने रचाई मेहंदी और सीखे।हेल्पलाइन नंबर



मुजफ्फरनगर । "मिशन शक्ति" के अंतर्गत आज "कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय"तिगाई,खतौली में बालिकाओं, शिक्षिकाओं व भोजन माताओं आदि को श्रीमती बीना शर्मा(अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति)द्वारा सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा आवश्यकता होने पर इन नम्बरों के उपयोग की सलाह भी दी गई।"बाल कल्याण समिति"की सदस्य श्रीमती रीना पंवार व श्रीमती पिंकी लुहारी ने बच्चों को स्वच्छता पूर्वक रहने व मन लगा कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।आज बालिकाओं के लिए दीवाली ग्रीटिंग बनाने व मेहँदी लगाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। दीपा जी (वार्डन),अमरीनजी,बबीता जी,मुस्लिमा जी आदि शिक्षिकाएँ एवं भोजन माता आदि उपस्थित रहे।

25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का डीएम का आदेश कोर्ट में रद्द


 मुज़फ्फरनगर। गत 27 सितंबर 2020 को कोतवाली के ग्राम शेरपुर निवासी इम्लाख की 25 करोड़ की संपत्ति जो गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई थी उसे कोर्ट ने मुक्त कर दिया है। 

विशेष अदालत गैंगेस्टर कोर्ट के जज राधे श्याम यादव ने अपील मंज़ूर करते हुए कुर्क संपत्ति रिलीज करने के आदेश दिए हैं तथा जिलाधिकारी के 20 जनवरी 2021 के आदेश को  रद कर दिया है। 

सूत्रों के अनुसार बाबा चेरिटेबल ट्रस्ट  की सचिव बिलकिस बेगम की अपील स्वीकार करते हुए  यह आदेश दिया है। बाबा चेरिटेबल ट्रस्ट की सचिव ने ज़िलाधिकारी के आदेश को चुनौती देते हुए  विशेष गैंगेस्टर कोर्ट में अपील दायर की थी। जिसमें बताया गया था कि कुर्क की गई संपत्ति बाबा चेरिटेबल ट्रस्ट की संपत्ति है। ट्रस्ट के  समाज के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा देने का उद्देश्य रहा है। ट्रस्ट अपनी संपत्ति की आए पर इनकम टैक्स भी देता है। ऐसी संपत्ति को कानून में कुर्क नहीं किया जा सकता। इसलिए ट्रस्ट की कुर्क की गई संपत्ति को रिलीज  किया जाए। ट्रस्ट की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद ने पैरवी की। विशेष अदालत के ज़ज़ राधे श्याम यादव ने जिलाधिकारी के आदेश को रद कर  कुर्क की गई  संपत्ति को रिलीज करने के आदेश दिए हैं। 

गौरतलब है कि पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत 25 करोड़ की संपत्ति को इम्लाख  द्वारा अर्जित की गई संपत्ति बताते हुए कुर्क किया गया था। इसमें 4 भवन, फार्मेसी और विद्यालय की ज़मीन पर निर्माणधीन  भवन व कुछ कृषि भूमि कुर्क की गई  थी।

अफसरों की कुर्सी पर बैठी बेटियां


मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में आज योगी सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जनपद के कई स्कूलों की छात्राएं आज अधिकारियों की कुर्सी पर बैठकर 1 दिन की अधिकारी बनी  इसी कड़ी में आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार की कुर्सी पर कई छात्राओं ने बैठकर एक दिन की जिम्मेदारी संभाली और एडीएम प्रशासन का पदभार ग्रहण किया छात्राओं को फूल और हस्ताक्षर युक्त कॉपी व पेन देकर एडीएम प्रसासन अमित कुमार ने उनका स्वागत किया कार्यक्रम में दर्जनों छात्राएं अलग-अलग स्कूलों की मौजूद रही।

मिशन शक्ति के तहत नायिका मेगा इवेंट के अंतर्गत बालिकाओं को प्रशासन,माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग में उच्च पदों पर एक दिन की जिम्मेदारी दी गई।
 एक दिन की  सांकेतिक अधिकारी नायिकाओं के रूप में  जनपद मुज़फ्फरनगर के विभिन्न विद्यालयों ,एम जी वर्ल्ड विज़न स्कूल, जैन कन्या इंटर कॉलेज, मेपल्स एकेडमी बुढाना, वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज, एस डी कन्या इंटर कॉलेज झाँसी की रानी व होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा से 35 छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया।  नायिका मेगा इवेंट के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी के पद पर परिधि गर्ग, अपर जिलाधिकारी प्रशासन के पद पर श्रेया गर्ग, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के पद पर दिव्या पंवार, नगर मजिस्ट्रेट के पद पर प्रिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर दर्शना,जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर शगुन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर निक्की व महिला थानाध्यक्ष  के पद पर पीहू अग्रवाल द्वारा कार्य किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव आई ए एस,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर फौजदार, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम व महिला थानाध्यक्ष संध्या वर्मा द्वारा छात्राओं का स्वागत व  अभिनंदन पुष्प व हस्ताक्षर युक्त नोट बुक व पेन भेंटकर किया गया एवं  पदभार के साथ साथ  मार्गदर्शन भी दिया गया तथा सम्बंधित विभाग के विषय मे विस्तारपूर्वक समझाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा किया गया। जिसमे मोहम्मद मुश्फेकीन, डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति( प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) व शिवांगी बालियान महिला कल्याण अधिकारी व संजय कुमार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भाजपा की विनाशकारी नीतियों से शिक्षक परेशान : डॉ मान सिंह यादव


मुजफ्फरनगर। भाजपा सरकार में जितना उत्पीड़न शिक्षकों का हुआ है आज तक कोई भी सरकार ऐसा नही कर पाई। भाजपा सरकार ने अन्य वर्ग के साथ ही शिक्षक वर्ग को भी अपनी विनाशकारी नीतियों से आर्थिक व भविष्य की योजनाओं पर कुठाराघात  करने का काम किया है। शिक्षक समाज आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को हटाकर सपा सरकार बनाने के लिए लामबंद हो रहा है।

यह विचार समाजवादी शिक्षक सभा प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ मान सिंह यादव ने मुजफ्फरनगर आगमन पर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष मासूम अली त्यागी व महानगर अध्यक्ष हरितोष मोहन द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी बूथवार शिक्षकों की भूमिका एवँ सम्मान से समाधान की ओर को संबोधित करते हुए कहे।

 उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग में बढ़ती महंगाई ,घटते रोजगार, नौकरी आरक्षण पर भाजपा द्वारा चोट करके हर जाति वर्ग समुदाय को अपनी विनाशकारी नीतियों से छलने का काम किया गया है इस हालात में अब हर वर्ग समुदाय सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर आशा की नजर से देख रहा है तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ही सरकार बना कर प्रदेश के रुके हुए विकास वह रुकी हुई योजनाओं को लागू करके यूपी का भला करने का काम करेगी।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहां कि भाजपा की योगी सरकार बिल्कुल भी योग्य नहीं निकली। योगी सरकार की अयोग्यता के चलते ही आज किसान मजदूर नौजवान बुरी तरह बदहाल वह परेशान है। बढ़ती महंगाई के चलते महिलाओं को घर चलाने के लाले पड़ गए हैं भाजपा सरकार में सरकारी नौकरी समाप्त होने आरक्षण से खिलवाड़ के चलते युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर है प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि शिक्षकों से नौकरी छीनी जा रही है नई नौकरी देने में भाजपा विफल रही है। आज भाजपा सरकार की पूंजीपति संरक्षण नीति के चलते हर जाति वर्ग के साथ शिक्षक भी परेशान हैं 2022 के चुनाव में शिक्षक समुदाय अपनी भूमिका बुधवार निभाकर सपा की सरकार लाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी शिक्षक सभा यही संदेश जन जन तक "संवाद से समाधान अभियान' के अंतर्गत यही संदेश पहुंचा रही है की अब प्रदेश की कमान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपनी होगी।

*विचार गोष्ठी को पूर्व विधायक मिथलेश पाल,समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष मासूम अली त्यागी,सपा शिक्षक सभा मण्डल प्रभारी स्वामी राजवीर सिंह यादव सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी शिक्षक सभा महानगर अध्यक्ष हरि तोष मोहन ब्रह्म स्वरूप शोभाराम इंदरपाल सैनी आदि द्वारा संबोधित किया गया। समाजवादी शिक्षक सभा प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी डॉ मान सिंह यादव तथा सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व अन्य नेताओं का स्वागत करते हुए उनको स्मृति पत्र भेंट किए गए।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से अमरनाथ पाल पंकज सैनी शलभ गुप्ता एडवोकेट फराज अंसारी योगेश कुमार उपेंद्र कुमार विजेंद्र कुमार अनिल कश्यप यश कुमार अंकित कुमार रणदीप सिंह देवेंद्र कुमार संजीव कुमार वीरेंद्र कुमार  श्रीमती शालू सैनी सफिया बटूल अजीत पांडे जहीर हसन सुनील सैनी रेशमा परवीन वैभव कश्यप आदि मौजूद थे। 

पूर्व सांसद कादिर राणा की डेंगू के चलते हालत खराब, अस्पताल में भर्ती

 


मुजफ्फरनगर । हाल ही में समाजवादी पार्टी ज्वाइन करें पूर्व सांसद कादिर राणा डेंगू की चपेट में आ गए। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भारत तिब्बत सहयोग मंच की जिला इकाई घोषित

 



मुजफ्फरनगर। भारत तिब्बत सहयोग मंच की एक बैठक गांधी कालोनी बारात घर में आयोजित की गयी। जिमसें प्रांतीय मंत्री रेणूका शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव योगेश्वर दत्त शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन विजय वर्मा और नमीश चंदेल ने संयुक्त रूप से किया। 

बैठक में उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए पांतीय मंत्री रेणूका शर्मा ने बताया कि इस संगठन की शुरूआत आरएसएस के इन्द्रेश ने धर्मशाला (हिमाचल) से की थी। इस संगठन को अब 21 साल हो गये है। 5 मई 1999 से चल रहे इस संगठन का विस्तार अब पूरे भारत में हो चला है। संगठन की मांग है कि कैलश मान सवरोवर जो चीन की कैद में है उसे आजाद कराया जाये। क्योंकि भगवान शंकर हम सबके आराध्य देव है और उनके दर्शन के लिए हमे मजबूरी में चीन की मंजूरी लेनी पड़ती है। बैठक का संचालन करते हुए जिला महामंत्री विजय वर्मा ने कहा कि चीन तिब्बत की लड़की को विदेशों में बेचकर करोड़ों का आर्थिक लाभ कमा रहा है और तिब्बतियों की स्वतंत्रता का हनन कर रहा है हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा कि तिब्बत के लोग शीघ्र ही आजादी में सांस ले से और कैलाश मानसरोवर मुक्त हो सके। उन्होंने संगठन की कार्यकारिणी से उपस्थित पत्रकारों को रूबरू कराते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर जनपद में एडवोकेट संदीप दास इसके जिलाध्यक्ष बनाये गये है। इसके साथ विष्णुस्वरूप अग्रवाल बैंक वाले और खिलाड़ी विजय वर्मा और खिलाड़ी विजय वर्मा केा महामंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही दर्जनों संस्थाओं से जुड़े युवा समाजसेवी राजकुमार रहेजा को मंत्री तथा सुभाषनगर वाले युवा समाजसेवी रवि शर्मा को प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। इनके अलावा कपिलपाल मदन पाल, दिनेश पुण्डीर, अंकित, कमलकांत शर्मा को उपाध्यक्ष, प्रवीन शर्मा, मकेश को मंत्री के अलावा ईश्वर ंिसह, पवन छाबडा, योगेश चौधरी, यश कपूर, नरेश सिंघल, राजीव सक्सेना, विशाल वत्स, प्रशांत, नरेश, मोहित, कार्तिक, दिनेश गिरधर माधव सुनेजा, पंकज राजपूत को भी जिला कमैटी में उचित पदों पर रखा गया है। इसका शीघ्र ही विस्तार किया जायेगा। राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव योगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच तिब्बत की आजादी और कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराने में मिल का पत्थर साबित होगा। बैठक का समापन जिलाध्यक्ष संदीप दास एडवोकैट ने सभी का आभार प्रकट करते हुए किया।

Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...