रविवार, 24 अक्तूबर 2021

कुकड़ा मंडल में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की मौजूदगी में सुनी प्रधान मंत्री के मन की बात



 मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने बूथ पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

प्रदेश सरकार में स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव ने आज विधानसभा मुजफ्फरनगर के नई मंडी मण्डल के बूथ संख्या 203 हरिभूषण जी के आवास पर पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि नरेंद्र मोदी जी ने सम्बोधित करते हुए कोरोना वारियर्स, भारतीय सेना व पुलिस बल पर चर्चा करते हुए देश पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए उनको नमन किया और कहा कि हम उनके ऋण कभी नही चुका पाएंगे।


 मंत्री कपिल देव ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर एकता दिवस मनाने का आह्वान किया है।

प्रधानमंत्री जी ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के विषय मे पूरे देश से आये सुझाव पर भी चर्चा की।

मन की बात कार्यक्रम सुनते हुए श्रोताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर नवनीत कुच्छल,डॉ अशोक कुमार,दायल कश्यप,बबिता गुप्ता,घनश्याम भगत,प्रवीण वर्मा,रूपांकर गुप्ता,अमित गुप्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...