रविवार, 24 अक्तूबर 2021

भाजपा नई मण्डी मण्डल के पदाधिकारियों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात



 मुजफ्फरनगर । नई मण्डी मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा बूथ नं० 255  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना गया। 

आज "मन की बात" कार्यक्रम में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में "सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान" के तहत 100 करोड़ वैक्सीनशन पूर्ण होने पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को देश "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में मनाएगा उन्होंने अपील की कि हम सब एकता का संदेश देने वाली गतिविधियों से जरूर जुड़े। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में महिलाओं द्वारा सेना व सरकारी दफ्तरों के लिए सीले जा रहे तिरंगों की सराहना करते हुए कहा कि यह काम देशभक्ति की भावना से भरा हुआ है। उन्होंने बिरसा मुंडा जी को याद करते हुए कहा कि अगर हमें धरती से प्रेम करना सीखना है तो वह सिर्फ बिरसा मुंडा जी से ही सीखा जा सकता है। उन्होंने 21 अक्टूबर को मनाए गए "पुलिस स्मृति दिवस" को याद करते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को भी याद किया व उनके परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सहयोग एवं त्याग के बिना पुलिस जैसी कठिन सेवा बहुत ही मुश्किल है। उन्होंने आधुनिक टेक्नोलॉजी का जिक्र करते हुए बताया कि भारत दुनिया के उन पहले देशों में से है जो ड्रोन की मदद से अपने गाँवों में जमीनों के डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर रहा है। उन्होंने सभी से संकल्प लिया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत देश को स्वच्छ बनाएंगे और देश को सुंदर व साफ रखेंगे। उन्होंने समस्त देशवासियों को आगामी त्योहारों दीपावली, भैया-दूज, छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि हम सब त्योहार की खरीददारी करते समय "वोकल फ़ॉर लोकल" को ही खरीदेंगे। इस अवसर पर आदरणीय पूर्व विधायक अशोक कंसल , नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर , मण्डल महामंत्री डॉ अशोक कुमार व पवन छाबड़ा, शक्ति केन्द्र संयोजक सुरेश जैन, यशपाल चौधरी, विशाल गर्ग, जिला महामंत्री युवा मोर्चा रजत त्यागी, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता, कूकड़ा मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रशान्त गौतम, मण्डल उपाध्यक्ष नई मण्डी मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अर्ष सिंघल, बूथ अध्यक्ष कामेश शर्मा, ओंकार गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...