शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

भारत तिब्बत सहयोग मंच की जिला इकाई घोषित

 



मुजफ्फरनगर। भारत तिब्बत सहयोग मंच की एक बैठक गांधी कालोनी बारात घर में आयोजित की गयी। जिमसें प्रांतीय मंत्री रेणूका शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव योगेश्वर दत्त शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन विजय वर्मा और नमीश चंदेल ने संयुक्त रूप से किया। 

बैठक में उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए पांतीय मंत्री रेणूका शर्मा ने बताया कि इस संगठन की शुरूआत आरएसएस के इन्द्रेश ने धर्मशाला (हिमाचल) से की थी। इस संगठन को अब 21 साल हो गये है। 5 मई 1999 से चल रहे इस संगठन का विस्तार अब पूरे भारत में हो चला है। संगठन की मांग है कि कैलश मान सवरोवर जो चीन की कैद में है उसे आजाद कराया जाये। क्योंकि भगवान शंकर हम सबके आराध्य देव है और उनके दर्शन के लिए हमे मजबूरी में चीन की मंजूरी लेनी पड़ती है। बैठक का संचालन करते हुए जिला महामंत्री विजय वर्मा ने कहा कि चीन तिब्बत की लड़की को विदेशों में बेचकर करोड़ों का आर्थिक लाभ कमा रहा है और तिब्बतियों की स्वतंत्रता का हनन कर रहा है हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा कि तिब्बत के लोग शीघ्र ही आजादी में सांस ले से और कैलाश मानसरोवर मुक्त हो सके। उन्होंने संगठन की कार्यकारिणी से उपस्थित पत्रकारों को रूबरू कराते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर जनपद में एडवोकेट संदीप दास इसके जिलाध्यक्ष बनाये गये है। इसके साथ विष्णुस्वरूप अग्रवाल बैंक वाले और खिलाड़ी विजय वर्मा और खिलाड़ी विजय वर्मा केा महामंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही दर्जनों संस्थाओं से जुड़े युवा समाजसेवी राजकुमार रहेजा को मंत्री तथा सुभाषनगर वाले युवा समाजसेवी रवि शर्मा को प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। इनके अलावा कपिलपाल मदन पाल, दिनेश पुण्डीर, अंकित, कमलकांत शर्मा को उपाध्यक्ष, प्रवीन शर्मा, मकेश को मंत्री के अलावा ईश्वर ंिसह, पवन छाबडा, योगेश चौधरी, यश कपूर, नरेश सिंघल, राजीव सक्सेना, विशाल वत्स, प्रशांत, नरेश, मोहित, कार्तिक, दिनेश गिरधर माधव सुनेजा, पंकज राजपूत को भी जिला कमैटी में उचित पदों पर रखा गया है। इसका शीघ्र ही विस्तार किया जायेगा। राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव योगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच तिब्बत की आजादी और कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराने में मिल का पत्थर साबित होगा। बैठक का समापन जिलाध्यक्ष संदीप दास एडवोकैट ने सभी का आभार प्रकट करते हुए किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...