रविवार, 24 अक्टूबर 2021

कादिर राणा की सेहत में सुधार


मुजफ्फरनगर । पूर्व सांसद व कद्दावर नेता कादिर राणा की सेहत में सुधार है।  

तीन दिन पहले सपा नेता तथा पूर्व सांसद कादिर राना को बुखार की शिकायत के बाद काफी कमजोरी महसूस हुई थी। प्लेटलेट्स काउंट डाउन होने के बाद कराए गए टेस्ट में उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि ईवान हास्पिटल में ही पूर्व सांसद की सेहत में सुधार शुरू हो गया था। लेकिन अस्पताल में भीड़ से बचाने तथा बेहतर उपचार के लिए उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। बताया कि अब उनकी प्लेटलेट्स में बढोतरी होना शुरू हो गई है। पूर्व सांसद भी पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उनके शीघ्र ही स्वस्थ होकर घर लौटने की आशा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...