गुरुवार, 2 सितंबर 2021

एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ कार्यक्रम का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । शासन के निर्देशो पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जनपद के अनेकों प्रगतिशीला कृषको के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एनआईसी लखनऊ के माध्यम से माननीय कृषि मंत्री  सूर्य प्रताप शाही  के द्वारा कृषकों की उपयोगी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कृषको से उनके लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया गया। अपर मुख्य सचिव कृषि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में कृषकों को जानकारी दी गई, उक्त के अतिरिक्त कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश वरिष्ठ एवं कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा सामाजिक जानकारी फसलों के संबंध में दी गई तथा कृषि उत्पादक संगठनों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

        कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों से अनुरोध किया गया है कि कृषक पराली/फसल अवशेष ना जलाए नवीनतम कृषि यंत्रों का प्रयोग कर फसल अवशेषों को खेतों में ही डी-कंपोजर का भी प्रयोग कर खाद बनायें, खेतों में भी जीवांश बढ़ाएं, अपर मुख्य सचिव कृषि महोदय द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी कृषकों की समस्याओं को सुने व निस्तारण करें। क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में दिए गए लिंक पर लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई गई।

एनआईसी में उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी  जसवीर सिंह तेवतिया एवं अन्य अधिकारियों के साथ-साथ कृषको द्वारा प्रतिभाग किया गया।

हिंदू शक्ति संगठन शिव चौक पर विश्व हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाटी साथ ही सभी को शुभकामनाएं दी



मुजफ्फरनगर l विश्व हिंदू शक्ति संगठन द्वारा मुजफ्फरनगर जिले शिव चौक पर विश्व हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाटी साथ ही सभी को शुभकामनाएं भी दी जिसमें संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर ने  बोला कि हाई कोर्ट ने केंद्रसरकार को यह आदेश दिया है कि संसद में बिल लाकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए हिंदू का मौलिक आधार है क्योंकि गाय हमारी हिंदू संस्कृति का प्रतीक है गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित हो जाने पर भारत सरकार का यह ऐतिहासिक और सर्वश्रेष्ठ कार्य होगा विश्व हिंदू शक्ति संगठन ने हाई कोर्ट के इस फैसले का सभी ने स्वागत किया और हृदय से स्वीकार किया है हाईकोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले से हिंदू और विश्व  शक्ति संगठन में खुशी की लहर है विश्व हिंदू शक्ति संगठन हाई कोर्ट का भी स्वागत करता है और हाई कोर्ट का सम्मान स्वागत करता है गाय को गौ माता कहते हैं गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है गौ माता की पूजा अर्चना की जाती है गाय के दूध के बिना जिंदगी जीना असंभव है गाय हमारी माता के समान है गाय बड़ी सीधी साधी भोली भाली होती है गाय का स्थान सर्वोपरि है विश हिंदू शक्ति संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने शिव चौक पर मिठाई वितरित करते हुए खुशी मनाई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर प्रदेश सचिव गोपाल सिंगल जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश गुप्ता अश्वनी कुमार मंडल अध्यक्ष सहारनपुर राहुल कश्यप मीडिया प्रभारी राम अवतार अजय तोमर रवि धीमान जिला प्रभारी नगर मंत्री अभिषेक तोमर आदित्य सौरभ संजीव शर्मा विपिन शर्मा शुभम प्रजापति राहुल कश्यप आदि मौजूद।

भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई से गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार तबाही के कगार पर-प्रमोद त्यागी

 





 मुजफ्फरनगर l समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा कार्यालय पर,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप पाल द्वारा आयोजित समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया।

 समीक्षा मीटिंग में पूरे जनपद से जुटे भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की भाजपा सरकार की विनाशकारी नीतियों से मुरझाए चेहरों को खिलाना ही समाजवादी पार्टी की आने वाली सरकार का उद्देश्य होगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों की विरोधी साबित हुई है बढ़ती महंगाई ने इन परिवारों को तबाही के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार से दुखी  किसान मजदूर के हितों के लिए भाजपा सरकार को बदलना ही होगा।

 समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी मोनू पवार ने जिला संगठन की समीक्षा करते हुए मजबूत संघर्ष कारी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए मजबूत यूथ टीम गठित करने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए।

सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप पाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व ही जब तक प्रत्येक बूथ पर मजबूत संगठन तैयार नहीं हो जाता वह तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

 समीक्षा मीटिंग को सपा नेता अंसार आढ़ती,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष युसूफ गौर सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी सपा जिला सचिव डॉ इसरार अल्वी सपा नेता हरेंद्र पाल युवा सपा नेता आशीष त्यागी,मौ रागिब,अभिषेक गोयल,अनुपम शर्मा,तुषार जैन,पंकज सैनी,सलमान त्यागी, इरशाद अहमद,विकास कटारिया,सुलेमान अहमद आदि ने संबोधित किया ।

मीटिंग में मुख्य रूप से नवेद रँगरेज,नियाज हैदर,मुर्सलीन चौधरी,शाहिद कुरैशी,आशु मलिक,अनिल कुमार,अमित कुमार,आकाश ठाकुर,अंकित कुमार,सोनू पाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीक्षा पशचात सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व लोहिया वाहिनी प्रभारी मोनू पंवार व सभी सपा नेताओं ने जिला उपाध्यक्ष सलमान त्यागी के सरवट स्थित आवास पर सपा का झंडा फहराकर प्रत्येक सपा पदाधिकारी के आवास पर झंडा फहराने के अभियान की शुरुआत की गई।

वीर भारत क्लब ने मनाया श्री कृष्ण रथ यात्रा महोत्सव

 


मुजफ्फरनगर । 66 वां श्रीकृष्ण रथ यात्रा महोत्सव वीर भारत क्लब द्वारा सनातन धर्म सभा भवन में पूजा एवं  अर्चना द्वारा  हर्ष  उल्लास के साथ मनाया गया। पूजन अध्यक्ष   चन्द्रभान खन्ना, राकेश बिन्दल    राकेश गर्ग गुरु जी(मन्त्री) , शकंर स्वरुप बंसल , अर्जुन अग्रवाल द्वारा हुआ।

गौरव स्वरुप बंसल, नरेन्द्र कुमार गुप्ता (एडवोकेट),अशोक सरीन , सुनील सिंघल   दीपक मित्तल, सतीश गर्ग ( ठेकेदार ), विपिन संगल , साधुराम गर्ग  एडवोकेट , नीरज अग्रवाल, नरेश सिघल , राजु भाई, मा सुशील गोयल, संजय गोयल, वैभव मित्तल आदि सम्मिलित  हुए।

विकास दुबे मामले में न्यायिक आयोग ने पूर्व डीआईजी अनंत देव को माना दोषी

 


कानपुर। चर्चित विकास दुबे मामले में एसआईटी के बाद न्यायिक जांच रिपोर्ट में भी पूर्व डीआईजी अनंत देव तिवारी समेत सभी सीओ को विकास दुबे के खिलाफ जांच में लचर रवैया अपनाने का दोषी पाया गया है। 

विधानसभा पटल पर न्यायिक जांच रिपोर्ट आने के बाद इसे पब्लिक डोमेन में शामिल किया गया है। एसआईटी ने पुलिस के रसूखदार अफसरों को पहले ही अपनी जांच रिपोर्ट में दोषी पाया था। उसी रिपोर्ट को न्यायिक आयोग ने सही मानते हुए अपनी जांच में शामिल किया है। बिकरू में 2 जुलाई की रात विकास दुबे और उसके गुर्गों ने दबिश देने गई पुलिस टीम पर घेरकर गोलियां बरसाईं थीं। इस हमले में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। जवाबी कार्रवाई में 3 जुलाई को पुलिस ने मामा प्रेम प्रकाश पांडेय और चचेरे भाई अतुल दुबे को काशीराम निवादा गांव में मार गिराया था। 8 जुलाई को अमर दुबे को मौदहा व इटावा में बउआ, 9 जुलाई को पनकी में प्रभात मिश्रा और 10 जुलाई को सचेंडी में विकास दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया था। रिपोर्ट में जिन अधिकारियों को दोषी माना गया है उसमें पूर्व डीआईजी अनंत देव तिवारी के अलावा डिप्टी एसपी इंटेलीजेंस सूक्ष्म प्रकाश, सीओ कैंट आरके चतुर्वेदी, सीओ ऑफिस व नोडल अधिकारी पासपोर्ट अमित कुमार, सीओ नंद लाल सिंह, सीओ करुणाकर राव, सीओ लालप्रतार्पसिंह, सीओ हरेन्द्र कुमार यादव, सीओ सुंदर लाल, सीओ प्रेम प्रकाश, सीओ रामप्रकाश अरुण, सीओ सुभाष चन्द्र शाक्य और सीओ लक्ष्मी निवास को कार्रवाई में लचरता का आरोपी माना है।

मुलायम के साथ अखिलेश ने किया 400 सीटों का दावा


 लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव में चार सौ से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है। 

गुरुवार को जनक्रांति यात्रा के समापन समारोह में अखिलेश ने कहा कि यह यात्रा जिन इलाकों से होकर निकली है वहां पर भाजपा का सफाया हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इसलिए समाजवादियों ने इस बार 400 पार का नारा चुना है। अपने पिता और सपा के संरक्षक पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अचानक कार्यालय पहुंचने से उत्‍साहित अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्‍होंने कहा कि किसान की आय दोगुनी नहीं हुई लेकिन सिलेंडर की कीमत कितनी हुई? दोगुनी हुई की नहीं हुई। भाजपा से जनता त्रस्त है। किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया। सिलेंडर महंगा हो गया है। डीजल, पेट्रोल महंगा हो गया है। भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरसों के तेल में मिलावट नहीं कर पा रहे हैं इस वजह से महंगा है। मिलावट करके महंगाई को कम करना चाहिए। ऐसी सरकार नहीं चाहिए। भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है।

मुलायम सिंह यादव भी इस मौके पर जोश भरते दिखे और कहा कि सपा की सरकार बनाकर इस क्रांति यात्रा का मकसद पूरा करें। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में अलग-अलग यात्राएं चल रही है। एक यात्रा का समापन सैफई में हो चुका है और आज जन क्रांति पार्टी की यात्रा का समापन हो रहा है।

पूर्व मिस इंडिया यूनीवर्स को नशा देकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप



मुंबई। पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स  परीपासवान ने आरोप लगाया है कि एक प्रोडक्शन हाउस ने नशा देकर जबरदस्ती उसका पोर्न वीडियो बनाया। 

पूर्व वीवीएन मिस इंडिया यूनिवर्स परी पासवान ने एक प्रोडक्शन हाउस पर जबरन उनका पोर्न वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। परी का कहना है कि उनके ड्रिंक में कुछ मिलाकर उनका पोर्न वीडियो शूट किया गया। झारखंड की रहने वाली परी मॉडलिंग के लिए मुंबई आई थीं। वह पति के साथ विवाद के चलते भी खबरों में रह चुकी हैं।

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्न केस में फंसने के बाद कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। अब मॉडल परी पासवान ने मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस पर उनका पोर्न वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि बेहोशी की हालत में उनका वीडियो शूट किया गया।

वहीं परी के ससुरालवाले भी उन पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। उनके मुताबिक, परी ने मुंबई में पोर्न फिल्म में काम किया है। वह मासूम लोगों को फंसाती हैं। परी के पति नीरज के भाई चंदन का आरोप है कि परी दो बच्चों की मां है। वह पहले भी दो लड़कों से शादी कर चुकी हैं और उनके खिलाफ भी केस दर्ज करवाया है।

चौ नरेश टिकैत ने दलित संतों के पैर छूकर लिया आशीर्वाद



 मुजफ्फरनगर। दलित समाज ने भी किसान पंचायत को समर्थन दिया है। भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने दलित संतों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। 

देर रात किसान राजधानी सिसौली में सिसौली की दलित बस्ती में दलितों ने इकट्ठा होकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को अपने यहां आने का न्योता दिया। वहां चौधरी नरेश टिकैत  राजीव बालियान के साथ पहुंचे और दलित नेताओं से किसान पंचायत को लेकर बातचीत की। दलितों के नेताओं ने 36 बिरादरी के साथ साथ 5 तारीख की जीआईसी के मैदान में किसान महापंचायत को अपना पूर्ण समर्थन दिया और कहा कि 36 बिरादरी के साथ-साथ पूरा दलित समाज भी किसानों के साथ हैं और उस दिन होने वाली पंचायत को लेकर दलितों ने भी जबरदस्त तैयारी की हुई है। लालू खेड़ी, भोरा कला, शामली रोड आदि कई जगह पर दलित समाज खाने पीने की व्यवस्था कर भंडारे आयोजित करेगा। 3 तारीख में दलित समाज द्वारा अपने यहां एक सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के साथ साथ बाहर के भी दलित समाज के लोग व नेता इकट्ठा होंगे और किसान पंचायत को लेकर समर्थन में एक बड़ा निर्णय लेंगे। चौधरी नरेश टिकैत ने दलित समाज के संतों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

दूसरी ओर 5 सितंबर महापंचायत की तैयारी की महावीर चौक स्थित कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और जिम्मेदार पदाधिकारियों से तैयारी की समीक्षा की। समस्त पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को हर पहलू से अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष गाजीपुर बॉर्डर से तैयारी का जायजा लेने मुजफ्फरनगर आये थे। राजवीर जादौन पंचायत की तैयारी को संज्ञान में लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर वापस लौट गए।


एनसीआर में शामिल मुजफ्फरनगर और शामली का होगा विकास


लखनऊ। प्रदेश के शामली और मुजफ्फनगर जिले भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विस्तारित क्षेत्र का हिस्सा बनेंगे। इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यीडा) को मेट्रो सेंटर घोषित किया गया है।  नई दिल्ली के निर्माण भवन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की 40वीं बैठक केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार हरदीप सिंह पुरी की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल प्रदेश के एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि एनसीआर क्षेत्रीय योजना/उप क्षेत्रीय योजना-2021 के प्रस्तावों/नीतियों का क्रियान्वयन प्रदेश में भलीभांति किया जा रहा है। शामली और मुजफ्फरनगर जिलों को भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विस्तारित क्षेत्र में शामिल करने का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। एनसीआर रीजनल प्लान में यमुना एक्सप्रेस-वे इन्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) को मेट्रो सेन्टर के रूप में घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली तथा राजस्थान के बीच बेहतर ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी के लिए कम्बाइंड रेसिप्रोकल कॉमन ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट साइन किया गया। इससे इन राज्यों के एनसीआर क्षेत्र में बिना किसी रूकावट के आवागमन संभव हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 100 किमी. के दायरे में आने वाले जनपदों मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर आदि शहरों को विकसित किया जाएगा और इस क्षेत्र के नेशनल / स्टेट हाइवे, एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ के एक किमी  के दायरे को भी विकसित किया जाएगा। वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के रिजनल प्लान-2041 का प्रारूप 55083 वर्ग किमी. क्षेत्र को लेकर तैयार किया जा रहा है। जिसमें लोगों को वैश्विक स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। 

इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राजस्थान के आवास एवं नगर विकास मंत्री धारीवाल और दिल्ली के मुख्य सचिव भी वर्चुअल जुड़े थे। बैठक में राज्य के प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार के साथ विभागीय अधिकारी भी थे।

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर आज नोवर्क


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ एडवोकेट  महेंद्र शर्मा का निधन हो गया। जिला बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर की सयुंक्त शोक सभा फैंथम हाल में 12 -00 बजे दिन होगी जिस कारण आज अधिवक्तागण न्यायालयों में कोई नहीं करेंगे। 

यह जानकारी कलीराम अध्यक्ष व अरुण शर्मा महासचिव जिला बार एसोसिएशन तथा मुज़फ्फरनगर सुगंध जैन अध्यक्ष व बिजेन्द्र मलिक महासचिव सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर ने दी। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 सितंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी-पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा दोपहर 02:57 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - सिद्धि सुबह 10:10 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:12 से शाम 03:46 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:23* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:52*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - एकादशी वृद्धि तिथि*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अजा एकादशी* 🌷

➡ *02 सितम्बर 2021 गुरुवार को सुबह 06:22 से 03 सितम्बर, शुक्रवार सुबह 07:44 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 03 सितम्बर, शुक्रवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*

 🙏🏻 *यह व्रत सब पापों का नाश करनेवाला है | इसका माहात्म्य पढ़ने व सुनने से अश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है |*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 02 सितम्बर 2021 गुरुवार को सुबह 10:11 से 03 सितम्बर, शुक्रवार को सुबह 10:10 तक व्यतीपात योग है।*

🙏🏻 


📖 *

📒 **

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा, लेकिन आपको अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता सता सकती है। संतान पक्ष की ओर से आज आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों का आज अपने सहयोगियो से कोई वाद विवाद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा, नहीं तो यह आपके रिश्तों को खराब कर सकता है। सायंकाल के समय आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय गया होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य संपन्न होंगे, जिसे देख कर आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन कार्य की अधिकता के के कारण आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो उसका वितरित प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। आज आपको शांतिप्रिय रहना होगा, यदि आपको क्रोध  आया, तो वह आपको कोई बडी परेशानी दे सकता है। आज सम्मान साहित्य क्षेत्र में भी आज आपके मान प्रतिष्ठा मे वृद्धि होती दिख रही है। कार्य क्षेत्र में आज किसी वरिष्ठ सदस्य के सहयोग से आपको लाभ के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रुप से फलदायक रहेगा। राजनीतिक दिशा में कार्यरत लोगों को यदि पिछले दिनों से कुछ असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, तो वह आज समाप्त होगी, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भी आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है, लेकिन आज आपको अपने किसी प्रियजन से कोई तनाव मिल सकता है। यदि आपने किसी को उधार देने की सोची है, तो उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है, इसलिए सोच विचार कर दें।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज नौकरी व व्यापार कर रहे लोगों को लाभ के नए नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। सरकारी नौकरी से जुड़े जातको को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से वेतन वृद्धि हो सकती है। सायंकाल का समय आज आपके संतान के विवाह से संबंधित कोई प्रस्ताव आ सकता है, जिसे परिवार के सदस्यो द्वारा भी मंजूरी मिल सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में कुछ परेशानियां आ रही थी, आज वह अपनी परेशानियों को समाप्त करने के लिए अपने गुरुजनों से विचार विर्मश करेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज आपके पारिवारिक जीवन में कुछ बहस बाजी हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको धैर्य से काम लेना होगा और अपने जीवनसाथी को समझाने व मनाने की कोशिश करनी होगी। व्यापार में भी यदि आज कोई निर्णय लेना पड़े, तो जल्दबाजी में ना लें, नहीं तो यह आपके लिए कोई बड़े परेशानी खड़ी कर सकता है। भाई व बहनों से संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा था, तो आज उसमें सुधार होगा। सायंकाल के समय आज आपको किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिसे देख कर आपका मन प्रसन्न होगा। 


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके सामाजिक क्षेत्र के लिए तनाव की स्थिति को लेकर आएगा। सामाजिक दृष्टिकोण से आज दिन तोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। विद्यार्थियों को यदि परीक्षा में सफलता पाने है, तो उन्हे परिश्रम करने की आवश्यकता है। आज आपको यदि किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे है, तो परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आज उसे स्थगित करना पड़ सकता है। परिवार में यदि कोई संपत्ति संबंधी विवाद चल रहा था, तो आज वह आज फिर से सिर उठा सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके धन व पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। यदि आपका कोई लंबे समय से कानूनी केस चल रहा है, तो उसमें आज आपकी सफलता के योग बनते हुए दिख रहे हैं, जिससे आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। संतान के आज किसी कार्य को करने से आप असमंजस में रहेंगे, लेकिन यह कार्य पूरा होगा। मार्केटिंग व सेल से जुड़े लोगों को आज अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। यदि आप किसी नए कार्य को शुरू करना चाहते हैं, तो सायंकाल का समय उसके लिए उत्तम रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप मे वृद्धि होगी। सामाजिक सेवा से जुड़े लोगों को अधिकतम लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, उसमें कुछ नए मित्र भी बनेंगे। कार्य क्षेत्र में आज कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन उसे अपने ऊपर हावी ना होने दे। आज पुरानी समस्या का समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमे आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। आज आपको अपने बिजनेस के लिए कोई सूचना प्राप्त हो सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर नियंत्रण बनाने की आवश्यकता है क्योंकि आज आपके सामने कुछ नए नए खर्चे निकल कर आएंगे। नौकरी कर रहे जातकों के ऊपर आज उनका कोई सहयोगी झूठा आरोप लगा सकता है, इसलिए आपको अपने आंख व कान दोनों को खोलकर कार्य करना होगा। सायंकाल का समय आज आप किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। विवाह योग्य जातको के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आयेगे,जिन्हे परिवार के सदस्यों द्वारा मंजूरी दी जा सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आप की व्यवसायिक क्षेत्र में प्रगति रहेगी। संतान कोई यदि किसी कोर्स में दाखिला दिलाने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कुछ नए संपर्क बनेंगे। नौकरी में आज आपको कोई अहम कार्य सौंपा जा सकता है, जिसे आप अपने सहयोगियों की मदद से पूरा करने में सफल रहेंगे, लेकिन आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आपकी माता जी को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आप के कामकाज में विशेष योगदान दे रहा है। आज यदि आपने अपने व्यवसाय के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह ली है, तो वह आपके लिए आगे चलकर उपयोगी सिद्ध होगी। जीवनसाथी के साथ आज आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, इससे आपके आपसी प्रेम में बढ़ोतरी होगी। आज आप अपने परिवार की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। सायंकाल का समय आज आपका कोई विशेष कार्य पूरा होने से मन प्रसन्न रहेगा व आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आप के लिए सामान्य रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों के प्रतिद्वंदी आज उनका सरदर्द बने रहेंगे, इसलिए आपको उससे पड़ने की आवश्यकता नहीं है। परिवार के सदस्य से आज आपकी कोई बहस बाजी हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको अपने वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्ते में दरार डाल सकती हैं। बहन के विवाह में आ रही बाधा आज किसी परिजन की मदद से दूर होगी। रोजगार के दिशा में कार्य कर रहे लोगों को अधिकतम अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सफल रहेंगे


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92



 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें

मुजफ्फरनगर में किसानों का रेला, कहीं हो ना जाए कोई खेला

 


मुजफ्फरनगर । आगामी 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित की जाने वाली किसान महापंचायत को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन कड़ी से कड़ी सुरक्षा इंतजाम करने में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के लिए तैय्यार नहीं है, वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत लगातार गांव दर गांव जाकर इस किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है। 

सूत्रों ने बताया है कि आगामी 5 सितंबर को होने जा रही किसान महापंचायत में भारी संख्या में पंजाब, हरियाणा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के किसानों के आने की संभावना जताई जा रही है। इसको देखते हुए कई पार्टियों के पदाधिकारियों द्वारा उनके लिए उत्तम भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आवाहन पर मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय लोकदल इकाई किसानों के लिए किसान ढाबा वहीं दूसरी ओर शामली के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रसन चौधरी भी मुजफ्फरनगर में किसान ढाबा संचालित करेंगे, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा आने वाले किसानों के ठहरने की व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं, किसानों का आंदोलन तीन कृषि बिलों को लेकर पिछले 1 साल से लगातार दिल्ली के सिंधु बॉर्डर एवं गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार जारी है। जिसके बाद राकेश टिकैत एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत द्वारा गांव दर गांव जाकर किसानों से महापंचायत में आने की अपील की जा रही है। बताया गया है कि अन्य प्रदेशों में भी भारतीय किसान यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी किसानों को इस महापंचायत में पहुंचने के लिए अपील कर रहे हैं बताया जा रहा है कि होने वाली महापंचायत में भाजपा की केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के लिए संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन के नेताओं द्वारा कोई बड़ा निर्णय लिया जाना है। तीन कृषि बिलों को लेकर पिछले 1 साल से लगातार देशभर में राजनीतिक गलियारों में गर्मी का माहौल चल रहा है। इसी के चलते विपक्षी पार्टियां भी केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में लगी हुई है। हरियाणा के करनाल में हुए लाठीचार्ज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो भाजपा विधायकों के साथ भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा बदतमीजी किए जाने पर जिले का माहौल पहले से ही गरम है। इस जिले के बड़े नेता सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के बीमार हो जाने के कारण सत्ताधारी पक्ष में इस मामले को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया था नहीं परंतु भारतीय किसान यूनियन एवं विपक्षी दल किसी ना किसी बात को लेकर इस मामले को गरमाने की कोशिश कर रहे हैं, बताया जा रहा है 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत अपने वर्चस्व की हनक सत्ताधारी पक्ष को दिखाने की कोशिश करेंगे,एक ओर जहाँ शहर भर में किसानों का रेला होगा वहीं दूसरी ओर जिला एवं पुलिस प्रशासन भी पूरी सतर्कता के साथ शहर की सुरक्षा को चाक-चौबंद रखेगा। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव एवं समस्त जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन इस पंचायत को शांतिपूर्वक तरीके से सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहेगा साथ ही किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन हर समय मुस्तैद रहेगा।

बुधवार, 1 सितंबर 2021

कादिर राणा, सईदुज्जमा व मौलाना जमील कोर्ट में पेश


मुजफ्फरनगर । दंगों के कारण बने कवाल कांड के बाद 30 अगस्त 2013 को खालापार में भड़काऊ भाषण देने के मामले में आरोपी दो पूर्व सांसद कादिर राणा एवं सईदुज्जमां व पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद नूर सलीम राणा समेत सभी नौ आरोपी बुधवार को विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए।

आज इस मामले में पूर्व सांसद सईदुज्जमां समेत चार आरोपियों की ओर से उनके अधिवक्ताओं ने आरोप तय करने से पूर्व बहस किए जाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया जिसे स्वीकार कर विशेष सत्र न्यायधीश एमपी एमएलए कोर्ट ने 9 सितंबर की तारीख बहस के लिए नियत की है। पूर्व सांसद कादिर राणा एवं पूर्व सांसद सईदुज्जमां के साथ ही पूर्व विधायक मौलाना जमील पूर्व विधायक नूर सलीम राणा अधिवक्ता असद जमा सुल्तान मुशीर मुशायरा आदि नौ अभियुक्तों पर आरोप है कि उन्होंने कवाल कांड के बाद 30 अगस्त को खालापार में शहीद चौक पर मुस्लिमों की सभा में भड़काऊ भाषण दिए। इसी मामले में विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है। 

आज आरोप तय करने के लिए कोर्ट में तारीख नियत थी। सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए। पूर्व सांसद सईदुज्जमां पूर्व विधायक नूर सलीम राणा सलमान सईद व असद जमा की ओर से आरोप तय करने से पूर्व बहस करने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया इस पर विशेष सत्र न्यायधीश एमपी एमएलए कोर्ट ने 9 सितंबर की तारीख नियत की है। उधर सिविल लाइन थाने में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दर्ज एक अन्य मामले में पूर्व विधायक व सपा नेता अनिल कुमार भी कोर्ट में पेश हुए। पूर्व सांसद कादिर राणा समेत सात आरोपियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नकली त्यागी जबकि पूर्व सांसद सईदुज्जमां और उनके पुत्र सलमान शहीद की ओर से अमजद अली ने पैरवी की। शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र कुमार शर्मा ने पैरवी की।

ककरौली थाना प्रभारी लाइन हाजिर


मुजफ्फरनगर । थाना ककरौली प्रभारी सुदेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके स्थान पर सुनील शर्मा को एस ओ जी से ककरौली प्रभारी बनाया गया है। एस एस पी अभिषेक यादव ने आज यह आदेश जारी किए।


रेलवे तीन सितंबर से फिर एम एस टी बनाना शुरू करेगा

 मुजफ्फरनगर । रेलवे दैनिक यात्रियों के लिए तीन सितंबर से एम एस टी बनाना शुरू कर देगा। 

दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने कहा कि संघ का प्रयास रंग लाया है और  रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार 3 सितंबर से एमएसटी मासिक पास बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने रेलवे का आभार जताया।


यूपी में किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या हो सकती है : राकेश टिकैत


लखनऊ। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी  और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सिरसा में टिकैत ने कहा कि बीजेपी से खतरनाक कोई पार्टी नहीं है. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा- "यूपी में चुनाव से पहले किसी बड़े हिंदू लीडर की हत्या हो सकती है."

हरियाणा के सिरसा में किसान सम्मेलन में हिस्सा लेना पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. टिकैत ने कहा "यूपी चुनाव से पहले किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या होगी. उन्होंने कहा कि इनसे बचकर रहना और ये किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या करवाकर देश में हिंदू-मुसलमान करके चुनाव जीतना चाहते हैं."

किसान नेता टिकैत ने कहा कि बीजेपी से खतरनाक कोई दूसरी पार्टी नहीं है, जिन लोगों ने बीजेपी बनाई थी आज उन नेताओं को भी घर में कैद किया हुआ है. टिकैत ने कहा कि इस देश पर 'सरकारी तालिबानियों' का कब्जा हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि "जिस SDM ने किसानों पर लाठियां चलवाईं उसका चाचा RSS में बड़े ओहदे पर है. इन सरकारी तालिबानियों का पहला कमांडर करनाल में मिल चुका है. अगर ये हमें खालिस्तानी कहेंगे तो हम इनको तालिबानी कहेंगे."

राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कहा गया था कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, और न ही फसलें दोगुने रेट पर बिकीं. इसके अलावा टिकैत ने सरकारी नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश की बड़ी कंपनियां कर्ज लेकर माफ करवा लेती हैं और फिर वही कंपनियां सरकारी संस्थान खरीद लेती हैं. अगर कोई किसान कर्ज लेकर न भर पाए तो उसका घर, जमीन तक नीलाम कर दी जाती है. कर्ज दस लाख का है तो भी किसान की 50 लाख की जमीन बेची जाती है, ये किस तरह का कानून है. टिकैत ने कहा कि ये नीतियां जहां पर बनती हैं वहां पर कोई भी ट्रैक्टर या हल चलाने वाला नहीं है.

अधिवक्ता नाहिद परवीन पर पांच साल के लिए प्रेक्टिस पर रोक




 मुजफ्फरनगर । आपसी विवाद के एक मामले में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने महिला अधिवक्ता नाहिद परवीन पर पांच साल के लिए प्रेक्टिस पर रोक लगा दी है।

इस मामले में नोटिस के बावज़ूद पक्ष ना रखने पर बार काउंसिल ने एक तरफा आदेश जारी कर नाहिद परवीन पर पांच साल के लिए किसी भी न्यायालय में प्रेक्टिस पर रोक लगाई है। इस आशय का आदेश 29 अगस्त को जारी किया गया। जनपद न्यायाधीश ने भी उक्त आदेश का संज्ञान लिया है।

अश्लील हरकत के आरोपी पीएसी जवान को जमानत नहीं मिली


मुजफ्फरनगर । महिला के साथ अश्लील हरकत के आरोपी पीएसी के सिपाही की जमानत अर्जी रद्द कर दी गई है। आरोपी की  सीसीटीवी कैमरे से पहचान हुई थी। 

गत 26 अगस्त को थाना सिविल लाइन इलाके में गुज़र रही एक महिला के साथ अलील हरकत करने के आरोपी पीएसी में सिपाही राजन कुमार की जमानत अर्जी सी जे एम मनोज कुमार ने सुनवाई के बाद रद्द कर दी। 

पीड़ित पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अग्रिश राणा ने जमानत का कड़ा विरोध करते हए कहा कि एक जिम्मेदार पद पर रहते सरेआम ऐसी हरकत करने वाले आरोपी को जमानत नहीं मिलनी चाहिए। बचाव पक्ष के वकीलों ने भी अपना पक्ष रखा। दोनों की सुनवाई के बाद आरोपी की जमानत अर्जी कोर्ट ने  रद्द कर दी। बता दें कि गत 26 अगस्त को थाना सिविल लाइन के एक मोहल्ले से  पैदल गुजरने वाली महिला के साथ  स्कूटी पर सवार राजन  पर अलील हरकत करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसी टी वी से कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी पी ए सी में सिपाही के पद पर मेरठ में तैनात है। जेल में 48 घंटे से अधिक रहने पर उस पर  निलंबन की तलवार लटक गई है।

मातृत्व वंदना योजना सप्ताह का राखी त्यागी ने किया शुभारंभ


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में बुधवार को चलो निभाएं जिम्मेदारी, अब स्वस्थ मां और बच्चा पहचान हो हमारी थीम पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सप्ताह शुरु किया गया। जिसका शुभारंभ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमति राखी त्यागी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान जिला पंचायत सभागार में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए जहां पर महिलाओं व बच्चों ने सेल्फी ली। राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमति राखी त्यगी को नोडल अधिकारी राजीव निगम, ड़ा. गीतांजली जिला सूचना अधिकारी व जिला कार्यक्रम समन्वयक रुचि श्रीवास्तव पीएमएमवीवाई सेल द्वारा सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में ऐसी नौ महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ लिया और अपने-अपने क्षेत्र की महिलाओं को भी योजना के लिए जागरुक करने का काम किया।  प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए जागरूकता संबंधित हाथों की पेंटिग भी करवाई गई। जिसमें श्रीमति राखी त्यगी ने सर्व प्रथम अपने हाथों की छाप लगाई।  श्रीमति राखी त्यगी ने उन महिलाओं को पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीएमओ डा. महावीर सिंह, एसीएमओ डा. राजीव गौतम, जिला समन्वयक रुचि श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, सीएमएस आभा आत्रेय, गीतांजलि, नोडल अधिकारी डा. राजीव निगम, नेहरु युवा केंद्र से प्रतिभा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से नीरज गौतम, समाजसेवी बीना शर्मा, रेनू गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन डा. गीताजंलि ने किया। अमान अली, कंचन, प्रमिला, जीशान ने सहयोग किया।

राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमति राखी त्यागी ने कहा कि मां बनना हर महिला का सपना होता है और यह सपना तब पूरा होता है जब मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के माध्यम से वह सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ऐसे में महिलाएं ना केवल अपने खान-पान, साफ-सफाई का ध्यान रखे बल्कि कोरोना टीकाकरण भी अवश्य कराए। सभी महिलाएं मास्क पहने, दो गज की दूरी का पालन करे तथा समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करती रहे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0ॉ. महावीर सिंह ने कहा कि आज “चलो निभाए जिम्मेदारी, अब स्वस्थ मां और बच्चा पहचान हो हमारी” थीम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नौ महिलाओं को सम्मानित किया गया है अभी तक प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 58000 महिलाओं को लाभ मिला है और हमारा प्रयास है कि जिले में हर लाभार्थी को इस योजना का लाभ मिले। इस योजना के माध्यम से ना केवल माताओं के स्वास्थ्य में सुधार आया है बल्कि सुरक्षा भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि विभाग की और से गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है तथा गर्भवती महिलाओं के लिए जिले में अलग से टीकाकरण की व्यवस्था भी की गई है ताकि कोरोना टीकाकरण में महिलाओं को परेशानी ना है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाएं कोरोना टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें। मां स्वस्थ होगी तभी बच्चा भी स्वस्थ होगा।

प्रधानमंत्री वंदना योजना के नोडल अधिकारी डा0ॉ. राजीव निगम ने कहा कि आज नौ महिलाओं पुजा गुप्ता, निशा, इराम, रुबी सुशीला, ऋतु, पूजा, चिंकी सोनम आदि महिलाओं को सम्मानित किया। जिन्होंने योजना का लाभ लिया तथा बाकी लोगों को भी जागरुक किया।

एक वैश्य परिवार में तीन या चार बच्चे हों, अग्रवाल सम्मेलन में सुझाव


मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रांतीय मीटिंग बुलंदशहर में 29 अगस्त को संपन्न हुई। इसमें मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल स्वतंत्र प्रभार कौशल राज मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल जी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष नाथूराम जैन उपस्थित रहे। अध्यक्षता सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष ने की संचालन प्रदेश महामंत्री प्रमोद मित्तल जी ने किया। इस सभा के संयोजक श्री रामा जी संरक्षक एपी चालान जी वीरेंद्र जैन जी रहे जिलाध्यक्ष अनिल गर्ग जी ने नए जिलाध्यक्ष देवेंद्र गोयल जी को अपना कार्यभार संभाला। इसमें महिला की प्रदेश अध्यक्ष रेनू गर्ग राष्ट्रीय महामंत्री बहन कमला जी  चेयरमैन अलका गुप्ता जी उपस्थित रहे मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल जी ने अपने वैश्य अग्रवाल समाज के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हो। प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने अपनी अग्रवाल समाज की आबादी के लिए चर्चा की कि हमें अपनी संख्या बढ़ाई जाएगी। एक परिवार में कम से कम 3 या 4 बच्चे होने चाहिएं। हमें राजनीति में भी अपनी भागीदारी करनी चाहिए जितनी अग्रवाल समाज की संख्या है। उस हिसाब से हमें राजनीति में पद बहुत कम हैं। मीटिंग में प्रदेश की युवा अध्यक्ष व विश्वजीत गोयल भी पधारे संयोजक सुनील रामा जी ने सब का हार्दिक धन्यवाद किया। प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने विभिन्न जिलों से आए जिला अध्यक्ष महामंत्री एवं उनकी टीम का हार्दिक अभिनंदन किया। इसमें बुलंदशहर से 10 एवं शामली से दो अग्रसेन फाउंडेशन की ट्रस्टी की घोषणा की गई।



मृदुल तिवारी जी की रामकथा का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर आज लाल द्वारा राम मंदिर पर श्री राम कथा महोत्सव का कथा व्यास परम आदरणीय पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी श्री मुख से प्रारंभ हुआ कथा का शुभारंभ समाजसेवी अमरीश गोयल प्रांत उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एवं उनकी धर्मपत्नी रीना गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आज की कथा का शुभारंभ करते हुए अमरीश गोयल ने आह्वान किया कि राम कथा में भक्ति के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का भी प्रसार करें जिससे समाज में राष्ट्र भक्त आगे बढ़े और गाय और गंगा की रक्षा करें। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि सभी व्यक्ति देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कार्य करें। और कहा कि राष्ट्रीय संत पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज अपनी कथाओं में देशभक्ति का प्रचार प्रसार करते हैं। कथा के संयोजक हरि मोहन गर्ग द्वारा बताया गया कि कथा आज से प्रारंभ होकर 7 सितंबर तक रोजाना चलेगी और 8 तारीख को पूर्ण होगी व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा उन्होंने बताया कि कथा का प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से लाइव किया जाएगा। कथा में कोरोना नियमों का पालन करते हुए सैनिटाइजर एवं मास्क की की व्यवस्था की गई थी। कथा से पूर्व आज कलश यात्रा का सुंदर आयोजन किया गया। कथा के आयोजन में विशेष रूप से कथा संयोजक श्री हरि मोहन गर्ग अमित गर्ग सचिन शर्मा संदीप कुमार सिंघल ओमप्रकाश महेंद्रु राधेश्याम सैनी  हजारों राम भक्त एवं मातृशक्ति मौजूद रहे। 

मदीना कॉलोनी में वैक्सीनेशन कैंप लगाया



मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा देश और प्रदेश में युद्ध स्तर पर चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत आज मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदीना कॉलोनी कॉलोनी सरवट में कैंप लगाकर भारी संख्या में मुस्लिम नागरिकों को विधायक प्रमोद ऊंटवाल, सुदर्शन बेदी,  प्रदीप सैनी, संजय चौधरी की उपस्थिति में विजय वर्मा, कपिल पाल एवम् शोभित की टीम के द्वारा लगभग 400 लोगों को टीके लगाए गए। 

महिला आयोग सदस्या राखी त्यागी ने सुनी समस्याएं और किया महिलाओं को सम्मानित



मुजफ्फरनगर । मिशन शक्ति के तीसरे चरण के अन्तर्गत जिला पंचायत सभागार में उप्र राज्य महिला आयोग, लखनऊ की सदस्य श्रीमती राखी त्यागी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह, जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं महिला जनसुनाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सलोनी रस्तौगी, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. आभा आत्रेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव निगम, जिला स्वास्थ्य-शिक्षा अधिकारी डा. गीतांजली वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डा. अल्का सिंह, जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रतिभा शर्मा, जिला सचिव स्काउट एवं गाइड श्रीमती रेणू गर्ग, महिला थाना प्रभारी मुजफ्फरनगर श्रीमती निधि चौधरी, प्रभारी महिला सैल श्रीमती संगीता डागर, संस्कार एजुकेशन फाउडेशन से समृद्धि त्यागी, जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढाओ श्रीमती नीरज गौतम, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा, सदस्य श्रीमती रीना देवी एवं सदस्य श्रीमती पिंकी रानी, ह्युमेनिटी वैलफेयर सोसाईटी के सचिव शाहवेज उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति मुजफ्फनगर के सदस्य डा. राजीव कुमार ने किया। आर्य कन्या इण्टर कॉलेज बुढाना की छात्राओं कु. सिरीन खान, सानिया मिर्जा एवं मुस्कान मिर्जा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती राखी त्यागी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया, जिसके उपरांत मुख्य अतिथि को मिशन शक्ति का स्मृति चिन्ह एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये व्यंजन एवं साज-सज्जा के विभिन्न सामान उपहार स्वरूप मुख्य अतिथि को भेंट किये गये।

कार्यक्रम में 11 महिलाएं अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उपस्थित हुई, सदस्य राखी त्यागी द्वारा उनकी समस्याओं के गुणवत्तापरक निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे-उप्र मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) इत्यादि के विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की 10 महिला लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा पाम पेंटिंग के साथ-साथ सेल्फी पॉइन्ट पर सभी प्रतिभागियों द्वारा सेल्फी भी ली गयी। कार्यक्रम में समाजसेवी श्रीमती शोबी सिद्दीकी निवासी सम्भलहेडा एवं श्रीमती सुनीता देवी निवासी ग्राम हुसैनपुर को सिलाई मशीन भेंट की गयी, जिससे इन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान में उत्कृष्ट कार्य कर रही समाजसेवी एवं संयोजक श्रीमती नीरज गौतम, स्काउट एवं गाईड के साथ-साथ समाज सेवा कर रही श्रीमती रेणू गर्ग, मिशन शक्ति के प्रथम एवं द्वितीय चरण में सहयोग देने वाली समृद्धि त्यागी, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान देने में जिला स्वास्थ्य-शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीतांजली वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका श्रीमती आभा आत्रेय, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती निधि चौधरी, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र श्रीमती प्रतिभा शर्मा को मिशन शक्ति का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को ”गुडमय: गुड निर्मित स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की विधिया“ पुस्तिका एवं पटका भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मास्क एवं पैन वितरित किये गये।

 स्वैच्छिक संगठन ह्यूमेनिटी वैलफेयर सोसाइटी के सहयोग से पोषण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न व्यक्तियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। निदेशालय महिला कल्याण एवं यूनिसेफ के द्वारा आंगन ट्रस्ट के सहयोग से उपलब्ध करायी गयी कोविड प्रोटेक्शन किट जिसमें इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर, मास्क एवं प्रचार सामग्री सम्मिलित है जनपद में संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), आदर्श बाल गृह (शिशु) एवं जिला बाल संरक्षण इकाई को सदस्य  द्वारा भेंट की गयी। कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार व्यक्त किये गये। मुख्य अतिथि सदस्य श्रीमती राखी त्यागी द्वारा अपने सम्बोधन में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन पर जोर देते हुए नारी को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का अयोजन बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टॉप सेन्टर एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय के पदाधिकारियों श्रीमती बीना शर्मा अध्यक्ष, श्रीमती रीना देवी सदस्य, श्रीमती पिंकी रानी सदस्य, डा. राजीव कुमार सदस्य, श्रीमती नीना त्यागी संरक्षण अधिकारी, श्रीमती हेमलता विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, श्रीमती शिवांगी बालियान महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती रेणू सिंह जिला समन्वयक, श्रीमती नीरू रानी केन्द्र प्रबंधक, श्रीमती पूजा देवी सामाजिक कार्यकर्ता, शिवम् जिला समन्वयक, सचिन कुमार आंकड़ा विश्लेषक, संजय कुमार आउटरीच कार्यकर्ता, पूरनमल, अजय कुमार आउटरीच कार्यकर्ता, सुरजीत द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।


अंकुर दुआ प्रेस परिषद के सदस्य नामित


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक उत्तमचंद्र शर्मा की लंबी पारी के बाद अब अंकुर दुआ भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य नामित किए गए हैं। उन्हें बधाईयों का तांता लगा है।

रालोद चलाएगी किसान महापंचायत के दौरान किसान ढाबा

 मुज़फ़्फ़रनगर । राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर हुई पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों कि बैठक में विचार रखते योगराज सिंह पूर्व मन्त्री तय हुआ कि आगामी 5 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाली किसान महा पंचायत में  जयंत चौधरी के निर्देश पर शामिल होंगे जनपद के सभी कार्यकर्ता व किसान तथा राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर किसानो के खानपान हेतु किसान ढाबा चलेगा।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर व संचालन अंकित सहरावत ने किया जिसमें मुख्य रुप से 5 सितंबर को होने वाली महापंचायत के बारे में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें आने वाले दूरदराज से किसानों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था के बारे में सभी ने अपने विचार व्यक्त किए । उसके बाद निर्णय लिया गया कि 4 सितंबर से ही रालोद पार्टी कार्यालय पर खाने की व्यवस्था की जाएगी और जो 5 सितंबर में भी जारी रहेगी । जिसमें 10,000 से अधिक लोगों के खाने की व्यवस्था पार्टी कार्यालय पर की गई है । मुख्य रूप से विचार रखते हुए जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने बताया हमारे शीर्ष नेतृत्व आदरणीय जयंत चौधरी जी से आदेश प्राप्त हुआ है कि 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाए वह इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए ।

आज की बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ,राजपाल बालियान पूर्व मंत्री योगराज सिंह, नवाजिश आलम, ब्रह्म सिंह बालियान, रमा नागर,तरसपाल मलिक,मौलाना जमील पूर्व विधायक, कमल गौतम ,माधोराम शास्त्री ,अनिल डबास, कंवरपाल फौजी ,अजित राठी, राजपाल सिंह, विदित मलिक,संजय राठी, सुधीर भारतीय, सुरेंद्र सहरावत, विनोद, संजीव, उदयवीर सिंह, अंकित सहरावत ,विकास कादियान, विकुल राठी, भूपेंद्र प्रधान आदि उपस्थित रहे ।


क्षेत्रीय संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अशोक बाठला का बेहट पहुंचने पर स्वागत

 


मुजफ्फरनगर। क्षेत्रीय संयोजक भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अशोक बाठला ने बेहट आनंदबाग कार्यालय भाजपा निकट पेट्रोल पंप बेहद पर एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य 2022 विधानसभा नंबर एक बेड पर कमल को खिलाना है और सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर कार्य करें और बुथ को मजबूत करना है घर घर जाकर बूथ सत्यापन का कार्य करना है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सोनेंद्र राणा जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल अभय राणा बेहट मंडल के प्रभारी जसवंत कश्यप छुटमलपुर मंडल के प्रभारी चेतन सैनी बेहट विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी विजय सैनी लोकेश त्यागी नीरज चौहान सभासद मुकेश राणा राकेश गाबा राकेश बाबू तेजवीर राणा नरेश कुमार विजेंद्र सैनी शशर्मा प्रदीप कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

युवा पंजाबी संगठन द्वारा आगामी इलेक्शन के संबंध में विचार




मुजफ्फरनगर । युवा पंजाबी संगठन द्वारा एक कार्यक्रम मिर्च मसाला रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया जिसमें पंजाबी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष  रमेश ढींगरा के निर्देशानुसार  पंकज जोली प्रदेश संयोजक, ललित अरोरा प्रदेश संयोजक,  अजय ग्रोवर प्रभारी पoऊoप्रo, हेमंत चावला महामंत्री मेरठ एवं मुजफ्फरनगर शहर से संस्थापक अनिल अरोरा, राजेंद्र कुमार, कुलदीप कपिल, अजय ग्रोवर चेयरमैन, नीरज मुंजाल अध्यक्ष, रितेश नागपाल सेक्रेटरी, अमित खन्ना कोषाध्यक्ष,एवं विजय वर्मा पूर्व चेयरमैन आदि लोगों ने मिलकर उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के बारे में चर्चा की और कहां की पंजाबी हिंदू वर्ग के 95% लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और तन मन और धन से पार्टी को कार्यकर्ता के रूप में, सामाजिक सेवा के रूप में, धार्मिक सेवा के रूप में व अन्य विषयों पर भी समर्थन करते है लेकिन अक्सर यह देखा गया है की पंजाबियों को उनके हिस्सेदारी के अनुसार पार्टी में पद नहीं दिए जाते जिसके लिए पंजाबी बिरादरी में बहुत ही आक्रोश फैला हुआ है पंजाबी बिरादरी चाहती है कि उनके लोगों को भी जनसंख्या के प्रतिशत के अनुसार लोकसभा, विधान सभा, मेयर, चेयरमैन, पार्षद आदि सीटों पर जगह मिले जिससे कि भविष्य में वह लोग बढ़-चढ़कर पार्टी की सेवा करें।

मीटिंग में यह भी चर्चा हुई की अन्य पार्टी के लोग भी पंजाबियों को अपनी पार्टी में जगह देने के लिए तैयार हैं लेकिन पंजाबी बचपन से ही भारतीय जनता पार्टी को अपनी मां की तरह मानता है और भाजपा से यह उम्मीद करता है कि भविष्य में होने वाले चुनाव में पंजाबियों को भी अधिक से अधिक भागीदारी करने का मौका मिले ।

अजय ग्रोवर ने बताया की पंजाबी संगठन का विस्तार प्रदेश, जिला, नगर, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा आदि का गठन कर किया जायेगा जिससे कि पूरे प्रदेश के पंजाबियों को जागरूक कर एक प्लेटफार्म पर एक माला में पिरो कर लाया जाये एवं संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदेश, जिला, नगर, युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा की टीम को तैयार कर आने वाले आगामी चुनाव में तैयारी की जाये।

इस कार्यक्रम में रचित गुलाटी युवा मोर्चा मेरठ महानगर, राजकुमार मेहंदी रत्ता सचिव मेरठ महानगर, प्रशांत मक्कड़, विमल मदान, नवनीत शर्मा लो, ज्ञान जुनेजा, रमन जल्होत्रा, सतीश कुकरेजा, भारत धमीजा आदि लोग उपस्थित रहे।

लगातार हो रही बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसे में पानी में करंट उतरने से 4 की मौत


 गाजियाबाद। लगातार हो रही बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसे में पानी में करंट उतरने से 8-9 लोग इसकी चपेट में आ गए। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं चार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

बताया जा रहा है कि राकेश मार्ग पर तैन सिंह पैलेस के पास तार टूटने से पानी में करंट उतर गया था। इसकी चपेट में आने से जहां चार की मौत हो गई, वहीं चार घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सुदर्शन हॉस्पिटल लाया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। मृतकों में एक ही परिवार के दो लोग शामिल हैं। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे में राजकुमार ने अपनी पत्नी और तीन साल की मासूम बेटी को खो दिया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

मृतकों में राजकुमार की 35 वर्षीय पत्नी जानकी, राजकुमार की तीन वर्षीय बेटी शुभी, विनोद कुमार की 11 वर्षीय बेटी सिमरन और 24 वर्षीय लक्ष्मी शंकर, पुत्र बद्री निवासी राकेश मार्ग शामिल हैं।

देश में फिर से बढ़े एलपीजी गैस के रेट, जानिए नए दाम

 


नई दिल्ली। देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया है। वहीं 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 75 रुपये का इजाफा हुआ है। 

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 859.50 रुपये से बढ़कर 884.5 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 886 से बढ़कर 911 रुपये का हो गया है, मुंबई में यह 859.50 रुपये से बढ़कर 884.5 रुपये और चेन्नई में 875.50 रुपये से बढ़कर 900.5 रुपये का हो गया है।   

दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलिंडर का दाम बढ़कर 1693 रुपये हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 1,772 रुपये, मुंबई में 1,649 रुपये और चेन्नई में यह 1,831 रुपये का हो गया है।  हाल ही में देश में दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी कीमतों ने झटका दे दिया था। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में वृद्धि की। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 45.20 रुपये प्रति किलोग्राम तो वहीं पीएनजी की कीमत 30.91 रुपये प्रति एससीएम है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में, सीएनजी की कीमत 50.90 रुपये प्रति किलोग्राम तो पीएनजी की कीमत 30.86 रुपये प्रति एससीएम है। 

मोदी सरकार पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, श्जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला खुद मित्र-छाया में सो रहा है३ लेकिन अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है।श्

मुजफ्फरनगर में दिनदहाड़े वकालत के छात्र को मारी गोली, घायल

 


मुज़फ्फरनगर । भोकरहेड़ी-अथाई मार्ग से मुज़फ्फरनगर जा रहे एल एल बी के छात्र को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिये लाया गया,पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है।दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में अथाई मार्ग का है।जहाँ दिन दहाड़े बाइक सवार छात्र के गोली लगने से सनसनी फैल गयी है । भोकरहेड़ी निवासी सुनील ने बताया कि उसका 24 वर्षीय पुत्र सूर्या एल एल बी छात्र है बुधवार दोपहर वह बाइक द्वारा मुज़फ्फरनगर किसी कार्य से जा रहा था।जैसे ही वह अथाई मार्ग पर पहुंचा तभी पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशो ने उस पर गोली चला दी गोली उसकी दाहिने कंधे में लगी सूर्या घायल होकर सड़क पर गिर गया राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी परिजनों द्वारा घायल सूर्या को भोपा के सरकारी अस्पताल में लाया गया मौके पर पहुँची भोपा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है ।

मिशन शक्ति के अंतर्गत शहर के बालिका विद्यालयों में सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन का उद्घाटन


 मुजफ्फरनगर। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा  वर्षा कौशिक द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के उपलक्ष में प्रदेश के प्रत्येक शहर के बालिका विद्यालयों में सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन का उद्घाटन 15 अगस्त से सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज एक कार्यक्रम जैन डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर या मैं यह कहूंगी उनसे आगे है आसमान से लेकर पृथ्वी तक हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं जिन लोगों को यह गलतफहमी है कि महिला अबला है वह अपनी गलत फहमी निकाल ले महिलाएं अब अबला नहीं सबला है और इतिहास गवाह है ग्राम प्रधानी से लेकर राष्ट्रपति के पद को महिलाओं ने सुशोभित किया है। वक्त आने पर महिला रानी झांसी और मदर टेरेसा का रूप भी धारण कर सकती हैं। इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा वर्षा कौशिक, पालिका अध्यक्ष की पुत्री आशिमा गोयल एवं भारी संख्या में महिलाएं एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

उपजिलाधिकारी सदर ने सुनी डीएम वार रूम के अंतर्गत ज़न समस्या

   



     मुजफ्फरनगर ।जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी सदर  दीपक कुमार द्वारा आज दिनॉक 01.09.2021 में अपने कार्यालय में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया एवं उनके गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराने का प्रयास करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं अन्य समस्त विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यालय में उपस्थित होकर जनसुनवाई करने हेतु आदेशित किया। इसके साथ ही जिलाधिकारीने कड़े शब्दों में निर्देश दिए की जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराया जाए तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गृह प्रवेश व आवास की चाबी का वितरण किया



मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी सीबी सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना संवाद एवं चाबी वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थियो को गृह प्रवेश व आवास की चाबी का वितरण किया गया।’                  

बुुधवार प्रातः 11ः00 बजे  मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एंव मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 एंव 2021-22 में उत्तर प्रदेश में निर्मित 5.51 लाख पूर्ण आवास जिनकी लागत 6637.72 करोड रूपये है, के लाभार्थियो को गृह प्रवेश व आवास की चाबी का वितरण किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वर्ष  2020-21 एंव 2021-22 में 1051 आवास जिनकी कुल लागत 12.612 करोड रूपये है, के लाभार्थियों को जनपद स्तर पर एनआईसी केन्द्र पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तथा विकास खण्ड स्तर सांसद व विधायकगण एंव क्षेत्र पंचायत प्रमुखगण द्वारा गृह प्रवेश प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए चाभी वितरण की गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 90 दिवस का रोजगार 204 रूपये अंकन 18360 रूपये मजदूरी के रूप में व स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय की सुविधा प्रदान की जाती है, उज्जवलायोजना अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन व विद्युत विभाग द्वारा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त पेयजल हेतु जहॅा पानी की टंकी की सुविधा उपलब्ध है, कनेक्शन निःशुल्क दिया जाता है।

पचास हजार किसानों के ठहरने की करेंगे व्यवस्था



मुजफ्फरनगर। किसान महापंचायत मे 50000 किसानो के मुज़फ्फरनगर मे आगामी 3-4 एवं 5 सितम्बर को लंगर एवं ठहरने की व्यवस्थाओ को लेकर एक महत्पूर्ण बैठक टी.एस.मान ट्रांसपार्ट कम्पनी भोपा रोड पर आयोजित की गई। इसमे मुज़फ्फरनगर शहर के गणमान्य सिख समाज एवं ट्रांसपोर्टरो ने हिस्सा लिया और 3-4-5 सितम्बर को तन मन धन से किसानो की सेवा मे रहने का सभी ने आश्वासन दिया!

      बैठक मे मुख्य रूप से सरदार त्रिलोचन सिँह मान,सरदार सतपाल सिँह मान, सरदार गुरुचरण सिँह बराड, सरदार हरजीत सिँह गुराया, सरदार चरणजीत सिँह झझ, सरदार कुलदीप सिँह ळछत्, सरदार सतनाम सिँह हँसपाल,बिट्टू दयोल, सरदार संदीप सिँह मान,सरदार सुखदेव सिँह, सरदार गुरुदेव सिँह, सरदार गुरुप्रीत सिँह, सरदार हरविंदर सिँह, सरदार हरजीत सिँह, सरदार मंजीत सिँह, सरदार भूपिंदर सिँह चाहल, सरदार निर्मल सिँह,सरदार बलविंदर सिँह,सरदार सन्नी सिँह मान,सरदार गुरदीप सिँह, सरदार गुरजीत सिँह, सरदार छिंदा सिँह, सरदार सुखदेव सिँह सरदार जसबीर सिँह मान,सरदार जीत सिँह, आदि उपस्थित रहे!

शहीद सचिन गुर्जर की पांचवीं बरसी पर दी श्रद्धांजलि



मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधान सभा के गाँव रुमालपुरी में आज शहीद सचिन गुर्जर की पांचवीं बरसी पर हवन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। 

इस मौके पर रालोद प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ,सपा नेता चंदन सिंह चौहान ,भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह युवा नेता प्रशांत पवार ,मनोज चौधरी गुर्जर आदि मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।

विघ्नहर्ता गणेश जी क्या कहते हैं आज के दिन के लिए, जानिए पंचांग एवँ राशिफल

 ,


🙏🏻🙏🏻🙏🏻‌‌पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 01 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - दशमी 02 सितम्बर प्रातः 06:21 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा दोपहर 12:35 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - वज्र सुबह 09:40 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:38 से दोपहर 02:13 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:23* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:53*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *02 सितम्बर 2021 गुरुवार को सुबह 06:22 से 03 सितम्बर, शुक्रवार सुबह 07:44 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 03 सितम्बर, शुक्रवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .....विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..

🙏🏻 *- *


 📖 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको आपने सहयोगियों से विश्वासघात का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आज आपको सावधानी बरतनी होगी व अपनी आंखें व कान दोनों खुले रखकर कार्य करना होगा, लेकिन परेशान ना हों, क्योंकि वह आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपका कुछ धन भी शुभ कार्यों पर खर्च हो सकता है। जीवन साथी का सहयोग आज आपको हर मात्रा में मिलता दिख रहा है

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन एक के बाद एक शुभ सूचना देता रहेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। व्यवसाय की प्रगति देखकर भी आज आप फूले नहीं समाएंगे, जिसे देखकर आपके शत्रु परेशान हो सकते हैं, लेकिन सायं काल तक वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। संतान के भविष्य से संबंधित आज यदि आप कोई निवेश करने क सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। भाइयों की मदद से आपका लंबे समय से रुका हुआ कार्य भी पूरा हो सकता है। यदि आपने अपने धन को शेयर बाजार में निवेश करने का सोचा है, तो दिल खोलकर करेगे क्योकि वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ दे सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। नौकरी कर रहे जातकों को आज गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है व आगे की किसी भी योजना को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। राजनीति से ज🙏🏻r जातकों को आज समाज सेवा करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका मान सम्मान बढ़ेगा। आज आपको अपनी आर्थिक स्थिति की थोड़ी चिंता सताती है कि आप अपने खर्चों पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे, लेकिन आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही कार्य करना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने जीवन साथी की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति का ध्यान देना होगा, तभी आपके रिश्ते में मजबूती आएगी। विद्यार्थी गुरुजनों का सहयोग पाकर अपनी सभी शिक्षा संबंधित परेशानियों का हल निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप सामाजिक सम्मेलनों में भी सम्मलित हो सकते हैं, जिससे आपके यश में वृद्धि होगी। आज आप अपने पिताजी से सलाह लेकर जिस भी कार्य को पूरा करेंगे व आपको भरपूर लाभ अवश्य देगा। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई अपेक्षित समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहना होगा क्योकि वह आपका सिरदर्द बने रहेंगे, लेकिन आपको अपने कार्य पर पूरा फोकस करना होगा, नहीं तो यह कार्य बिगड़ सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी मित्र से मुलाकात करेंगे, जिससे आपको आनंद की अनुभूति होगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र के लिए उत्तम रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में यदि लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। बिजनेस कर रहे लोग किसी वजह से यदि कार्यों में रुकावट आ रही थी, तो आज वह भी आपके भाइयों की मदद से समाप्त होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा मंजूरी दी जा सकती है। ननिहाल पक्ष से यदि आपके रिश्तों में कोई कटुता चल रही थी, तो आज वह समाप्त होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहेगा। आज विद्यार्थियों को अपने भविष्य के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता होगी, जिसमें उनके गुरुजन व माता-पिता उनका पूरा साथ देंगे। परिवार में किसी सदस्य की शिक्षा से संबंधित आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आज आप को व्यापार के लिए किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो वह आपको भरपूर लाभ दे सकती है। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यवसाय को चलाने का मन बनाया है, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है, इसलिए आज आपको घर व व्यापार दोनो मे यदि कोई वाद विवाद होता है, तो उसमें उलझने से बचना होगा और अपने प्रमुख कार्यों को महत्व देना होगा। यदि आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा था, तो उसमें भी आज आपको विजय प्राप्त हो सकती है। राजकीय क्षेत्र से जुड़े जातकों को आज जनसभाएं करने का मौका मिलेगा, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। व्यस्तता के चलते आज आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपकी माताजी आपसे नाराज हो सकती हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। यदि आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य है, तो वह भी आज आपका पूरा हो सकता है। लाभ पाने के चक्कर में आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको कोई नुकसान हो सकता है, इसलिए थोड़े से ही संतुष्ट रहें। यदि कोई पारिवारिक विवाद आपको परेशान कर रहा है, तो आज उसने सुधार हो सकता है, लेकिन यदि आप परिवार के किसी सदस्य से संबंधित कोई फैसला लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें व परिवार के सदस्य सदस्यों की सलाह अवश्य ले। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के जीवन में आज नवीनता आएगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करने की सोचेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज वही कार्य करें जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। भविष्य की योजनाओं को पूरा करने के लिए आज आपको किसी विशेषज्ञ से सलाह लेनी पड़ सकती है। दिनभर लाभ के अवसर हाथ मे आने से आपका मूड अच्छा होगा। भविष्य में यदि आपने कहीं निवेश किया हुआ था, तो वह भी आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ शादी समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी नए बिजनेस करने के लिए रहने वाला है। आज कई काम एक साथ आपके पास आने से आपके लिए भागदौड वाली स्थिति रहेगी, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और आपके जीवन साथी आपसे नाराज हो सकते हैं, लेकिन आज उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई सूचना प्राप्त हो सकती है, जिससे आपके यश में वृद्धि होगी। आप आपको व्यापार के लिए यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में यदि किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो वह आज समाप्त होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके व्यवसाय क्षेत्र के लिए उन्नति भरा रहेगा। आज व्यवसाय में नए-नए अवसरों का फायदा उठाकर योजनाएं बनाएंगे, जिनका भविष्य में आप लाभ उठाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का नया अध्याय शुरू होगा। यदि आपने कहीं निवेश किया हुआ है, तो आपको भरपूर लाभ दे सकता है। यदि आप कोई भूमि व वाहन खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। संतान के विवाह में आ रही बाधा आज किसी प्रियजन की मदद से समाप्त होगी।

,

दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...