बुधवार, 1 सितंबर 2021

रालोद चलाएगी किसान महापंचायत के दौरान किसान ढाबा

 मुज़फ़्फ़रनगर । राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर हुई पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों कि बैठक में विचार रखते योगराज सिंह पूर्व मन्त्री तय हुआ कि आगामी 5 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाली किसान महा पंचायत में  जयंत चौधरी के निर्देश पर शामिल होंगे जनपद के सभी कार्यकर्ता व किसान तथा राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर किसानो के खानपान हेतु किसान ढाबा चलेगा।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर व संचालन अंकित सहरावत ने किया जिसमें मुख्य रुप से 5 सितंबर को होने वाली महापंचायत के बारे में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें आने वाले दूरदराज से किसानों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था के बारे में सभी ने अपने विचार व्यक्त किए । उसके बाद निर्णय लिया गया कि 4 सितंबर से ही रालोद पार्टी कार्यालय पर खाने की व्यवस्था की जाएगी और जो 5 सितंबर में भी जारी रहेगी । जिसमें 10,000 से अधिक लोगों के खाने की व्यवस्था पार्टी कार्यालय पर की गई है । मुख्य रूप से विचार रखते हुए जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने बताया हमारे शीर्ष नेतृत्व आदरणीय जयंत चौधरी जी से आदेश प्राप्त हुआ है कि 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाए वह इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए ।

आज की बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ,राजपाल बालियान पूर्व मंत्री योगराज सिंह, नवाजिश आलम, ब्रह्म सिंह बालियान, रमा नागर,तरसपाल मलिक,मौलाना जमील पूर्व विधायक, कमल गौतम ,माधोराम शास्त्री ,अनिल डबास, कंवरपाल फौजी ,अजित राठी, राजपाल सिंह, विदित मलिक,संजय राठी, सुधीर भारतीय, सुरेंद्र सहरावत, विनोद, संजीव, उदयवीर सिंह, अंकित सहरावत ,विकास कादियान, विकुल राठी, भूपेंद्र प्रधान आदि उपस्थित रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...