बुधवार, 1 सितंबर 2021

मृदुल तिवारी जी की रामकथा का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर आज लाल द्वारा राम मंदिर पर श्री राम कथा महोत्सव का कथा व्यास परम आदरणीय पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी श्री मुख से प्रारंभ हुआ कथा का शुभारंभ समाजसेवी अमरीश गोयल प्रांत उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एवं उनकी धर्मपत्नी रीना गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आज की कथा का शुभारंभ करते हुए अमरीश गोयल ने आह्वान किया कि राम कथा में भक्ति के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का भी प्रसार करें जिससे समाज में राष्ट्र भक्त आगे बढ़े और गाय और गंगा की रक्षा करें। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि सभी व्यक्ति देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कार्य करें। और कहा कि राष्ट्रीय संत पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज अपनी कथाओं में देशभक्ति का प्रचार प्रसार करते हैं। कथा के संयोजक हरि मोहन गर्ग द्वारा बताया गया कि कथा आज से प्रारंभ होकर 7 सितंबर तक रोजाना चलेगी और 8 तारीख को पूर्ण होगी व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा उन्होंने बताया कि कथा का प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से लाइव किया जाएगा। कथा में कोरोना नियमों का पालन करते हुए सैनिटाइजर एवं मास्क की की व्यवस्था की गई थी। कथा से पूर्व आज कलश यात्रा का सुंदर आयोजन किया गया। कथा के आयोजन में विशेष रूप से कथा संयोजक श्री हरि मोहन गर्ग अमित गर्ग सचिन शर्मा संदीप कुमार सिंघल ओमप्रकाश महेंद्रु राधेश्याम सैनी  हजारों राम भक्त एवं मातृशक्ति मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...